यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

वैश्विक गणेश - जापान मे भगवान गणेश की प्रतिमा

 वैश्विक गणेश - १

श्री गजानन हिन्दू संस्कृति के आराध्य हैं, तथा प्रतीक भी.

विश्व के प्रत्येक भाग मे भगवान गणेश पाये जाते हैं. यह इस बात का मजबूत एवं अकाट्य प्रमाण हैं, की किसी जमाने मे, हिन्दू संस्कृति सारे विश्व मे छाई हुई थी.

जापान मे ऐतिहासिक 'हिरोशिमा' के पास, इत्सुकुशिमा द्वीप पर एक अत्यंत प्राचीन मंदिर हैं, 'दाइशो-इन'. ऐसा कहा जाता हैं, की सन ८०६ मे यह मंदिर बनाया गया था. किन्तु शायद यह मंदिर इससे भी प्राचीन हो. इस मंदिर मे भगवान गणेश की मूर्ति हैं.

जापान मे अनेक स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा मिलती हैं. जापानी भाषा मे भगवान गणेश को 'कांगीतेन' कहा जाता हैं. 'तेन' का अर्थ होता हैं, 'ईश्वर' या 'भगवान'. जापान मे बुध्द विचारों के माध्यम से श्री गणेश का परिचय हुआ हैं.

#गणेश; #गजानन ; #Ganesh #Hindu_Culture

function disabled

Old Post from Sanwariya