Aditya Birla Sun Life Insurance Guaranteed Milestone Plan
Aditya Birla Life Insurance - Guaranteed Milestone एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इन्शुरन्स प्लान हैं। यह प्लान आपके जीवन के महत्वपूर्ण पलो को साकार करने में आपकी वित्तीय तौर पर मदद करता हैं।
Aditya Birla Life insurance GMS Plan के बारे में
आपके जीवन के महतपूर्ण पल कुछ भी हो सकता हैं जैसे – आपके बच्चो की पढाई एवं उनकी शादी या फिर आपका असामयिक निधन हो या आपकी कोई अन्य सपना जिसे आप पूरा करना चाहते है भविष्य में , कुछ भी हो सकता हैं। इन सब को पूरा करने यह प्लान आपकी मदद करता हैं।
साथ ही यह प्लान में आप को प्रीमियम राशि, पॉलिसी अवधि और मृत्यु लाभ (death benefit) के विकल्प चुनने का अवसर प्रदान करती है।
यह प्लान आपको देता हैं – Guaranteed death benefits + Guaranteed maturity benefits + Tax benefits.
Entry Age | 30 days* - 60 years |
Minimum Premium | Rs.15000 |
Mode of Payment | Annual, Semi Annual, Quarterly and Monthly |
USPs | - Fully guaranteed Benefits on death; - Fully guaranteed Benefits on maturity |
Other Benefit | Tax benefit under Sec.80C |
Aditya Birla GMS Plan किसको खरीदना चाहिए ?
इस प्लान को खरीदने के लिए एंट्री आयु (entry age) मिनिमम 30 दिन की और ज्यादा से ज्यादा 60 साल की होती हैं। यह एक आदर्श प्लान हैं जिसमे आपको एक फिक्स्ड प्रीमियम का भुगतान कर के अपने परिवार के भविष्य को सिक्योर करता हैं। इसके अलावा अत्तिरिक्त लाभ के साथ उच्च सुरक्षा कवर प्रदान करके आपकी अनुपस्थिति में भी आपकी जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करती है। यही इस प्लान (Aditya Birla Life Insurance Guaranteed Milestone Plan) की खूबी हैं।
आपको Aditya Birla Life GMS Plan को क्यों खरीदना चाहिए?
जैसे की आपको मैंने पहले इसकी खूबी के बारे में बताया हैं। उनके अलावा और भी कई सारे फायदे इस प्लान को खरीदने में।
Joint life Protection
इस प्लान में आप अपनी और अपनी पत्नी का इन्शुरन्स, एक ही प्लान में कवर हो जाएगा। कुल Sum Assured यदि 1 करोड़ का हैं तब 50 लाख आपके नाम और 50 लाख आपके पत्नी के नाम होगा। यदि आपको कुछ हो जाता हैं तब आपके पत्नी को 50 लाख मिल जायेगा और पालिसी कंटिन्यू रहेगी और प्रीमियम देना नहीं होगा आगे से।
Free-look Period & Grace Period
Free-look Period : अब यह क्या हैं ? आपको बता दे की आप जब आप किसी कंपनी का पालिसी खरीदते हैं तब आप का पालिसी स्वीकार हो जाने के बाद कंपनी आपको 15 दिन का समय देती पालिसी को रिटर्न / कैंसिल करने की या आपको पॉलिसी के टर्म्स और कंडीशंस से कोई दिक्कत हैं तब आप पालिसी को न लेने से मना कर सकते हैं और आपका प्रीमियम रिटर्न मिल जाएगा। इसे ही Free-look Period कहते हैं।
Grace Period : ग्रेस पीरियड उसे कहते हैं की जब आप टाइम पर प्रीमियम नहीं देते हैं तब कंपनी आपको कुछ दिन का समय देती हैं उसके अंदर ही आपको प्रीमियम देना होता हैं नहीं तो आप की पालिसी बंद हो जायेगा। प्रीमियम भुगतान करने के लिए अत्तिरिक्त दिन का मोहलत देती हैं उसे ग्रेस पीरियड कहते हैं।
यदि आप सालाना या 6 महीने बाद बाद प्रीमियम भरते हैं तब आपको 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता हैं और प्रत्येक महीने देते हैं तब आपको 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता हैं।
Tax Benefits
इन्शुरन्स एक वित्तीय इंस्ट्रूमेंट हैं जिसमे निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती हैं। और कोई कोई भुगतान जो कंपनी आप को करेगी तब वह इनकम टैक्स फ्री होती हैं। इसमें आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 (सी), 80 (डी), और 10 (10 डी) के तहत टैक्स में लाभ प्रदान करती है। इस प्लान Aditya Birla Life Insurance Guaranteed Milestone Plan में भी टैक्स में छूट मिलती हैं।
इस प्लान को लेने के लिए आप संपर्क करेKAILASH CHANDRA LADHA
9352174466
Bhupendra Singh
9785008009
मुझे पूरा विश्वाश हैं की आपको Aditya Birla Life Insurance Guaranteed Milestone Plan के बारे बहुत जानने को मिला होगा। यदि आपको कोई प्रॉब्लम हैं तो आप कमेंट में लिख सकते हैं।
अंत में आप से एक बात कहना चाहता हूँ की हमारी जिंदगी कब तक चलेगी इसका कोई भरोसा नहीं हैं न नहीं हम जान सकते हैं। इसलिए हम खुद की और अपने परिवार के भविष्य को सिक्योर करने के लिए रोज छोटा सा अमाउंट जमा कर सकते हैं। यदि आप रोज Rs.50 रुपया जमा करते हैं तो आपको एक करोड़ रूपये का प्रोटेक्शन मिल जाएगा। मैंने तो आज से ही शुरू कर दिया और आप कब से शुरू करने वाले हो ? कमेंट करें
आम तौर पर पूछें जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs )
ABLI Guaranteed
Milestone Plan क्या हैं ?
ABLI Guaranteed
Milestone Plan एक non-linked और non-participating
life insurance plan हैं जिस में आपको Guaranteed Death बेनिफिट और maturity बेनिफिट मिलती हैं।
मिनिमम प्रीमियम कितना हैं ?
आप सिर्फ 15000 रुपया साल से शुरू कर सकते हैं।
यदि में साल का एक लाख रुपया प्रीमियम दू , तब मुझे कितना रुपया मिलेगा ?
बहुत बढ़िया सवाल हैं , यदि आप एक लाख रुपया जमा करते हैं हर साल ,10 साल तक और आपकी पॉलिसी टर्म 20 साल की हैं तब आपको कुल 24 लाख रुपया से ज्यादा मिलेगा। जो की गारंटी हैं .
पॉलिसी पूरा होने से पहले मेरी मृत्यु हो गयी, तब क्या होगा ?
20 साल इस पॉलिसी की टर्म हैं और ऐसी बीच आपकी मृत्यु हो जाती है तब कंपनी आपके नॉमिनी को 15 लाख रुपया दे देगी और पालिसी टर्म पूरा होते ही बाकि सारे पैसे भी।
Guaranteed
Milestone Plan किसे और कब लेना चाहिए ?
कोई भी पॉलिसी को लेने का उत्तम समय होता जब आप कमाना शुरू कर दिए हो। क्यूंकि उस वक़्त आपकी उम्र काफी काम होती हैं, इसका फायदा यह होता हैं की आपको काम कीमत में अच्छी पॉलिसी मिल जाती हैं।
https://sanwariyaa.blogspot.com/2020/04/aditya-birla-life-insurance-guaranteed.htmlइस प्लान को लेने के लिए आप संपर्क करे
अधिक जानकारी हेतु आज ही सम्पर्क करे!
योजना सीमित अवधि तक
बच्चो की date of birth भेजे
अति आवश्यक कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो
4 - चैक
अधिक जानकारी के लिए
अपनी या फैमिली मेंबर की जन्मतिथि नाइस दिए लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप करे
Whatsapp - https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1
(बिना मेरे फोन no को save किए ही डायरेक्ट👆🏻 लिंक से भी whatsapp कर सकते है )
ya direct call करे
9352174466
कैलाश चन्द्र लढा
#insurance #lifeinsurance #insuranceagent #insurancebroker
#healthinsurance #business #investment #carinsurance #covid
#homeinsurance #finance #autoinsurance #insuranceagency #health
#businessinsurance #financialplanning #family #seguros #life #money
#financialfreedom #insurancepolicy #insuranceclaim #protection #auto
#car #realestate #insuranceagents #financialadvisor #retirement