यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 2 जून 2020

#कोविड19 स्कूली बच्चो के सभी अभिभावक जरूर पढ़ें

*कोविड 19,*  ( स्कूली बच्चो के सभी अभिभावक जरूर पढ़ें ) 

अपने मासूम बच्चो को कोरोना के सामने अकाल मृत्यु का निवाला बनने से रोकिए , निजी स्कूलों के झांसे में आने से बचे , एक साल स्कूलों का बायकॉट कीजिये !!!!!

 अब एक नया नाटक आरंभ होने जा रहा है।
 इस बार बलि के बकरे आपके हमारे बच्चे होंगे।
प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल खोलने की बात की जा रही है।
अब स्कूल खोलने पर क्या होगा ,कितने भयावह परिणाम आपके और हमारे सामने आने वाले हैं ये कल्पना से परे है।
 कौन सा स्कूल इन बच्चों की जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा?? 
कौन सा स्कूल इन बच्चों को मास्क (वह भी ठीक से) पहनाकर रखेगा?? साबुन सैनिटाइजर का उपयोग बार बार करवाऐगा??  
और फिजिकल डिस्टेंसिंग की तो बात करना ही नहीं चाहिए, कौन ध्यान रखेगा इनका?
जब ये एक दिन की पिकनिक पर लापरवाही करते हैं, अपनी गपशप और फोन पर लगे रहते हैं तब रोज रोज की फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर ये बच्चे सम्भालेंगे ऐसा सोचना हमारी नादानी होगी।
अपने बच्चों को अभी तो स्कूल भेजना उचित ही नहीं है, ये लोग एक्सपेरिमेंट बेसिस पर स्कूल खोलेंगे, *फीस लेंगे* और कोरोना के केसेस बढ़ने पर स्कूल सबसे पहले बंद करेंगे। 
दुर्भाग्यवश अगर कोई बच्चा कोरोना की चपेट में आ गया तो यह स्कूल वाले खबर लेने की कोशिश भी नहीं करेंगे।
क्या ये बच्चों की जान की गारंटी लेंगे ?
इतनी हड़बड़ी में, खासकर जब हम इस समय कोरोना इन्फेक्शन के पीक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, हमारे नौनिहालों हमारे बच्चों को कोरोना का चारा बनाकर तमाशा देखना कहाँ की बुद्धिमानी है?
यह तो स्पष्ट समझा जा सकता है कि यह मामला केवल फीस की रकम के अरबों की हेराफेरी से ही संबंधित है,वरना बच्चे यदि 4-6 महीने बाद स्कूल जायेंगे तो क्या अंतर पड़ना है।यह तो तय है कि कोरोना इस साल जाने वाला नहीं है। 
वैसे भी हमारा स्कूल सिस्टम बच्चों को विकट परिस्थितियों में बचना (जिंदा बचे रहना) *कभी भी नहीं सिखाता है।*
यह तो बच्चों को हाथ कैसे धोना चाहिए अथवा दांतों पर ब्रश ठीक से कैसे करना है यह भी नहीं सिखाता है।
 स्कूल में lunch के पहले बच्चों को हाथ धोने की बात तक तो सिखाई नहीं जाती है??  
पर यही स्कूल फीस लेनी हो तो बच्चों को कोरोना के सामने डालने से गुरेज नहीं करता है।
ये वायरस पहले स्कूली बच्चों में एक से दूसरे में फैलेगा,फिर बच्चा घर आकर घर के दूसरे बच्चों, माता पिता, फिर बुजुर्गों में इन्फेक्शन फैलाऐगा। और इस तरह से यह वायरस पूरे घर को अपने आगोश में ले लेगा। 
 यह सच्चाई है,अगर हमने अपने बच्चों को बतौर Experiment स्कूल भेज दिया तो बहुत जल्दी अब हमें इस जानलेवा मुसीबत का भी सामना करना है। 
 ये कोरोना अब बच्चों के माध्यम से हमारे घरों में आकर फैलेगा।
जुलाई का महीना बरसात के मौसम का प्रारंभ है, बारिश और उमस के कारण वायरस और बैक्टीरिया बड़ी तेजी से फैलते हैं, कोरोना का ये वायरस इस सीजन में कितना भयानक रूप लेगा ये अकल्पनीय है।
ये सच है कि हर माता पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन बच्चों का भविष्य तो हम सब तब देखेंगे जब वह सुरक्षित होंगे। कोरोना लहर के सामने अपने बच्चों को स्कूल में  झोंक देने का अर्थ नरभक्षी जानवर के सामने बच्चों को लड़ने भेजने जैसा है।
यदि आप अभी भी अपने बच्चों को जल्दी स्कूल भेजना चाहते हैं तो स्वयं से कुछ प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करें:
क्या आपको लग रहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है?
क्या आप ये मानते हैं कि कोरोना बच्चों पर रहम कर देगा ?
क्या ऑटो, टेंपो पर लटकते हुए बच्चों में फिजिकल डिस्टेंसिंग रह पायेगी?
 क्या स्कूल बस कोरोना संक्रमण से अछूती रह सकती है? 
क्या स्कूल के टीचर, आया बाई, चपरासी, बस ड्राइवर, कंडक्टर, गार्ड सभी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव साबित होने के बाद ही बच्चों के सामने लाए जायेंगे?
एक एक कक्षा में जहां 40-50-60 बच्चे होते हैं वहां क्या 1-1 मीटर की दूरी बनाए रखी जाएगी?
क्या बच्चे इस दूरी का  8-9 घंटे पालन कर पाऐंगे?? 
प्रार्थना स्थल पर तथा छुट्टी के समय जब बच्चे आपस में टकराते हुए निकलते हैं तब क्या यह दूरी बनाए रखी जा सकेगी?
लगातार मास्क पहनने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी (17%तक) देखी गई है, बच्चों को ऑक्सीजन की ज़रूरत हमसे ज़्यादा होती है, क्या बच्चे 8-9 घंटे मास्क लगा कर रह पाऐंगे?? 
समय समय पर मास्क कैसे उतारना, पुन: कैसे पहनना, पानी पीने व टिफिन खाते समय मास्क कैसे हटाना, उसके बाद हाथ  सैनिटाइजर से या सोप से कितनी देर तक कैसे धोना (रगड़ना) यह सब कौन बताएगा??
क्या पहले से काम के बोझ में दबा शिक्षक/शिक्षिका या स्कूल प्रबंधन आपके पैसे से कोई नया कोरोना सुपरवाइजर नियुक्त करेगा?
क्या बच्चों में कोरोना मॉरटालिटि कम होना आपके हिसाब से काफी है???
क्या बच्चे के इन्फेक्शन होने की अवस्था में स्कूल या शासन कोई जिम्मेदारी लेगा ?
इलाज के लाखों रूपए में कितना हिस्सा स्कूल या शासन वहन करेगा ?
कल को जब केसेस बढ़ेंगे, जो लगातार बढ़ रहें हैं, तब आपके गली मुहल्ले में होने वाली मौत आपको बच्चों समेत सेल्फ क्वाराईन्टिन को विवश कर देगी तब आपके बच्चे की पढ़ाई का साल और स्कूल में पटाई जा चुकी फीस का क्या होगा?
आपसे अनुरोध है कि एक जागरूक जनता और जिम्मेदार माता पिता बने और अपने बच्चों को कोरोना का ग्रास बनने न भेजें। तब तक जब तक कि स्थितियां पूरी तरह सामान्य ना हो जाऐं। 
आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों या किसी भी राजनीतिक पार्टी के समर्थक हों, इतनी जल्दी स्कूल खोलने का विरोध करें।
बच्चे हमारी सम्पदा से बढ़कर हैं, उन्हें हम दॉव पर नहीं लगा सकते हैं। जिन्हें पैसे कमाने हैं उन्हें कमाने दीजिए, परन्तु इसके लिए हमारे बच्चे गोटियां नहीं बनेंगे।
आइए कोशिश करें कि स्कूल अभी न खोलें जाएं, हम सब मिलकर विरोध करेंगे तभी बात बनेगी।
यदि आपको इस पोस्ट में कुछ सही लगता है तो  इसे दूसरे पैरेंट्स को ज़रूर फारवर्ड करें।
🙏🏼🙏🏼☺️

रविवार, 24 मई 2020

बड़ी बड़ी नामी #ब्रांडेड #गारमेंट #कंपनियों की कुछ गंदी #मार्केटिंग (#dirty_marketing) के बारे में

