यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 5 सितंबर 2021

राखीफूललता - आधुनिक विज्ञान भी कुदरत के बनाए हुए इन अद्भुत पेड़ पौधों और फूलों को देख कर आश्चर्य मानता है!


 भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व  रक्षाबन्धन की  सभी ग्रुप सदस्यों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!
#राखीफूललता (Pussiflora 'soi fah')

ईश्वर ने पृथ्वी की रचना करते समय प्रकृति में ऎसे कई पेड़ पौधे और फूलों को बनाया हैं... जिन को देखकर आधुनिक विज्ञान भी कुदरत के बनाए हुए इन अद्भुत पेड़ पौधों और फूलों को देख कर आश्चर्य मानता है!




आज रक्षा बंधन है, आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से प्रकृति में ईश्वर की बनाई हुए एक ऎसी ही लता के बारे में बताएंगे जिस के फूल की बनावट बड़ी अद्भुत है.. हम बात कर रहे हैं, राखी फूल लता की... राखी फूल लता संपूर्ण भारत में उगाई जाने वाली एक सुंदर, सुगंधित फूलों वाली एक सदा बहार लता है,इस में कई प्रजातियां पाई जाती है... इस लता की लाल, नीले, और सफेद रंग के फूलों वाली अन्य प्रजातियां भी पाई जाती है....जिस के फूलों की आकृति #राखी के समान होती है.. इस कारण इसे राखी फूल कहा जाता है...यह एक बहुवर्षीय लता होती है जिस पर साल भर फूल खिलते रहते हैं... किंतु अन्य माहों की अपेक्षा जुलाई - अगस्त में ज्यादा फूल खिलते हैं!
राखी का वास्तविक स्वरूप तो एक रेशम की डोरी ही माना गया है... किन्तु शायद मनुष्य ने इस लता के फूल को देखकर ही आधुनिक राखी को एक नया स्वरूप प्रदान किया होगा... इस की लता तीन मीटर से लेकर तीस मीटर तक लंबी हो सकती है!
इस लता को आसानी से कलम के द्वारा भी लगाया जा सकता है... इस को लगाने के लिए एक मचान बनाना होता है उसी मचान पर यह लता फेलकर गहरी छाया देकर कूलर के समान शीतलता प्रदान करती है!


कोई कोई इसे कौरव-पांडव का फूल भी कहते है . इसकी करीब सौ रेशे सी पंखुड़ियां जो सबसे बाहरी घेरे में है -कौरव है; अन्दर पांच पंखुड़ियां पांडव ; बीच में हरा गोल द्रौपदी और सबसे अन्दर केंद्र में तीन तंतु ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप माने जाते हैं.

कई लोग इसे कृष्णकमल भी कहते है ; क्योंकि इसका रंग कृष्ण की तरह नीला होता है.
इस के फूल खिलने का एक निश्चित समय होता है, यह सुबह के 10 बजे खिलता है और शाम को बंद हो जाता है, इस कारण नेपाल में इसे घड़ी फूल की बेल भी कहते हैं!
विभिन्न भाषाओं में इस को अलग अलग नाम से जाना जाता है!
#वानस्पतिक_नाम - Pussiflora'soi fah '
#हिंदी_नाम - कृष्ण कमल, झुमका लता, राखी फूल, कोरव पाण्डव पुष्प.
#संस्कृत_नाम - कृष्ण कमल.
#गुजराती_नाम - कृष्ण कमल.
#नेपाली_नाम - घड़ी फूल.
#अंग्रेजी_नाम - purplee granadilla/Passion flower
#गुण_धर्म
 राखी फूल वेदना शामक, शोथरोधी, उद्वेष्टरोधी,बाजीकारक, केंदीय तांत्रिका तंत्र अवसदन, मूत्रल, अल्प रक्तचाप कारक, आपेक्षरोधी, स्तंभक, हृदय बल कारक, रोगाणु नाशक, तथा कृमि निस्कारक गुण पाए जाते हैं!
#औषधीय_प्रयोग
अब हम इस के औषधीय उपयोग की बात करें तो इतना सुन्दर फूल वाली लता है तो औषधीय उपयोग भी बहुत हैं...   यह एक दर्द निवारक है.
डायरिया  में उपयोगी है. दिल की तेज़ धड़कन को ठीक करता है...यह दमा , मिर्गी , उच्च रक्तचाप , हिस्टीरिया , मासिक धर्म के दर्द में इस्तेमाल होता है.यह नींद ना आने की बीमारी को भी ठीक करता है. यह जलने के घाव पर लगाया जाता है.
इसकी चाय ड्रग डीएडिक्शन के समय विथड्राल सिम्पटम्स को कम करती है.
इस के पत्तों का लेप सिर दर्द और नेत्र रोग को दूर करने में कारगर माना गया है!
इस के पत्तों के काढ़े की 10-15 ml मात्रा  लेने से अनिन्द्रा रोग को दूर करती है!और श्वसन क्रिया में आने वाली परेशानियों को दूर करती है!
इस पौधे के पंचांग के काढ़े की 10-15ml मात्रा सेवन करने से उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद मिलती है एवं पित्तजन्य रोग दूर होते हैं!
#विशेष :- यहाँ पर केवल पौधे के संबंध में जानकारी दी जा रही है, हम इस का औषधीय के रूप में उपयोग करने की सलाह नहीं देते हैं....अत: इस का औषधि के रूप में प्रयोग किसी योग्य वैद्य की परामर्श के अनुसार  ही करना चाहिए!
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
#केदारसैनी जी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya