यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 जून 2021

एशिया में सिर्फ भारत में ही कोरोना का हाहाकार क्यों है?क्योंकि

कभी सोचा है कि 
#एशिया में सिर्फ भारत में ही कोरोना का हाहाकार क्यों है?
क्योंकि
#ट्रंप की तरह मोदी झुक नही रहा है।

फार्मा- ऑयल - आर्म्स लॉबी ने 
कोरोना 
और 
#blacklivesmatter 
#जॉर्ज_फ्लोयड मुद्दों का मीडिया में भयानक उफान मचाकर ट्रंप को हराया।
क्योंकि
ट्रंप इन लॉबी के सामने खुलेआम आ खड़े हुए थे।
आज वही लोग मोदी के पीछे लगे है।
जानते है,,,,
क्यों?
क्योंकि,,,,
फार्मा कंपनियों का बिज़नेस कम से कम ४-६ ट्रिलियन डॉलर का है।

(सालाना आधार पर)
1. कम से कम 1.25 ट्रिलियन डॉलर का वैक्सीन बिज़नेस ज़ीरो कर दिया ।
#फार्मा_लॉबी.....

2. 500 बिलियन डॉलर का PPE kit और मास्क का बिजनेस लगभग ज़ीरो कर दिया।
#फार्मा_लॉबी.....

3. अगले २-३ सालो में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के liyw 75000 से 100000 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे है जिससे तेल की खपत ३०% कम हो जाएगी।
#ऑयल_लॉबी.....

4.  भारत ने LCA लड़ाकू विमानों का व ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात चालू कर दिया है।
#आर्म_लॉबी....

मोदी उनकी राह में बहुत बड़ा कांटा है,...
उससे जनता के गुस्से से ही हराया जा सकता है..
एक और पहलू 
ज़्यादातर लोग अब असम और पश्चिम बंगाल के चुनावों में मोदी की रेलियाँ और प्रचार को लेकर ग़ुस्सा हो रहे है। किंतु 
उन्हें जिओ पॉलिटिक्स की समझ ही नहीं है।
पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ बंगलादेशीयो और रोहिंग्या व असम में भी कई लाख घुसपेठिए मेहमान बनायें जा चुके है।
 (दीदी और गांधी ने सबके आधार भी बनवा दिए है) 
असम व बंगाल भारत के लिए कश्मीर की तरह, शायद उससे भी अति अति महत्वपूर्ण है।

गूगल पर “चिकन नेक” सर्च करिए।

“आप माने या ना माने पर भारत में चीनी कोरोना का दूसरा राउंड मोदी को हर मोर्चे पर विफल करने और देश में सिविल वोर करवाने के लिए ही लाया गया है।”

ग़ैर भाजपा सरकारों की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कोरोना की नीच राजनीति व मीडिया का 24x7 लाशें व ऑक्सिजन की कमी दिखाना इस षड्यंत्र का ही हिस्सा है।
थोड़े थोड़े अंतराल के बाद यह लड़ाई बहुत आगे तक जाने वाली है। 

#सारी_कायनात_जिसे_झुकाने_के_लिये_ऐड़ी_चोटी_का_जोर_लगा_रही_हो #वो_व्यक्ति_अवश्य_ही_एक्स्ट्रा_ऑर्डिनरी_होगा 
#अगर_अगली_पीढ़ी_को_ग़ुलाम_नहीं_बनाना_है_तो_हर_हाल_में_मोदी_का_साथ_देना_ही_होगा,👊🙋🙏

प्लाज्मा क्या है plazma

*प्लाज्मा क्या है?*
हमारे खून (blood) में चार प्रमुख चीजें होती हैं. डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा. आजकल किसी को भी होल ब्लड (चारों सहित) नहीं चढ़ाया जाता. बल्कि इन्हें अलग-अलग करके जिसे जिस चीज की ज़रूरत हो वो चढ़ाया जाता है. प्लाज्मा, खून में मौजूद 55 फीसदी से ज्यादा हल्के पीले रंग का पदार्थ होता है, जिसमें पानी, नमक और अन्य एंजाइम्स होते हैं. ऐसे में किसी भी स्वस्थ मरीज जिसमें एंटीबॉडीज़ विकसित हो चुकी हैं, का प्लाज़्मा निकालकर दूसरे व्यक्ति को चढ़ाना ही प्लाज्मा थेरेपी है.

*क्या सभी लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं?*
नहीं! जो लोग कोरोना होने के बाद ठीक हो चुके हैं. उनके अंदर एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं. सिर्फ वे ही लोग ठीक होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं.

*प्लाज्मा देने वाले को क्या खतरे हो सकते हैं?*
प्लाज्मा देने वाले को कोई खतरा नहीं है. बल्कि यह रक्तदान से भी ज्यादा सरल और सुरक्षित है. प्लाज्मा दान करने में डर की कोई बात नहीं है. हीमोग्लोबिन भी नहीं गिरता. प्लाज्मा दान करने के बाद सिर्फ एक-दो गिलास पानी पीकर ही वापस पहली स्थिति में आ सकते हैं.

*रक्तदान और प्लाज्मा दान में क्या अंतर है?*
रक्तदान में आपके शरीर से पूरा खून लिया जाता है. जबकि प्लाज्मा में आपके खून से सिर्फ प्लाज्मा लिया जाता है और रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स वापस आपके शरीर में पहुंचाए जाते हैं. ऐसे में प्लाज्मा दान से शरीर पर कोई बहुत फर्क नहीं पड़ता.

*प्लाज्मा दान में कितना वक्त लगता है*
400 ML प्लाज्मा लेने में 30 से 45 मिनट लगते है

🩸🩸🩸🩸🩸
 प्लाज़्मा डोनेट करे, डरे नही
करोना से मिलकर लड़े एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए

उत्तम सेहत के लिए पेट को रखें सही

*उत्तम सेहत के लिए पेट को रखें सही* 
 
गर्म पानी
अगर आपको पेट की समस्या बनी रहती है, तो आप सुबह के समय हल्का गर्म पानी पीने की आदत डालें। चाहे तो आप गर्म पानी में नींबू का रस भी मिलाकर पी सकते हैं। यह आपको पेट की समस्या से राहत देने में मदद करेगा।

अजवाइन
अजवाइन का उपयोग पेट की समस्या से आराम पाने के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो अजवाइन का सेवन जरूर करें। रोज खाने के बाद आप थोड़ी-सी अजवाइन जरूर खाएं। यह आपको पेट की समस्या से आराम देगा, साथ ही आप अजवाइन को गर्म तवे पर सेंककर इसमें काला नमक मिलाकर खा सकते हैं। यह पेट की समस्या से निजात दिलाने के लिए बहुत फायदेमंद है।

सौंफ
एसिडिटी की समस्या होने पर सौंफ का सेवन करने से राहत मिलती है। इसके लिए आप खाना खाने के बाद आधा चम्मच सौंफ ले सकते हैं।

लौंग
लौंग का सेवन पेट में एसिडिटी को कम करने के लिए बहुत उपयोगी है। लौंग पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है और इसके सेवन से आपको पेट संबंधित समस्या से भी आराम मिलेगा।

गले के सभी प्रकार के रोगो इन्फेक्शन के लिए

*गले के सभी प्रकार के रोगो इन्फेक्शन के लिए*

✍🏻एक गिलास देशी गाय के दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी और एक चम्मच देशी गाय का घी मिलाकर उबालें और रात्रि में सोने से पहले चाय की तरह पिये और सो जाये चाहे तो मिश्री मिला सकते हैं परंतु चीनी कभी नहीं।

और यदि हाल ही में किसी को टॉन्सिल हुआ है तो उसके लिए केवल  इतना ही करे कि रात्रि में देशी गाय के एक गिलास दूध में  एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाकर उबालें और रात्रि में सोने से पहले चाय की तरह पिये।

यदि टॉन्सिल पुराना है तो उसके लिए एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर को मुह के अंदर जहां तक मुंह खुल सकता है वहीं चम्मच की सहायता से छोड दें और इसे धीरे-धीरे लार के साथ अंदर जाने दें और एक घंटे तक पानी न पिये, अर्थात कुछ भी न खाये पिये

हफ्ते में तीन या चार दिन ये कर सकते हैं दिन में दो बार कीजिये।

बेचारा रिटायर्ड पति क्या करे

*बेचारा रिटायर्ड पति क्या करे ?*

1. रिटायर पति अगर देर तक सोया रहे तो....

बीवी : अब उठ भी जाइये ! आपके जैसा भी कोई सोता है क्या ? रिटायर हो गये तो इसका मतलब यह नहीं कि सोते ही रहियेगा....!
😐😐😐😐😐

2. रिटायर पति अगर जल्दी उठ जाये तो....

बीवी: आपको तो बुढापे में नींद पड़ती नहीं, एक दिन भी किसी को चैन से सोने नही देते हो, 5:30 बजे उठ कर बड़ बड़ करने लगते हो। अब तो आफिस भी नहीं जाना है, चुपचाप सो जाइये और सबको सोने दीजिए.....!
😢😢😢 
३. रिटायर पति अगर घर पर ही रहे तो....

बीवी: सबेरा होते ही मोबाइल लेकर बैठ जाते हो और चाय पर चाय के लिए चिल्लाते रहते हो, कुछ काम अपने से भी कर लिया कीजिए । सब लोगों को कुछ न कुछ काम रहता है, कौन दिनभर पचास बार चाय बना कर देता रहे। यह नहीं होता है कि जल्दी से उठकर नहा धोकर नाश्ता पानी कर लें, अब इनके लिए सब लोग बैठे रहें....!
😢😢😢

4. रिटायर पति अगर घर से देर तक बाहर रहे तो....

बीवी : कहाँ थे आप आज पूरा दिन ? अब नौकरी भी नही है, कभी मुँह से भगवान का नाम भी ले लिया कीजिए...!
😢😢😢

5. रिटायर पति अगर पूजा करे तो...

बीवी : ये घन्टी बजाते रहने से कुछ नहीं होने वाला। अगर ऐसा होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल गेट्स का नाम नहीं होता, बल्कि किसी पुजारी का नाम होता...!
😢😢😢

6. अगर रिटायर पति खाली समय में पैसा कमाने के लिए कुछ काम करे तो...

बीवी : हर वक़्त काम, काम काम, आपके पास अब नौकरी भी नही सिर्फ काम का नाटक उसी से सात फेरे ले लेने चाहिए थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर हैं जो सारा दिन काम करें और शाम को आपका इंतज़ार करें...?
😢😢😢

7. रिटायर पति अगर पत्नी को घुमाने के लिए ले जाए तो...

बीवी : देखिये, सक्सेना जी अपनी बीबी को हर महीने घुमाने ले जाते हैं और वो भी स्विट्ज़रलैंड और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर, आपकी तरह "हरिद्वार" नहाने नहीं जाते....!
😢😢😢

8. रिटायर पति अगर अपनी ऐसी-तैसी करा कर नैनीताल, मसूरी, गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी जैसी जगहों पर घुमाने ले भी जाए तो....!

बीवी : अपना घर ही सबसे अच्छा, बेकार ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर उधर बंजारों की तरह घूमते फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से अगर घर पर ही रहते तो पूरे 2 साल के लिए कपड़े खरीद सकते थे...!

*रिटायर्ड पतियो की मनोदशा का संकलन...!!!!*

😕😕😭😭😡😡

चमचो की हकीकत ऐसे समझे

*कटु सत्य!*

चमचो की हकीकत ऐसे समझे👇😆😂😅

*एक अंधेरी रात में एक काफिला एक रेगिस्तानी सराय में जाकर ठहरा। उस काफिले में सौ ऊंट थे। उन्होंने खूंटियां गाड़कर ऊंट बांधे, किंतु अंत में पाया कि एक ऊंट अनबंधा रह गया है। उनकी एक खूंटी और रस्सी कहीं खो गई थी। अब आधी रात वे कहां खूंटी-रस्सी लेने जाएं?*

*काफिले के सरदार ने सराय मालिक को उठाया - "बड़ी कृपा होगी यदि एक खूंटी और रस्सी हमें मिल जाती। ९९ ऊंट बंध गए, एक रह गया - अंधेरी रात है, वह कहीं भटक सकता है।"*

*वृद्ध बोले - मेरे पास न तो रस्सी है, और न खूंटी, किंतु एक युक्ति है। जाओ, और खूंटी गाड़ने का नाटक करो, और ऊंट से कह दो–सो जाए।*

 *सरदार बोले - अरे, कैसा पागलपन है?*

*वृद्ध बोले - बड़े नासमझ हो, ऐसी खूंटियां भी गाड़ी जा सकती हैं जो न हों, और ऐसी रस्सियां भी बांधी जा सकती हैं जिनका कोई अस्तित्व न हो? अंधेरी रात है, आदमी धोखा खा जाता है, ये तो एक ऊंट है!* 

*विश्वास तो नहीं था किंतु विवशता थी! उन्होंने गड्ढा खोदा, खूंटी ठोकी–जो नहीं थी। केवल आवाज हुई ठोकने की, ऊंट बैठ गया। खूंटी ठोकी जा रही थी। रोज-रोज रात उसकी खूंटी ठुकती थी, वह बैठ गया। उसके गले में उन्होंने हाथ डाला, रस्सी बांधी। रस्सी खूंटी से बांध दी गई–रस्सी, जो नहीं थी। ऊंट सो गया!*

*वे बड़े हैरान हुए! एक बड़ी अदभुत बात उनके हाथ लग गई! सो गए! सुबह उठकर उन्होंने ९९ ऊंटों की रस्सियां निकालीं, खूंटियां निकालीं–वे ऊंट खड़े हो गए! किंतु सौवां ऊंट बैठा रहा। उसको धक्के दिए, पर वह नहीं उठा!*

*फिर वृद्ध से पूछा गया. वृद्ध बोले, "ऊंट हिंदुओं की भांति बड़ा धार्मिक है! जाओ, पहले खूंटी निकालो! रस्सी खोलो!" सरदार बोले, "लेकिन रस्सी हो तब ना खोलूँ!*
*वृद्ध बोले - जैसा बांधने का नाटक किया था, वैसे ही खोलने का करो!"*

*ऐसा ही किया गया, और ऊंट खड़ा हो गया! सरदार ने उस वृद्ध का धन्यवाद किया - "बड़े अदभुत हैं आप, ऊंटों के बाबत आपकी जानकारी बहुत गहरी है!"*

*वृद्ध बोले, "यह सूत्र ऊंटों की जानकारी से नहीं, हिंदुओं की जानकारी से निकला है!"*

*वह हिंदू, जिसको अंग्रेजों ने जाने से पहले कांग्रेसी खूंटे से बांध दिया था, आज भी वहीं बंधा है! वो आज भी अंग्रेजी भाषा और संस्कृति की गुलामी कर रहा है. उसे बार-बार बताने पर कि "तू स्वतंत्र हो गया है", खड़ा नहीं हो रहा! सहस्र वर्षों की गुलामी की रस्सी गले में लटका कर घूम रहा है! जो उसे धक्के देकर उठाना चाह रहा है, उसे शत्रु मान रहा है! फिर से गुलाम होना चाह रहा है!*

         *🚩जय हिंद! 🚩*

आपके मुंह में ही है आपके अनेक रोगों की दवा लार का उपयोग कर पाये मर्ज पर काबू

.☘️ *आपके मुंह में ही है आपके अनेक रोगों की दवा  लार का उपयोग कर पाये मर्ज पर काबू*

*👅लार का महत्व*

✍🏻लार का महत्व जानिए और ये उपाय रात्रि में सोने से पहले, दातों को साफ करके सोएँ और सुबह उठकर बीना कुल्ला किये, बिना थूके प्रयोग करे।

*ये मुह की लार हमारे शरीर के सर्वोत्तम सर्वोत्तम हैं।*

1:- यदि किसी की आखों के नीचे काले घेरे हो गये हैं, वो सुबह मुह की लार से धीरे धीरे मालिश करें।

2:- जिनको चश्मा लगा है वे सुबह उठकर आखों में ये मुह लार लगाये।

3:- डायबिटीज के रोगियों को जहाँ चोट लगी हो, वहां सुबह की लार लगाये।

4:- जिन लोगों के जलने का दाग नही जा रहा वे इसी लार की मालिश करें।

5:- जिन लोगों के दाद हो गये हैं वे भी इस लार को प्रतिदिन सुबह उठते ही अपने मूंह की लार लगाये।

*और भी अनेको बीमारी का इलाज है ये मुह की लार*

मुंह की लार में टायलिन नामक एंजाइम होता है जो हमारी पाचन क्रिया को बढाता है। 

*गुटका सेवन और केंसर*

जो लोग गुटखा खाते हैं या थूकते रहते हैं, धीरे धीरे ये लार बनना बंद हो जाती है और मुह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

*दातुन का प्रयोग*

इस लार का PH मान 8.3 होता है और आप सभी माने तो पेस्ट करना बंद करे क्योकि इससे लार को हम थूक देते हैं। इसके स्थान पर नीम या बबूल की दातुन करे क्यूंकि दातुन करने से लार सर्वाधिक लार बनती है।जितनी दातुन की, उसे काट कर निकाल दे और पानी मे भिगोकर रखें।अगले दिन फिर उसी दातुन को पर्योग करें।

*ये परिणाम सिर्फ शाकाहारी ही ले सकते हैं।*

करेले से होने वाले फायदे

*करेले से होने वाले ये 8 फायदे* 

(1)  करेले में फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह कफ, कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। इसके सेवन से भोजन का पाचन ठीक तरह से होता है, और भूख भी खुलकर लगती है।

(2)  अस्थमा की शि‍कायत होने पर करेला बेहद फायदेमंद होता है। दमा रोग में करेले की बगैर मसाले की सब्जी खाने से लाभ मिलता है।

(3)  पेट में गैस बनने और अपच होने पर करेले के रस का सेवन करना अच्छा होता है, जिससे लंबे समय के लिए यह बीमारी दूर हो जाती है।

(4)  करेले का जूस पीने से लीवर मजबूत होता है, और लीवर की सभी समस्याएं खत्म हो जाती है। प्रतिदिन इसके सेवन से एक सप्ताह में परिणाम प्राप्त होने लगते हैं। इससे पीलिया में भी लाभ मिलता है।

(5)  करेले की पत्त‍ियों या फल को पानी में उबालकर इसका सेवन करने से, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, और किसी भी प्रकार का संक्रमण हो, ठीक हो जाता है।

(6)  उल्टी-दस्त या हैजा हो जाने पर करेले के रस में काला नमक मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है। जलोदर की समस्या होने पर भी दो चम्मच करेले का रस पानी में मिलाकर पीने से लाभ होता है।

(7)  लकवा या पैरालिसिस में भी करेला बहुत कारगर उपाय है। इसमें कच्चा करेला खाना रोगी के लिए लाभदायक होता है।

(8)  खून साफ करने के लिए भी करेला अमृत के समान है।
मधुमेह में यह बेहद असरकारक माना जाता है। मधुमेह में एक चौथाई कप करेले का रस, उतने ही गाजर के रस के साथ पीने पर लाभ मिलता है।

बुधवार, 16 जून 2021

15x15x15 कैसे है करोड़पति FORMULA

15x15x15 कैसे है करोड़पति FORMULA

Mutual Funds में SIP में 15x15x15 का एक formula होता है, जिसे प्रत्येक Mutual Fund निवेशक को याद रखना चाहिए। इस सूत्र में कहा गया है कि कोई 15 साल के लिए 15,000 रुपये निवेश करता है और निवेश पर 15 प्रतिशत का returns पाता है तो उसको उसको मिलने वाला धन होगा वह करोड़ रुपये से ऊपर होगा.

Mutual Fund SIP (Systematic Investment Plan) निवेशकों के लिए अपनी संपत्ति को हजारों से बढ़ाना एक बहुत धीमी और उबाऊ प्रक्रिया है। लेकिन, यदि निवेश अनुशासित (Disciplined Investment) है, तो अमीर बनने की आकांक्षा पूरी हो सकती है। कर TAX और निवेश विशेषज्ञों Investment experts के अनुसार, , एक निवेशक को एसआईपी मासिक मोड में (MONTHLY MODE) एक राशि बचानी चाहिए जो वह हर महीने निवेश कर सकता है। दीर्घावधि में, यह निवेश वस्तुतः एक बूंद से धन के महासागर को विकसित करने की दिशा में काम करता है।

करोडपति कैलकुलेटर 

म्यूचुअल फंड्स SIP की ख़ूबसूरती यही है कि  “म्यूचुअल फ़ंड्स SIP में एक सूत्र है 15x15x15  जिसे प्रत्येक म्यूचुअल फ़ंड निवेशक को याद रखना चाहिए। इस फॉर्मूले में 15 साल के लिए 15,000 और वह रिटर्न जो वह शुद्ध निवेश पर उम्मीद कर सकता है वह 15 प्रतिशत है। ” विशेषज्ञों का कहना है कि 15 साल के अंत में, निवेशक को शुद्ध रिटर्न 1.02 करोड़ रुपये मिलेगा।

 

मान लीजिए, इसलिए, उस व्यक्ति को 10 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि (INCREMENT) भी मिलती है। फिर इस व्यक्ति को अपने मासिक एसआईपी को उस राशि के साथ टॉप-अप (TOP UP) भी करना चाहिए। फिर, उस स्थिति में, 15 साल के निवेश के बाद, निवेशक को मिलने वाला शुद्ध रिटर्न 1,60,63,163 रुपये या 1.61 करोड़ रुपये है – जो कि 15X15X15 म्यूचुअल फंड एसआईपी फॉर्मूले की तुलना में 50 लाख रुपये अधिक है।

 

15 साल के निवेश का यह हाल है। हालांकि, अगर यह अवधि 30 वर्ष तक बढ़ा दी जाए तो क्या होगा?

टैक्स और निवेश विशेषज्ञों ने कहा कि अगर कोई निवेशक 30 साल की उम्र में इन लाइनों पर निवेश करना शुरू कर देता है, तो वह 30 साल तक आसानी से निवेश जारी रख सकता है।

 

DO YOU KNOW HOW COMPOUNDING RETURNS WORKS??

निवेशकों को इस फॉर्मूले में लंबे समय तक चलने के लिए कहते हुए, यदि निवेश 30 के आसपास शुरू किया गया है, तो निवेशक को  रिटायरमेंट तक एसआईपी में निवेश जारी रखना चाहिए, बशर्ते कोई वित्तीय आपातकाल (फाइनेंसियल इमरजेंसी) न हो। लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड एसआईपी ब्याज लाभों पर ब्याज (चक्रवृद्धि ब्याज) देता है जो निवेश के बाद के चरण में किसी के पैसे को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं।

 

इसलिए, 15% 15X15X15 फॉर्मूले में 30 साल के लिए मासिक एसआईपी राशि में 10 प्रतिशत वार्षिक टॉप अप के साथ निवेश को देखते हुए, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का सुझाव है कि कोई व्यक्ति 19,77,91,975 रुपये या 19.77 करोड़ रुपये तक का कोष विकसित कर सकता है।

 

अब से 30 साल बाद, 19.77 करोड़ रुपये निश्चित रूप से एक राशि होगी जो किसी के दीर्घकालिक निवेश लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी।

क्रेडिट कार्ड – क्या करें और क्या नहीं।

क्रेडिट कार्ड – क्या करें और क्या नहीं।

Credit Cards – Do’s and Don’t..

 

  1. Use of Credit card 

  2. Pay On Time

  3. Avoid Late Fee and Charges

  4. Use Of Credit Cards Limit

  5. Maintain Your CIBIL

  6. Cross check your Bills Before payments

  7. Know All kind of charges

  8. Use Reward Points

  9. Report on time of loss of cards to avoid misuse

 

 

  1. पहला क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) प्राप्त करना कई लोगों को सशक्त और बहुत अच्छा महसूस कराता है। हर समय नकदी (Cash) ले जाना भी सुविधाजनक नहीं है। हालांकि, अगर कार्ड का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से नहीं किया जाता है, तो यह किसी के व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance) के साथ कई बड़ी परेशानियाँ भी पैदा कर सकता है। यहां क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ त्रुटियां हैं जिनसे उपयोगकर्ताओं को बचने की आवश्यकता है।
  1. क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल उन चीजों को खरीदने के लिए करें जिनकी आपको ज़रूरत है और केवल वही खर्च करें जो आप महीने के अंत में पूरी तरह से चुकाने में सक्षम होंगे। Use Credit Cards only when you can clear its dues within time limit.

 

2. भुगतान के लिए नियत तारीख को ध्यान में रखें या स्वचालित भुगतान के लिए ECS (इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सेवा) जनादेश (Mandate) दें। यदि आप देर से भुगतान (Payment) करते हैं तो आपको ब्याज (Interest) के ऊपर और बाद में एक विलंब शुल्क (Late Payment Fee) के साथ Payment करना पड़ता है ।

 

