यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 अगस्त 2012

जम्मू & कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, दूध मांगो तो खीर देंगे, कश्मीर मांगो तो चीर देंगे.

जम्मू & कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है,
दूध मांगो तो खीर देंगे, कश्मीर मांगो तो चीर देंगे.

जैसे जुमले सुनने में जितने रोमांटिक लगते हैं,
हकीकत उतनी ही कड़वी है, इस नक्शे को देखिये सब समझ में आ जाएगा, पाकिस्तान की तरफ जो हरा पुता हुआ हिस्सा नजर आ रहा है, वह पाकिस्तान के कब्जे में हैं,

और चीन की तरफ अक्साईचिन का हिस्सा चीन के कब्जे में हैं, लेकिन हमारी सरकारें लोगों को कई वर्षों से बेवक़ूफ़ बना रही हैं कि जम्मू & कश्मीर का जो मानचित्र भारत के नक्शे में दिखाया जाता है, वह पूरा भारत का है, लेकिन सच्चाई इसके धुर विपरीत है.

अब जिसे कश्मीर समस्या कहते हैं, वह भारत के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर है, जिस के लिए पाकिस्तान जेहाद और मुस्लिम देशों के समर्थन से छद्म युद्ध भारत के साथ लड़ रहा है...
और हमारी सरकार... क्या बोलूं???
साभार :अज्ञात

function disabled

Old Post from Sanwariya