यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

किसी को मोबाइल या कंप्यूटर बेचने से पहले निजी डेटा किस प्रकार डिलीट करना चाहिए जिससे कोई रिकवर न कर सके?

कुमार उत्सव (Kumar Utsav)
आम तौर पर लोग अपने कंप्यूटर या मोबाइल को बेचने से पहले बस एक बार फॉर्मेट करते है और फिर बेच देते है।
पर ये बहुत खतरनाक हो सकता है। आपको बता दूं यदि आपने बस एक बार या दो बार फॉर्मेट किया है तब भी आप अपने डेटा को वापस ला सकते है। इसी कारण से चीन जैसे देशों में पुराने मोबाइल के लिए आपको उस मोबाइल के नए से ज्यादा पैसे मिल सकते है। इसीलिए मेरा मानना है कि कभी भी मोबाइल या कंप्यूटर बेचने से पहले आप जरूरी कदम उठाए।
  1. पहले आप अपना मोबाइल फॉर्मेट कीजिए
  2. फिर उसमे जंक या कोई बेकार का डाटा भरिए। आप इसके लिए अपने कैमरे से फूल एच-डी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। लगभग 2 घंटे के बाद आपकी पूरी मेमोरी फूल हो जानी चाहिए।
  3. एक बार फिर से फॉर्मेट कीजिए जिससे ये डाटा भी मिट जाए।
  4. आप चाहैं तो दोबारा ये काम कर सकते है।
  5. फिर से एकबार जंक भरे और आपने मोबाइल को अब आप बिना किसी चिंता के बेच सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya