यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

Budget 2022 : बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?


Union #Budget 2022 : संसद में मोदी सरकार का 10वां बजट

Nirmala Sitharaman Budget Speech: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि इस बजट से खासतौर पर महिलाओं, किसानों, दलितों और युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा. साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि, सभी का कल्याण ही हमारा लक्ष्य है. जानिए बजट को लेकर अब तक की तमाम बड़ी बातें. 

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि, एलआईसी में जल्द आईपीओ लाएंगे. इसी वित्त वर्ष में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि एलआईसी के आईपीओ को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा चल रही है. 
  2. स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना, टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाना और महामारी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाना हमारा लक्ष्य है. 
  3. आत्मनिर्भर भारत के तहत 60 लाख नई नौकरियां सृजित करने और अगले पांच साल के दौरान 30 लाख अन्य नौकरियां पैदा करने की क्षमता है. निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 
  4. बजट में अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. हम इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 20 हजार करोड़ देंगे. लॉजिस्टिक की लागत घटाएंगे. 7 इंजन पर देश की इकोनॉमी दौड़ेगी. 
  5. वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी. किसानों को डिजिटल सेवाएं देने का काम किया जाएगा. 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे रोपवे बनाए जाएंगे. भारत में गरीबी मिटाने की कोशिश करेंगे. 
  6. वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के प्रयासों का नतीजा देखने को मिल रहा है. 

  7. डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी और स्कूलों में हर क्लास में स्मार्ट टीवी लगाने का काम किया जाएगा. युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए और स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा. 

  8. सरकार ने किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ रुपये भेजे हैं. आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. सरकार की तरफ से केमिकल और कीटनाशक मुक्त खेती का प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 

  9. पीएम आवास योजना के तहत 48 हजार करोड़ रुपये में 80 लाख घरों को बनाने का काम किया जाएगा. नए घरों के लिए शहरी क्षेत्रों में ज्यादा राशि आवंटित की जाएगी और ग्रामीण इलाकों के लिए आधुनिक घरों का निर्माण किया जाएगा. 

  10. पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी. 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा. डाकघरों में ATM की सुविधा होगी.

  11. 2022 में 5जी सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. ये तकनीक भारत में रोजगार के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करा सकता है. हमारा विजन है कि देश के दूरदराज के हर गांव में संचार की सभी सुविधाएं हों और सभी डिजिटल दुनिया से जुड़ें. 

  12. इसी साल से ई-पासपोर्ट जारी करने का काम शुरू हो जाएगा. चिप वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.  ई-पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा. इस प्रक्रिया से पासपोर्ट बनाना और उसके लिए आवेदन करना काफी आसान हो जाएगा. वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत की जाएगी. 

  13. स्पेशल इकनॉमिक जोन की जगह एक नया कानून लाया जाएगा. इसमें मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा. सरकार का प्रयास रहा है कि हम निर्यात को बढ़ाएं और आयात को कम करें. घरेलू क्षेत्र के उद्योगों के लिए 67 फीसदी बजट है. 

  14. सरकार की तरफ से रक्षा में अनुसंधान या रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट दिया जाएगा. इस बजट में डिफेंस के लिए काफी ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि सीमाओं पर अतिरिक्त परिस्थितियां हैं. 

  15. डिजिटल करेंसी को लागू किया जाएगा. साल 2022-23 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. जिसके बाद इसमें (डिजिटल करेंसी) लेनदेन का काम शुरू हो सकेगा. 

  16. वित्त मंत्री ने कहा कि, मैं करदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. टैक्स प्रक्रिया में सुधार लगातार जारी रहेगा. टैक्स फाइल करते हुए की गई गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा. जिससे लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचा जा सकता है. इसके लिए एक प्रस्ताव जारी किया गया है. 

  17. को-ऑपरेटिव सोसाइटी को MAT पर छूट दी गई है. उन्हें अब 18 फीसदी की जगह 15%  MAT देना होगा. कॉर्पोरेट टैक्स में भी कटौती की गई है.  साथ ही दिव्यांगजनों को टैक्स में राहत देने का ऐलान किया गया है. 
  18. क्रिप्टो करेंसी की आमदनी पर 30% टैक्स देना होगा. साथ ही स्टार्टअप्स को मार्च 2023 तक इंसेंटिव दिया जाएगा. एनपीएस पर टैक्स राहत सीमा को बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है. 
  19. सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए बजट मे 19,500 करोड़ रुपये का आवंटन बढ़ाया गया है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए चार्जिंग स्टेशन्स लगाए जाएंगे. देश में सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल आधारित बिजली प्रोजेक्ट्स के विकास पर जोर दिया जाएगा. 
  20. विदेश से आने वाली मशीनरी सस्ती होगी और खेती के उपकरण भी सस्ते होंगे. कपड़े और चमड़े का सामान सस्ता होगा. हीरों के जेवरात पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. वहीं छातों पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी बढ़ाई गई है. 
  21. आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मामले पर कोई राहत नहीं मिली है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी पिछले वित्त वर्ष की तरह इस साल भी आप उसी स्लैब के तहत टैक्स भरेंगे.

  22. वित्त मंत्री ने बताया कि जनवरी में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है. आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्शन में महामारी के बावजूद अच्छा उछाल देखा गया है.


Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी पर 30% टैक्स, जानें बजट में करदाताओं के लिए क्या

Union Budget 2022 India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट 2022-23’ पेश कर दिया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि ITR में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल का समय मिलेगा. कॉर्पोरेट टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी करने का एलान कर दिया है

क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स

वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. इसका साफ मतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी भी टैक्स के दायरे में आ जाएगी और क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा. लेकिन आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि जनवरी में GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है. आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्शन में महामारी के बावजूद अच्छा उछाल देखा गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी.

Digital Currency Blockchain: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, RBI लॉन्च करेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी

RBI To Launch Digital Currency: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण एलान किए हैं. इनमें से एक है डिजिटल करेंसी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी. यह ब्लॉक चेन आधारित करेंसी होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि ब्लॉक चेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी. यह 2022-23 के शुरूआत में जारी की जाएगी. इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी. बजट में बताया गया है कि डिजिटल वर्चुअल एसेट पर 30 प्रतिशत का कर लगेगा.


Budget 2022 For Farmers: किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ सरकार ने भेजे, जानें बजट में किसानों को क्या मिला

Budget 2022 India: वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी और भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर रूप से कार्य किया जाएगा. ड्रोन के जरिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देंगे.

Union Budget 2022 India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट 2022-23’ पेश कर दिया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ रुपये सरकार ने भेजे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से रसायन और कीटनाशक मुक्त खेती का प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा हैआर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

बजट में किसानों को क्या मिला

  • साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया
  • रबी 2021-22 में 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा
  • किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी और भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर रूप से कार्य किया जाएगा
  • ड्रोन के जरिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देंगे. 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनट बनाए जाएंगे
  • किसानों को डिजिटल और हाईटेक सेवाएं प्रदान करने के लिए पीपीपी मॉडल में योजना की शुरुआत होगी.
  • जीरो बजट खेती और प्राकृतिक खेती, आधुनिक कृषि, मूल्य संवर्धन और प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा.
  • किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए, राज्य सरकारों और एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा.
  • गंगा के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा

    सिंचाई-पेयजल को बढ़ाने पर जोर- वित्त मंत्री

    25 हजार किलोमीटर के नेशनल हाईवे के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. देश में 5 बड़ी नदियों को जोड़ने के लिए जल संसाधन विकास मंत्रालय की भी मदद से कार्य किया जाएगा. देश में सिंचाई और पेयजल के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है और गंगा किनारे बसे किसानों को मदद दी जाएगी. 44,605 ​​करोड़ रुपये के केन-बेतवा लिंक का कार्यान्वयन किसानों और स्थानीय आबादी को सिंचाई, खेती और आजीविका की सुविधा प्रदान करने वाली 9 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए किया जाएगा.


Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा, टैक्स में किसे मिलेगी छूट? - 2022 के बजट की 22 सबसे बड़ी बातें

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है. वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा.

सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा. पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा. सरकार ने बजट में युवाओं को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी. बता दें कि रोजगार को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि ये सरकार रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है. लेकिन अब सरकार ने 60 लाख नौकरियों का ऐलान करके विपक्ष को जवाब दे दिया है.


 बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

 

 

वित्तमंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज चौथा बजट पेश किया है. आज के बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा और कुछ सामान सस्ता हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में कौन-कौन से सामान की कीमतों में कटौती आ जाएगी और कौन से सामान के रेट्स में इजाफा हो जाएगा. 

सस्ता होने वाला सामान

  • विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
  • कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा
  • खेती के उपकरण सस्ते होंगे
  • मोबाइल- चार्जर
  • जूते -चप्पल
  • हीरे के गहने
  • पैकेजिंग के डिब्बे
  • जेम्स एंड ज्वैलरी

महंगा होने वाला सामान

  • छाता 
  • कैपिटल गुड्स
  • बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल
  • इमिटेशन ज्वैलरी 

कस्टम ड्यूटी घटाई गई
बजट में सरकार ने जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी गई है. कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती कर दी गई है. इसके अलावा कट और पॉलिश्ड डायमंड पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटा दी है. इस पर भी 5 फीसदी कटौती की गई है. स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी को एक साल के लिए बढ़ाया गया है. वहीं, मेंथा ऑयल पर भी कस्टम ड्यूटी में कम कर दिया गया है. 

किन सामान पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी
कस्टम ड्यूटी में इजाफे की बात करें तो इस बार के बजट में कैपिटल गुड्स और आयात शुल्क पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा इमिटेशन ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है. विदेशी छाते की कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा. बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर भी कीमतों में इजाफा हुआ है. 

जानें कौन-कौन से हुए बड़े ऐलान
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए. बजट में यह घोषणा हुई कि 130 लाख एमएसएमई को अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा. डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाएगा. पीएम ई-विद्या चैनल लाया जाएगा. 2000-23 में 80 लाख घर बनाए जाएंगे. पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा. आईटीआर में गड़बड़ी सुधारने के लिए 2 साल मिलेंगे. एनपीएस में केन्द्र और राज्य का योगदान 14 फीसदी किया गया. पेंशन में टैक्स छूट का एलान किया गया. हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया.

बजट में यह भी एलान किया गया कि चिप लगे ई-पासपोर्ट 2022-23 से लागू हो जाएंगे. डाकघरों में एटीएम की सुविधा होगी. 2022 में 5जी सर्विस शुरू करेंगे. पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा. रक्षा में रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट का प्रावधान किया गया है.


2 फरवरी 2022 - गुप्त नवरात्रि

गुप्त नवरात्रि

 
नवरात्र‍ि यानि माँ दुर्गा की पूजा आराधना के पावन नौ दिन. अधिकतर लोगों को चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के बारे में पता रहता है. लेकिन इनके अलावा माघ गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि भी आती हैं.

Gupt Navratri 2022 : कार्यसिद्धि, तंत्र-मंत्र साधना के लिए विशेष शुभ माने जाने वाले गुप्त नवरात्र 2 फरवरी 2022 से शुरु होने जा रहे हैं। गुप्त नवराज्र में कार्य सिद्धि सहित मनोकामना पूर्ति के लिए गुप्त साधनाएं की जाती हैं।
गुप्त नवरात्रि पर इस बार दो विशेष योग रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं.
गुप्त अर्थात् छिपा हुआ. इस नवरात्रि में गुप्त विद्याओं की सिद्धि हेतु साधना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधनाओं का महत्व होता है और तंत्र साधना को गुप्त रूप से ही किया जाता है. इसीलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं.
 इसके साथ ही गुप्त नवरात्रि में दस महा विद्या देवियां तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुनेश्‍वरी, छिन्‍नमस्ता, काली, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी की भी गुप्त तरीके से पूजा-उपासना की जाती है. पर इस बार रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं, जिससे माँ दुर्गा की पूजा-उपासना का कई गुना अधिक फल प्राप्त होगा.

2 फरवरी 2,022 दिन बुधवार से माँ दुर्गा के नौ स्वरूप माँ शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा होगी.

गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की आराधना के साथ ही 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है। इस नवरात्र में तंत्र साधना का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिष के जानकार एस के उपाध्याय के अनुसार ऐसे में इस बार ग्रह नक्षत्रों के लिहाज से गुप्त नवरात्र विशेष रहने वाले हैं।


*गुप्त नवरात्रि पूजा विध‍ि*
गुप्त नवरात्रि के समय घट स्थापना उसी प्रकार की जाती है जिस प्रकार से चैत्र और शारदीय नवरात्रि में होती है. प्रातः एवं सांयकाल की पूजा में माँ को लौंग और बताशे का भोग लगाना चाहिए. इसके पश्चात् माँ को शृंगार का सामान अर्पित करें. 
गुप्त नवरात्रि में अधिकतर लोग व्रत नहीं रखते हैं. लेकिन गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों में प्रातः और सांय दोनों समय पर दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें. *ॐ दुं दुर्गायै नमः* मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
इसके साथ ही सप्त श्लोकी दुर्गा का पाठ करना भी उत्तम होता है. नवरात्रि के नवमी के समय कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देनी चाहिए.

*घट स्थापना मुहूर्त*
2 फरवरी 2022 दिन बुधवार प्रातः 7 बजकर 10 मिनट से प्रातः 8 बजकर 02 मिनट तक

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

इन सब के बगैर आप बच्चों को कोडिंग सिखाना चाह रहे हैं तो आपका बच्चा ATM बनेगा, समस्याओं का

पहले बच्चों को सूजी, मैदा और आटे में भेद करना सिखाइये

पहले बच्चों को मूंग, मसूर, उडद, चना और अरहर पहचानना सिखाइये

पहले बच्चों को मख्खन, घी, पनीर, चीज़ के बीच अंतर और उन्हें बनाने की जानकारी सिखाइये

पहले बच्चों को सोंठ और अदरक, अंगूर और किशमिश, खजूर और छुहारे के बीच का अंतर सिखाइये

पहले बच्चों को दालचीनी, कोकम, राई, सरसों, जीरा और सौंफ पहचानना सिखाइये

पहले बच्चों को आलू, अदरक, हल्दी, प्याज और लहसुन के पौधे दिखाइये

पहले बच्चों को मेथी, पालक, चौलाई, बथुआ, सरसों, लाल भाजी में फर्क सिखाइये

पहले बच्चों को फलों से लदे पेड़ों, फूलों की बगिया दिखाइए

पहले बच्चे को गाय, बैल, सांड का फर्क सिखाओ, गधे, घोड़े और ख़च्चर में अंतर समझाओ

पहले बच्चों को दिखाएं कि गाय, भैंस और बकरी से दूध कैसे दुहा जाता है।

पहले बच्चों को कीचड़ और मिट्टी में उलट पुलट होना सिखाइये, बरसात में भीगना और गर्मियों में पसीने से तरबतर होना सिखाइये

पहले बच्चों को बुजुर्गों के पास जाना, उनसे बातें करना, उनके साथ खेलना और मस्ती करना सिखाइये

बड़ों से तमीज़ से बात करना और घर के काम धाम में माँ-पिता का सहयोग करना सिखाइये

इन सब के बगैर आप बच्चों को कोडिंग सिखाना चाह रहे हैं तो आपका बच्चा ATM बनेगा, समस्याओं का

व्हाइटहैट जूनियर की जल्दी क्या है? कोडिंग भी सीख लेंगे, पहले डिकोडिंग तो कर लें, अपने आस-पास की...
🤶👨‍🎨बचपन को ज़िंदा रखें, मरने न दें। हाथ जोड़कर निवेदन है।

शर्मा जी का बेटा 30 लाख में इंजीनियरिंग करके 40 हज़ार रु महीना कमाता है


शर्मा जी ने अपने लड़के को साइंस मैथ दिलवाया...
     3 साल तक 3000 महीने का ट्यूशन लगवाया...
 12वी में 50,000 का कोचिंग करवाया...
एक साल तक IIT से लेकर ITI तक के इम्तिहान दिलाने में करीब 2 लाख गवाया....
    फिर 5लाख डोनेशन देकर एक प्राइवेट कॉलेज से लड़के को BTec करवाया...
      4 साल ग्रेजुएशन में लगाने के बाद 10 लाख रु खर्चा आया...
       फिर MTec करने में लड़के ने 2 साल और लगाया...
शर्मा जी पर 5 लाख का एडिशनल बोझ आया....
     इंजीनियर बनकर भी लड़के को नौकरी का ऑफर नहीं आया...
     एक साल की घिसाई के बाद लड़के ने 40 हज़ार का स्टार्टिंग ऑफर पाया...
शर्मा जी ने लड़के की नौकरी लगने पर मोहल्ले में लड्डू बंटवाया...

उधर......
     शर्मा जी ने जब मकान बनवाया,तो ...सलीम ठेकेदार ने 35 लाख का एस्टीमेट बताया....
    मोहम्मद फेब्रिकेटर ने 40 हज़ार में गेट बनाया...
आसिफ बढ़ई से 6 लाख का लकड़ी का काम करवाया...
    दानिश बिजलीवाले से 2 लाख का बिजली फिटिंग करवाया...
     इस्लाम भाई से 80 हज़ार में प्लंबिंग का काम करवाया...
फैज़ल से 2 लाख में पेंटिंग करवाया....
   इरफान से 65 हज़ार में POP करवाया...
हाफिज भाई से डेढ़ लाख में मोड्यूलर किचन बनवाया...
    इस्माइल भाई से 3000 हज़ार में मलबा हटवाया...
आमिर गैराज से 15000 में गाड़ी का डेंट पेंट करवाया...
      उनकी बीबी ने 1000 रु में मकबूल दर्ज़ी से ब्लाउज़ सिलवाया....
    उनकी बेटी ने जावेद हबीब से  8000 रु में बालों में केरेटिन करवाया ....
         अब .....
   शर्मा जी का बेटा 30 लाख में इंजीनियरिंग करके 40 हज़ार रु महीना कमाता है....
        और ....
सलीम भाई ने ठेकेदारी करके अपने लड़के के लिए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की 2 दुकान खोल दी....
    अब वो मैट्रिक fail डेढ़ लाख महीना कमाता है...
मोहम्मद फेब्रिकेटर अपने 2 भाइयों के साथ 90 हज़ार से 120,000 महीना कमाता है...
      आसिफ कारपेन्टरी से रोज़ के दो से 3 हज़ार रु कमाता है और एक पक्का मकान है....
      दानिश बिजली के काम से 70 से 80 हज़ार महीना कमाता है...
     इस्लाम अपने 3 plumber को 500 रु रोज़ देकर खुद 70 हज़ार महीना कमाता है....
      फैज़ल साल के 10 से 12 लाख रु कमाता है और गांव में 10 बीघा में खेती करवाता है.. बेटा दुबई में 50 हज़ार महीना कमाता है...
     हाफिज भाई एक मोड्यूलर किचन से 20% मुनाफा लेता है...
      इस्माइल कबाड़ी के बेटे कबाड़ की दुकान पर बैठकर swift car चलाते हैं और 3 बाइक हैं....
      अमीर गैराज वाले ने बगल के प्लाट 45 लाख में खरीद लिया और उस पर सर्विस स्टेशन बना रहा है.....
       मकबूल भाई अन्य कारिगरों को 300 रु प्रति ब्लाउज़ में सिलवा के ....शर्मा जी की  बीबी से उसके 1000 रु लेते हैं.... 
       जावेद हबीब सैलून की मालिक साफिया 5000 रु की तनख्वाह वालों से केरेटिन करवा कर आपकी बेटी से 8000 लेती है ..5 साल में उसने 3 सैलून बना लिये....
      शर्मा जी अपने पैसे अपने बच्चों के लिए नहीं...
     सलीम, मोहम्मद, दानिश, आसिफ, इस्माइल, फैजल, मकबूल , और हाफिज इत्यादि के लिए कमा रहे हैं...
        और उनका बेटा भी यही करेगा....
.

सोमवार, 31 जनवरी 2022

आर्य भट्ट ने शून्य की खोज की तो रामायण में रावण के दस सर की गणना कैसे की गयी?

आर्य भट्ट ने शून्य की खोज की तो रामायण में रावण के दस सर की गणना कैसे की गयी?
रावण के दस सिर कैसे हो सकते हैं, जबकि शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की?

कुछ लोग हिन्दू धर्म व "रामायण" महाभारत "गीता" को काल्पनिक दिखाने के लिए यह प्रश्न करते है कि जब आर्यभट्ट ने लगभग 6 वी शताब्दी मे (शून्य/जीरो) की खोज की तो आर्यभट्ट की खोज से लगभग 5000 हजार वर्ष पहले रामायण मे रावण के 10 सिर की गिनती कैसे की गई !!!

और महाभारत मे कौरवो की 100 की संख्या की गिनीती कैसे की गई !!

जबकि उस समय लोग (जीरो) को जानते ही नही थे !!

तो लोगो ने गिनती को कैसे गिना !!!!
अब मै इस प्रश्न का उत्तर दे रहा हु !!

कृपया इसे पूरा ध्यान से पढे!

आर्यभट्ट से पहले संसार 0(शुन्य) को नही जानता था !!

आर्यभट्ट ने ही (शुन्य / जीरो) की खोज की, यह एक सत्य है !!

लेकिन आर्यभट्ट ने "0( जीरो )"" की खोज *अंको मे* की थी, *शब्दों* में खोज नहीं की थी, उससे पहले 0 (अंक को) शब्दो मे शुन्य कहा जाता था !!!

