यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 जून 2021

बेचारा रिटायर्ड पति क्या करे

*बेचारा रिटायर्ड पति क्या करे ?*

1. रिटायर पति अगर देर तक सोया रहे तो....

बीवी : अब उठ भी जाइये ! आपके जैसा भी कोई सोता है क्या ? रिटायर हो गये तो इसका मतलब यह नहीं कि सोते ही रहियेगा....!
😐😐😐😐😐

2. रिटायर पति अगर जल्दी उठ जाये तो....

बीवी: आपको तो बुढापे में नींद पड़ती नहीं, एक दिन भी किसी को चैन से सोने नही देते हो, 5:30 बजे उठ कर बड़ बड़ करने लगते हो। अब तो आफिस भी नहीं जाना है, चुपचाप सो जाइये और सबको सोने दीजिए.....!
😢😢😢 
३. रिटायर पति अगर घर पर ही रहे तो....

बीवी: सबेरा होते ही मोबाइल लेकर बैठ जाते हो और चाय पर चाय के लिए चिल्लाते रहते हो, कुछ काम अपने से भी कर लिया कीजिए । सब लोगों को कुछ न कुछ काम रहता है, कौन दिनभर पचास बार चाय बना कर देता रहे। यह नहीं होता है कि जल्दी से उठकर नहा धोकर नाश्ता पानी कर लें, अब इनके लिए सब लोग बैठे रहें....!
😢😢😢

4. रिटायर पति अगर घर से देर तक बाहर रहे तो....

बीवी : कहाँ थे आप आज पूरा दिन ? अब नौकरी भी नही है, कभी मुँह से भगवान का नाम भी ले लिया कीजिए...!
😢😢😢

5. रिटायर पति अगर पूजा करे तो...

बीवी : ये घन्टी बजाते रहने से कुछ नहीं होने वाला। अगर ऐसा होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल गेट्स का नाम नहीं होता, बल्कि किसी पुजारी का नाम होता...!
😢😢😢

6. अगर रिटायर पति खाली समय में पैसा कमाने के लिए कुछ काम करे तो...

बीवी : हर वक़्त काम, काम काम, आपके पास अब नौकरी भी नही सिर्फ काम का नाटक उसी से सात फेरे ले लेने चाहिए थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर हैं जो सारा दिन काम करें और शाम को आपका इंतज़ार करें...?
😢😢😢

7. रिटायर पति अगर पत्नी को घुमाने के लिए ले जाए तो...

बीवी : देखिये, सक्सेना जी अपनी बीबी को हर महीने घुमाने ले जाते हैं और वो भी स्विट्ज़रलैंड और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर, आपकी तरह "हरिद्वार" नहाने नहीं जाते....!
😢😢😢

8. रिटायर पति अगर अपनी ऐसी-तैसी करा कर नैनीताल, मसूरी, गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी जैसी जगहों पर घुमाने ले भी जाए तो....!

बीवी : अपना घर ही सबसे अच्छा, बेकार ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर उधर बंजारों की तरह घूमते फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से अगर घर पर ही रहते तो पूरे 2 साल के लिए कपड़े खरीद सकते थे...!

*रिटायर्ड पतियो की मनोदशा का संकलन...!!!!*

😕😕😭😭😡😡

चमचो की हकीकत ऐसे समझे

*कटु सत्य!*

चमचो की हकीकत ऐसे समझे👇😆😂😅

*एक अंधेरी रात में एक काफिला एक रेगिस्तानी सराय में जाकर ठहरा। उस काफिले में सौ ऊंट थे। उन्होंने खूंटियां गाड़कर ऊंट बांधे, किंतु अंत में पाया कि एक ऊंट अनबंधा रह गया है। उनकी एक खूंटी और रस्सी कहीं खो गई थी। अब आधी रात वे कहां खूंटी-रस्सी लेने जाएं?*

*काफिले के सरदार ने सराय मालिक को उठाया - "बड़ी कृपा होगी यदि एक खूंटी और रस्सी हमें मिल जाती। ९९ ऊंट बंध गए, एक रह गया - अंधेरी रात है, वह कहीं भटक सकता है।"*

*वृद्ध बोले - मेरे पास न तो रस्सी है, और न खूंटी, किंतु एक युक्ति है। जाओ, और खूंटी गाड़ने का नाटक करो, और ऊंट से कह दो–सो जाए।*

 *सरदार बोले - अरे, कैसा पागलपन है?*

*वृद्ध बोले - बड़े नासमझ हो, ऐसी खूंटियां भी गाड़ी जा सकती हैं जो न हों, और ऐसी रस्सियां भी बांधी जा सकती हैं जिनका कोई अस्तित्व न हो? अंधेरी रात है, आदमी धोखा खा जाता है, ये तो एक ऊंट है!* 

*विश्वास तो नहीं था किंतु विवशता थी! उन्होंने गड्ढा खोदा, खूंटी ठोकी–जो नहीं थी। केवल आवाज हुई ठोकने की, ऊंट बैठ गया। खूंटी ठोकी जा रही थी। रोज-रोज रात उसकी खूंटी ठुकती थी, वह बैठ गया। उसके गले में उन्होंने हाथ डाला, रस्सी बांधी। रस्सी खूंटी से बांध दी गई–रस्सी, जो नहीं थी। ऊंट सो गया!*

*वे बड़े हैरान हुए! एक बड़ी अदभुत बात उनके हाथ लग गई! सो गए! सुबह उठकर उन्होंने ९९ ऊंटों की रस्सियां निकालीं, खूंटियां निकालीं–वे ऊंट खड़े हो गए! किंतु सौवां ऊंट बैठा रहा। उसको धक्के दिए, पर वह नहीं उठा!*

*फिर वृद्ध से पूछा गया. वृद्ध बोले, "ऊंट हिंदुओं की भांति बड़ा धार्मिक है! जाओ, पहले खूंटी निकालो! रस्सी खोलो!" सरदार बोले, "लेकिन रस्सी हो तब ना खोलूँ!*
*वृद्ध बोले - जैसा बांधने का नाटक किया था, वैसे ही खोलने का करो!"*

*ऐसा ही किया गया, और ऊंट खड़ा हो गया! सरदार ने उस वृद्ध का धन्यवाद किया - "बड़े अदभुत हैं आप, ऊंटों के बाबत आपकी जानकारी बहुत गहरी है!"*

*वृद्ध बोले, "यह सूत्र ऊंटों की जानकारी से नहीं, हिंदुओं की जानकारी से निकला है!"*

*वह हिंदू, जिसको अंग्रेजों ने जाने से पहले कांग्रेसी खूंटे से बांध दिया था, आज भी वहीं बंधा है! वो आज भी अंग्रेजी भाषा और संस्कृति की गुलामी कर रहा है. उसे बार-बार बताने पर कि "तू स्वतंत्र हो गया है", खड़ा नहीं हो रहा! सहस्र वर्षों की गुलामी की रस्सी गले में लटका कर घूम रहा है! जो उसे धक्के देकर उठाना चाह रहा है, उसे शत्रु मान रहा है! फिर से गुलाम होना चाह रहा है!*

         *🚩जय हिंद! 🚩*

आपके मुंह में ही है आपके अनेक रोगों की दवा लार का उपयोग कर पाये मर्ज पर काबू

.☘️ *आपके मुंह में ही है आपके अनेक रोगों की दवा  लार का उपयोग कर पाये मर्ज पर काबू*

*👅लार का महत्व*

✍🏻लार का महत्व जानिए और ये उपाय रात्रि में सोने से पहले, दातों को साफ करके सोएँ और सुबह उठकर बीना कुल्ला किये, बिना थूके प्रयोग करे।

