यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 5 सितंबर 2021

प्रकृति को नायाब उपहार - अग्निहोत्र आधारित कृषि

प्रकृति को नायाब उपहार - अग्निहोत्र आधारित कृषि

कृषि कार्य एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिये ही तो किसान को अन्नदाता कहते है। आज जितने भी व्यवसाय दिखाई दे रहे हैं, वो किसी न किसी रूप में कृषि eउपज पर ही आधारित है, इसलिये किसान ही हमारे अर्थ शास्त्र की रीढ़ है। लेकिन फिर भी हमारा किसान इतना परेशान है, हताश है, दुखी है। वह रासायनिक खाद एवम कीटनाशक दवाइयों के चक्कर मे बर्बाद होगया है। उसकी भूमि की उर्वराशक्ति  श्रीण होती जा रही है।  अन्न ,फल, सब्जियां सब जहरीले हो  गये है।और यह जहर न केवल हमारे पेट मे  पहुच रहा है, बल्कि पूरे वायुमंडल को भी जहरीला बना रहा है।

वेदोक्त अग्निहोत्र एवम अग्निहोत्र कृषि प्राण ऊर्जा विज्ञान पर आधारित है, जो पूरे वायुमंडल में अमृत संजीवनी घोल देती है। इसलिये अग्निहोत्र एवम उसपर आधारित कृषि आज के समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। यह सुख, शांति ,समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ्य देता है। इसलिये कृषि ऐसी होनी चाहिये जिससे फसल बहुत अच्छी हो, सस्ती हो और जिसमे सद्कर्म हो*।
वैज्ञानिक प्रयोगों एवम अनेक किसानों के अनुभवों से यह सिद्ध हो चुका है कि खेत में अग्निहोत्र करने एवं कृषि में अग्निहोत्र भस्म का प्रयोग करने से ---



1 भूमि की उर्वरा शक्ति को बढाने वाले सूक्ष्म जीवाणु, क्रियाशील(activate) हो जाते है।

2 भूमि में केचुओं की संख्या में वृद्धि होती है।

3 भूमि की जल धारण करने की क्षमता भी बढ़ जाती है।

4 ऐसे विषाणु जो फसलों में बीमारी पैदा करते हैं, फसलों को नष्ट करते है, वेभी निष्क्रिय हो जाते है।

5 बंजर जमीन भी उपजाऊ बन जाती हैं एवं उसमे भी खेती संभव हो सकती है।

6 कृषि की लागत में अप्रत्याशित कमी आती है।

7 खाद्यान्न की गुणवत्ता बढ़ती है एवं पौष्टिक तत्व प्रचुर मात्रा में मिलते है।

एक महत्वपूर्ण तथ्य, जो वैज्ञानिक प्रयोगों से सामने आया है कि 95% माइक्रो न्यूट्रिएंट्स (micro nutrients) जो मिट्टी एवम फसलों के लिये आवश्यक है, वे सभी वायुमंडल में विद्यमान है। लेकिन व्याप्त प्रदूषण के कारण हमारी भूमि की मिट्टी(soil) एवम फसल उनको ग्रहण नही कर पाती । इसलिये भोले किसानों को खाद में बहुत पैसा व्यय करना पड़ता है और फसल की बिक्री पर कोई विशेष आमदनी नही हो पाती। अग्निहोत्र, प्रदूषण को दूर करने का सबसे शसक्त माध्यम हैऔर प्रदूषण दूर होने से फसलों को वायुमंडल में उपस्थित सभी पोषक तत्व (95%) प्राप्त हो जाते है और खाद के नाम पर किसानों को बहुत कम खर्च करना पड़ता है।
अग्निहोत्र भस्म में NPK की मात्रा क्रमश 0.34, 97 एवम 2.32 प्रतिशत  पाई जाती है। इसमें नाइट्रोजन एवम पोटाश की मात्रा रासायनिक खादों की तुलना बहुत ही कम है, फिर भी यह चमत्कारी एवम रहस्यपूर्ण भस्म किस प्रकार इतनी प्रभाबी है यही तो वैज्ञानिको के लिये शोध का विषय है।
एक अनुमान के अनुसार यह भस्म चुकि पिरामिड आकार के ताम्रपात्र में गाय के गोबर के कंडे की प्रज्बलित अग्नि में सूर्योदय एवम सूर्यास्त के समय चावल एवम गाय के घी की दो-दो बूंद मिलाकर, निश्चित मंत्रो के साथ दो आहुति देने के पश्च्यात तैयार होती है(यही अग्निहोत्र की विधि है) यह भस्म सम्पूर्ण दिन और रात पिरामिड आकार के पात्र के माध्यम से वातावरण की सूक्ष्म शक्तियों एवम सूर्य की ऊर्जा को खींचती रहती है और फिर औषधियुक्त हो जाती है। (माधवाश्रम द्वारा प्रकाशित अग्निहोत्र कृषि पुस्तक से साभार)

आज विश्व में अग्निहोत्र कृषि अपने नए आयाम स्थापित कर रहा है। विश्व के अग्निहोत्र केंद्र, माधवाश्रम भोपाल में श्री विवेक पोतदार जी के मार्गदर्शन में अग्निहोत्र कृषि के क्षेत्र में अत्यंत प्रसंशनीय कार्य हो रहा हैं और वैज्ञानिक भी अग्निहोत्र कृषि के परिणामों को देखकर अचंभित है। माधवाश्रम से मार्गदर्शन पाकर भारत वर्ष के बहुत से किसान भाई अग्निहोत्र कृषि से जुड़ रहे हैं।

पारिजात वृक्ष का आध्यात्मिक और औषधीय महत्व

 पारिजात का वृक्ष और हरसिंगार पुष्प जानिये क्या है इनका आध्यात्मिक और औषधीय महत्व

आइए जानते हैं इस दिव्य वृक्ष पारिजात के बारे में जिसे माननीय प्रधानमंत्री जी ने भूमि पूजन से पहले अयोध्या की पावन भूमि पर लगाया

 इस वृक्ष का सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है , बता दें कि पारिजात का पेड़ बहुत खूबसूरत होता है।

हिन्दू धर्म में इस वृक्ष का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है।

इसमें बहुत बड़ी मात्रा में फूल लगते हैं


पारिजात का वृक्ष ऊंचाई में दस से पच्चीस फीट तक का होता है। इसके इस वृक्ष की एक खास बात ये भी है कि इसमें बहुत बड़ी मात्रा में फूल लगते हैं। एक दिन में इसके कितने भी फूल तोड़े जाएं, अगले दिन इस में फिर से बड़ी मात्रा में फूल खिल जाते हैं। यह वृक्ष खासतौर से मध्य भारत और हिमालय की नीची तराइयों में अधिक उगता है।

सिर्फ पांच प्रजातियां पाई जाती हैं |

ये फूल रात में ही खिलता है और सुबह होते ही इसके सारे फूल झड़ जाते हैं। इसलिए इसे रात की रानी भी कहा जाता है। हरसिंगार का फूल पश्चिम बंगाल का राजकीय पुष्प भी है। दुनिया भर में इसकी सिर्फ पांच प्रजातियां पाई जाती हैं।

पूजा के लिए इस वृक्ष से फूल तोड़ना पूरी तरह से निषिद्ध हैं

कहा जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी को पारिजात के फूल अत्यंत प्रिय हैं। पूजा-पाठ के दौरान मां लक्ष्मी को ये फूल चढ़ाने से वो प्रसन्न होती हैं। खास बात ये है कि पूजा-पाठ में पारिजात के वे ही फूल इस्तेमाल किए जाते हैं जो वृक्ष से टूटकर गिर जाते हैं। पूजा के लिए इस वृक्ष से फूल तोड़ना पूरी तरह से निषिद्ध है।

भगवान श्री रामजी से क्या संबंध हैं

ऐसा कहा या माना जाता है क‍ि 14 साल के वनवास के दौरान सीता माता हरसिंगार के फूलों से ही अपना श्रृंगार करती थीं।

पारिजात के फूल को भगवान श्री हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक और सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है।

महाभारतकालीन पारिजात वृक्ष

बाराबंकी जिले के पारिजात वृक्ष को महाभारतकालीन माना जाता है जो लगभग 45 फीट ऊंचा है। मान्यता है कि परिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी, जिसे इन्द्र ने अपनी वाटिका में लगाया था। कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान माता कुंती ने पारिजात पुष्प से शिवपूजन करने की इच्छा जाहिर की थी। माता की इच्छा पूरी करने के लिए अर्जुन ने स्वर्ग से इस वृक्ष को लाकर यहां स्थापित कर दिया था। तभी से इस वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती रही है।

पारिजात को कल्पवृक्ष भी कहा गया है

हरिवंश पुराण में पारिजात को कल्पवृक्ष भी कहा गया है। मान्यता है कि स्वर्गलोक में इसको स्पर्श करने का अधिकार सिर्फ उर्वशी नाम की अप्सरा को था। इस वृक्ष के स्पर्श मात्र से ही उर्वशी की सारी थकान मिट जाती थी। आज भी लोग मानते हैं कि इसकी छाया में बैठने से सारी थकावट दूर हो जाती है।

पारिजात अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है।

हर दिन इसके एक बीज के सेवन से बवासीर रोग ठीक हो जाता है।

 इसके फूल हृदय के लिए भी उत्तम माने जाते हैं। इनके फूलों के रस के सेवन से हृदय रोग से बचा जा सकता है।

इतना ही नहीं पारिजात की पत्तियों को पीस कर शहद में मिलाकर खाने से सूखी खांसी भी ठीक हो जाती है।

इसके फूल को पतले कपड़े में रख कर सूँघने से साइंनस की बीमारी में लाभ मिलता हैं और याददास्त तेज़ होती हैं।

पारिजात की पत्तियों से त्वचा संबंधित रोग ठीक हो जाते हैं।

 इन्हें सफ़ेद या लाल चंदन के साथ पीस कर इसका लैप मस्तक पर लगाने से सर दर्द में अति सीग्र आराम मिलता हैं |

अगर किसी को नींद नहीं आने की बीमारी हैं या बालों की कोई समस्या हैं तो इन परिजात फूलो के रस को सरसों के तेल में मिलाकर अपने बालों में इसे सप्ताह में एक से दो बार बालों में लगाए , बहुत जल्द लाभ मिलेगा ।  
जय हिंद

साला, ये govt किसानों के बारे में बिल्कुल भी नही सोच रही

सीन 1
सुबह सब्जी मंडी का दृश्य :



काका आलू कैसे दिए ।
15 के किलो बाऊजी
सही लगाओ
सही है बाऊजी
बड़ी लूट मचा रखी है 10 के लगाओ।
नही बाऊजी, नही बैठेगा ।
अरे देदो... दो किलो लूंगा
ठीक है बाउजी।

सीन 2
शाम का वक़्त घर का दृश्य:
Hello pizza hut: Yes sir.
Please book order, one large capsicum paneer pizza with extra cheez and one garlic bread.
Ans: Okay sir.

सीन 3
Knock knock.... Ting tong
कौन है ?
Pizza delivery boy: Pizza hut, sir.
Ohh coming... Thanks.... कितना हुआ ?
Ans: 570 Rs. Sir.
ये लो 600 and keep the change; बहुत मेहनत करते हो.
Ans: Thanks Sir.

सीन 4
कमरे का दृश्य - TV में समाचार


दो किसानों ने और आत्महत्या की।
(Pizza खाते हुए) - साला, ये govt किसानों के बारे में बिल्कुल भी नही सोच रही...बड़े शर्म की बात है !

नाटक समाप्त
#कॉपी#

सत्यानाशी के फायदे ओर नुकसान क्या क्या हैं.

जी मैं आपको उत्तर देता हूं कि सत्यानाशी के फायदे ओर नुकसान क्या क्या हैं.

सत्यानाशी जैसा नाम सुनकर आपको थोड़ा अजीब-सा लग रहा होगा कि यह क्या चीज है या सत्यानाशी का प्रयोग किन कामों में किया जाता होगा? कुछ लोग ऐसा भी सोच सकते हैं कि जिस पौधे का नाम ही सत्यानाशी है वह केवल नुकसान ही पहुंचाती होगी, लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपकी सोच गलत है। सच यह है कि सत्यानाशी एक बहुत ही गुणी पौधा है और सत्यानाशी का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। कितना भी पुराना घाव, खुजली, कुष्ठ रोग आदि हो, आप सत्यानाशी का प्रयोग कर रोग से छुटकाारा पा सकते हैं।

आयुर्वेदिक किताबों में भी यह बताया गया है कि सत्यानाशी कफ-पित्त दोष को खत्म करती है। इसके दूध, पत्ते के रस, बीज के तेल से घाव और कुष्ठ रोग में लाभ होता है। इसकी जड़ का लेप करने से सूजन ठीक होती है। सत्यानाशी का प्रयोग कर आप बुखार, नींद ना आने की परेशानी, पेशाब से संबंधित विकार, पेट की गड़बड़ी आदि में भी फायदा ले सकते हैं।

सत्यानाशी क्या है?