उस समय मे भी हिन्दू धर्म ग्रंथो मे जैसे शिव पुराण,स्कन्द पुराण आदि मे आकाश को *शुन्य* कहा गया है !!

यहाँ पे "शुन्य" का मतलव अनंत से होता है !!

लेकिन *रामायण व महाभारत* काल मे गिनती अंको मे न होकर शब्दो मे होता था,और वह भी *संस्कृत* मे !!

उस समय *1,2,3,4,5,6,7,8, 9,10* अंक के स्थान पे *शब्दो* का प्रयोग होता था वह भी *संस्कृत* के शव्दो का प्रयोग होता था !!!

जैसे !

1 = प्रथम

2 = द्वितीय

3 = तृतीय"

4 = चतुर्थ

5 = पंचम""

6 = षष्टं"

7 = सप्तम""

8 = अष्टम""

9 = नवंम""

10 = दशम !!

*दशम = दस*

यानी" दशम मे *दस* तो आ गया,लेकिन अंक का

0 (जीरो/शुन्य ) नही आया,‍‍रावण को दशानन कहा जाता है !!

*दशानन मतलव दश+आनन =दश सिर वाला*

अब देखो

रावण के दस सिर की गिनती तो हो गई !!

लेकिन अंको का 0 (जीरो) नही आया !!

इसी प्रकार महाभारत काल मे *संस्कृत* शब्द मे *कौरवो* की सौ की संख्या को *शत-शतम* ""बताया गया !!

*शत्* एक संस्कृत का "शब्द है,

जिसका हिन्दी मे अर्थ सौ (100) होता है !!

सौ(100) "को संस्कृत मे शत् कहते है !!

*शत = सौ*

इस प्रकार महाभारत काल मे कौरवो की संख्या गिनने मे सौ हो गई !!

लेकिन इस गिनती मे भी *अंक का 00(डबल जीरो)* नही आया,और गिनती भी पूरी हो गई !!!

महाभारत धर्मग्रंथ में कौरव की संख्या शत बताया गया है!

रोमन मे भी

1-2-3-4-5-6-7-8-9-10 की

जगह पे (¡)''(¡¡)"""(¡¡¡)""

पाँच को V कहा जाता है !!

दस को x कहा जाता है !!

रोमन मे x को दस कहा जाता है !!

X= दस

इस रोमन x मे अंक का (जीरो/0) नही आया !!

और हम" दश पढ "भी लिए

और" गिनती पूरी हो गई!!

इस प्रकार रोमन word मे "कही 0 (जीरो) "नही आता है!!

और आप भी" रोमन मे""एक से लेकर "सौ की गिनती "पढ लिख सकते है !!

आपको 0 या 00 लिखने की जरूरत भी नही पड़ती है !!

पहले के जमाने मे गिनती को *शब्दो मे* लिखा जाता था !!

उस समय अंको का ज्ञान नही था !!

जैसे गीता,रामायण मे 1"2"3"4"5"6 या बाकी पाठो (lesson ) को इस प्रकार पढा जाता है !!

जैसे

(प्रथम अध्याय, द्वितीय अध्याय, पंचम अध्याय,दशम अध्याय... आदि !!)

इनके"" दशम अध्याय ' मतलब

दशवा पाठ (10 lesson) "" होता है !!

दशम अध्याय= दसवा पाठ

इसमे *दश* शब्द तो आ गया !!

लेकिन इस दश मे *अंको का 0* (जीरो)" का प्रयोग नही हुआ !!

बिना 0 आए पाठो (lesson) की गिनती दश हो गई !!

(हिन्दू बिरोधी और नास्तिक लोग सिर्फ अपने गलत कुतर्क द्वारा

‍ हिन्दू धर्म व हिन्दू धर्मग्रंथो को काल्पनिक साबित करना चाहते है !!)

जिससे हिन्दूओ के मन मे हिन्दू धर्म के प्रति नफरत भरकर और हिन्दू धर्म को काल्पनिक साबित करके,हिन्दू समाज को अन्य धर्मों में परिवर्तित किया जाए !!!

लेकिन आज का हिन्दू समाज अपने धार्मिक शिक्षा को ग्रहण ना करने के कारण इन लोगो के झुठ को सही मान बैठता है !!!

यह हमारे धर्म व संस्कृत के लिए हानि कारक है !!

अपनी सभ्यता पहचाने,गर्व करे की हम भारतीय है।
*लेखक अज्ञात है*

function disabled

Old Post from Sanwariya