जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
रविवार, 20 नवंबर 2022
जिनकी शादी कॉन्ट्रैक्ट भर है, वो कॉन्ट्रैक्ट टूटने की खुशियाँ मनाएं। इसे “विवाह-विच्छेद” का उत्सव क्यों बनाना? शादी टूटने का, मैरिज टूटने, तलाक का डाइवोर्स का बनाओ उत्सव
दुनिया की सबसे बेकार मुद्रा ?
दुनिया की सबसे बेकार मुद्रा कौन सी है?
सोमालिया की मुद्रा इतनी बेकार हो गई है, कि एक साधारण स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको पैसे को एक ठेला में ले जाना पड़ता है 🤔
आप भी देखिए
मुद्रा का इतना अवमूल्यन हो गया है कि लोग अपने थैलों में कागज के नोटों की गड्डी लेकर बाजारों में घूमते हैं।
बैंकनोटों के ढेर को एक गली से दूसरी गली में ले जाने के लिए अक्सर व्हीलबारो, ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया जाता है। महिलाओं को बाजार/खरीदारी करने के लिए पैसे को व्हीलबारो में ले जाना पड़ता है।
इस देश में माल के आदान-प्रदान/हस्तांतरण की तुलना में धन का परिवहन अधिक कठिन है।
तस्वीर इंटरनेट
बांस का चावल 100 साल में सिर्फ 1-2 बार ही पैदा होता है, पौष्टिक गुणों के चलते अच्छी कमाई होती है
बांस का चावल 100 साल में सिर्फ 1-2 बार ही पैदा होता है, पौष्टिक गुणों के चलते अच्छी कमाई होती है
Jabalpur: भारत में चावल (Rice) को बहुत चाव से खाया जाता है। इसकी गिनती स्टेपल फ़ूड (Special Food) में की जाती है। गांव ही नही पूरे देश में ही चावल को पसंद किया जाता है। आज के समय में शायद ही ऐसा कोई भारतीय परिवार का घर होगा, जहां दिन में कम से कम एक बार चावल ना बनता हो। फिर चाहे वह पूर्वी भारतीय परिवार हो या दक्षिण भारतीय परिवार का घर।बहुत से लोगों के साथ, तो यह भी होता है कि चावल ना खाएं, तो पेट ही नहीं भरता है। मन मे चावल की ललक ही बनी रहती है, जब तक चावल खाने ना मिले तब तक पेट को संतुष्टि नही मिलती, दाल चावल, राजमा चावल, कढ़ी चावल और खिचड़ी सभी का पसंदीदा खाना है। चावल के अपने फायदे और हानिकारक हैं।ऐसे में लोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से ही चावल खाते हैं। आपने आजतक केवल व्हाइट और ब्राउन चावल के बारे में सुना होगा। फिटनेस को देखते हुए, लोग अधिकतर सफ़ेद की जगह ब्राउन चावल ही खाना पसन्द करते हैं। क्या आप जानते है कि एक चावल ऐसा भी जिसके बारे में कम ही लोग जानते है, जिसे बांस के चावल के नाम से जानते है। बांस का चावल को मुलयरी (Mulayari) कहा जाता है।बांस के चावल बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें ऐसे-ऐसे गुण हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी बांस के चावल (Bamboo Rice) खाना स्टार्ट कर देंगे। आपने अधिकतर सफेद या फिर ब्राउन रंग के चावलों का सेवन तो बहुत किया होगा, लेकिन कभी बैंबू या बांस के चावल का सेवन नही किया होगा, हो सकता है यह चीज आपके लिए काफी नई हो, लेकिन यह चावल काफी फायेदमंद होता हैं।यह रियल में चावल न हो कर बैंबू का बीज (Bamboo seed) होता है, जिसे कई जन-जातियों में पाकर खाया और बनाया जाता है। यह तब उत्पादित होता है, जब एक बैंबू का पेड़ (Bamboo Tree) अपने अंतिम समय में होता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है और यह सभी चावल और गेंहू से भी ज्यादा पौष्टिक होता है।अपने घर में दाल चावल हो या फिर पुलाव या बिरयानी, सभी अलग-अलग पकवान बनाने के लिए अलग-अलग चावल की किस्म का इस्तेमाल करते है। यह आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में चावल की करीब 6000 से अधिक किस्म उपलब्ध हैं, उन्हीं में से एक है बांस का चावल है। जो बहुत ही फायदेमंद होता है।बांस का चावल में अन्य सभी चावल की अपेक्षा ज्यादा पौष्टिक तत्व उपलब्ध होते हैं। इसका कुछ कुछ टेस्ट गेहूं जैसा होता है, इसका कलर बांस के रंग जैसा हरा होता है। इसको खाने से शुगर के पेशेंट को फायदा मिलता है और इसमें प्रोटीन (Protein) की मात्रा पाई जाती है, इस चावल की एक खास बात यह होती है, जो उसे सबसे अलग रखती है इसमें फैट नहीं होता।
बांस के चावल में बहुत गुण होते हैं
फिलहाल वर्तमान समय में इस चावल की बाजार में ज्यादा प्रचलन नहीं है और सप्लाई भी काफी कम होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी खेती करने में बहुत अधिक वक्त लगता है। चेन्नई में इसकी कीमत सिर्फ 100 से 120 प्रति किलो रुपए से स्टार्ट होती है। बांस के चावल का सेवन जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और आमवाती दर्द में भी राहत देता है।इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल की मात्रा भी अधिक नही होती है। साथ ही इस चावल का सेवन आपको अधिक वक्त तक पेट भरा रहने का अहसास दिलाता है। बैम्बू राइस खाने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में भी इजाफा होता है। इसके सेवन से मर्दों में स्पर्म काउंट की मात्रा भी बढ़ती है, जिसके कारण से प्रजनन क्षमता बूस्ट होती है। ना सिर्फ पुरुषों के ऊपर बल्कि औरतो के लिए भी ये चावल फायदेमंद है।बांस के चावल (बैम्बू राइस), जो मुलयारी के नाम से भी प्रचलित है, वास्तव में यह एक मरने वाले बाँस की गोली का बीज है, जो इसके जीवन काल के 60 साल में जा कर पैदा होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के लिए आय का एक मुख्य साधन है।यह चावल बाजारों में आमतौर पर नही मिलता है, लेकिन इसकी ऑनलाइन बिक्री (Online Selling) बहुत मात्रा में होती है। इसमें एक पौधे को फूल बनने में कई वर्ष लग जाते हैं, जिसमें से इस छोटे अनाज वाले राइस को निकाला जाता है।जब इसे बनाने की बात आती है, तो इसे किसी भी अन्य वेरायटी के चावल की तरह बनाया जाता है और इसका स्वाद खाने में अधिक मीठा होता है। एक बार पकने पर इसकी बनावट में अंतर साफ दिखाई देता है। अधिकतर इसका इस्तेमाल खिचड़ी बनाने के लिए किया जाता है।
मरते बांस के दीपवृक्ष की आखिरी निशानी
बांस की दीपवृक्ष में अगर फूल आ जाए, तो इसका अर्थ है कि वह पेड़ अपने अंतिम दिन में है। बैम्बू राइस या बांस का चावल मरती बांस के दीप वृक्ष की अंतिम निशानी होता है। बांस के फूल से एक बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का चावल आता है और यही चावल बांस का चावल कहलाता है।यदि आप आदिवासी इलाके में जाते हैं तो कई महिलाएं और बच्चे बांस के चावल (Bans Ka Chawal) एकत्रित करते हुए बेचते हुए नजर आते है। एक शोधकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक केरल की वायानाड सेंचुरी के आदिवासियों के लिए यह चावल ना सिर्फ खाने का नही बल्कि आय का भी महत्वपूर्ण साधन है।
बांस के चावल की कटाई
बांस की झाड़ में फूल लगाए नहीं जाते यह खुद स्वयं उग जाते हैं। बांस की झाड़ में ऐसे चावल वाले फूल सिर्फ 50 वर्षों में एक बार ही आते हैं। इसका मतलब यह है कि 100 सालों में केवल दो बार आते हैं।
SPKHATRI☀
चावल को एकत्रित करने के लिए बांस के फूल के आसपास की सफाई की जाती है और फूल पर मिट्टी को लपेटा जाता है और जब वह मिट्टी सूख जाती है, तो उसमें से चावल के दानों को निकाला जाता है। इसके बाद इसका बाजार में या स्वयं खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह चावल पौष्टिक गुणो से भरपूर होता है।
आँखों के सामने तैरती वो चीज़े क्या होती हैं?
