यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

Budget Live 2017 : बजट 2017-18 के मुख्‍य बिन्दु 1 फ़रवरी 2017 (12:53 IST)

Budget Live 2017 : अरुण जेटली के बजट 2017-18 के मुख्‍य बिन्दु
Last Updated: बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (12:53 IST) 
केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया। बजट के इतिहास में यह पहला मौका है जब रेल बजट भी आम बजट के साथ पेश किया जा रहा है। अभी तक बजट 28 फरवरी को पेश होता था, लेकिन इस बार सरकार 1 फरवरी को बजट पेश कर रही है।
* इनकम टैक्स घटाया।
* 2.5 से 5 लाख तक आय पर 5 फीसदी टैक्स। अब तक 10 फीसदी था।
* 3 लाख रुपए तक अब कोई टैक्स नहीं।
* राजनीतिक दल 2000 रुपए से ज्यादा चंदा नकद में नहीं ले सकेंगे।
* पार्टी फंड के लिए दानदाता खरीद सकेंगे बांड।
* अब सिर्फ 2 हजार रुपयों तक ही कैश में चंदा ले पाएंगी राजनीतिक पार्टियां। चेक-डिजिटल मोड से चंदा
* धार्मिक डोनेशन पर टैक्स छूट घटी।
* भूमि-अधिग्रहण पर मुआवजा कर-मुक्त होगा
* 8 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक जमा।
* अब तीन लाख से ज्यादा के नकद लेन-देन की इजाजत नहीं।
* 50 करोड़ की आय वाली कपंनियों का टैक्स 5 प्रतिशत  कम कर 25 प्रतिशत किया गया। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में छूट दी गई है।
* टैक्स में मध्य वर्ग को राहत देने का ऐलान किया जा रहा है। हम टैक्स रेट को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
* काले धन की जांच के लिए विशेष जांच दल।
इसे भी पढ़ें
करें नए साल की शुरुवात, अच्छे स्वास्थ्य के साथ - शामिल करें बस एक छोटा नुस्खा, लो जी.ई. रोटी का
क्याआप अपने वजन कम करने की या डैबेटीस को नियंत्रण में रखने की चिंता में हैं? तो, इस 2017, नए साल के संकल्पों में शामिल करें 'लो ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स' आहार को खाने का संकल्प
पुरस्कर्ता 
* पूंजी जुटाने पर 3 साल तक टैक्स नहीं।
* 70 साल के बाद भी राजनीतिक दलों की फंडिंग में पारदर्शिता नहीं। पार्टी फंडिंग में पारदर्शिता में टैक्स पर छूट।
* रसोई गैस पर कस्टम ड्‍यूटी 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी की गई।
* निजी आयकर में 34.8 फीसदी की बढ़ोतरी। ऐसा नोटबंदी के चलते हुआ। आखिरी 3 क्वार्टर्स में 34.8 फीसदी एडवांस टैक्स अधिक आया।
* नोटबंदी के दौरान 1.09 करोड़ खातों में दो लाख से 80 लाख तक जमा।
* 1.48 लाख खातों में 80 लाख से ज्यादा जमा हुए।
* 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई।
* सस्ते घर की परिभाषा कारपेट एरिया से तय।
* वित्त मंत्री ने बताया, 2016-17 के लिए 5.97 लाख कंपनियों ने अपने आय का विवरण प्रस्तुत किया है
पढ़िए बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
* कैपिटल गेन टैक्स की अवधि अब 2 साल।
* 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई।
* 24 लाख 10 लाख से ऊपर की आय बताते हैं।
* सिर्फ 1.74 करोड़ लोग ही इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं।
* 76 लाख लोग 5 लाख से ज्यादा की आय दर्शाते हैं।
* सरकारी घाटा कम करने का लक्ष्य।
* अगले 3 सालों के लिए 3 प्रतिशत वित्तीय घाटे का लक्ष्य।
* 7000 कंपनियों ने 10 करोड़ से ऊपर मुनाफा बताया।
* 5.9 फीसदी कंपनियों ने रिटर्न फाइल किया।
* कालेधन से निबटना हमारी प्राथमिकता।
* जेटली ने यह भी कहा- नई दु‍निया है नया दौर है कुछ हैं नई उमंग
रोशनी आज आके अंधेरे से टकराई है,  काले धन को भी बदलना पड़ा अपना रंग।
* रक्षा क्षेत्र के लिए 2.74 लाख करोड़। यह रक्षा खर्च पेंशन के अलावा है 
* भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर कसेगा शिकंजा।
* डेढ लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाई जाएगी।
* सुरक्षाकर्मियों के लिए सेंट्रलाइज ट्रैवलिंग सिस्टम विकसित किया गया। वारंट की जरूरत जरूरत नही, अब ऑनलाइन टिकट जारी होंगे।
* हरियाणा के 8 जिले कैरोसिन मुक्त घोषित।
* 84 योजनाओं के लाभ अब सीधे खातों में।
* आधार कार्ड आधारित 20 लाख पीयूएस आएंगे।
* भ्रष्टाचार हटाने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था जरूरी।
* सरकार भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए लेन-देन को भीम ऐप के जरिए करने पर विचार कर रही है। 25 लाख से ज्यादा लोगों ने भीम एप लिया।
* पेमेंट रेगुलेशन बोर्ड की स्थापना की जाएगी। सरकारी संस्थाओं में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा।
* फौजियों के लिए विशेष यात्रा सुविधाएं।
* चंपारण सत्याग्रह की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। साबरमती आश्रम की स्थापना के भी 100 साल।
* भारत नेट प्रॉजेक्ट को 10,000 करोड़ रु., ट्रांसपॉर्ट सेक्टर को 2.41 लाख करोड़ रुपए का आवंटन।
* हेड पोस्ट ऑफिस भी अब पासपोर्ट से जुड़े काम करेंगे।
चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 8 जिले केरोसिन फ्री हो चुके हैं ।
* इंद्रधनुष योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 10,000 करोड़ की शेयर पूंजी।
* प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.44 लाख करोड़ रुपए देने का लक्ष्य।
* तटीय इलाकों में 2 हजार किमी सड़क की पहचान की जाएगी।
* स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। 300 स्टेशनों से होगी शुरुआत।
* 6000 रुपए गर्भवती महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे।
* आंगनबाड़ी केंद्रों को 500 करोड़ दिए जाएंगे।
* एसएमएस आधारित 'क्लीन माई कोच' सेवा शुरू की गई।
* सीनियर सिटीजन के लिए आधार बेस्ड स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे।
* भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए रेफरल बोनस मिलेगा।
×
* IRCTC, IRFC, IRCON शेयर बाज़ार में लिस्ट होंगे।
* सीनियर सिटीजन्स के लिए LIC की नई पेंशन योजना। हर साल 8 फीसदी का निश्चित मिलेगा।
* एफडीआई नीति को और उदार बनाया जाएगा।
* साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा।
* कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम बनेगी।
* एफआईपीबी को खत्म किया जाएगा, FDI के 90% प्रस्ताव ऑटोमैटेड तरीके से।
* ओड़िशा और राजस्थान में दो ऑइल रिजर्व बनाए जाएंगे।
* सौर ऊर्जा में 23000 अतिरिक्त मेगावॉट क्षमता की तैयारी।
* मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट में 5000 सीटें बढ़ेंगी।
* बुनियादी ढांचे के लिए 3.96 लाख करोड़।
* नेशनल हाईवे के लिए 67 हजार करोड़ रुपए।
* पीपीपी मॉडल के तहत छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
* चेचक और टीबी जैसी ख़तरनाक बीमारियों को देश से ख़त्म करने की योजना बनाई है।
* ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज। आईआरसीटीसी से ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं।
* कोच मित्र योजना शुरू की जाएगी
* ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे, 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा।
* रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी।
* रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय पर फोकस करेगी।
* 3500 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी।
* रेलवे के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ का बजट।
* 1 लाख करोड़ का राष्ट्रीय रेल सुरक्षा फंड बनेगा।
* पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें।
* 500 स्टेशन दिव्यांगों की सुविधा के मुताबिक।
* मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए रेल संरक्षा कोष।

श्री माहेश्वरी टाइम्स के जोधपुर विशेषांक के फ़रवरी अंक मे प्रकाशित

श्री माहेश्वरी टाइम्स के जोधपुर विशेषांक के फ़रवरी अंक मे प्रकाशित
 
please like our page https://www.facebook.com/sanwariyaclub
जय श्री कृष्णा
कलियुग में पाप तो स्वतः हो जाते हैं किन्तु पुण्य करने के लिए प्रयत्न करने पड़ते हैं
"अपने लिए तो सभी जीते हैं कभी दूसरों के लिए जीकर dekho "

श्री माहेश्वरी टाइम्स के जोधपुर विशेषांक के प्रकाशन पर हार्दिक बधाइया

श्री माहेश्वरी टाइम्स के जोधपुर विशेषांक के प्रकाशन पर हार्दिक बधाइया
मानवता की सेवा मे समर्पित "साँवरिया"

वसंत पंचमी का पर्व (Vasant Panchami)

वसंत पंचमी ( 1 फरवरी 2017)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

माघ शुक्ल पंचमी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इसमे अप्रान्ह व्यापिनी पंचमी ली जाती है. 1 फरवरी को पंचमी अप्रान्ह व्यापिनी है. इसलिये यह पर्व 1 फरवरी 2017 को ही मनाया जाएगा.

इस दिन माँगलिक कार्य किये जा सकते हैं, क्योकि बसंत पंचमी स्वयं मे सिद्ध मुहूर्त है. इस दिन माँ सरस्वती जी का पूजन किया जाता है. छात्रो, अध्यापको, लेखको, पत्रकारो को तो इस दिन व्रत रखकर माँ सरस्वती जी का पूजन करना ही चाहिए.

वसंत पंचमी पूजा विधि
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

देवीभागवत के अनुसार देवी सरस्वती की पूजा सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण ने की थी। मान्यतानुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि जिसे वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के नाम से जाना जाता है, के दिन विद्यारंभ के शुभ अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा करनी चाहिए।

सरस्वती व्रत की विधि
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

इस दिन मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। प्रात: काल समस्त दैनिक कार्यों से निवृत्त होने के पश्चात मां भगवती सरस्वती की आराधना का प्रण लेना चाहिए। इसके बाद दिन के समय यानि पूर्वाह्नकाल में स्नान आदि के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करना चाहिए। स्कंद पुराण के अनुसार सफेद पुष्प, चन्दन, श्वेत वस्त्रादि से देवी सरस्वती जी की पूजा करनी चाहिए। पूजा के उपरांत देवी को दण्डवत प्रणाम करना चाहिए।

देवी सरस्वती का मंत्र
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

सरस्वती जी की पूजा के लिए अष्टाक्षर मूल मंत्र
"श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा"
परम श्रेष्ठतम और उपयोगी है।

विशेष
🌹🌹🌹

देवी सरस्वती की पूजा में श्वेत वर्ण का अहम स्थान होता है। इनको चढ़ाने वाले नैवेद्य व वस्त्र अधिकतर श्वेत वर्ण के ही होने चाहिए।

सरल और सुंदर सरस्वती मंत्र
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

नवरात्रि के नौ पवित्र दिनों में विद्यार्थियों को माता सरस्वती की आराधना अवश्य करनी चाहिए। जो लोग सरस्वती के कठिन मंत्र का जप नहीं कर सक‍ते उनके लिए प्रस्तुत है मां सरस्वती के सरल मंत्र। नवरात्रि में इस मंत्र जप का आरंभ करने और आजीवन इस मंत्र का पाठ करने से विद्या और बुद्धि में वृद्धि होती है।

- मां सरस्वती का सुप्रसिद्ध मंदिर मैहर में स्थित है। मैहर की शारदा माता को प्रसन्न करने का मंत्र इस प्रकार है।

* 'शारदा शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे।
सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात्।

- शरद काल में उत्पन्न कमल के समान मुखवाली और सब मनोरथों को देने वाली मां शारदा समस्त समृद्धियों के साथ मेरे मुख में सदा निवास करें।

* सरस्वती का बीज मंत्र 'क्लीं' है। शास्त्रों में क्लींकारी कामरूपिण्यै यानी 'क्लीं' काम रूप में पूजनीय है
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌸🌿
*हरे कृष्ण*

शनिवार, 14 जनवरी 2017

साँवरिया द्वारा निर्धन छात्रों को शीतलहर से बचने हेतु 101 स्वेटर वितरित

मानवता की सेवा में समर्पित "सांवरिया" के संस्थापक कैलाशचंद्र लढा ने बताया की मकर सक्रांति के अवसर पर जोधपुर के बड़ी भील बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ी भील बस्ती के निर्धन एवं आर्थिक रुप से अक्षम छात्रों को शीतलहर से बचने हेतु स्वेटर वितरित कर मकरसकरांति का कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे सांवरिया की अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉक्टर नीलम मूंदड़ा जी, संस्थापक कैलाशचंद्र लढा एवं संरक्षक अभिषेक जी शर्मा, राजकुमारी गुप्ता, शशि गोयल, कमला सांखला व स्नेह लता जी एवं स्कूल के सभी अध्यापकों ने भाग लिया
सर्वप्रथम डॉ. नीलम जी ने सभी छात्रों को प्रतिदिन काम में लिए जाने वाले दिनचर्या के बारे मे छात्रों से प्रश्न पूछे उसके बाद सभी छात्रों को दिनचर्या व्यवस्थित करने हेतु मंत्र और गुर सिखाए एवं सभी छात्रों से यह संकल्प दिलवाया कि वह मकर सक्रांति से ही प्रतिदिन अपने माता पिता व गुरुजनो के चरण छुएँगे, अपनी धरती माता का आदर करेंगे, इसके साथ ही गायत्री मंत्र, गुरु मंत्र, प्रातः कालीन प्रार्थना आदि के मंत्र सिखाए व अध्यापाको को विद्यालय मे नियमित रूप से इन सभी शिष्टाचार व मंत्रो को समावेश कर सभी त्योहार व गतिविधियों को आयोजित करने का निवेदन किया | सांवरिया की संरक्षक अभिषेक जी ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छ रहने के फ़ायदे बताए एवं सभी छात्रों द्वारा धरती मां को साफ रखने का संकल्प दिलवाया
इसके बाद साँवरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी उपस्थित १०१ छात्रों को नीले रंग के जर्सी भेट की|
स्कूल के ही अध्यापक प्रमोद शास्त्री ने मकर सक्रांति के बारे में अंतर्कथा एवं उद्बोधन दिया
अंत मे स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक राजेश जी व्यास ने स्कूल के जी ने साँवरिया को विश्वास दिलाया कि आज जो भी सांवरिया ने यहां पर सिखाया है ओर जो सुझाव दिए है उन सभी को प्रतिदिन विधयालय के छात्रों की प्रार्थना सभा मे शामिल कर उनकी दिनचर्या में शामिल करेंगे स्कूल के सभी अध्यापक ने साँवरिया का आभार व्यक्त किया|


--
Jai shree krishna

Thanks,

Regards,

कैलाश चन्द्र लढा(भीलवाड़ा)www.sanwariya.org
sanwariyaa.blogspot.com
https://www.facebook.com/mastermindkailash

function disabled

Old Post from Sanwariya