सत्यानाशी का फल चौकोर होता है जिसके पूरे पौधों पर कांटे होते हैं। इसमें राई के समान छोटे-छोटे श्यामले रंग के बीज भरे रहते हैं। ये दहकते कोयलों पर डालने से भड़भड़ बोलते हैं। उत्तर प्रदेश में इसे भड़भाँड़ भी कहते हैं। सत्यानाशी के किसी भी भाग को तोड़ने से सोने जैसा पीला दूध निकलता है, इसलिए इसको स्वर्णक्षीरी भी कहते हैं, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार, सत्यानाशी स्वर्णक्षीरी से पूर्णतः भिन्न है।

आयुर्वेद के अनुसार, स्वर्णक्षीरी को Euphorbia thomsoniana Boiss के नाम से जाना जाता है। यह वनस्पति कश्मीर तथा उत्तराखण्ड में 3900 मीटर की ऊँचाई पर प्राप्त होता है।

अनेक भाषाओं में सत्यानाशी के नाम

सत्यानाशी का वानस्पतिक नाम Argemone mexicana Linn. (आर्जेमोनि मेक्सिकाना) Syn-Argemone spinosa Gaterau है और यह Papaveraceae (पैपैवरेसी) कुल की है। सत्यानाशी को अनेक नामों से जाना जाता है, जो ये हैं-

  • Hindi – सत्यानाशी, उजर कांटा, सियाल कांटा
  • English – प्रिकली पॉपी, (Prickly poppy), मैक्सिकन पॉपी (Mexican poppy), Yellow thistle (येलो थिसल)
  • Sanskrit – कटुपर्णी
  • Oriya – कांटाकुशम (Kanta-kusham)
  • Urdu – बरमदंडी (Baramdandi)
  • Kannada – अरसिन-उन्मत्ता (Arasina-unmatta)
  • Gujarati – दारूडी (Darudi)
  • Tamil – पोन्नुम्मटाई (Ponnummattai), कुडियोट्टि (Kudiyotti), कुरुक्कुमचेडि (Kurukkum-chedi)
  • Telugu – पिची कुसामा चेट्टु (Pichy kusama chettu)
  • Bengali – स्वर्णक्षीरी (Swarnakhiri), शियाल कांटा (Shial-kanta), बड़ो सियाल कांटा (Baro shialkanta)
  • Nepali – सत्यानाशी (Satyanashi)
  • Punjabi – कण्डियारी (Kandiari), स्यालकांटा (Sialkanta), भटमिल (Bhatmil), सत्यनाशा (Satyanasa), भेरबण्ड (Bherband), भटकटेता (bhatkateta), भटकटैया (Bhatkateya)
  • Marathi – कांटेधोत्रा (Kantedhotra), दारुरी (Daruri), फिरंगिधोत्रा (Firangidhotra)
  • Malayalam – पोन्नुम्मत्तुम् (Ponnunmattum)
  • Arabic – बागेल (Bagel)

सत्यानाशी के औषधीय गुण

सत्यानाशी के औषधीय प्रयोग, प्रयोग की मात्रा एवं विधियां ये हैंः-

रतौंधी में सत्यानाशी से लाभ

सत्यानाशी पंचांग से दूध निकाल लें। 1 बूंद (पीले दूध) में तीन बूंद घी मिलाकर आंखों में काजल की तरह लगाने से मोतियाबिंद और रतौंधी में लाभ होता है।

आंखों के रोग में सत्यानाशी से फायदा

1 ग्राम सत्यानाशी दूध को 50 मिली गुलाब जल में मिला लें। इसे रोजाना दो बार दो-दो बूंद आंखों में डालें। इससे आंखों की सूजन, आंखों के लाल होने आदि नेत्र विकारों में फायदा होता है।

2-2 बूंद सत्यानाशी के पत्ते के रस को आंखों में डालने से सभी प्रकार के नेत्र रोग में लाभ होता है।

सांसों के रोग और खांसी में सत्यानाशी का उपयोग लाभदायक

  • 500 मिग्रा से 1 ग्राम सत्यानाशी जड़ के चूर्ण को गर्म जल या गर्म दूध के साथ सुबह-शाम पिलाने से कफ बाहर निकल जाता है। इससे
  • सांसों के रोग और खांसी में लाभ होता है।
  • इसका पीला दूध 4-5 बूंद बतासे में डालकर खाने से लाभ होता है।

दमे की बीमारी में सत्यानाशी का प्रयोग फायदेमंद

सत्यानाशी पंचांग का रस निकालकर उसको आग पर उबालें। जब वह रबड़ी के समान गाढ़ा हो जाय तब 500 मिली रस, 60 ग्राम पुराना गुड़ और 20 ग्राम राल मिलाकर, खरल कर लें। इसकी 250 मिग्रा की गोलियां बना लें। 1-1 गोली दिन में तीन बार गर्म पानी के साथ लेने से दमे में बहुत लाभ होता है।

पेट के दर्द में सत्यानाशी के प्रयोग से लाभ

सत्यानाशी के 3-5 मिली पीले दूध को 10 ग्राम घी के साथ मिलाकर पिलाने से पेट का दर्द ठीक होता है।

जलोदर में सत्यानाशी के उपयोग से फायदा

5-10 मिली सत्यानाशी पंचांग रस को दिन में 3-4 बार पिलाने से पेशाब खुलकर आता है तथा जलोदर रोग में लाभ होता है।

2-3 ग्राम बनाएं में सत्यानाशी तेल की 4-5 बूंदें डालकर सेवन करने से भी लाभ होता है।

पीलिया रोग में सत्यानाशी से लाभ

10 मिली गिलोय के रस में सत्यानाशी तेल की 8-10 बूंद डाल लें। इसे सुबह और शाम पिलाने से पीलिया रोग में लाभ होता है।

मूत्र-विकार में सत्यानाशी से फायदा

पेशाब में जलन हो तो सत्यानाशी के 20 ग्राम पंचांग को 200 मिली पानी में भिगो लें। इसका काढ़ा बनाकर 10-20 मिली मात्रा में पिलाएं। इससे मूत्र विकारों में लाभ होता है।

सिफलिस रोग में सत्यानाशी का उपयोग फायदेमंद

5 मिली सत्यानाशी पंचांग रस में दूध मिला लें। इसे दिन में 3 बार पिलाने से सिफलिस रोग में लाभ होता है।

सुजाक में सत्यानाशी का प्रयोग लाभदायक

सुजाक में सत्यानाशी फायदा पहुंचाती है। सुजाक में 2-5 मिली पीले दूध को मक्खन के साथ लें।

इसके अलावा आप इसके पत्तों के 5 मिली रस को 10 ग्राम घी में मिला भी ले सकते हैं। दिन में दो-तीन बार देने से सुजाक में लाभ होता है।

कुष्ठ रोग में सत्यानाशी के प्रयोग से लाभ

कुष्ठ रोग और रक्तपित्त (नाक-कान अंगों से खून बहने की समस्या) में सत्यानाशी के बीजों के तेल से शरीर पर मालिश करें। इसके साथ ही 5-10 मिली पत्ते के रस में 250 मिली दूध मिलाकर सुबह और शाम पिलाने से लाभ होता है।

त्वचा रोग में सत्यानाशी का प्रयोग

सत्यानाशी पंचांग के रस में थोड़ा नमक डालकर लम्बे समय तक सेवन करने से त्वचा के विकारों में लाभ होता है। रोजाना 5 से 10 मिली रस का सेवन लाभकारी होता है।

दाद में सत्यानाशी का उपयोग

सत्यानशी पत्ते के रस या तेल को लगाने से दाद या दद्रु ठीक होता है।

विसर्प रोग में सत्यानाशी से लाभ

विसर्प रोग में भी सत्यानाशी से पकाया तेल लगाने से लाभ होता है।

घाव सुखाने के लिए सत्यानाशी का प्रयोग

  • सत्यानाशी के दूध को घाव पर लगाने से पुराने और बिगड़े हुए घाव ठीक होते हैं।
  • सत्यानाशी रस को घाव पर लगाने से घाव ठीक हो जाता है।
  • सत्यानाशी दूध को लगाने से कुष्ठ तथा फोड़ा ठीक होता है।
  • सत्यानाशी पंचांग के पेस्ट को पीसकर पुराने घाव एवं खुजली में लगाने से लाभ होता है।
  • छाले, फोड़े, फुंसी, खुजली, जलन, सिफलिस आदि रोग पर सत्यानाशी पंचांग का रस या पीला दूध लगाने से लाभ होता है।

सफेद दाग में सत्यानाशी से फायदा

सत्यानाशी फूल को पीसकर अथवा सत्यानाशी दूध का लेप करने से सफेद दाग में लाभ होता है।

चोट और रक्तस्राव में सत्यानाशी से फायदा

सत्यानाशी दूध को घाव या चोट वाले स्थान पर लगाएं। इससे चोट लगने से होने वाला रक्तस्राव बंद हो जाता है।

रोम छिद्र की सूजन में सत्यानाशी के उपयोग से फायदा

सत्यानाशी के बीजों को काली मिर्च तथा सरसों के तेल में पीसकर लेप करें। इससे रोम छिद्र की सूजन तथा मुहाँसे की परेशानी में लाभ होता है।

सत्यानाशी के बीजों को पीसकर लगाने से सोयरायसिस में लाभ होता है।

दर्द से राहत दिलाती है सत्यानाशी

सत्यानाशी तेल की 10 बूंदों को एक ग्राम सोंठ के साथ मिलाकर सेवन करने से शरीर के सभी अंगों के दर्द ठीक हो जाते हैं।

इस्नोफिलिया में सत्यानाशी के प्रयोग से लाभ

इस्नोफिलिया के रोगी को भी सत्यानाशी पंचांग के चूर्ण की 1 ग्राम मात्रा को दिन में दो बार दूध से प्रयोग करें। इससे लाभ होता है।

सत्यानाशी के उपयोगी भाग

पंचांग

पत्ते

फूल

जड़

तने की छाल

दूध

सत्यानाशी के प्रयोग की मात्रा

चूर्ण – 1-3 ग्राम

दूध- 5-10 बूंद

तेल – 10-30 बूंद

रस – 5-10 मिली

अधिक लाभ के लिए सत्यानाशी का प्रयोग चिकित्सक के परामर्शानुसार करें।

सत्यानाशी से नुकसान

सत्यानाशी का उपयोग करते समय ये सावधानियां रखनी चाहिएः-

  • सत्यानााशी के बीजों का केवल शरीर के बाहरी अंगों पर ही प्रयोग ही करना चाहिए, क्योंकि यह अत्यधिक विषैले होते हैं।
  • इसके बीज की मिलावट सरसों के तेल में करते हैं जिसके प्रयोग से मृत्यु तक हो सकती है।
  • इसलिए सत्यानाशी का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें।

सत्यानाशी कहां पाया या उगाया जाता है?

सत्यानाशी (Yellow Thistle) पूरे भारत में 1500 मीटर की ऊंचाई तक पाई जाती है। यह प्राकृतिक रूप से मैदानी भागों में, नदी एवं सड़कों के किनारे पर तथा वन्य क्षेत्रों में पाई जाती है।

यह वनस्पति मूलतः मैक्सिको से भारत में आई, लेकिन भारत में अब यह सब जगह खर-पतवार के रूप में उत्पन्न होती है।

अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी चोर से या ठग से ठगे जाते हैं


क्या अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी चोर से या ठग से ठगे जाते हैं?

ठग का मतलब उसके द्वारा आपको मूर्ख बनाना /वेबकूफ बनाना तो हां बिल्कुल सभी ठगते है। देखिए जैसे की अब लोग अग्रिम (एडवांस) है रहे है तो जाहिर से बात है ठग और चोर भी एडवांस हो गए है।

अब बात करते है ठगे कैसे जाते है तो अपने अभी ऑनलाइन साइट देखी होंगी और खरीदा भी होगा कुछ ना कुछ तो वह ये लोग 80% ओर कुछ ज्यादा और कम भी डिस्काउंट देते है पर क्या अपने कभी सोचा है वाकई में इतना डिस्काउंट होता है तो बिलकुल नहीं


I


अब आप देखिए बजाज का मिक्सर इसमें 3505 का असली कीमत देखा रहा है और उसपर 45% का डिस्काउंट देखा रहा है देखने मै कितना अच्छा लग रहा है ना देखने में

पर थोड़ा रुकीये ज़रा बाहर निकले और अपने घर के पास इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान पर जाकर पता करे कि इसकी कीमत तो आपको वो 1800 या 1900 बताएगा वो भी बहुत अच्छे व्यवहार के साथ।

तो मेरा बस इतना कहना है ऑनलाइन सच मै सस्ता नहीं है जितना ये लोग दिखाते है तो ये तो खुले आम लूट हो गई ना और इसमें अच्छे अच्छे लोग बुद्धू बनते है ये सोचकर को फ्लाना समान हमने 50%पर खरीदा।😂😂😂

अब कुछ लोग मुझे बोलेंगे की ये बिजनेस है इसमें क्या हुआ लेकिन ज़रा सोचो बिजनेस तो बाहर दुकान वाला भी करता है पर इतने ठगी ना बाबा ना कि सीधे 50% ओर 80% डिस्काउंट😒😒😒

function disabled

Old Post from Sanwariya