बड़ी बड़ी नामी #ब्रांडेड #गारमेंट #कंपनियों की कुछ गंदी #मार्केटिंग  (#dirty_marketing) के बारे में बताना चाहूँगा।

मैं नही जानता कि आपने कभी इन ब्रांडेड कंपनियों की इस #गंदी_मार्केटिंग पर ध्यान दिया है या नही।

आमतौर पर जब हम किसी बड़ी नामी ब्रांडेड कंपनी के पैंट या जीन्स या हाफ पैंट खरीदते हैं तो हम मुख्यतया निम्नलिखित चीजों पर ध्यान देते हैं :-

    1. कपड़ा
    2. रंग
    3. डिज़ाइन
    4. फिटिंग
ये सभी नामी बड़ी ब्रांडेड कंपनी अच्छे कपड़े इस्तेमाल करती हैं जिसे देख कर हम ग्राहक उस रेडीमेड कपड़े को खरीद लेते हैं। लेकिन ये कंपनियां पॉकेट में लगने वाले कपड़े की क़्वालिटी बहोत ही घटिया रखते हैं।

#पॉकेट के लिए #घटिया कपड़ा इस्तेमाल करने के पीछे गंदी मार्केटिंग पालिसी है।

चूंकि कंपनी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि पैंट का कपड़ा अच्छी क्वालिटी का है इसलिए जल्दी फटेगा नही इसलिए ग्राहक दूसरा कपड़ा जल्दी नही खरीदेगा। किन्तु अगर पॉकेट का कपड़ा फट जायेगा तो ग्राहक दूसरा पैंट खरीदने के लिए मजबूर हो जाएगा। इस प्रकार कंपनी को रोटेशन में ग्राहक मिलता रहेगा और कंपनी की बिक्री होती रहेगी।

सुरक्षा कारणों से मैं किसी भी कंपनी का नाम नही लिख रहा हूँ लेकिन अगली बार जब आप बड़ी नामी कंपनी (खास कर #विदेशी #ब्रांड) का पैंट खरीदने जाएं तो पॉकेट के कपड़े पर अवश्य ध्यान दें।

उत्तर #पढ़ने के लिए #धन्यवाद। #अपवोट करने के लिए अग्रिम में धन्यवाद। उत्तर #शेयर करने के लिए अग्रिम शुक्रिया।

तक्षशिला के खंडहरो से क्षमा मांगनी ही होगी, नालंदा की ख़ाक छाननी ही होगी


यूरोप का सूरज डूबने जा रहा !!

मध्य युग में पूरे यूरोप पे राज करने वाला रोम ( इटली ) नष्ट होने के कगार पे आ गया, मध्य पूर्व को अपने कदमो से रौंदने वाला ओस्मानिया साम्राज्य (ईरान,सऊदी, टर्की) अब घुटनो पर हैं, जिनके साम्राज्य का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, उस ब्रिटिश साम्राज्य के वारिस बर्मिंघम पैलेस में कैद हैं !!

जो स्वयं को आधुनिक युग की सबसे बड़ी शक्ति समझते थे, उस रूस के बॉर्डर सील हैं, जिनके एक इशारे पर दुनिया के नक़्शे बदल जाते हैं, जो पूरी दुनिया के अघोषित चौधरी हैं ?

उस अमेरिका में लॉक डाउन है और जो आने वाले समय में सब को निगल जाना चाहते थे, वो चीन, आज मुँह छिपाता फिर रहा है और सब की गालियां खा रहा है।

एक जरा से परजीवी ने विश्व को घुटनो पर ला दिया! न एटम बम काम आ रहे न पेट्रो रिफाइनारी! मानव का सारा विकास एक छोटे से जीवाणु से सामना नहीं कर पा रहा!! क्या हुआ, निकल गयी हेकड़ी ?

बस इतना ही कमाया था आपने इतने वर्षों में, कि एक छोटे से जीव ने घरो में कैद कर दिया ??

और ये सब देश आशा भरी नज़रो से देख रहे हैं हमारे देश  की तरफ, उस भारत की ओर जिसका सदियों अपमान करते रहे, रोंदते रहे, लूटते रहे। एक मामूली से जीव ने आपको आपकी औकात बता दी !