स्त्रोत: Florida Eye Specialists
खुले खास कर के नीले आसमान की तरफ देखते वक्त कुछ अजीबोगरीब चीज़े आंखों के सामने तैरती दिखाई देती हैं। कुछ गोलाकार तो कुछ छोटी छोटी लकड़ी के जैसी या फिर किसी कीड़े की तरह। लेकिन जब आप जिज्ञासा वश इस “कीड़े” की तरफ फोकस करते हो, तो वह अपनी जगह से भाग जाती हैं।आपकी पलक झपकने पर भी वे गायब हो जाती हैं। लेकिन उन पर आप कंसन्ट्रेट नहीं कर पाते हैं।
जो हर वक्त आपकी आंखों के सामने नाचती रहती उसे कहते है, Eye Floater (फ्लोटर)। हकीकत में वो तैरते हुए तंतु ना ही आसमान में है और ना ही आपके आँखों के आगे। ये चीजेंं वास्तव में आपकी आँख के अंदर मौजूद होती हैं। ये भले ही आपको कोई जिंदा चीज या आकर बदलने वाला कोई कीड़ा लगे जो आपसे आँख मिचौली खेल रहा हो, लेकिन वास्तव में ऐसा बिल्कुल नहीं है।
फ्लोटर वो चीज़े हैं जो आपकी आँख की रेटिना* छाया डालते हैं. वे ऊतक
के टुकड़े, लाल रक्त कोशिकाएंं या प्रोटीन के समूह भी हो सकते है।यह फ्लोटर्स आपकी आँखों के हलन चलन के साथ-साथ एक तरल जेल या चिपचिपे प्रवाही की तरह बहते हैं और छोटे छोटे उछाल करने लगते हैं। इनकी परछाई आपके रेटिना पर पड़ती हैं। यह जितने आपके रेटिना के नजदीक होते हैं उतने ही यह आपके लिए अधिक दृष्टिगोचर होते हैं।
*यहां रेटिना को लाल अक्षरों में दिखाया गया है।
)
जब आप किसी लगातार आते हुए उज्ज्वल प्रकाश की तरफ देखते हैं तब यह फ्लोटर अच्छी तरह देखने लायक होते हैं। अक्सर हमारा ध्यान ज्यादातर इन पर नहीं जाता हैं, क्योंकि ज्यादातर हमारा दिमाग इन्हें अनदेखा ही करता हैं।
फुटनोट;
8 frequently asked questions about eye floaters - Vision Eye Institute
Eye Floaters: Causes, Symptoms, and Treatment | Florida Eye Specialists
किसी मोबाइल फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?
यदि किसी का मोबाइल खो जाता है तो साँसे जैसे बंद होने लगती है । इसलिए मै आपको बताऊँगा कि आप इस स्थिति मे अपने मोबाइल को कैसे खोज सकते है ।
लोकेशन ट्रेस करने के लिए मै आपको दो प्रकार बताऊँगा -
पहला तरीका - लगभग सभी मोबाइल कम्पनियाँ , अपने स्मार्टफोन मे ट्रेकर लगाने की सुविधा देती है । ये आप ऐप्प के माध्यम से कर सकते है । जैसे सैमसंग के मोबाइल मे आपको Find My Device नाम का ऐप मिलेगा , यदि नही है तो आप डाउनलोड कर सकते है । ये ऐप आपको कई सुविधाएँ देता है ।
जैसे कि- फोटो मे देख सकते है ।
- इस ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है । और यदि पासवर्ड भूल जाते है तो इस ऐप से आप अनलॉक भी कर सकते है ।
- आप इससे अपने डाटा का बैकअप ले सकते है ।
- अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते है , पावर बचत मोड पर डाल सकते है ।
- एक मिनट मे अपने मोबाइल को पूरी वॉल्यूम पर रिंग कर सकते है ।
- सबसे बड़ी बात आप इससे अपने मोबाइल की लोकेशन देख सकते है । लेकिन सबसे जरूरी बात आपका मोबाइल इंटरनेट से कंनेक्ट होना चाहिए ।
दूसरा तरीका - इस तरीके से शायद आप परिचित होगें । ये गूगल द्वारा दी जाने वाली सुविधा है इस ऐप का नाम है Find My Device from google। इससे आप स्थान की सटीक जानकारी ले सकते है । इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । इसका उपयोग करने के लिए आपको ये ऐप इंस्टाल करके अपने गूगल खाते से साइन इन करना होगा , और जिस जिस डिवाइस मे आपका खाता जुड़ा होगा उसकी जानकारी आपको मिल जायेगी ।
ये ऐप कुछ निम्न सुविधा देता है -
- इससे आपके मोबाइल की सटीक जानकारी मिलती है ।
- आपके मोबाइल की बैटरी प्रतिशत बता सकता है ।
- अपने मोबाइल पर लॉक सेट कर सकते है, और फैक्टरी डाटा रिसेट भी कर सकते है ।
