यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

राष्ट्र हित में मतदान करने के 75 कारण

कृपया इसे अपने सभी समूहों, परिचितों और संबंधित लोगों को भेजें।  कृपया प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कम से कम 1000 लोगों को लक्षित करें।  आपके इस कदम का असर ये होगा कि एक हफ्ते में ये 10 करोड़ लोगों तक और तीन हफ्ते में 100 करोड़ लोगों तक पहुंच जाएगा.

⚫पाकिस्तान चाहता है कि बीजेपी हार जाए
⚫चीन चाहता है कि बीजेपी हार जाए
⚫अमेरिका चाहता है कि बीजेपी चुनाव हार जाए
⚫जॉर्ज सरोज चाहता है कि बीजेपी हार जाए
⚫इसके अलावा जो भी भारत की तरक्की से जलते हैं वह भी
     चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए
⚫आर्म्स लॉबी चाहती है कि बीजेपी हार जाए
⚫फार्मा लॉबी चाहती है कि बीजेपी हार जाए
⚫कट्टरपंथी  चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए
⚫देशद्रोही चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए
⚫मिशनरी चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए
⚫वामपंथी चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए
⚫शांतिदूत चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए

 क्योंकि...

⚫बीजेपी ने अपना वादा पूरा किया...

⚫राम मंदिर
⚫सीएए/एनआरसी
⚫नई शिक्षा नीति
⚫धारा 370
⚫मजबूत रक्षा
⚫एनजीओ पर लगाम
⚫नक्सलियों पर कसा शिकंजा
⚫मिशनरियों पर लगाम
⚫5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
⚫कोरोना टीकाकरण
⚫काशी गलियारा
⚫अंतरिक्ष पर विजय प्राप्त की
⚫गुलामी की निशानियाँ मिटाना
⚫बुनियादी ढांचा
⚫आईआईटी
⚫एम्स
⚫मंत्रालय स्तर पर शून्य भ्रष्टाचार
⚫जी.एस.टी
⚫विमुद्रीकरण
⚫शून्य बम विस्फोट
⚫कश्मीर में शांति
⚫मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दूसरा स्थान
⚫रेलवे का 100% विद्युतीकरण
⚫रेलवे फाटकों का पूर्ण उन्मूलन
⚫वंदे भारत ट्रेन
⚫बिना गोली चलाए पाकिस्तान को तबाह कर दिया
⚫चीन को घेर लिया
⚫हर घर जल
⚫आयुष्मान भारत के तहत चिकित्सा बीमा
⚫वरिष्ठ नागरिकों के लिए चार धाम यात्रा

 और...
*राष्ट्र हित में मतदान करने के 75 कारण*

1. श्रीराम मंदिर
2. CAA 
3. नई शिक्षा नीति
4. धारा 370
5. तीन तलाक़ 
6. GST
7. Demonetisation
8. महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति
9. महिलाओं को जहरीले धुएं से मुक्ति
10. संसद में 33% महिलाओं को आरक्षण
11. गरीबों के सिर पर छत
12. करोड़ों को नल से पानी
13. आयुष्मान भारत
14. स्वच्छ भारत मिशन
15. दुनियां की 5वीं आर्थिक शक्ति
16. भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार
17. MSP पर फसलों की खरीद
18. पहले दलित राष्ट्रपति, अब आदिवासी राष्ट्रपति
19. केंद्र सरकार की वैकेंसी में ओबीसी को आरक्षण
20. गुलामी से मुक्ति 
21. एक देश, एक चुनाव पर कारगर कदम 
22. फ्री राशन
23. सशक्त सेना
24. आधुनिक हथियारों का स्वदेशी निर्माण
25. विदेशी NGO पर नकेल
26. FCRA मजबूत, देश विरोधी NGO गायब
27. नक्सलियों पर नकेल
28. विदेशी मिशनरियों पर नकेल 
29. स्वदेशी टिके से फार्मा लॉबी को झटका
30. अंतरिक्ष पर कब्जा, चन्द्रमा पर चंद्रयान
31. एक करोड़ को शौर्य ऊर्जा का वादा
32. IIT की भरमार
33. हर राज्य में एआईआईएमएस
34. फिर विश्व गुरु बनने की ओर 
35. भ्रष्टाचार मुक्त मिनिस्ट्री 
36. जीरो बम धमाके
37. दुनियां में दूसरे नंबर पर मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग
38. 100% रेलवे विद्युतीकरण की तरफ़ अग्रसर
39. मानव रहित रेल गेटों का खात्मा
40. 12.1 km प्रतिदिन से बढ़ कर 28.6 km प्रतिदिन सड़कों का निर्माण
41. सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 40 पहुंची, जल्द ही 75 करने का इरादा
42. ट्रेन की पुरानी बोगियों को वंदे भारत जैसी बदलना
43. हर जिले में मेडिकल कालेज 
44. सभी धामों को हाईवे से जोड़ना
45. सीमा पर स्थित सभी गांवों को देश का पहले गांव में बदल उन्नत करना
46. बुलेट ट्रेन
47. बड़े शहरों को मेट्रो से जोड़ना
48. UPI (डिजिटल पेमेंट) 
49. कोविड हैंडलिंग और मुक्त टीकाकरण
50. सरदार पटेल, भगत सिंह को सम्मान
51. भारत जन धन, आधार, मोबाइल (JAM)
52. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में विश्व गुरु 
53. आतंक विरोधी प्रावधान को सशक्त करना
54. पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग थलग करना
55. नमो ट्रेन
56. रिजर्व डॉलर का उच्च स्तर पहुंचाना
57. राफेल का भारत आना
58. जन धन योजना
59. सर्जिकल स्ट्राइक
60. किसान सम्मान निधि योजना
61. पीएम गरीब कल्याण योजना 
62. डिजिटल इंडिया 
63. स्मार्ट सिटी
64. नमामि गंगे योजना
65. नया संसद भवन
66. आदर्श ग्राम योजना
67. कौशल विकास 
68. पीएम किसान सम्मान निधि
69. कृषक उन्नति योजना
70. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
71. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
72. अटल पेंशन योजना
73. मेक इन इंडिया 
74. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
75. 80 नये एयरपोर्ट


  मतदान अवश्य करें ⛳⛳
जय हिन्द जय भारत ⛳
⚫भाजपा देश नहीं बेचेगी
⚫भाजपा चीन के साथ गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगी
⚫पाकिस्तान पर नरम नहीं पड़ेगी बीजेपी

⚫विदेश वाले इसलिए चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए क्योंकि    
  
        बीजेपी के आने के बाद में उनसे हथियार खरीदने बंद कर
         दिए हैं उनसे दवाई खरीदने बंद कर दी है उनको लगता है 
         कि यदि इसी तरह से भाजपा काम करती रही तो             
        भारत तो विकसित देश हो जाएगा और वह किसी कीमत      
        पर नहीं चाहते कि भारत विकसित हो जाए

⚫हमें यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी बार-बार जीत हासिल करे।'

⚫2024 बीजेपी🚩
⚫2029 हाँ, केवल भाजपा🚩
⚫2034 बीजेपी🚩
⚫और इसके बाद में......

⚫अपने आस-पास के कम से कम 11 लोगों को शिक्षित करें  

        और फिर गैर-भाजपा वोटों को भाजपा की ओर मोड़ें
⚫ हमारे बच्चे सुरक्षित हैं

⚫हमारा जीवन ख़त्म हो गया

⚫हमने एक अच्छा जीवन जीया है
⚫ हमें एक देना होगा
⚫सुरक्षित समाज
⚫सुरक्षित जीवन
⚫सुरक्षित भविष्य
⚫ हमारी अगली पीढ़ी के लिए

⚫इसे समझें और 11 अलग-अलग इलाकों के ग्रुप में शेयर करें और
⚫ इसे 11 दोस्तों के साथ साझा करें और उन्हें इसकी आवश्यकता समझाएं

