यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 5 सितंबर 2021

अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी चोर से या ठग से ठगे जाते हैं


क्या अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी चोर से या ठग से ठगे जाते हैं?

ठग का मतलब उसके द्वारा आपको मूर्ख बनाना /वेबकूफ बनाना तो हां बिल्कुल सभी ठगते है। देखिए जैसे की अब लोग अग्रिम (एडवांस) है रहे है तो जाहिर से बात है ठग और चोर भी एडवांस हो गए है।

अब बात करते है ठगे कैसे जाते है तो अपने अभी ऑनलाइन साइट देखी होंगी और खरीदा भी होगा कुछ ना कुछ तो वह ये लोग 80% ओर कुछ ज्यादा और कम भी डिस्काउंट देते है पर क्या अपने कभी सोचा है वाकई में इतना डिस्काउंट होता है तो बिलकुल नहीं


I


अब आप देखिए बजाज का मिक्सर इसमें 3505 का असली कीमत देखा रहा है और उसपर 45% का डिस्काउंट देखा रहा है देखने मै कितना अच्छा लग रहा है ना देखने में

पर थोड़ा रुकीये ज़रा बाहर निकले और अपने घर के पास इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान पर जाकर पता करे कि इसकी कीमत तो आपको वो 1800 या 1900 बताएगा वो भी बहुत अच्छे व्यवहार के साथ।

तो मेरा बस इतना कहना है ऑनलाइन सच मै सस्ता नहीं है जितना ये लोग दिखाते है तो ये तो खुले आम लूट हो गई ना और इसमें अच्छे अच्छे लोग बुद्धू बनते है ये सोचकर को फ्लाना समान हमने 50%पर खरीदा।😂😂😂

अब कुछ लोग मुझे बोलेंगे की ये बिजनेस है इसमें क्या हुआ लेकिन ज़रा सोचो बिजनेस तो बाहर दुकान वाला भी करता है पर इतने ठगी ना बाबा ना कि सीधे 50% ओर 80% डिस्काउंट😒😒😒

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya