. ।। 🕉 ।।
🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5120
विक्रम संवत्................2075
शक संवत्...................1940
मास..........................आषाढ़
पक्ष............................शुक्ल
तिथी.........................सप्तमी
दोप 01.41 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय...........05.52.49 पर
सूर्यास्त............07.13.08 पर
सूर्य राशि.......................कर्क
चन्द्र राशि....................कन्या
नक्षत्र...........................हस्त
प्रातः 07.49 पर्यंत पश्चात चित्रा
योग............................शिव
प्रातः 09.34 पर्यंत पश्चात सिद्ध
करण........................वणिज
दोप 01.41 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु.............................वर्षा
दिन..........................गुरुवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
19 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।
👁🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 02.12 से 03.51 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक.................1
🔯 शुभ रंग................पीला
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.55 से 07.34 तक शुभ
प्रात: 10.53 से 12.32 तक चंचल
दोप. 12.32 से 02.11 तक लाभ
दोप. 02.11 से 03.50 तक अमृत
सायं 05.30 से 07.08 तक शुभ
सायं 07.08 से 08.29 तक अमृत
रात्रि 08.29 से 09.50 तक चंचल |
📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ गन्धर्वाय नमः ||
📢 *सुभाषितम्* :-
खद्योतो द्योतते तावद् यवन्नोदयते शशी ।
उदिते तु सहस्रांशौ न खद्योतो न चन्द्रमा: ॥
अर्थात :-
जब तक चन्द्रमा उगता नही, जुगनु (भी) चमकता है ।
परन्तु जब सुरज उगता है तब जुगनु भी नही होता तथा चन्द्रमा भी नही (दोनो सुरज के सामने फीके पडते है) ।
🍃 *आरोग्यं* :-
*जीभ के छाले का घरेलू उपचार :-*
*1. जीभ के छाले के लिए दही -*
दही एक प्राकृतिक प्रोबियोटिक है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हैं जो दर्द और सूजन को कम कर सकता हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो जीभ के छाले से जुड़े किसी भी संक्रमण का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप सादा दही लीजिए और उसे दिन में एक बार जरूर सेवन कीजिए।
*2. जीभ के छाले के लिए नमक -*
नमक को पानी में मिलाकर कुल्ला करें, ताकि मुंह साफ रहे और ठंडी चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। नमक जीभ के छाले के इलाज के लिए अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे सूजन और दर्द कम हो जाएगा। नमक भी बैक्टीरिया को मार सकता है और संक्रमण को रोक सकता है। दरअसल नमक, सोडियम क्लोराइड के रूप में भी जाना जाता है, जो जीभ पर छाले के कारण सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक कप गर्म पानी में एक छोटा चम्मच नमक मिलाइए। फिर इस पानी से दिन में कई बार कुल्ला कीजिए।
⚜ *आज का राशिफल* :-
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं, ध्यान रखें।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, बाकी सामान्य रहेगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। अतिथियों पर व्यय होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। धनार्जन होगा।
👱🏻♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रमाद न करें।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
चोट व रोग से बचें। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। बकाया वसूली होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
राजकीय सहयोग मिलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। धनार्जन होगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। धैर्य रखें।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
व्यवसाय ठीक चलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। धनार्जन होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। *शुभम भवतु* ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