जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
भारत में बनने वाले सभी #एक्सप्रेसवे का अप्रैल 2024 अपडेट:
आजकल एक नया खेल खेल हो रहा है...**जनता में यह धारणा फैला रही है कि मोदी की जीत सुनिश्चित है...*और उसके ....*इस झांसे में बहुत से लोग आने भी लगे है...*
पुरानी तीन घटनाएं याद दिला दूँ। लेखक यहां पहले ही स्पष्ट कर देना चाहता है कि जो घटनाएं जैसी हुईं, सिर्फ वैसी ही लिखी जा रही हैं।
👉👉👉पुरानी तीन घटनाएं याद दिला दूँ। लेखक यहां पहले ही स्पष्ट कर देना चाहता है कि जो घटनाएं जैसी हुईं, सिर्फ वैसी ही लिखी जा रही हैं।
👉👉1. ज्ञानी जैल सिंह, पूर्व राष्ट्रपति थे। उन्हें z security प्राप्त थी। उन्होंने दिल्ली में घोषणा की - "कल मैं चंडीगढ़ पहुंचने के ......बाद बोफोर्स के सारे राज खोलने वाला हूँ।" ......तो साहब हुआ ये कि .....दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर सामने से एक ट्रक...... दनदनाता हुआ .....आया और जैलसिंह की कार को कुचल दिया। वे वहीं मृत्यु को प्राप्त हुए। कोई जांच नहीं हुई।
👉👉2. राजेश पायलट ने कांग्रेस नेत्री की सलाह नहीं मानी। उन्होंने घोषणा की - "कल ......मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरूँगा।" बस फिर क्या था, ......सामने से एक बस आई और ......उनकी कार को कुचल दिया। ......वो वहीं मृत्यु को प्राप्त हुए। कोई जांच नहीं हुई।
👉👉इन दोनों घटनाओं में modus of operandi एक समान थी। तीसरी घटना में modus of operandi अलग थी।
👉👉3. श्रीमन्त माधवराव शिन्दे (सिंधिया) उस लोकसभा चुनाव के ....पूर्व कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय व .....कर्मठ नेता थे। वे लोकसभा के लिए लगातार नवीं बार चुने गए थे व ......लोकसभा में विपक्ष के नेता भी थे।...... कांग्रेस नेत्री ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को कहा - ......."मैं प्रचार करने आ रही हूँ !" प्रदेश अध्यक्ष निर्भीक था। उसने कहा - ......"आप मत आइए। .....माधवराव जी को भेज दीजिए। वे ही वोट दिलवा सकते हैं।" बस फिर क्या था। .....माधवराव जी को बोला गया कि आप अपने....... व्यक्तिगत विमान से नहीं बल्कि इस ........विमान से जाएंगे। एक .......चश्मदीद किसान ने बयान दिया -........ "विमान में पहले बम विस्फोट हुआ, फिर आग लगी।"....... विमान में सवार .......आठों लोग मारे गए लेकिन .......कोई जांच नहीं हुई। अल्प ......काल के बाद कांग्रेस प्रदेश ...अध्यक्ष भी मृत पाए गए। (डॉ. ईश्वर चन्द्र करकरे की कलम से साभार)
👉👉इसी तरह से 1965 की लड़ाई के विजेता पीएम... श्री लाल बहादुर शास्त्री जी........Dr. होमी जहांगीर भाभा.....के साथ 2500 ...से ज्यादा इसरो और डीआरडीओ के साइंटिस्ट और टॉप इंजीनियर बहुत ही संदेहपूर्ण स्थिति में मारे गए .....जिनकी कोई जांच तक भी नही की गई......जिसमे 2014 में बीजेपी के आने के बाद स्तिथि पर पर काबू पाया गया...
👉👉सोनिया गांधी ने देश के लिए क्या-क्या काम किया है? 🤨
👉👉■राजीव गांधी अपने पूरे जीवन काल मे कुल 181 रेलिया की थीं। जिसमें......👉👉 180 में सोनिया गांधी भी उसके साथ थी, बस उस...... दिन साथ नहीं थी,....... जिस दिन राजीव गांधी के जीवन की...... अंतिम रैली हुई।
👉👉■राजीव गांधी की हत्या के समय 14 लोगों की ...भी मौत हुई थी। मगर मजे की बात इन मरने वाले 14 लोगों में एक भी ......कोंग्रेसी नेता नहीं था, जो भी .....मरे आम लोग थे। क्या ये सम्भव है कि देश के ......प्रधानमंत्री की रैली में उनके साथ एक भी बड़ा ......कोंग्रेसी नेता नहीं हो?
