जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
शुक्रवार, 25 जून 2021
क्या भगवान हमारे द्वारा चढ़ाया गया भोग खाते हैं ?
गुरुवार, 24 जून 2021
माहेश्वरी समाज मना रहा ऑनलाइन महेश नवमी पखवाड़ा 2021
कोरोना काल में माहेश्वरी समाज मना रहा ऑनलाइन महेश नवमी पखवाड़ा 2021
दिनांक 19 जून 2021 से 04 जुलाई 2021 तक
जय महेश
कोरोना को देखते हुए जोधपुर से पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन ने
सम्पूर्ण भारत के समस्त माहेश्वरी समाज के लिए ज्यादातर सामाजिक कार्यक्रम को ऑनलाइन संपन्न करने में एक अनूठा उदाहरण पेश किया
जिसमे सभी प्रतियोगिताएं को ऑनलाइन संपन्न करना, ऑनलाइन योग ट्रेनिंग, कई प्रकार की प्रतियोगिताओ को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्टिया मंगवाकर उनका सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त माहेश्वरी समाज के लोगो के सामने प्रस्तुत करने का अनूठा कार्य की पहल की है
इसके अलावा महेश नवमी पखवाड़ा 2021 में जोधपुर से सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जिसमे ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता (महेश नवमी पर अपने घर आंगन में), निशुल्क चिकित्सा केम्प, वृक्षारोपण कार्यक्रम (पौधारोपण के साथ सेल्फी), रक्तदान शिविर, कोविड टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण शिविर में सहयोग, ऑनलाइन एक शाम भगवान महेश के नाम , ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर, स्वास्थ्य, कोविड, संस्कार एवं व्यापार संबंधित ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम, गणित/विज्ञान/धार्मिक प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगिता ऑनलाइन, ऑनलाइन तंबोला निशुल्क , ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता ऑनलाइन, गीता श्लोक संबंधित कार्यक्रम, भगवान महेश के ऊपर कोई भी गीत-भजन-गाने की प्रतियोगिता आदि का प्रारम्भ दिनांक 19 जून २०२१ से कर ०४ जुलाई २०२१ तक महेश नवमी पखवाड़ा मनाया जा रहा है
इसी कड़ी में अब तक *जोधपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन* के साथ मिलकर *पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन* द्वारा भी किया गया जिसमें जोधपुर क़े लगभग सभी *माहेश्वरी परिवारों* तक युवा साथियों द्वारा महेश नवमी के पावन पर्व पर कोरोना महामारी को देखते हुए इसके बचाव हेतु 5000 *मास्क* का वितरण अब तक किया गया है जो आगे भी जारी है
मास्क वितरण के साथ ही भगवान महेश को भोग लगाकर महेश भोग (महाप्रसाद) का सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज में वितरण किया गया जिसमे
मास्क के साथ मात्र 2 दिनो में जोधपुर के लगभग 170 युवा साथियों के सहयोग से हमारे आराध्य देव भगवान महेश के भोग लगा *1151 किलो महाप्रसाद( महेश भोग )* का वितरण भी समाज के 4600 परिवारों तक घर घर जाकर पहुँचाने का प्रयास किया गया एवं उन्हें युवा संगठन के कार्यो से अवगत करवाया गया ।चुकी सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान प्रदेश मे जोधपुर महानगर सबसे बड़ा इलाक़ा है इसलिए *प्रथम चरण* में जोधपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा यहाँ के सभी परिवारों तक पहुँचने के लिए ये कार्य किया गया ताकी हर घर तक युवा संगठन पहुँच सके ओर समाज हित के क़ार्य कर सके ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के आह्वान पर पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं जोधपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा World Record Holder and International Yoga Trainer अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजीतगढ़ की राजी (राजकुमारी )फलोड के साथ online Webinar का ३ दिवसीय आयोजन किया जिसमे ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसमे माहेश्वरी समाज के कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिए
click for videoजिसमे देश ही नहीं विदेश में रहने वाले माहेश्वरी बंधुओ ने भी ने ऑनलाइन योग ट्रेनिंग ज्वाइन किया, राजकुमारी फलोड जिसे डॉक्टर से वर्ष पहले घुटनो की ऑपरेशन के बाद डांस नहीं करने की सलाह दी लेकिन राजकुमारी ने अपने दृढ निश्चय से नियमित योग करके डॉक्टर्स को भी गलत साबित कर दिया और १ मिनट २६ सेकंड में १८ बार सूर्य नमस्कार करके इंटरनैशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया,
इस प्रकार के सभी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन ने सोशल मीडिया पर महेश नवमी महोत्सव 2021 जोधपुर के नाम से एक ग्रुप बनाया है
महेश नवमी महोत्सव 2021 जोधपुर
https://www.facebook.com/groups/336524407880467/?ref=share
यह ग्रुप सम्पूर्ण विश्व में फैले समस्त माहेश्वरी बंधुओं के लिए है। आप सभी माहेश्वरी बंधुओं का इस ग्रुप में स्वागत है।
आप सभी से निवेदन है कि संपूर्ण भारत वर्ष एवम् विश्व मे फैले माहेश्वरी बंधुओं को इस ग्रुप में जोड़े।
महेश नवमी महोत्सव 2021 कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इस ग्रुप का सदस्य होना आवश्यक है। सभी ऑनलाइन कार्यक्रम में अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए ग्रुप का सदस्य होना आवश्यक है
महेश नवमी महोत्सव 2021 जोधपुर
https://www.facebook.com/groups/336524407880467/?ref=share
योग व् अन्य वेबिनार कार्यक्रम के लिए अपने मोबाइल में ज़ूम डाउनलोड करके उसे फेसबुक से लॉगिन करे ताकि आपकी फेसबुक प्रोफाइल स्वतः इसमें नाम एवं फोटो के साथ आ जाएगी उसके बाद ज्वाइन मीटिंग पर क्लिक करके सम्बंधित कार्यक्रम की 9 डिजिट मीटिंग आईडी दर्ज करे एवं मीटिंग आईडी के से दिया गया पासवर्ड दर्ज करे उसके बाद ज्वाइन by कंप्यूटर ऑडियो पर क्लिक करे wifi और cellular डाटा पर क्लिक करे और ऑनलाइन वेबिनार अटेंड करे
ज्यादा से ज्यादा लोगो को मीटिंग का लिंक भेजे
सभी को फेसबुक ग्रुप में ऐड करे ताकि सभी कार्यक्रम की जानकारी मिलती रहे
https://www.facebook.com/groups/336524407880467/?ref=share
पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन
संयोजक - रनिश दरगड़ 9828258376
प्रदेश अध्यक्ष - दिनेश राठी
जिला अध्यक्ष - संतोष गांधी
समन्वयक - जितेंद्र गांधी
प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री - प्रेरणा राठी
बुधवार, 23 जून 2021
राजस्थान का इतिहास गर्व से लबरेज और यहाँ का जीवन सबसे शुद्ध हैं..!
कुत्ता 🐶पालने वाले हिन्दू, हिन्दुत्व की निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए कुत्तों से दूर रहें
तिरुपति बालाजी को गोविंदा क्यों कहते है
सोमवार, 21 जून 2021
जोधपुर में महेश नवमी महोत्सव 2021 में कई आकर्षक कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन किए गये
जानिए कलयुग क्या है?
रविवार, 20 जून 2021
21 जून 2021 सोमवार को निर्जला एकादशी / भीम एकादशी का व्रत (उपवास) रखें
गंगा दशहरा जून 20, 2021 विशेषगंगा पूजन एवं अवतरण की कथा
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (347)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)