*मेरी कलम...✍️से*
चैत्र मासे जगद्ब्रह्म समग्रे प्रथमेऽनि
शुक्ल पक्षे समग्रे तु सदा सूर्योदये सति।।
नव रात्रि , आई , और ,
नूतन वर्ष, आया !!!
पावन ,अकल्पित , इस हृदय में ,
हर्ष छाया !!!
भक्तिमय , वातावरण , बह रही,
बासंती सुरभि !!!
ये सनातनी आपके लिये , कुछ , शुभ नवरात्रि ,
के पुष्प लाया !!!
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
*आप सभी को 9 अप्रैल से शुरू होने वाले नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के लिए अग्रिम मंगल कामनाएं !🙏*
अंग्रेजी कैलेंडर New year पर सब 2 दिन पहले शुभकामनाएँ देते थे पर जब अपना हिन्दू नववर्ष
आ रहा है तो चलो अब हम भी शुभकामनाएँ देना शुरू करे।
"रिद्धि दे,
सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे,
ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे,
अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर,
सुख भरपूर कर,
आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे,
कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे,
माया दे,
साया दे,
और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे,
सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे,
शक्ति दे,
भक्ति भरपूर दें..."
इस दिन:-
👉माँ जगदम्बा का पूजन करें
👉भगवा ध्वज फहराए
👉रंगोली बनाए
👉तोरण लगाए
👉घट स्थापना करे
👉दीप जलाएं
👉बधाईयां अवश्य दे
👉सेवा करें
#मेरा_नववर्ष_चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा
आप सभी को 9 अप्रैल से शुरू होने वाले नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के लिए अग्रिम मंगल कामनाएं !🙏💐
#नवरात्रि
#नववर्ष
#भारत
#राजस्थान
#जोधपुर
#नूतन
#सांवरिया
#sanwariya
#jodhpur
#bharat
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.