यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

राम रक्षा स्त्रोत एक अत्यंत चमत्कारी स्त्रोत है I

राम रक्षा स्त्रोत
एक अत्यंत चमत्कारी स्त्रोत है I इसका प्रयोग किसी भी व्याधी या आपदा के लिए किया जा सकता है I अनेक लोग इसका चमत्कार देख चुके हैं I प्रसन्नता की बात यह है कि इसका प्रयोग करने वाले को कभी निराशा नहीं होती I विशेषकर जिन लोगों कि जान खतरे में हो, किसी असाध्य बीमारी से ग्रस्त हों, कोई शत्रु परेशान कर रहा हो, चोट चपेट का डर हो या लड़ाई झगडे कि आशंका हो तो इससे सभी अंगों कि रक्षा होती है क्योंकि इस मन्त्र में आपके शरीर के हर अंग की रक्षा के लिए मन्त्र बोले जाते हैं I
नौकरी चली जाए या नौकरी जाने वाली हो आप इस मन्त्र से परिस्थितियों को अपने अनुरूप ढाल सकते हैं I चारों ओर संकट हो, बाधाएं, मुश्किलें आ रही हों, कोई अनिष्ट की आशंका हो या किसी अपने की चिंता हो आप बस इस मन्त्र को अपना कर देखिये और आप पायेंगे कि आपका काम बन गया है I इस मन्त्र में भगवान् श्रीराम कि स्तुति की जाती है और उनसे अपने लिए सफलता की मांग की जाती है I


राम रक्षा स्त्रोत की विधि

राम रक्षा स्त्रोत को ग्यारह बार एक बार में पढ़ लिया जाए तो पूरे दिन तक इसका प्रभाव रहता है I अगर आप रोज ४५ दिन तक राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करते हैं तो इसके फल की अवधि बढ़ जाती है I मेरे निजी अनुभव के अनुसार इसका प्रभाव दुगुना तथा दो दिन तक रहने लगता है I और भी अच्छा होगा यदि कोई राम रक्षा स्त्रोत को नवरात्रों में प्रतिदिन ११ बार पढ़े I

माना जाता है कि जब आपको यह मन्त्र पूरी तरह से याद हो जाए तो सिद्ध हो जाता है I मेरे विचार से ऐसा नहीं है, परन्तु याद होने के बाद इस मन्त्र को आप प्रयोग अवश्य कर सकते हैं I

सरसों के दाने एक कटोरी में दाल लें I कटोरी के नीचे कोई ऊनी वस्त्र या आसन होना चाहिए I राम रक्षा मन्त्र को ११ बार पढ़ें और इस दौरान आपको अपनी उँगलियों से सरसों के दानों को कटोरी में घुमाते रहना है I ध्यान रहे कि आप किसी आसन पर बैठे हों और राम रक्षा यंत्र आपके सम्मुख हो या फिर श्री राम कि प्रतिमा या फोटो आपके आगे होनी चाहिए जिसे देखते हुए आपको मन्त्र पढ़ना है I ग्यारह बार के जाप से सरसों सिद्ध हो जायेगी और आप उस सरसों के दानों को शुद्ध और सुरक्षित पूजा स्थान पर रख लें I जब आवश्यकता पड़े तो कुछ दाने लेकर आजमायें I सफलता अवश्य प्राप्त होगी I यह मेरा स्वयं का अनुभव है जो कई बार आजमाया जा चूका है I

वाद विवाद या मुकदमा हो तो उस दिन सरसों के दाने साथ लेकर जाएँ और वहां दाल दें जहाँ विरोधी बैठता है या उसके सम्मुख फेंक दें I सफलता आपके कदम चूमेगी I

खेल या प्रतियोगिता या साक्षात्कार में आप सिद्ध सरसों को साथ ले जाएँ और अपनी जेब में रखें I

अनिष्ट की आशंका हो तो भी सिद्ध सरसों को साथ में रखें I

यात्रा में साथ ले जाएँ आपका कार्य सफल होगा I

राम रक्षा स्त्रोत से पानी सिद्ध करके रोगी को पिलाया जा सकता है परन्तु पानी को सिद्ध करने कि विधि अलग है I इसके लिए ताम्बे के बर्तन को केवल हाथ में पकड़ कर रखना है और अपनी दृष्टि पानी में रखें और महसूस करें कि आपकी सारी शक्ति पानी में जा रही है I इस समय अपना ध्यान श्री राम की स्तुति में लगाये रखें I मन्त्र बोलते समय प्रयास करें कि आपको हर वाक्य का अर्थ ज्ञात रहे I

राम रक्षा स्त्रोत को किसी भी पुस्तक विक्रेता से प्राप्त किया जा सकता है I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya