वैदिक विश्व अध्ययन एवं अनसधान केन्द्र के अगले चरण के रूप में हम देश के किसानों के साथ मिलकर बांस पर बहुत बड़ा कार्य प्रारंभ करने वाले है।
यकीन मानिए !!
बहुत बड़ा कार्य !!
*जिन किसानों के पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा जमीन है उनके जिंदगी भर का पेंशन प्लान तैयार किया है हमारे टीम ने।*
पहले साल मात्र पौधों का पैसा लगाना है और उसके बाद *हर साल 5 लाख रुपए प्रति एकड़ का चेक एडवांस में ले लेना है लिखित अनुबंध के साथ।*
जी हां ! *5 लाख रुपए प्रति वर्ष प्रति एकड़*
और इसमें *कोई रिस्क आपकी नहीं*, आपको सिर्फ विशेषज्ञों के अनुभव से कार्य करना है और परिणाम कि चिंता बिल्कुल नहीं करनी है। *परिणाम चाहे जो हो भुगतान पक्का*
वो भी *पूर्णतया स्वाभिमानी, स्वावलंबी, पर्यावरण पूरक और गौ आधारित खेती से।* क्या लगाना है ?
कैसे लगाना है, कैसे संभालना है?
कब और कहां किस दाम के बेचना है?
सरकार का समर्थन मूल्य उचित है या अनुचित ?
इन सबकी चिंता आपको बिल्कुल नहीं करनी है आपको सिर्फ *मेहनत करनी है स्वाभिमान से स्वस्थ एवं आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए।*
और एक बात, *आपके परलोक की चिंता भी हमने की है-*
*आप ही कि मेहनत से हम आपकी ही जमीन पर बहुत ही अल्प सहयोग से खड़ा कर देंगे एक गुरुकुल भी, जहां बच्चों को बिना किसी भेदभाव के मिलेगी निशुल्क शिक्षा और वो भी रोजगारोन्मुखी एवं वैदिक
अर्थात् *इस गुरुकुल से निकला छात्र सरकार से नौकरी की मांग कभी नहीं करेगा, हां कुछ पढ़े लिखों को नौकरी देगा अवश्य !*
ऊपर लिखा हुआ एक एक शब्द अक्षरशः सत्य है। कोई स्वप्न नहीं। हमारे जो मित्र मुझे व्यक्तिगत रूप से पहचानते है वे अच्छी तरह जानते है कि मैं कभी हवा हवाई बाते नहीं करता और जब तक मुझे 100 प्रतिशत गारंटी नहीं हो जाए, ऐसी बातों पर भरोसा भी नहीं करता हूं। बस अब आप सब भी तैयार हो जाए *हमारे आत्मनिर्भर अभियान के द्वितीय चरण के लिए, शुभ लाभ के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए ।*
जल्द ही हमें हर जिले में काम से कम एक ऐसा गुरुकुल तैयार करना है।
विस्तार से चर्चा जल्द ही सभी के साथ करेंगे।
professor Ritesh Gupta
vaudik vishv adhyayan evam anusandhan kendra
8279409998
9457597496
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.