*ये मुह की लार हमारे शरीर के सर्वोत्तम सर्वोत्तम हैं।*

1:- यदि किसी की आखों के नीचे काले घेरे हो गये हैं, वो सुबह मुह की लार से धीरे धीरे मालिश करें।

2:- जिनको चश्मा लगा है वे सुबह उठकर आखों में ये मुह लार लगाये।

3:- डायबिटीज के रोगियों को जहाँ चोट लगी हो, वहां सुबह की लार लगाये।

4:- जिन लोगों के जलने का दाग नही जा रहा वे इसी लार की मालिश करें।

5:- जिन लोगों के दाद हो गये हैं वे भी इस लार को प्रतिदिन सुबह उठते ही अपने मूंह की लार लगाये।

*और भी अनेको बीमारी का इलाज है ये मुह की लार*

मुंह की लार में टायलिन नामक एंजाइम होता है जो हमारी पाचन क्रिया को बढाता है। 

*गुटका सेवन और केंसर*

जो लोग गुटखा खाते हैं या थूकते रहते हैं, धीरे धीरे ये लार बनना बंद हो जाती है और मुह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

*दातुन का प्रयोग*

इस लार का PH मान 8.3 होता है और आप सभी माने तो पेस्ट करना बंद करे क्योकि इससे लार को हम थूक देते हैं। इसके स्थान पर नीम या बबूल की दातुन करे क्यूंकि दातुन करने से लार सर्वाधिक लार बनती है।जितनी दातुन की, उसे काट कर निकाल दे और पानी मे भिगोकर रखें।अगले दिन फिर उसी दातुन को पर्योग करें।

*ये परिणाम सिर्फ शाकाहारी ही ले सकते हैं।*

करेले से होने वाले फायदे

*करेले से होने वाले ये 8 फायदे* 

(1)  करेले में फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह कफ, कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। इसके सेवन से भोजन का पाचन ठीक तरह से होता है, और भूख भी खुलकर लगती है।

(2)  अस्थमा की शि‍कायत होने पर करेला बेहद फायदेमंद होता है। दमा रोग में करेले की बगैर मसाले की सब्जी खाने से लाभ मिलता है।

(3)  पेट में गैस बनने और अपच होने पर करेले के रस का सेवन करना अच्छा होता है, जिससे लंबे समय के लिए यह बीमारी दूर हो जाती है।

(4)  करेले का जूस पीने से लीवर मजबूत होता है, और लीवर की सभी समस्याएं खत्म हो जाती है। प्रतिदिन इसके सेवन से एक सप्ताह में परिणाम प्राप्त होने लगते हैं। इससे पीलिया में भी लाभ मिलता है।

(5)  करेले की पत्त‍ियों या फल को पानी में उबालकर इसका सेवन करने से, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, और किसी भी प्रकार का संक्रमण हो, ठीक हो जाता है।

(6)  उल्टी-दस्त या हैजा हो जाने पर करेले के रस में काला नमक मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है। जलोदर की समस्या होने पर भी दो चम्मच करेले का रस पानी में मिलाकर पीने से लाभ होता है।

(7)  लकवा या पैरालिसिस में भी करेला बहुत कारगर उपाय है। इसमें कच्चा करेला खाना रोगी के लिए लाभदायक होता है।

(8)  खून साफ करने के लिए भी करेला अमृत के समान है।
मधुमेह में यह बेहद असरकारक माना जाता है। मधुमेह में एक चौथाई कप करेले का रस, उतने ही गाजर के रस के साथ पीने पर लाभ मिलता है।

बुधवार, 16 जून 2021

15x15x15 कैसे है करोड़पति FORMULA

15x15x15 कैसे है करोड़पति FORMULA

Mutual Funds में SIP में 15x15x15 का एक formula होता है, जिसे प्रत्येक Mutual Fund निवेशक को याद रखना चाहिए। इस सूत्र में कहा गया है कि कोई 15 साल के लिए 15,000 रुपये निवेश करता है और निवेश पर 15 प्रतिशत का returns पाता है तो उसको उसको मिलने वाला धन होगा वह करोड़ रुपये से ऊपर होगा.

