*लोकसभा चुनाव अब निकट है*
*आजकल एक नया खेल खेल हो रहा है...*
*जनता में यह धारणा फैला रही है कि मोदी की जीत सुनिश्चित है...*
और उसके ....
*इस झांसे में बहुत से लोग आने भी लगे है...*
यह कितना बड़ा खतरा हो सकता है इसे एक सामान्य बुद्धिवाला मनुष्य नहीं समझ सकता...
*यह बीजेपी के मतदाताओं को निश्चिंत कर वोट डालने से विरक्त करने की चाल है...*
क्योंकि ...
*विपक्षी दलों के परंपरागत वोट तो शतप्रतिशत डलते आए है और इस बार भी डलेंगे...*
लेकिन
*बीजेपी का प्रमुख मतदाता बहुत जल्दी इन षड्यंत्रों के झांसे में आकर मतदान के महत्वपूर्ण दिनों को एक सामान्य घुमने का दिन मानकर सपरिवार छुट्टी मनाने बाहर निकल पड़ता है...*
यह चलन शहरों से अब गांवों तक पहुंचने लगा है...
जबकि
*बीजेपी का मुख्य मतदाता या कहें कि उसकी ताकत शहरी मतदाता ही है...*
अब आप अनुमान लगाइये की "मोदी जी की जीत पक्की है।" इस अफीम के नशे में एक बूथ के 5 परिवार भी मतदान के दिन बाहर कहीं निकल जाते है तो मिनिमम 15 से 20 वोट का नुकसान हो जाता है।
*अब यदि किसी शहर या महानगर में 50 बूथों पर यह अफीम काम कर गई तो गए ना आपके 1000 वोट?*
आज जब मोदी जी एक एक सीट के लिए इतना प्रयास कर रहे है।
अपने बूढ़े शरीर को एक बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए खपा रहे है तो क्या एक साथ एक शहर के हजारों वोट का नुकसान क्या हमारी मूर्खता का उदाहरण नही होगा ?
*अटल जी के समय कांग्रेस यह खेल सफलता पूर्वक खेल चुकी है।*
*उभरता भारत (इंडिया साईनिंग) के नाम से और अटल जी मात्र कुछ प्रतिशत की कमी से पुनः सत्ता में आने से चूक गए थे...*
और हम सब उसका घातक परिणाम भी भुगत चुके है।
*2004 से 2014 के UPA शासन के समय देश गुलामी के लगभग लगभग निकट पहुंच ही चुका था।*
वह तो भला हो कि सोनिया का वॉइलेंस बिल संसद से पास नही हो पाया वरना देश से सनातन भी खत्म होना तय ही था।
*प्रत्येक मोदी समर्थक को यह चुनाव*
Do OR DIE
*"करो या मरो"*
*के जैसे लड़ना है...*
यह चुनाव प्रत्याशी या पार्टी नही लड़ रही है।
यह चुनाव मोदी जी लड़ रहे है और
*हमे भी इस लड़ाई में भले ही गिलहरी की तरह का योगदान देना हो पर देना ही है।*
*इस बार न तो हमे और न ही अपने आसपास हमारे परिचितों सम्बन्धियों को इस बात से निश्चिंत होकर बैठना या बैठने देना है कि मोदी जी की जीत पक्की है।*
*आप तो यह मानकर भीड़ जाईये की यदि अबकी बार 400 पार से एक सीट भी कम आई तो इसमें हम मोदी की हार होगी।*
*इसलिए इस चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करना और करवाना आपका ध्येय होना चाहिए।*
*विपक्ष की अफीम उन्ही को बधाई हो।*
*🙏🏻🚩यदि मेरी बात में आपको कुछ दम दिखाई देता हो तो इस निवेदन को आगे और आगे पहुंचाईए।*
*🙏🏻🚩हर हर मोदी घर घर मोदी*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.