👉👉■राजीव गांधी के साथ कोई बड़ा या छोटा कांग्रेसी नेता नहीं मरा, ना सोनिया गांधी जो हर सभा में राजीव गांधी जी के साथ रहतीं थीं। उस दिन होटल में सरदर्द के कारण रुक गईं थी, ये........ आफिशियल स्टेटमेंट हैं।
👉👉👉तो क्या सबको मालूम था, कि क्या होने वाला है और इस तरह पूरी कांग्रेस विदेशियों द्वारा हाइजैक कर ली गई।
👉■बाद में खुद प्रियंका गांधी ने अपने बाप के कातिल को कोर्ट में माफ करने की अपील कर दी थी।
👉👉■जब से इटली की सोनिया मानियो इस परिवार की बहू बनकर आई हैं जब से अब तक इस गांधी परिवार में एक भी मृत्यु को प्राकृतिक मृत्यु का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है, सब अप्राकृतिक मौत मरे हैं।
👉👉■इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी के ससुर कर्नल आनंद अपने ही फार्म हाउस से थोड़ी दूरी पर गोली लगने से मरे पाये गये थे ।
👉■संजय गांधी हवाई जहाज गिर जाने से मारे गये । इंदिरा गांधी अपने ही अंगरक्षकों के द्धारा गोली मारे जाने से मारी जाती है ।
👉■राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया जाता है ।
👉👉■प्रियंका गांधी के ससुर राजेन्द्र वाड्रा दिल्ली के एक गेस्ट हाउस मे मरे पाये जाते है। प्रियंका गांधी की ननद जयपुर दिल्ली हाइवे में कार दुर्घटना में मारी जाती है। प्रियंका गांधी का देवर मुरादाबाद के एक होटल में मरा पाया जाता है।
👉👉■राजीव गांधी के सबसे खास दो दोस्त माधवराव सिंधिया, राजेश पायलट यह तीनों उस बीयर बार में एक साथ जाया करते थे जिस बीयर बार में सोनिया शादी के पहले बार डांसर थी।
👉■राजेश पायलट एक सड़क दुर्घटना में मारा जाता है और माधवराव सिंधिया जहाज दुर्घटना में मारा जाता है।
👉👉■ हम खुद देख सकते हैं, केरल में नम्बी नारायण को जेल, गोधरा व मालेगांव कांड में हिन्दुओं को फंसाना व पाकिस्तान आतंकवादियों को छोड़़ना...., हिन्दू आंतकवाद शब्द का जन्म,.... करोड़ों व अरबों के घोटाले, ....देश को कमज़ोर करना, ....देश में गोला बारूद का इमरजेंसी स्टॉक 40 से 7 दिन करना,.... 👉👉सेना को ...गोला बारूद ना देना, 👉👉बुलेट प्रूफ जैकेट्स न देना, 👉👉लड़ाकू विमान न खरीदना, 👉👉कश्मीर से हिन्दू पंडितों से निकालना, .....26/ 11 के लिए .....पाकिस्तान पर एक्शन के लिए मना करना, .....चीन के अम्बेसडर से मिलना व बाद में इनकार करना, .....सबूत देने पर सफाई देना, डिफॉल्टर्स को बैंक्स के मना करने के .....बावजूद अरबों रुपए के लोन देने,........ अब लंदन कोर्ट की मोहर से जग जाहिर।
तथा सबसे मजे की बात देखिए संसद पर हमले के दिन सोनिया-राहुल गांधी संसद हीं नहीं गए थे।
कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे
कुछ लोग नही भेजेंगे
लेकिन मुझे यकीन है आप जरूर भेजेंगे 🇮🇳🙏🚩
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन अयोध्या में श्रीरामजी का विजयोत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासियों ने घर-घर के द्वार पर धर्मध्वज🚩 फहराया।
इसके प्रतीक स्वरूप भी इस दिन धर्मध्वज🚩 फहराया जाता है ।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/IPoVBYlhiE
ग्रीष्म नवरात्रि, जो हिंदुओं के लिए नए वर्ष, नए माह और नए दिन के आरंभ का प्रतीक है।
यह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को पड़ता है।
इस वर्ष ये अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/TeGAI845mR
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होगा हिंदू नववर्ष एवं विक्रम संवत 2081 भी।
नव वर्ष का स्वागत हम सभी सनातनी नवरात्रि माता पूजन के साथ करेंगे।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/dneHMWoTYe
अंग्रेज़ी नववर्ष पर तो बहुत लोग संकल्प लेते हैं।
इस हिन्दू नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) परसभी सनातनी भाई बहन यह संकल्प लें।🙏