भारत जानता है कि युद्ध अभी शुरू हुआ है, जैसे जैसे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगी, ग्लेशियरो की बर्फ पिघलेगी, और आज़ाद होंगे लाखो वर्षो से बर्फ की चादर में कैद दानवीय विषाणु, जिनका न आपको परिचय है और न लड़ने की कोई तैयारी, ये कोरोना तो झांकी है, चेतावनी है, उस आने वाली विपदा की, जिसे आपने जन्म दिया है ।

 मेनचेस्टर की औद्योगिक क्रांति और हारवर्ड की इकोनॉमिक्स संसार को अंत के मुहाने पे ले आयी!

 क्या आप जानते हैं, इस आपदा से लड़ने का तरीका कहाँ छुपा है❓ 
👉 #तक्षशिला के खंडहरो में, #नालंदा की राख में, #शारदा_पीठ के अवशेषों में, #मार्तण्डय के पत्थरो में।।


सूक्ष्म एवं परजीवियों से मनुष्य का युद्ध नया नहीं है, ये तो सृष्टि के आरम्भ से अनवरत चल रहा है, और सदैव चलता रहेगा, इस से लड़ने के लिए के लिए हमने हर हथियार खोज भी लिया था, मगर आपके अहंकार, आपके लालच, स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करने की हठ धर्मिता ने सब नष्ट कर दिया।

क्या चाहिए था आपको ???

स्वर्ण एवं रत्नो के भंडार ? यूँ ही मांग लेते, #राजा_बलि के वंशज और #कर्ण के अनुयायी आपको यूँ ही दान में दे देते❗

सांसारिक वैभव को त्यागकर आंतरिक शांति की खोज करने वाले #महावीर और #गौतम_बुद्ध के समाज के लिए वे सब यूँ भी मूल्यहिन ही थे, ले जाते। मगर आपने ये क्या किया❓

विश्व बंधुत्व की बात करने वाले समाज को नष्ट कर दिया? जिस बर्बर का मन आया वही भारत चला आया, रौंदने, लूटने, मारने, जीव में शिव को देखने वाले समाज को नष्ट करने।

कोई विश्व विजेता बनने के लिए #तक्षशिला_ को तोड़ कर चला गया, कोई सोने की चमक में अँधा होकर #सोमनाथ लूट कर ले गया, तो कोई किसी को खुद को ऊँचा दिखाने के लिए #नालंदा_ की किताबो को जला गया, किसी ने बर्बरता को जिताने के लिए #शारदा पीठ के टुकड़े टुकड़े कर दिया, तो किसी ने अपने झंडे को ऊंचा दिखाने के लिए विश्व कल्याण का केंद्र बने #गुरुकुल परंपरा को ही नष्ट कर दिया, और आज करुण निगाहों से देख रहे हैं...

उसी पराजित, अपमानित, पद दलित, भारत भूमि की ओर, जिसने अभी अभी अपने घावों को भरके अंगड़ाई लेना आरम्भ किया है❗

किन्तु, हम फिर भी निराश नहीं करेंगे, फिर से माँ भारती का आँचल आपको इस संकट की घडी में छाँव देगा, #श्रीराम के वंशज इस दानव से भी लड़ लेंगे !!

किन्तु, मार्ग उन्ही नष्ट हुए हवन कुंडो से निकलेगा, "जिन्हे कभी आपने अपने पैरों की ठोकर से तोड़ा था। आपको उसी नीम और पीपल की छाँव में आना होगा, जिसके लिए आपने हमारा उपहास किया था। आपको उसी गाय की महिमा को स्वीकार करना होगा, जिसे आपने अपने स्वाद का कारण बना लिया। उन्ही मंदिरो में जाकर घंटा नाद करना होगा, जिनको कभी आपने तोड़ा था। उन्ही वेदों को पढ़ना होगा, जिन्हे कभी अट्टहास करते हुए नष्ट किया था। उसी चन्दन तुलसी को मस्तक पर धारण करना होगा, जिसके लिए कभी हमारे मस्तक धड़ से अलग किये गए थे"❗

ये प्रकृति का न्याय है और आपको स्वीकारना होगा।

  फिर कहता हूँ, इस दुनिया को अगर जीना है, तो #_सोमनाथ में सर झुकाने आना ही होगा, #_तक्षशिला के खंडहरो से क्षमा मांगनी ही होगी, #_नालंदा की ख़ाक छाननी ही होगी। #मंदिरों के घंटानाद की तीव्र ध्वनि तरंगों को चहुओर फैलाना होगा।

हाथ जोड़कर अभिवादन करना आपने शुरू कर दिया है। बहुत जल्दी भारत की छांव में पूरी तरह आपको आना पड़ेगा❗❗

"सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु,
मा कश्चिद् दुःख भाग् भवेत्"

साभार...🙏

सोमवार, 18 मई 2020

_Best clarification provided, as below_*Stimulus Package by FM announcement 13.05.2020

_Best clarification provided, as below_
*Stimulus Package by FM announcement 13.05.2020*

1. *MSME Step-1*- 20% top-up loan, to outstanding loan (as on 29.02.2020) Collateral Free Automatic Loan for MSME. Those MSME having Loan upto 25cr and turnover upto 100cr will be covered in this scheme. 100% Central Govt Guaranteed. This loan will be for 4 Yrs with a Moratorium of 12 Months.

2. *MSME Step-2*- 20,000Cr will be infused as Subordinate Debt for stressed MSME thru CGTSME Trust. 

3. *MSME Step-3*- Their is a Fund of Fund to be created. Rs 50,000cr will be infused as equity to standard MSME. Will help them to expand their capacities.

4. *MSME Step-4*- Definition of MSME changed. Investment Limit which defines a SME is changed. Now Turnover criteria is also introduced. Different between manufacturing and service SME is removed. Micro Units- Investment limit increased to 1Cr from 20Lakh. And Turnover can be upto 5Cr. Other changes are also done. For Medium Enterprise the limit increased to 10 Cr Investment and turnover 50Cr. 20Cr and 100Cr

5. *MSME Step-5*- Tenders upto 200Cr relating to Govt procurement will not be Global Tenders any more. MSME will get big benefit out of it

6. *MSME Step-6*- All Central Govt outstanding will be cleared within 45 Days by Govt Help of all MSME.

7. *EPF Step-1*- EPF Payment was paid by Govt for Mar, April and May now Extended by another 3 Months. 12%+12% will be paid by Govt of India.

8. *EPF Step-2*- Contribution reduced from 12% to 10% for those organisation having more than 100 employee is done now.

9. *NBFC, MFI, HFC-Step-1*- Special 30,000cr Liquidity window will be given. Govt will buy debt papers of these institutions even if investment grade. These will be fully guaranteed by govt of India.

10. *NBFC Step-2*- To Give 45,000cr Liquidity to NBFC. First 20% Loss will be born by Govt of India. Even unrated papers will get money under this scheme.

11. *Discom Steps*- Discom not able to pay the power generation Companies. 90,000cr Special fund created to pay all outstanding of Power Generation Companies. PFC and REC will give this money

12. *Contractors Step* 6 Month extension will be given to all Govt contractors of Railways, Roads, Other departments. Govt Agencies will partially release Bank Guarantees to the extent of work completed. A Big Step.

13. *Realestate Step*- Covid19 can be treated as act of God. Using the Force Major Clause the project registration will be extended by 6 Month automatically. Completion dates of existing projects to be extended automatically by 6 Months by Govt authorities. 

14. *Tax Related Step*- Non Salaried TDS and TCS rates will be reduced by 25% (from existing Level rates). This will be effective from tomorrow and will remain till 31-03-2021.

15. *Tax Related Step*- All Pending Refunds will be issued immediately to all to 5 Lakhs. 
For AY 2020-21 the *ITR filing* Dates extended to 30th Nov 2020, And Tax Audit Date extended to 31st October 2020.

Income Tax reliefs announced by FM on 13.05.2020

*Income Tax reliefs announced by FM on 13.05.2020*

1. All pending refunds (apart from those which are less than 5lakhs recently cleared) to all other persons (Corporates and Trusts) shall be issued immediately.
2. 25% Reduction in existing TDS rates for the whole of FY 2020-21
3.  Due date for filing tax returns for all assessee's is extended to 30th November 2020 for FY 2019-20
4. Due date for tax audit is extended to 31st October 2020 for FY 2019-20 (Existing 30th September 2020)
5. Limitation of Time barring Assessments due on 30th September extended to 31st December 2020 and which are due on 31st March 2021 extended to 30th September 2021.
6. *Vivad se vishwas* payment extended till 31st December 2020 without any additional payment.

*Other Measures impact the business*
1. Reduction in PF contribution rates from 12% to 10% for next 3 months
2.Change in Definition of MSME

function disabled

Old Post from Sanwariya