यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 जून 2021

एशिया में सिर्फ भारत में ही कोरोना का हाहाकार क्यों है?क्योंकि

कभी सोचा है कि 
#एशिया में सिर्फ भारत में ही कोरोना का हाहाकार क्यों है?
क्योंकि
#ट्रंप की तरह मोदी झुक नही रहा है।

फार्मा- ऑयल - आर्म्स लॉबी ने 
कोरोना 
और 
#blacklivesmatter 
#जॉर्ज_फ्लोयड मुद्दों का मीडिया में भयानक उफान मचाकर ट्रंप को हराया।
क्योंकि
ट्रंप इन लॉबी के सामने खुलेआम आ खड़े हुए थे।
आज वही लोग मोदी के पीछे लगे है।
जानते है,,,,
क्यों?
क्योंकि,,,,
फार्मा कंपनियों का बिज़नेस कम से कम ४-६ ट्रिलियन डॉलर का है।

(सालाना आधार पर)
1. कम से कम 1.25 ट्रिलियन डॉलर का वैक्सीन बिज़नेस ज़ीरो कर दिया ।
#फार्मा_लॉबी.....

2. 500 बिलियन डॉलर का PPE kit और मास्क का बिजनेस लगभग ज़ीरो कर दिया।
#फार्मा_लॉबी.....

3. अगले २-३ सालो में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के liyw 75000 से 100000 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे है जिससे तेल की खपत ३०% कम हो जाएगी।
#ऑयल_लॉबी.....

4.  भारत ने LCA लड़ाकू विमानों का व ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात चालू कर दिया है।
#आर्म_लॉबी....

मोदी उनकी राह में बहुत बड़ा कांटा है,...
उससे जनता के गुस्से से ही हराया जा सकता है..
एक और पहलू 
ज़्यादातर लोग अब असम और पश्चिम बंगाल के चुनावों में मोदी की रेलियाँ और प्रचार को लेकर ग़ुस्सा हो रहे है। किंतु 
उन्हें जिओ पॉलिटिक्स की समझ ही नहीं है।
पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ बंगलादेशीयो और रोहिंग्या व असम में भी कई लाख घुसपेठिए मेहमान बनायें जा चुके है।
 (दीदी और गांधी ने सबके आधार भी बनवा दिए है) 
असम व बंगाल भारत के लिए कश्मीर की तरह, शायद उससे भी अति अति महत्वपूर्ण है।

गूगल पर “चिकन नेक” सर्च करिए।

“आप माने या ना माने पर भारत में चीनी कोरोना का दूसरा राउंड मोदी को हर मोर्चे पर विफल करने और देश में सिविल वोर करवाने के लिए ही लाया गया है।”

ग़ैर भाजपा सरकारों की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कोरोना की नीच राजनीति व मीडिया का 24x7 लाशें व ऑक्सिजन की कमी दिखाना इस षड्यंत्र का ही हिस्सा है।
थोड़े थोड़े अंतराल के बाद यह लड़ाई बहुत आगे तक जाने वाली है। 

#सारी_कायनात_जिसे_झुकाने_के_लिये_ऐड़ी_चोटी_का_जोर_लगा_रही_हो #वो_व्यक्ति_अवश्य_ही_एक्स्ट्रा_ऑर्डिनरी_होगा 
#अगर_अगली_पीढ़ी_को_ग़ुलाम_नहीं_बनाना_है_तो_हर_हाल_में_मोदी_का_साथ_देना_ही_होगा,👊🙋🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya