यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 अप्रैल 2012

बन के अच्छी सी एक खबर निकलो

'दुःख लिए मत डगर- डगर निकलो ,
बन के अच्छी सी एक खबर निकलो
जेसे चिंगारिया निकलती हे वेसे ,
तुम भी पत्थर को तोड़कर निकलो
गर उजाला लियो हो तुम साथ ,
जिस तरफ रात हो ,उधर निकलो
चीत्कारों से भर गई दुनिया ,
अच्छी खबर बनकर नगर नगर निकलो '''.

कन्या भ्रूणहत्या

एक माँ ने सामाजिक दबाब में आकर कन्या भ्रूणहत्या के लिए दवा खा ली है 
अब कन्या भ्रूण के पास जो थोड़ा सा समय शेष है 
उसमें वह अपनी माँ से कुछ दिन की बात कहती है वो कया हैॽ
 

मैं आती तो घर के अंदर ... गुड़िया घर बनवाती माँ
मैं आती तो संग तेरे ... पूजा की थाल सजवाती माँ
चूड़ी कंगन पहन के मैं ...खन खन खन खनाती माँ
मैं आती तो पैरो मैं पायल ... छन छन छन छनकाती माँ
साड़ी तेरी तह करके ... आलमारी में रखवाती माँ
रंग बिरंगी रंगोली से ... घर आँगन सजवाती माँ
दीवाली में दियों में बाती ... तेरे संग लगवाती माँ
परेशानी में सहेली बनकर ... तुझको में समझती माँ
नाना-नानी कौन कहेगा ... मामा-मामी के संग रहेगा
जब कन्या भ्रूण मारी जायेगी ... तब रिश्ते भी मर जायेगे
ये शब्द अनसुने रह जायेंगे ... खैंर छोड़ इन बातों को
तूझे मैं ये बतलाती माँ... तेरे लिये सब से लड़ती
मेरे लिये कौन लड़ेगा ... माँ तेरा आँचल क्यूँ भीगा है
तूँ अब क्यूँ रोती है ... छोड़ स्वप्न की बातें
तेरी बिटिया अब ... चिर निद्रा में सोती है..… :'( :'( .. such a emotionally or truth :'(

कहते है लोग इसे राम का दीवाना !!

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना !
कहते है लोग इसे राम का दीवाना !!
पाँव में घुंघरु बाँध के नाचे !
रामजी का नाम इसे प्यारा लागे !!
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना !
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना !
कहते है लोग इसे राम का दीवाना !!

जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का !
लगता है पहरा वह वीर हनुमान का!!
राम के चरणों में इनका ठिकाना !
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना !
कहते है लोग इसे राम का दीवाना !!

नाच नाच देखो राम को रिझाये !
'बनवारी' रत दिन देखो नाचता ही जाये !!
बख्तो में भक्त बड़ा दुनिया ने माना!!
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना !
कहते है लोग इसे राम का दीवाना !!

कुत्ते के तेज दिमाग का कारनामा

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ आ रहा है कुत्ते की सांस रुक गयी!

उसने सोचा आज तो काम तमाम है मेरा फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखी वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और जोर जोर से बोलने लगा:


वाह शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जाएगी और उसने जोर से डकार मारा!


इस बार शेर सकते में आ गया
उसने सोचा ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है जान बचा कर भागो और शेर वहां से चम्पत हो गया!

पेड़ पर बैठा एक बन्दर ये सब तमाशा देख रहा था उसने सोचा ये मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ शेर से दोस्ती हो जाएगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा!

वो फटाफट शेर के पीछे भागा कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि कोई लोचा है!

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवक़ूफ़ बनाया है शेर जोर से दहाड़ा, चल मेरे साथ अभी उसकी लीला खत्म करता हूँ और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका!

क्या आप कुत्ते के तेज दिमाग का कारनामा जानना चाहेंगे.......

.

.

.

.

.

.

.

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया, और जोर जोर से बोलने लगा, इस बन्दर को भेज के एक घंटा हो गया, साला एक शेर फाँसकर नही ला सकता!

मोर और मोरनी की प्रेम कहानी ::-


इक दिन मोरनी बोली मुझे छोड़ कर कभी तुम उड़ तो नहीं जाओगे ,मोर ..उड़ जाऊ तो तुम पकड़ लेना ,,मोरनी बोली ..मै तुम्हे पकड़ सकती हु पर पा नहीं सकती ,,मोर की आँखों में आंसू आ गए ,,उसने अपने सारे पंख तोड़ दिए ,और बोला हम हमेशा साथ रहेंगे ,इक दिन जोर से हवा चली .मोर ने सोचा तूफान आने वाला है ,,तभी मोर बोला तुम उड़ जाओ मै नहीं उड़ सकता ,,मोरनी :-अपना ख्याल रखना कहकर उड़ गयी ,जब तूफान थमा और मोरनी वापस आई तो उसने देखा की मोर मर चूका था ,और इक डाली पर लिखा था ,काश वो इक बार तो कहती की मैं तुम्हे छोड़ के नहीं जा सकती तो सायद में तूफान आने से पहले नहीं मरता ...

function disabled

Old Post from Sanwariya