👇👇
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/pLP8lHOjmY
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी सम्वत 2081 (9 अप्रैल) से प्रारम्भ हो रहा है । आप सभी राष्ट्रभक्तों के लिए नववर्ष मंगलमय हो।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/kK1fJsX9G4
९ अप्रेैल २०२४ ,चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से विक्रमी संवत२०८१ का आगमन होगा
इसी के साथ संपूर्ण भारतवर्ष में माता रानी के नवरात्रे अलग-अलग नाम से मनाए जाते हैं।
जय माता की 🙏🛕🚩🪔🏹
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/jykd5TrDgU
हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है।
पंचांग अनुसार ये तिथि 9 अप्रैल 2024, मंगलवार को है।
🔱#हर_हर_महादेव🔱
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/YRDxneXRGV
चैत्र मासे जगद्ब्रह्म समग्रे प्रथमेऽनि
शुक्ल पक्षे समग्रे तु सदा सूर्योदये सति।।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/Bfz4bPUnwd
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिन्दू नववर्ष मनाना पूर्णतया विज्ञान आधारित है।
हिन्दू नववर्ष कब? जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा, मौसम, नक्षत्र, नई फसल आदि में परिवर्तन होते हैं।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/FfdWhXfiJF
हिंदु वीरों की नव वर्ष की तैयारी। घर घर भगवा छायेगा । नव वर्ष पर भगवा हर हिंदु की छत पर होना चाहिए।
हिंदु वीरों की नव वर्ष की तैयारी।
घर घर भगवा छायेगा ।
नव वर्ष पर भगवा हर हिंदु की छत पर होना चाहिए।
जय श्रीराम ।।
🚩🚩🚩
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/1E1rQ01BuY
“माथे पर तिलक और घर पर भगवा ध्वज” लगाए। अभियान में सहभागिता करें।
इस हिंदू नववर्ष को भी
“माथे पर तिलक और घर पर भगवा ध्वज” लगाए। अभियान में सहभागिता करें।
भगवा ध्वज🚩 हमारी सांस्कृतिक पहचान और शौर्य का प्रतीक है।
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/P0jnj0tUZq
नववर्ष 9 अप्रैल 2024 से आरम्भ है।
नववर्ष 9 अप्रैल 2024 से आरम्भ है।
इस दिन:-
👉माँ जगदम्बा का पूजन करें
👉भगवा ध्वज फहराए
👉रंगोली बनाए
👉तोरण लगाए
👉घट स्थापना करे
👉दीप जलाएं
👉बधाईयां अवश्य दे
👉सेवा करें
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
Shubh Navratri
https://t.co/Tu8N01KUA4
EVM- ईच वोट मैटर्स क्या आप जानते हैं कि आपका वोट कितना महत्वपूर्ण है?
EVM- ईच वोट मैटर्स
क्या आप जानते हैं कि आपका वोट कितना महत्वपूर्ण है?
"ईच वोट मैटर्स" यह एक ऐसा शक्तिशाली संदेश है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिक जुड़ाव और भागीदारी के महत्व को रेखांकित करता है. इस महत्वपूर्ण कार्य का समर्थन करने के लिए स्वयंसेवा के कई रूप हो सकते हैं, जो आपके कौशल और संसाधनों पर निर्भर करते हैं.
आप कैसे योगदान दे सकते हैं:
* मतदाता पंजीकरण अभियान चलाएं: अपने समुदायों में लोगों को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें पंजीकरण फॉर्म भरने में मदद करें.
* मतदाता शिक्षा: मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान केंद्रों, उम्मीदवारों और उनके चुनावी घोषणापत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करें.
* मतदान को प्रोत्साहित करें: लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करें और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करने के लिए, यहां क्लिक करें: https://www.artofliving.org/in-en/lp/evm-eachvotematters/
अपना वोट देकर, आप देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं!
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (336)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)