 *धन्यवाद*
        🙏🙏🙏
 🪷🪷🪷🪷🪷🪷

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

दोषारोपण

*दोषारोपण*

एक आदमी रेगिस्तान से गुजरते वक़्त बुदबुदा रहा था, “कितनी बेकार जगह है ये, बिलकुल भी हरियाली नहीं है…और हो भी कैसे सकती है यहाँ तो पानी का नामो-निशान भी नहीं है.”
तपती रेत में वो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था उसका गुस्सा भी बढ़ता जा रहा था. अंत में वो आसमान की तरफ देख झल्लाते हुए बोला-

क्या भगवान आप यहाँ पानी क्यों नहीं देते? अगर यहाँ पानी होता तो कोई भी यहाँ पेड़-पौधे उगा सकता था, और तब ये जगह भी कितनी खूबसूरत बन जाती!

ऐसा बोल कर वह आसमान की तरफ ही देखता रहा…मानो वो भगवान के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हो!

तभी एक चमत्कार होता है, नज़र झुकाते ही उसे सामने एक कुंवा नज़र आता है!

वह उस इलाके में बरसों से आ-जा रहा था पर आज तक उसे वहां कोई कुँवा नहीं दिखा था… वह आश्चर्य में पड़ गया और दौड़ कर कुंवे के पास गया… कुंवा लाबा-लब पानी से भरा था.  

उसने एक बार फिर आसमान की तरफ देखा  और पानी के लिए धन्यवाद करने की बजाये बोला, “पानी तो ठीक है लेकिन इसे निकालने के लिए कोई उपाय भी तो होना चाहिए.”

उसका ऐसा कहना था कि उसे कुँवें के बगल में पड़ी रस्सी और बाल्टी दिख गयी.

एक बार फिर उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ!

वह कुछ घबराहट के साथ आसमान की ओर देख कर बोला, “लेकिन मैं ये पानी ढोउंगा कैसे?”

तभी उसे महसूस होता है कि कोई उसे पीछे से छू रहा है, पलट कर देखा तो एक ऊंट उसके पीछे खड़ा था!

अब वह आदमी अब एकदम घबड़ा जाता है, उसे लगता है कि कहीं वो रेगिस्तान में हरियाली लाने के काम में ना फंस जाए और इस बार वो आसमान की तरफ देखे बिना तेज क़दमों से आगे बढ़ने लगता है.

अभी उसने दो-चार कदम ही बढ़ाया था कि उड़ता हुआ पेपर का एक टुकड़ा उससे आकर चिपक जाता है.

उस टुकड़े पर लिखा होता है –

मैंने तुम्हे पानी दिया, बाल्टी और रस्सी दी…पानी ढोने  का साधन भी दिया, अब तुम्हारे पास वो हर एक चीज है जो तुम्हे रेगिस्तान को हरा-भरा बनाने के लिए चाहिए; अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है!

आदमी एक क्षण के लिए ठहरा… पर अगले ही पल वह आगे बढ़ गया और रेगिस्तान कभी भी हरा-भरा नहीं बन पाया.


*मित्रों, कई बार हम चीजों के अपने मन मुताबिक न होने पर दूसरों को दोष देते हैं…कभी हम अपनो को दोषी ठहराते हैं, कभी अपने बुजुर्गों को, कभी कम्पनी को तो कभी भगवान को. पर इस दोषारोपण के चक्कर में हम इस आवश्यक चीज को अनदेखा कर देते हैं कि एक इंसान होने के नाते हममें वो शक्ति है कि हम अपने सभी सपनो को खुद साकार कर सकते हैं.*

शुरुआत में भले लगे कि ऐसा कैसे संभव है पर जिस तरह इस कहानी में उस इंसान को रेगिस्तान हरा-भरा बनाने के सारे साधन मिल जाते हैं उसी तरह हमें भी प्रयत्न करने पर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ज़रूरी सारे उपाय मिल सकते हैं.

*पर समस्या ये है कि ज्यादातर लोग इन उपायों के होने पर भी उस आदमी की तरह बस शिकायतें करना जानते हैं… अपनी मेहनत से अपनी दुनिया बदलना नहीं! तो चलिए, आज इस कहानी से सीख लेते हुए हम शिकायत करना छोडें और जिम्मेदारी लेकर अपनी दुनिया बदलना शुरू करें क्योंकि सचमुच सबकुछ तुम्हारे हाथ में है!*

🙏🙏

संस्कार इसलिए कम हो गए है बच्चों में पहले बुजुर्गों से सीखते थे अब गूगल से..