- अपने मोबाइल को रिंग कर सकते है ।
सबसे जरूरी बात इन दोनों के इस्तेमाल के लिए आपका डेटा और लोकेशन ऑन होना चाहिए । ध्यान रखिए आपके मोबाइल की सुरक्षा आपके हाथ मे होती है । इसलिए यदि बाहर जाये तो अपने मोबाइल के डाटा को ऑन करके रखे । मोबाइल मे एक कठिन सा पासवर्ड अवश्य रखे , यदि पासवर्ड नही है तो ये दोनो ऐप भी आपका मोबाइल नही बचा सकते है , क्योकी बिना पासवर्ड के मोबाइल को आसानी से लॉक किया जा सकता है और सब कुछ कर सकते है जो आप कर सकते है ।
आशा करता हूँ कि आप अपने मोबाइल को ट्रेस कर पायेगे और गलती से खो जाने पर आपको ये उत्तर जरूर याद आए ।
लुटियन बंगलों से 1,500 स्क्वाटर्स को बाहर निकालने के साथ, यह समझा सकता है कि यह हमेशा मोदी बनाम सभी क्यों है
तथ्यों को जानने के लिए इसे अंत तक पढ़ें
मेरे प्यारे भारतीयों को नमस्कार।
* मैं भारत का प्रधान मंत्री हूं, नरेंद्र मोदी!*
आपको यह जिम्मेदारी दिए 7 साल हो चुके हैं! मैं इस अवसर पर कुछ बातें साझा करना चाहूंगा! जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, तो सिंहासन कांटेदार था!
* सभी सरकारी संस्थान पिछली सरकार के 10 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी से बिखरे हुए थे! भारी विदेशी कर्ज बना रहा, और भारतीय कंपनियां नुकसान कर रही थीं!*
* ईरान का ऋण 48,000 करोड़ रुपये था;*
* संयुक्त अरब अमीरात का 40,000 करोड़ रुपये का ऋण खाता;*
* भारतीय ईंधन कंपनियों को 1,33,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ;*
* इंडियन एयरलाइंस का नुकसान 58,000 करोड़ रुपये था;*
* भारतीय रेल का नुकसान 22,000 करोड़ रुपये था;*
* बीएसएनएल का नुकसान 1,500 करोड़ रुपये था;*
* सैनिकों के पास बुनियादी हथियार नहीं थे, उनके पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थे! कोई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान नहीं थे! अगर युद्ध होता, तो सेना 4 दिनों तक भी नहीं बच पाती । *
जब मैंने फैसला किया!
उस समय मेरी मुख्य जिम्मेदारी सभी प्रणालियों को ठीक से स्थापित करना था!
* सौभाग्य से, भारतीयों के लिए, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों में कमी आई है! लेकिन आप सभी कम कीमतों से लाभान्वित नहीं हुए हैं! आप महसूस कर रहे होंगे कि सरकार ने गलत किया है!*
आप मुझे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आप ईंधन की लागत के लिए मुझसे थोड़ा नाराज हैं! मुझे पता है, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर सका, क्योंकि मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों के साथ काम कर रहा हूं!
* पिछली सरकार की मूर्खता हमारे लिए अभिशाप थी*
* उन्होंने उधार लिया और कच्चा तेल खरीदा! हालांकि, उन्होंने नागरिकों की आक्रामकता से बचने के लिए कीमत में वृद्धि नहीं की!*
तब उसने 2,50,000 करोड़ रुपये का विदेशी ऋण लिया था! इसके लिए हमें हर साल ब्याज के रूप में 25,000 करोड़ रुपये देने पड़ते थे!
* हमारे देश को भारी मात्रा में ऋण दिया गया था! और हमें अपने कर्ज चुकाने के लिए कहा गया था, ताकि भारत को बिना किसी हिचकी के ईंधन मिल सके!*
* ईंधन पर कर लगाने का कारण क्या है? हम गर्व से कह सकते हैं कि आज हमने ब्याज के साथ 2,50,000 करोड़ रुपये का ऋण चुकाया है!*
* रेलवे नुकसान कर रहा था! हमने पिछली सरकारों द्वारा शुरू किए गए सभी प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं, जो सुचारू रूप से चल रहे हैं! हमने रेलवे लाइनों के सभी विद्युतीकरण को पहले की तुलना में तेज गति से पूरा किया!*
साथ ही । .
* 18,500 गांवों का विद्युतीकरण!*
* गरीबों को 5 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं!*
* सैकड़ों किलोमीटर नई सड़कें बनाई गईं!*
* युवाओं को 1,50,000 करोड़ रुपये के ऋण दिए गए!*
* 1,50,000 करोड़ की एक चिकित्सा बीमा योजना "आयुष्मान भारत"नाम के 50 करोड़ नागरिकों के लिए शुरू की गई!*
* हमारे सैनिकों को सभी नवीनतम और अद्यतन संस्करण हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट, राफेल लड़ाकू विमान, और कई अन्य प्रकार के घातक हथियार और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं!*
* इन सभी कार्यों के लिए पैसा कहां से आया? वह पैसा आपके द्वारा दिया गया है! जब आप सभी पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं, तो आप उस पैसे को देश को देते हैं*
* यदि हम पेट्रोल और डीजल पर कर हटाते हैं, तो क्या हमारे ऋणों का भुगतान करना संभव था? हम कर्ज चुका सकते हैं, साथ ही कई नई परियोजनाएं भी ला सकते हैं, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से हमें हर चीज पर कर बढ़ाने की जरूरत है! 130 करोड़ नागरिकों की जिम्मेदारी अकेले वाहन मालिकों की नहीं हो सकती!*
एक आखिरी बात।. अपने परिवार के मुखिया के रूप में, जब आपके परिवार पर भारी कर्ज का बोझ होता है तो आप क्या करते हैं?
क्या आप लापरवाही से खर्च करते हैं?
* या आप ऋण का भुगतान करते हैं?*
* यदि ऋण और ब्याज को लापरवाही से नहीं चुकाया जाता है, तो परिवार का भविष्य क्या होगा?*
* विरोधियों के गलत खेल में मत पड़ो । ..*
*आप, इस देश के देशभक्त नागरिक के रूप में, कृपया देश के विकास में भाग लें । *
* यह विरोध हमेशा चुनावी रहा है, कुछ राजनेता झूठे प्रचार के साथ नागरिकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं!*
* मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, कृपया इस सच्चाई को आप सभी भारतीयों के साथ साझा करें*
आपका,
* नरेंद्र मोदी*
* लंबे समय तक जीवित रहने वाली भारत माता*
* जय हिंद!*
🙏
* लुटियन बंगलों से 1,500 स्क्वाटर्स को बाहर निकालने के साथ, यह समझा सकता है कि यह हमेशा मोदी बनाम सभी क्यों है!*
https://www.opindia.com/2018/02/with-1500-squatters-kicked-out-from-lutyens-bungalows-it-might-explain-why-its-always-modi-vs-all/
* सफाई वास्तव में लुटियंस दिल्ली में हुई है, जब से भाजपा सत्ता में आई है, 7 साल पहले!*
* पहले साल में ही, 460 से अधिक स्क्वाटर्स को उनके आरामदायक लुटियन बंगलों से पैकिंग के लिए भेजा गया था!*
* उनमें से कई पीढ़ियों से वहां रह रहे थे, और इसे अपनी निजी संपत्ति मानना शुरू कर दिया था । कुछ ने अपील के साथ अदालतों से संपर्क किया कि वे अपनी जागीर बनाए रखें । लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ! अदालतों ने भी मना कर दिया!*
* पूर्व प्रधान मंत्री चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह एक बंगले पर बैठ रहे थे । वह बाहर बंद कर दिया गया था, और उसके सामान लॉन पर बाहर फेंक दिया!*
* अभिनेता नंदिता दास के पिता पेंटर जतिन दास लुटियन में एक और बंगले का आनंद ले रहे थे । बेदखल होना पड़ा!*
* "द प्रिंट", एक कांग्रेस आईटी सेल प्रकाशन, ने पूछा कि नरेंद्र मोदी के पास नेहरू और गांधी के विपरीत, उनका बचाव करने वाले बुद्धिजीवियों की सेना क्यों नहीं है?*
* शब्द "बुद्धिजीवी" एक मजाक है! अधिकांश समाज के सबसे कम नैतिक मैल हैं, जो नकद या तरह के उपहार के लिए कुछ भी बेचने को तैयार हैं!*
* 2016 के अंत तक, बेदखली की संख्या बढ़कर 1,500 हो गई थी!*
* लुटियंस दिल्ली में इस सफाई मिशन का दस्तावेजीकरण करने वाले मीडिया में केवल कुछ ही लेख हैं!*
* कांग्रेस के उपहारों से प्यार करने वाले बहुत सारे मुफ्त लोडिंग पत्रकारों को भी बाहर निकाल दिया गया!*
* एक अनाम कांग्रेस सांसद से "द टेलीग्राफ" में एक उद्धरण का यह पूर्ण रत्न है:*
"कांग्रेस के पास नियमों को इतनी दृढ़ता से लागू नहीं करने की एक लंबी परंपरा थी! "
* अद्भुत सुझाव:*
* ऐसा लगता है कि लुटियन दिल्ली उन लोगों का एक किराए से मुक्त जिला था जो राजनीतिक दल का समर्थन कर रहे थे, बदले में किराए से मुक्त महलनुमा बंगले!*
* कांग्रेस राज में, एक मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने से पहले, सब कुछ प्रबंधित किया गया था - कौन सा न्यायाधीश बेंच में जाएगा, और न्यायाधीश क्या निर्णय देगा!*
* यह कांग्रेस के 70 वर्षों की सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है, कि इसने सभी मीडिया और न्यायपालिका को प्रबंधित किया है, और देश पर शासन किया है!*
* क्या आपने कभी राहुल गांधी, लालू यादव, सीताराम येचुरी, मायावती, अखिलेश, ममता, महबूबा और अन्य विपक्षी नेताओं को एक-दूसरे को चोर कहते सुना है?*"
* नहीं !!!*
जबकि उनमें से कुछ को दोषी ठहराया गया है, कुछ जेल में हैं, कुछ जमानत पर हैं और कुछ अदालतों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं, लेकिन वे एक दूसरे को चोर नहीं कहते हैं!
* लेकिन, मोदी, जिनके पास कोई आधिकारिक आरोप नहीं है, कोई एफआईआर नहीं है, कोई मुकदमा नहीं चल रहा है, किसी भी अदालत ने किसी भी जांच का आदेश नहीं दिया है, ये सभी नेता उन्हें चोर कह रहे हैं!*
कोई धन्य समझ, और न ही देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना! ऐसे गद्दारों पर शर्म की बात है!
* बस ।.. आगे Forward कारो । .. करो! इसमें केवल 2-3 सेकंड लगेंगे । ..*
* भारत माता की जय!*👏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩💪 प्रत्येक हिंदू को इसे पढ़ना चाहिए और इसे 10 हिंदू मित्रों को अग्रेषित करना चाहिए
फिर हिन्दू अपनी पहचान-संस्कारों से क्यों दूर हुआ? कहाँ लुप्त हो गयी- गुरुकुल की शिखा, यज्ञ, शस्त्र-शास्त्र, नित्य मंदिर जाने का संस्कार ?
ऑटो वाले ने मुंह मांगी कीमत मांगी और ब्लैक मेल कर बाध्य किया ओला-उबर के लिए
BSNL कस्टमर केयर वालों ने 2 -2 घण्टे होल्ड पर रखकर मजबूर किया एयरटेल,वोडाफोन के लिए
कुछ दुकानदारों ने दो गुना तीन गुना कीमत वसूली और नकली माल देकर मजबूर किया ऑनलाइन शॉपिंग के लिए
सरकारी अस्पताल के लापरवाही और ग़ैरजिम्मेदाराना व्यवहार ने मजबूर किया प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए,रोडवेज के धीमे,असुविधाजनक सफर ने मजबूर किया प्राइवेट बसों में डीलक्स कोच के लिए
सरकारी स्कूल में रिक्त पद, लचर पढ़ाई, अव्यवस्थित प्रबंध और दायित्वबोध की कमी ने मजबूर किया प्राइवेट स्कूल के लिए
सरकारी बैंक की दादागिरी,ने मजबूर किया प्राइवेट बैंक में खाता खोलने को
अब रो रहे BSNL बिक जाएगा,
एयर इंडिया बन्द हो जाएगी
तो होने दो
प्रकृति योग्य का वरण कर नालायकों का मरण स्वयं कर देती है...
प्रशन -कितने लोगों को भारत संचार निगम लिमिटेड की चिंता है?
उत्तर- सभी को ।
कितने लोग भारत संचार निगम लिमिटेड की सिम का प्रयोग करते हैं?
उत्तर- कोई नहीं।
प्रशन - सरकारी स्कूल की चिंता कितने लोग करते हैं?
उत्तर- सभी।
प्रशन - सरकारी स्कूल में कितने लोगो के बच्चे पढ़ते हैं?
उत्तर- किसी के नहीं।
प्रशन - कितने लोग पालीथीन मुक्त वातावरण चाहते हैं?
उत्तर - सभी।
प्रशन - पालीथीन का प्रयोग कौन नहीं करता?
उत्तर- सभी करते हैं।
प्रशन -भ्रष्टाचार मुक्त भारत कौन कौन चाहते हैं?
उत्तर-सभी।
प्रशन - अपने व्यक्तिगत काम के लिए कितने लोगों ने रिश्वत नहीं दी?
उत्तर - सभी ने अपने व्यक्तिगत काम के लिए किसी न किसी को किसी न किसी रूप में रिश्वत जरूर दी है।
प्रश्न- गिरते रुपये की चिंता कितने लोग करते हैं?
उत्तर- सभी करते हैं ।
प्रश्न- कितने लोग सिर्फ स्वदेशी सामान खरीदते हैं?
उत्तर- कोई नहीं ।
प्रश्न- यातायात की बिगड़ी हालात से कौन कौन दुखी है?
उत्तर - सभी ।
प्रश्न- यातायात के नियमों को 100% पालन कौन कौन करता है?
उत्तर- कोई नहीं ।
प्रश्न- बदलाव कौन कौन चाहते हैं?
उत्तर- सभी।
प्रश्न- खुद कितने लोग बदलना चाहते हैं?
उत्तर - कोई नहीं ।
संभलने की जरूरत है !!
1. चोटियां छोड़ी ,
2. टोपी, पगड़ी छोड़ी ,
3. तिलक, चंदन छोड़ा
4. कुर्ता छोड़ा ,धोती छोड़ी ,
5. यज्ञोपवीत छोड़ा ,
6. संध्या वंदन छोड़ा ।
7. रामायण पाठ, गीता पाठ छोड़ा ,
8. महिलाओं, लड़कियों ने साड़ी छोड़ी, बिछिया छोड़े, चूड़ी छोड़ी , दुपट्टा, चुनरी छोड़ी, मांग बिन्दी छोड़ी।
9. पैसे के लिये, बच्चे छोड़े (आया पालती है)
10. संस्कृत छोड़ी, हिन्दी छोड़ी,
11. श्लोक छोड़े, लोरी छोड़ी ।
12. बच्चों के सारे संस्कार (बचपन के) छोड़े ,
13. सुबह शाम मिलने पर राम राम छोड़ी ,
14. पांव लागूं, चरण स्पर्श, पैर छूना छोड़े ,
15. घर परिवार छोड़े (अकेले सुख की चाह में संयुक्त परिवार)।
अब कोई रीति या परंपरा बची है? ऊपर से नीचे तक गौर करो, तुम कहां पर हिन्दू हो, भारतीय हो, सनातनी हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य होया कुछ और हो
कहीं पर भी उंगली रखकर बता दो कि हमारी परंपरा को मैंने ऐसे जीवित रखा है।
जिस तरह से हम धीरे धीरे बदल रहे हैं- जल्द ही समाप्त भी हो जाएंगे।
बौद्धों ने कभी सर मुंड़ाना नहीं छोड़ा!
सिक्खों ने भी सदैव पगड़ी का पालन किया!
मुसलमानों ने न दाढ़ी छोड़ी और न ही 5 बार नमाज पढ़ना!
ईसाई भी संडे को चर्च जरूर जाता है!
फिर हिन्दू अपनी पहचान-संस्कारों से क्यों दूर हुआ?
कहाँ लुप्त हो गयी- गुरुकुल की शिखा, यज्ञ, शस्त्र-शास्त्र, नित्य मंदिर जाने का संस्कार ?
हम अपने संस्कारों से विमुख हुए, इसी कारण हम विलुप्त हो रहे हैं।
अपनी पहचान बनाओ!
अपने मूल-संस्कारों को अपनाओ!!!
अगर आप टोल-वे पर यात्रा कर रहे हैं तो पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की मिलती हैं कई सुविधाएं भी
अगर आप टोल-वे पर यात्रा कर रहे हैं तो पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की मिलती हैं कई सुविधाएं भी
अगर आप टोल हाईवे पर यात्रा कर रहे हैं तो एंबुलेंस से लेकर पेट्रोल तक की कई सुविधाएं आपको मुश्किल में मिल सकती हैं,
मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर काल से 10 मिनट में आती है एंबुलेंस
नेशनल हाईवे पर यात्रा के दौरान अक्सर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बन जाती है. यानी आप या आपके साथ यात्रा कर रहे लोग बीमार हो सकते हैं. ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी फोन नंबर पर कॉल करें.
आपके कॉल के 10 मिनट में एम्बुलेंस आ जानी चाहिए. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली हेल्पलाइन का नंबर 8577051000 और 7237999911 है. जब इस नंबर पर बात की गई तो हेल्पलाइन ने बताया कि ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त है. एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचती है. अगर हल्की फुल्की चिकित्सा की जरूरत है तो ये तुरंत दी जाती है, अन्यथा एंबुलेंस तुरंत आपको निकटवर्ती अस्पताल या नर्सिंग होम तक पहुंचा देती है.
पूरे देश में नेशनल हाईवे पर यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत के लिए 1033 और 108 हेल्पलाइन नंबर है. इस पर तुरंत मदद मिलती है
हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत मदद
यदि रास्ते में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो नेशनल हाईवे अथारिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 .या 108 पर फोन करें. तुरंत मदद मिलेगी. ये सेवा लगातार चौबीस घंटे चलती रहती है. आपका फोन तुरंत एनएचईआई के कॉलसेंटर पर कोई एग्जीक्यूटिव रिसीव करेगा. वो आपकी समस्या का निदान करने की कोशिश करेगा.
अगर रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया तो भी मिलेगी मदद
यदि अचानक किसी कारणवश आपकी गाड़ी का ईंधन खत्म हो गया तो चिंता की बात नहीं. आप सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर दें. रसीद पर दिए गए हेल्प लाइन नंबर या फिर पेट्रोल नंबर पर फोन करें. आपको जल्द से जल्द 5 या 10 लीटर पेट्रोल या डीजल की आपूर्ति की जाएगी. हां, इस ईंधन की रकम का भुगतान करना होगा. पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999944 है.
अगर यात्रा के दौरान आपके वाहन का तेल खत्म हो गया या कोई खराबी आ गई तो भी इसके लिए फ्री सर्विस है, जो इसके हेल्पलाइन से मिलती है
वाहन खराब होने पर मैकेनिक और टो की भी सुविधा
अगर यात्रा के दौरान कार या वाहन में कोई खराबी आ जाए. ये रुक जाए तो नेशनल हाईवे की एक हेल्पलाइन तुरंत मदद देगी. वो अपने वाहन पर एक मैकेनिक के साथ आपके पास पहुंचेगी. मैकेनिक को लेकर आने की सुविधा तो मुफ्त है लेकिन आपकी कार या वाहन में जो खराबी है, उसका चार्ज जरूर मैकेनिक वसूल करेगा.
अगर समस्या का वहां समाधान नहीं हो सकता तो वाहन को क्रेन उठाकर निकटवर्ती सर्विस सेंटर तक पहुंचा देगी. नेशनल हाइवे अथारिटी का ये हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999955 है.
जब भी आप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने वाहन से यात्रा कर रहे हों तो चार हेल्पलाइन नंबर जरूर आपके पास होने चाहिए
ये सभी सेवाएं आपके द्वारा टोल बूथ्स पर किए भुगतान के बदले दी जाती हैं. सभी टोल नाकों पर एंबुलेंस, रिकवरी गाड़ी और सिक्योरिटी टीम रखी जाती है. आमतौर पर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. लिहाजा हम यात्रा के दौरान तनाव में आ जाते हैं. हमें समझ में नहीं आता कि कैसे और कहां से मदद लें.
ये नंबर हमेशा पास रखें
नेशनल हाइवे अथारिटी के इन नंबर को जरूर अपने पास रखें. ये नंबर्स इस तरह हैं.
हेल्पलाइन नंबर – 1033,108
क्रेन हेल्पलाइन नंबर – 8577051000, 7237999955
एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर – 8577051000, 7237999911
पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर – 8577051000, 7237999944
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (358)
- ► 2023 (420)
-
▼
2022
(477)
-
▼
नवंबर
(36)
-
▼
नव॰ 20
(8)
- जिनकी शादी कॉन्ट्रैक्ट भर है, वो कॉन्ट्रैक्ट टूटने...
- दुनिया की सबसे बेकार मुद्रा ?
- बांस का चावल 100 साल में सिर्फ 1-2 बार ही पैदा हो...
- आँखों के सामने तैरती वो चीज़े क्या होती हैं?
- किसी मोबाइल फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?
- लुटियन बंगलों से 1,500 स्क्वाटर्स को बाहर निकालने ...
- फिर हिन्दू अपनी पहचान-संस्कारों से क्यों दूर हुआ? ...
- अगर आप टोल-वे पर यात्रा कर रहे हैं तो पेट्रोल से ल...
-
▼
नव॰ 20
(8)
-
▼
नवंबर
(36)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)