3. कई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता, विशेष रूप से अनुभवहीन लोग, हर महीने देय न्यूनतम राशि का भुगतान करते हैं, जो बकाया देय राशि के 5% के बराबर हो सकता है। यह एक ऋण जाल है। ऐसा करने से आपको केवल देर से भुगतान शुल्क (Late Payment Fee) से छूट मिलेगी। आपको शेष राशि पर भारी ब्याज देना होगा। शेष राशि अगले बिलिंग चक्र में जुड़ जाएगी और मौजूदा बिल चक्र (Billing Cycle) की नियत तारीख (Due Date) के बाद वित्त शुल्क (Fee) को आकर्षित करेगा। आपके द्वारा किया गया कोई भी ताजा लेनदेन भी पहले दिन से वित्त शुल्क को आकर्षित करेगा। औसत दैनिक संतुलन विधि पर प्रति माह 3.5%, शुल्क प्रति वर्ष 42% तक काम करता है।

 

4. प्रत्येक क्रेडिट कार्ड अधिकतम खर्च सीमा (Maximum Credit Limit) के साथ आता है, जो आपकी आय और क्रेडिट इतिहास (Credit History) पर निर्भर करता है। यदि आप बार-बार अपने कार्ड का अधिकतम स्वीकार्य सीमा तक उपयोग करते हैं, तो आप अपने क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाएंगे। यह भविष्य में उधार लेने की आपकी क्षमता (Credit Limit) को प्रभावित करेगा।

 

5. उधारदाताओं को भी बहुत सारे कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। यदि आप थोड़े समय के भीतर ऐसा करते हैं, तो यह RED FLAG के रूप में काम करेगा। ऋणदाता आपके आवेदनों को अस्वीकार कर सकते हैं। कई कार्ड के मालिक बहुत अधिक क्रेडिट आसानी से उपलब्ध करवाते हैं, जिससे अधिक खर्च हो सकता है। यदि आपके पास सीमित संख्या में कार्ड हैं तो खर्चों का प्रबंधन करना आसान है। आपको विभिन्न कार्डों पर खर्चों को विभाजित नहीं करना होगा और कई कथनों का ध्यान रखना होगा।

 

6. अधिकांश लोग विसंगतियों के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के बिल की जांच नहीं करते हैं। एक ही भुगतान के लिए दो बार चार्ज होने पर तकनीकी गड़बड़ियां हो सकती हैं। अतिरिक्त शुल्क या ब्याज आप पर थोपा जा सकता है। Always go through your Credit card Bills to get any discrepancy in the bill, may be.

 

7. सुनिश्चित करें कि आप प्रत्येक चार्ज को पहचानते हैं, सभी रिफंड आपके खाते में जाते हैं, और रद्द किए गए सदस्यता अब चार्ज नहीं किए जा रहे हैं। Always know the various Charges that attracts many Charges.

 

8. कैश कार्ड (Cash Card) का इस्तेमाल कैश बैक (Cash Back), ट्रैवल पॉइंट (Travel Points) और रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points) जीतने के लिए अनुशासित तरीके से किया जा सकता है। लेकिन कई लोग संचित बिंदुओं (Accumulated Reward Points) का उपयोग करने की जहमत नहीं उठाते। दूसरी ओर, कई लोग केवल इनाम अंक पाने के लिए अत्यधिक खर्च करते हैं, जो सही नहीं है। Never get  attracted by many reward schemes.

 

9. कई यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के लिए भी करते हैं। इस तरह की राशि की वापसी की तारीख से ब्याज को आकर्षित करती है जब तक कि उसे चुकाया नहीं जाता है। 

 

10. कभी-कभी लोग अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग विदेश में होने पर करते हैं। बैंक अंतरराष्ट्रीय लेनदेन (जैसे क्रॉस-करेंसी चार्ज Cross Currency Charges) के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाते हैं, जो उन्हें महंगा बनाता है। निकासी और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन केवल गंभीरआपातकालके मामले में किया जाना चाहिए।

 

11. अंत में, कई उपयोगकर्ता अपने बैंकों को खोए हुए या चोरी हुए कार्डों की तुरंत रिपोर्ट नहीं करते हैं, ताकि बाद वाला खाता बंद या फ्रीज कर सके, और अनधिकृत रूप से रोक सके। Always Report at the time of loss of credit cards to avoid any misuse.


उपयोग।

  • क्रेडिट कार्ड एक विस्तृत उपकरण है, अगर इसका उपयोग पूरी तरह से किया जाता है। केवल यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप क्या करते हैं, इसका उपयोग करें। यह अत्यधिक समीक्षा हो जाएगा

function disabled

Old Post from Sanwariya