Mutual Fund SIP (Systematic Investment Plan) निवेशकों के लिए अपनी संपत्ति को हजारों से बढ़ाना एक बहुत धीमी और उबाऊ प्रक्रिया है। लेकिन, यदि निवेश अनुशासित (Disciplined Investment) है, तो अमीर बनने की आकांक्षा पूरी हो सकती है। कर TAX और निवेश विशेषज्ञों Investment experts के अनुसार, , एक निवेशक को एसआईपी मासिक मोड में (MONTHLY MODE) एक राशि बचानी चाहिए जो वह हर महीने निवेश कर सकता है। दीर्घावधि में, यह निवेश वस्तुतः एक बूंद से धन के महासागर को विकसित करने की दिशा में काम करता है।

करोडपति कैलकुलेटर 

म्यूचुअल फंड्स SIP की ख़ूबसूरती यही है कि  “म्यूचुअल फ़ंड्स SIP में एक सूत्र है 15x15x15  जिसे प्रत्येक म्यूचुअल फ़ंड निवेशक को याद रखना चाहिए। इस फॉर्मूले में 15 साल के लिए 15,000 और वह रिटर्न जो वह शुद्ध निवेश पर उम्मीद कर सकता है वह 15 प्रतिशत है। ” विशेषज्ञों का कहना है कि 15 साल के अंत में, निवेशक को शुद्ध रिटर्न 1.02 करोड़ रुपये मिलेगा।

 

मान लीजिए, इसलिए, उस व्यक्ति को 10 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि (INCREMENT) भी मिलती है। फिर इस व्यक्ति को अपने मासिक एसआईपी को उस राशि के साथ टॉप-अप (TOP UP) भी करना चाहिए। फिर, उस स्थिति में, 15 साल के निवेश के बाद, निवेशक को मिलने वाला शुद्ध रिटर्न 1,60,63,163 रुपये या 1.61 करोड़ रुपये है – जो कि 15X15X15 म्यूचुअल फंड एसआईपी फॉर्मूले की तुलना में 50 लाख रुपये अधिक है।

 

15 साल के निवेश का यह हाल है। हालांकि, अगर यह अवधि 30 वर्ष तक बढ़ा दी जाए तो क्या होगा?

टैक्स और निवेश विशेषज्ञों ने कहा कि अगर कोई निवेशक 30 साल की उम्र में इन लाइनों पर निवेश करना शुरू कर देता है, तो वह 30 साल तक आसानी से निवेश जारी रख सकता है।

 

DO YOU KNOW HOW COMPOUNDING RETURNS WORKS??

निवेशकों को इस फॉर्मूले में लंबे समय तक चलने के लिए कहते हुए, यदि निवेश 30 के आसपास शुरू किया गया है, तो निवेशक को  रिटायरमेंट तक एसआईपी में निवेश जारी रखना चाहिए, बशर्ते कोई वित्तीय आपातकाल (फाइनेंसियल इमरजेंसी) न हो। लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड एसआईपी ब्याज लाभों पर ब्याज (चक्रवृद्धि ब्याज) देता है जो निवेश के बाद के चरण में किसी के पैसे को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं।

 

इसलिए, 15% 15X15X15 फॉर्मूले में 30 साल के लिए मासिक एसआईपी राशि में 10 प्रतिशत वार्षिक टॉप अप के साथ निवेश को देखते हुए, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का सुझाव है कि कोई व्यक्ति 19,77,91,975 रुपये या 19.77 करोड़ रुपये तक का कोष विकसित कर सकता है।

 

अब से 30 साल बाद, 19.77 करोड़ रुपये निश्चित रूप से एक राशि होगी जो किसी के दीर्घकालिक निवेश लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी।

function disabled

Old Post from Sanwariya