हमारे पूर्वज हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे थक हार कर वापस उनकी ही राह पर वापस आना पड़ रहा है।

1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।

2. अंगूठाछाप से दस्तखतों पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।

3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।

4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना ।

5. ज्यादा मेहनत वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।

6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।

7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी ( Antique ) पर उतरना।

8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना....

9. गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।

 इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।

संस्कार इसलिए कम हो गए है बच्चों में
पहले बुजुर्गों से सीखते थे अब गूगल से....


हरा धनिया जूस के स्वास्थ्य लाभ एक बार अवश्य उपयोग में ले

⚫⚫⚫⚫

हरा धनिया जूस के स्वास्थ्य लाभ एक बार अवश्य उपयोग में ले.......

हरा धनिया का जूस आपके शरीर के लिए बहुत लाभदायक और स्वास्थ्य वर्धक टॉनिक है।

हमारी किडनी का काम है ब्लड को शुद्ध करना और शरीर के बेकार और विषैले पदार्थों को बाहर निकालना। 

पैन्क्रीयाज आंतो में कुछ पाचक एंजाइम का स्राव करके पाचन क्रिया में अहम भूमिका अदा करता है। इसके अलावा यह इन्सुलिन नामक एक हार्मोन भी स्रावित करता है जो कि शरीर के ग्लूकोस लेवल को नियंत्रित करने का काम करता है जिससे डायबिटीज नहीं होती है।

कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजें हैं जो हमारे शरीर के अंगो को साफ़ करके इन्हें ठीक ढंग से रखती हैं। 

▪️▪️उनमे से ही एक है धनिया या धनिये का जूस ....

जो कि लिवर, किडनी और पैन्क्रीयाज को अच्छे से साफ़ करके इन्हें स्वस्थ रखता है। 

◼️धनिया के और भी फायदे हैं .....

जैसे लिवर से फैट को बाहर निकालना और शरीर के शुगर लेवल को नियंत्रित करना।

इसके अलावा धनिया किडनी में स्टोन को बनने से रोकता है। 

इसमें वो सारे औषधीय गुण मौजूद हैं जो शरीर को डीटोक्सीफाई करने के लिए जरुरी होते हैं। 

धनिया की चटनी भी स्वस्थ लाभों से भरी होती है आज हम आपको इस धनिये के सही इस्तेमाल के बारे में बतायेगे जिससे, आपके लिवर, किडनी और पैन्क्रीयाज ठीक से काम कर सकें।

◾1- धनिये का पानी.......

धनिये को अपने डाइट में इस्तेमाल करना कोई मुश्किल काम नहीं है। 

आप सबसे पहले पानी में धनिये के पत्ते को डालकर उसे कम से कम 15 मिनट तक उबालें और फिर उसे एक साफ़ बोतल में छानकर रख लें।

 इसके बाद इस पानी को आप रोज कुछ दिनों तक पियें फिर आप देखेंगे कि आपके हेल्थ में किस तरह से सुधार हो रहा है।


◾2 – नींबू धनिये का जूस....

एक बर्तन में नींबू को दो हिस्सों में काटकर निचोड़ें। उसमें मसला हुआ धनिया और पानी मिला लें। अच्छी तरह से मिक्स करें। आपका हेल्दी जूस तैयार है।

इस जूस को खाली पेट लगातार 5 दिन तक लें। 

हरा धनिया पाचन शक्ति तो बढ़ाता ही है , साथ ही शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। 

यह खून की अशुद्धियों को दूर करता है। 

नींबू उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करता है।

इस जूस को 5 दिन तक लगातार खाली पेट लेने से आप अपना वजन भी कम कर सकते हैं। 

इस तरह से आप अपने घर में ही इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से अपने शरीर के अंगो को साफ़ रख सकते हैं जिससे कि वो सुचारू रूप से अपना काम कर सकें और आप स्वस्थ रह सकें।


function disabled

Old Post from Sanwariya