यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

आज का पंचांग 3 october 2018

.              *।। 🕉  ।।*
   🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द........................5120
विक्रम संवत्.......................2075
शक संवत्..........................1940
मास................................आश्विन
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी.................................नवमी
रात्रि 12.08 पर्यंत पश्चात दशमी
रवि.............................दक्षिणायन
सूर्योदय..................06.19.22 पर
सूर्यास्त..................06.12.06 पर
सूर्य राशि............................कन्या
चन्द्र राशि...........................मिथुन
नक्षत्र...............................पुनर्वसु
रात्रि 10.19 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग...................................परिघ
दोप 12.16 पर्यंत पश्चात शिव
करण................................तैतिल
दोप 01.13 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु....................................वर्षा
दिन.................................बुधवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
03 अक्तूबर सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.15 से 01.43 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक..............6
🔯 शुभ रंग...............हरा

💮 चौघडिया :-
प्रात: 06.21 से 07.49 तक लाभ ।
प्रात: 07.49 से 09.18 तक अमृत ।
प्रात: 10.46 से 12.14 तक शुभ ।
दोप. 03.11 से 04.39 तक चंचल ।
सायं 04.39 से 06.08 तक लाभ ।
रात्रि 07.39 से 09.11 तक शुभ ।

📿 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ शुलीनिम नम: ।।

🎙 *सुभाषितम्* :-
गेयं गीता नाम सहस्रं,
ध्येयं श्रीपति रूपमजस्रम्।
नेयं सज्जन सङ्गे चित्तं,
देयं दीनजनाय च वित्तम्॥२७॥
अर्थात :-
भगवान विष्णु के सहस्त्र नामों को गाते हुए उनके सुन्दर रूप का अनवरत ध्यान करो, सज्जनों के संग में अपने मन को लगाओ और गरीबों की अपने धन से सेवा करो॥२७॥

🍃 *आरोग्यं* :-
*डैंड्रफ का रामबाण इलाज -*

*3. अंडा और नींबू -*
एक छोटे से कटोरे में आप दो सफेद अंडे को डालें और उसमें एक फ्रेस नींबू को निचोड़ें। इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस मिश्रण को आप अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। आप इसे आधा घंटे के लिए अपने बालों पर लागएं और फिर अपने बालों को नीम के साबुन से धो लें। इससे अंडा स्कैल्प को प्रोटीन प्रदान करेगा और डैंड्रफ को दूर करने में बहुत ही सहायता करेगा, जो बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। दूसरी तरफ विटामिन सी मुक्त कणों के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा। आपको बता दें कि विटामिन सी ब्लड सर्कुलेशन और कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करता है, जो स्कैल्प स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
रोजगार में वृद्धि होगी। मेहनत का फल भरपूर प्राप्त होगा। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। निवेश, यात्रा व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। मित्र व संबंधी सहयोग करेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
अतिथियों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कुछ प्रतिकूलता रह सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
व्यावसायिक यात्रा पूर्णत: सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। आय बढ़ेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। परिवार के किसी सदस्य की चिंता रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग उभर सकता है। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। अपरिचित व्यक्तियों पर अतिविश्वास न करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा से लाभ होगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। निवेश शुभ रहेगा। झंझटों में न पड़ें। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रमाद से बचें। लाभ में वृद्धि होगी। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
आर्थिक नीति में परिवर्तन सफल रहेगा जिसका भविष्य में लाभ मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। काम में मन लगेगा। जल्दबाजी से बचें। आय में वृद्धि होगी। भाई-बंधुओं का सहयोग प्राप्त होगा।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
तीर्थाटन की योजना बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। उच्चाधिकारी के कोपभाजन बन सकते हैं। सावधान रहें।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां। कुसंगति से हानि होगी। दूसरों से अपेक्षा न करें। जल्दबाजी से बाधा संभव है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय-व्यय बराबर रहेगा। अतिविश्वास हानि देगा।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
मित्र व संबंधियों के सहयोग से लाभ होगा। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। राजकीय काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में सामंजस्य बैठाएं। निवेश शुभ रहेगा। भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। अपनों से बिगाड़ न करें। प्रमाद से बचें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। परीक्षा व प्रतियोगिता में लाभ की स्थिति निर्मित होगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। नौकरीपेशा विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। बड़ों से मार्गदर्शन लें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ेगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
विवाद को बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों से अपेक्षा दु:ख का कारण बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिवार के किसी सदस्य की चिंता रहेगी।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
🏹जय श्री राम 🏹
मै आपके मंगल दिवस की कामना करता हूँ
🏹🚩🇮🇳🏹🚩🇮🇳
जो पानी में भिगेगा
वो सिर्फ लिबास बदल सकता है
लेकिन जो पसीने मे भीगता है वो इतिहास बदल सकता है ।
हिन्दुधर्म एक विशाल वृक्ष है हम उसकी शाखायें हैं इसलिये हिन्दुत्व की रक्षा इस प्रकार करो जैसे अपने परिवार की करते हैं।
सुप्रभात 🙏 जय श्रीराम 🚩
🏹🚩🇮🇳🏹🚩🇮🇳
मुस्लिम का आर्थिक बहिष्कार करे
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya