जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022
शंख के चमत्कारी गुण
मोर पंख मिटाएगा वास्तुदोष..
राम रक्षा स्त्रोत एक अत्यंत चमत्कारी स्त्रोत है I
स्वास्थ्य के लिये टोटके
रंग चिकित्सा (ऋषियों के ज्ञान की पराकाष्ठा)
मोबाइल के रिंगटोन से जानिए लोगों का स्वभाव एवं कैसी रिंगटोन सेट करना चाहिए
श्री राम चरित मानस के सिद्ध मन्त्र रूपी चौपाइया
घर लौटते समय घर के बूजुर्गों या बच्चों के लिए कुछ न कुछ लेकर जाना चाहिए।ध्यान रखें, कभी भी खाली हाथ घर ना लौटे क्योंकि..
रोज नहाते समय करें 1 छोटा सा तांत्रिक उपाय, मालामाल हो जाएंगे
गरीबी दूर कर धन-दौलत से मालामाल करती है 'झाडू'
तीन झाड़ू का दान और बन सकते हैं धनवान
कुछ ऎसे ही टोटके जिनसे आप न केवल धनी और सफल बन सकते हैं वरन अपने प्रेमी, पति-पत्नी को भी वश में कर सकते हैं।
रविवार को करें रोटी-गुड़ का ये एक छोटा-सा अचूक उपाय, जल्द बन जाएगा खुद का घर
आदिपुरुष फिल्म में हनुमान जी के लुक को लेकर क्या आलोचना हो रही है?
ये कौनसे angel से आपको हनुमान जी लग रहे है हनुमान जी के प्रति हम सबकी आस्था है लेकिन ऐसा रूप हम में से किसी की आस्था में नहीं है हनुमान जी का।
तो इसका सीधा सा मतलब है की हमारी आस्थाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है और इसके सभी कलाकारों ने ऐसा की मजाक बनाया है इसीलिए इसका बहिष्कार हो रहा है जो की ठीक ही है
ये इनका रावण रूप है किस प्रकार से ये रावण लग रहा है मुझे तो ये रावण से ज्यादा ओसामा बिन लादेन लग रहा है
पत्थरचट्टा पौधे की विशेषता - इनके औषधीय गुण
पथरचट्टा औषधीय गुणों वाला पौधा है जिसका उपयोग किडनी से जुड़े रोगों और मूत्र विकारों के इलाज के लिए किया जाता है। यह सदाबहार पौधा है जो पूरे भारत में पाया जाता है।
खोखले डंठल वाला यह लाल या हरे रंग का पौधा लम्बाई में 3-4 फीट का होता है। इसके पत्ते थोड़े मोटे और थोड़ी-थोड़ी दूरी पर होते हैं।
यह पथरी के इलाज के साथ-साथ पेट से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें रेचक गुण होते है जिससे यह बवासीर (पाइल्स) की समस्या से राहत प्रदान करता है। इसके अलावा यह त्रिदोष (वात, पित्त और कफ) का शमन करता है। पथरचट्टा पेट फूलने की समस्या, अल्सर, घावों को ठीक करने और रक्त को शुद्ध करने में भी मदद करता है। किडनी की पथरी और इसी तरह की अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिए यह बहुत लाभकारी है।
👉.किडनी को बनाए हेल्दी
आयुर्वेद में इसे गुर्दे की पथरी के लिए रामबाण माना जाता है. अगर इसका काढा पिया जाए तो पेशाब में जलन, पेशाब का रुक-रुककर आना, दर्द होना जैसी पेशाब की समस्याओं को ठीक किया जा सकता है.
👉2.इंफ्लामेशन को करे ठीक
आप इसके 4-5 पत्तों को पीसकर एक लेप तैयार कर सकते हैं और उसे घाव, चोट वाली जगह पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा. शरीर पर हुए रैशेज या खुजली की समस्या भी इससे ठीक होगी
👉4.खूनी दस्त के इलाज के लिए
पत्थरचट्टे का सेवन से खूनी दस्त को रोकने में काफी मदद मिलती है. इसके लिए आप इसके पत्तों से रस निकालें और उसमें चुटकी भर पीसा हुआ जीरा और आधा चम्मच देशी घी डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण का सेवन दिन में दो बार करें. आपको आराम मिलेगा.
👉5.हाई ब्लड प्रेशर को करे नियंत्रित
इसके सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को भी ठीक किया जा सकता है. आप इसके पत्तों का रस निकालकर पांच-पांच बूंद पानी में मिलाकर रोज खाली पेट पिएं
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (356)
- ► 2023 (420)
-
▼
2022
(477)
-
▼
अक्तूबर
(51)
-
▼
अक्तू॰ 10
(18)
- शंख के चमत्कारी गुण
- मोर पंख मिटाएगा वास्तुदोष..
- राम रक्षा स्त्रोत एक अत्यंत चमत्कारी स्त्रोत है I
- स्वास्थ्य के लिये टोटके
- रंग चिकित्सा (ऋषियों के ज्ञान की पराकाष्ठा)
- मोबाइल के रिंगटोन से जानिए लोगों का स्वभाव एवं कैस...
- श्री राम चरित मानस के सिद्ध मन्त्र रूपी चौपाइया
- घर लौटते समय घर के बूजुर्गों या बच्चों के लिए कुछ ...
- रोज नहाते समय करें 1 छोटा सा तांत्रिक उपाय, मालामा...
- गरीबी दूर कर धन-दौलत से मालामाल करती है 'झाडू'
- तीन झाड़ू का दान और बन सकते हैं धनवान
- कुछ ऎसे ही टोटके जिनसे आप न केवल धनी और सफल बन सकत...
- रविवार को करें रोटी-गुड़ का ये एक छोटा-सा अचूक उपा...
- आदिपुरुष फिल्म में हनुमान जी के लुक को लेकर क्या आ...
- पत्थरचट्टा पौधे की विशेषता - इनके औषधीय गुण
- आप स्पेन (Spain) के बारे में ऐसा हैं जिसे ज्यादातर...
- क्या आप जानते हैं कि भूत प्रेत भी आपका खाना खाते ह...
- 11 अक्टूबर की शाम एक दीप अर्पित करें महाकाल सरकार ...
-
▼
अक्तू॰ 10
(18)
-
▼
अक्तूबर
(51)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)