हम
मॉल या किसी दुकान में अपनी लिस्ट लेकर जाते हैं और बिल देखकर भुगतान कर
देते हैं या सामान home delivery करा लेते हैं।ज्यादा से ज्यादा सामान के
बिल का total check कर लेते हैं।इससे ज्यादा करने की हमारे पास फुरसत ही
नहीं होती।रोज बढ़ती महंगाई को दोष देते हैं।
आज ही मुझे व्हाटसैप के एक वीडियो से इन मूल्यों की जानकारी हुई जो सबके जानने लायक है।
इनकी तुलना ध्यान से देखिएः
आगे से हम इनके छोटे और बड़े आकार के मूल्यों की तुलना भी करनी चाहिए।
एक बड़े आकार का उत्पाद लेने से अच्छा है कि उसी कंपनी के छोटे उत्पाद लेकर पैसे बचाए जाएं।
आजकल प्रतिस्पर्धा का जमाना है।ढेरों products बाजार में हैं,कंपनियाँ अपनी सेल बढ़ाने के लिए रोज नई नई रणनीतियाँ बना रहीं हैं,
इनको पता है कि व्यस्तता के चलते कोई इनके मूल्यों की आपस में तुलना नहीं करेगा और इनका स्वार्थ सिद्ध हो जाएगा।
ऐसे में अगर हमें अपना बजट बिगड़ने से बचाना है तो इस मूल्यों के मामले में जागरूक रहना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.