यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

बाबाआम्टे पुण्य तिथी 9 फरवरी - आनन्द जोशी, जोधपुर

*बाबाआम्टे पुण्य तिथी 9 फरवरी*

*महाराष्ट्र के निकट #ब्राह्मण जागीरदार परिवार में आपका जन्म हुआ । बचपन में सोने के पालने में सोने वाले बाबा आम्टे को चांदी के चम्मच से खाना खिलाया जाता था । बडा होकर यही बालक समाज सुधारक एवं देश भक्त हुवा...* 

*1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वकील आम्टे जेल गए । नेताओं के मुकदमें लड़ने के लिए आपने अपने साथी वकीलों को संगठित किया । उस दरमियान आप मे जबरदस्त बदलाव देखने को मिला । एक दिन राह चलते आपने सड़क किनारे कीड़ों से भरे #कुष्ठ रोगीयो को पहली बार देखा, उन्हें देखकर इनके जीवन जीने की धारा ही बदल गई । आपने अपना वकालती चोगा और सुख-सुविधा जीवन शैली त्यागकर कुष्ठरोगियों और दलितों के बीच उनके कल्याण के लिए काम करना प्रारंभ कर दिया । उस समय भारतवर्ष में कुष्ठ रोगियो के लिए जो सेवा आपने की , ऐसी सेवा शायद ही किसी दुसरे ने की होगी।*

*कुष्ठ रोगियों के लिए बाबा आम्टे ने सर्वप्रथम ग्यारह साप्ताहिक औषधालय स्थापित किए, फिर 'आनंदवन' नामक संस्था की स्थापना की । कुष्ठ रोगियों की चिकित्सा का प्रशिक्षण आपने लिया । बाबा आम्टे के प्रयत्न से महाराष्ट्र में दो अस्पताल बने, एक #अनाथालय खोला गया , #नेत्रहीनों के लिए एक स्कूल बनाई गई और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में भी आपके प्रयासो से नई व्यवस्था हुई ।*

*आज ही के दिन यानि 9 फरवरी 2008 को 94 साल की आयु में #चन्द्रपुर ज़िले के #वड़ोरा में आपका निधन हो । भारत की धरा पर अनेक सेवार्थीयो ने जन्म लिया, ओर दीन, दुःखियों की सेवा व देखभाल की , जिसमे एक नाम #महात्मा गांधी का भी सेवार्थीयो की अग्रणी पंक्ति में लिया जाता है ।*

*भारत राष्ट्र के इस महान सेवार्थी की पुण्य तिथि पर नमन ।*

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya