जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
बुधवार, 29 दिसंबर 2021
कोविड़ के नए वैरिएंट के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रमुख शासन सचिव द्वारा निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
जोधपुर के रिच प्रोडक्शन सुनिल पुरोहित द्वारा निर्देशित फिल्म - गठबंधन-एक पवित्र रिश्ता
जय श्री कृष्णा साथियो
#abhisheksharma
#sunilpurohit
#richproduction
#jodhpur
#rajasthan
#rajasthanimovie
#movie
रविवार, 19 दिसंबर 2021
आई आई टी जोधपुर ने डॉ. गौरव जाजू को सी वी रमन गोल्ड मैडल से सम्मानित किया
आई आई टी जोधपुर ने डॉ. गौरव जाजू को सी वी रमन गोल्ड मैडल से सम्मानित किया
डॉ. गौरव ने बढ़ाया माहेश्वरी समाज का गौरव
जोधपुर के आई आई टी में आज दिनांक 19 दिसंबर २०२१ को सांतवे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आई आई टी से डॉक्टोरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले होनहार छात्र छात्राओं को डॉक्टरेट के की डिग्री प्रदान करने के साथ उत्कृष्ट शोध करने वाले विशेष छात्र को गोल्ड मैडल से भी सम्मानित किया गया जिसमे भारतीय प्रौध्योगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा आयोजित सांतवे दीक्षांत समारोह में डॉ. गौरव जाजू को "ब्लाइंड सिग्नल मॉडुलेशन रिकॉग्निशन थ्रू क्लस्टरिंग एनालिसिस ऑफ़ कॉन्स्टलेशन सिग्नेचर" पर शोध करने पर आई आई टी जोधपुर द्वारा जोधपुर के 2021 के सभी पीएचडी करने वाले छात्रों में सबसे उत्कृष्ट शोध करने पर "सी वी रमन गोल्ड मैडल" से सम्मानित किया गया
जोधपुर के डॉ. गौरव जाजू ने "ब्लाइंड सिग्नल मॉडुलेशन रिकॉग्निशन थ्रू क्लस्टरिंग एनालिसिस ऑफ़ कॉन्स्टलेशन सिग्नेचर" पर शोध कर देश के साथ माहेश्वरी समाज का नाम भी रोशन किया है |
डॉ. गौरव जाजू के कई शोध लेख ऐकडेमिक जनरल में प्रकाशित हुए है जिसमे उन्होंने वायरलेस सिग्नल की मॉडुलेशन को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वारा क्लासिफ़ाइ करने की तकनीक बताई है
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
पथरी को जड़ से खत्म करने के 4 सबसे कारगर उपाय
रविवार, 28 नवंबर 2021
हिंदुओं गांठ बांध लो
हिंदुओं गांठ बांध लो।
🪢 लड़कियों का विवाह 21 वें वर्ष और लड़के का विवाह 24 वें वर्ष में हर स्थिति में हो जाना चाहिए।
===================
🪢 फ्लैट भूलकर मत लो जमीन खरीदो और उस पर मकान बनाओ वर्ना बच्चों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा।
====================
🪢 नयी युवा पीढ़ी को कम से कम तीन संतान पैदा करने के लिए प्रेरित करो।
====================
🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखो।और गांव की पैतृक सम्पत्ति और वहां से नाता जोड़कर रखो।
===================
🪢 बच्चों को धर्म की शिक्षा अवश्य दो और उनके शारीरिक विकास पर ध्यान दो।
==================
🪢 हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग और प्रचार-प्रसार करो।
===================
🪢 किसी भी जेहादी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने से बचो।
==================
🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालो और यदि प्रयाप्त जगह है तो देशी गाय पालो।
==================
🪢हर हिंदू के घर वाल्मीकि रामायण- योग वशिष्ठ- भागवत गीता-वेद-उपनिषद होने चाहिए जब होंगे तो पढ़ोगे भी।
===================
🪢होली-दीपावली-नवरात्रि आदि जितने भी हिंदू त्योहार आयें उनमें सामूहिक यज्ञ करें।
===================
🪢 अपने बच्चों को प्रत्येक वर्ष एक विद्या प्रदान करें।
जैसे संगीत विद्या-युद्ध विद्या-योग विद्या-तैराकी-भोजन बनाने की विद्या बच्चों को व्यस्त रखें।
====================
🪢 वर्ष में कम से कम दो पैदल तीर्थ अवश्य करें।
====================
🪢 प्रात: काल 5 बजे उठ जाएं और रात्रि को 11 बजे तक सोने का नियम बनाएं।
===================
🪢 यदि बच्चा पढ़ाई में असक्षम है तो उसको तकनीक ज्ञान दें।
===================
🪢 आपके बच्चों को कम से कम तीन फोन नम्बर स्मरण होने चाहिए और आपको भी।
=====================
🪢 जब भी बाहर समाज में जाएं तो बच्चों को भी ले जाएं इससे उनका मानसिक विकास होगा।
====================
🪢 परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें और भोजन करते समय सेल फोन और टीवी बंद कर लें।
===================
🪢 बच्चों को बालिवुड की फिल्मों से बचाएं और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं।
===================
🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचें।
====================
🪢चिकन-मटन खाने की बीमारी हो तो हिंदू विक्रेता से ही खरीदें।
===================
🪢 सांयकाल के समय 10 मिनट भक्ति संगीत लगाएं।
===================
🪢 दिखावे के चक्कर में पड़कर व्यर्थ का खर्चा ना करें।
===================
🪢 दो किमी तक जाना हो तो पैदल जाएं या साइकिल का प्रयोग करें।
===================
🪢 अपने बच्चों के मन में किसी भी प्रकार के नशे के विरुद्ध चेतना पैदा करें।
====================
लड़कियां पैदा होने पर अधिक प्रसन्न हों क्योंकि सकन्द पुराण में कहा गया है कि एक लड़की 10 पुत्रों के बराबर होती है।
आंखों के लिए अमृत — शहद
आंखों के लिए अमृत — शहद
आयुर्वेद में ऐसी मान्यता है कि अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले छत्तों के शहद के गुण वृक्षों के आधार पर होते हैं। जैसे नीम पर लगे शहद का उपयोग आँखों के लिए, जामुन का मधुमेह, सहजने का हृदय, वात तथा रक्तचाप के लिए बेहतर होता है। इसके अलावा भी शहद का सेवन कई रोगों में उपयोगी है ।
पिछले कुछ समय से मोबाइल और लैपटॉप के लगातार इस्तेमाल करने से लोगों की लाइफस्टाइल बहुत ही हेल्दी हो गई है। कई लोगों को आंखों में सबसे ज्यादा समस्या होती है इसके लिए वो कई तरीके के आईड्रॉप भी डालते हैं या फिर जेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये कितना सुरक्षित है।
अगर आपको आंखों में कोई समस्या है जैसे- खुजली, दर्द, सूखापन या किसी प्रकार संक्रमण तो शहद इसमें मददगार साबित हो सकता है और आपकी समस्या को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में खास बातें-
1. आंखों के सूखेपन को दूर भगाने में मददगार -
शहद
को गुनगुने पानी में मिलाएं और उससे सोने से पहले अपनी आंखों को अच्छे से
धो लें। इससे आंखों की ड्राईनेस, लालामी और खुजली आदि की समस्या दूर हो
जाती है।
2 आंखों में फूलापन होना -
अगर
आपको आंखों के नीचे फूलापन हो गया हो, जैसाकि लम्बे समय तक नींद पूरी न
हो पाने के कारण होता है, तो आप शहद की कुछ बूदों को वहां पर डालकर मसाज कर
दें और 15 मिनट बाद धो लें।
3. कन्जक्टीवाईटिस का उपचार -
अगर
आपकी आंखें आ गई हों तो आप शहद को आंखों पर लगा सकते हैं, इससे आंखों की
करकराहट दूर हो जाएगी। ऐसा कई शोध से निष्कर्ष में पता चला है।
4. आंखों के संक्रमण को दूर भगाने में -
आंखों
के संक्रमण को दूर करने में भी यह बहुत लाभदायक होता है। इसके लिए आप शहद
को गुनगुने पानी में मिला लें और कॉटन बॉल से उसे आंखों के ऊपर लगाएं। इससे
आंखों का संक्रमण जल्द ही सही हो जाएगा।
5. आंखों की मांसपेशियों को स्वस्थ बनाएं -
शहद, आंखों की मांसपेशियों को स्वस्थ बनाता है। साथ ही दृष्टि को कमजोर होने से बचाता है।
6. ग्लूकोमा होने से बचाएं -
अगर
आंखों में शहद की बूंद को ड्रॉप की तरह डाला जाएं, तो ग्लूकोमा होने से
बचा जा सकता है। लेकिन शहद में किसी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए।
7. दृष्टि कमजोर होने से बचाएं -
शहद
में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि आंखों की नर्व को स्वस्थ
बनाएं रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। इससे निगाह में कमी नहीं आएगी,
और आंखों पर लम्बे तक समय चश्मा लगाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
8. आंखों में खुजली होने पर राहत -
शहद को आंख पर लगाने से खुजली में आराम मिलती है। साथ ही आंखों के नीचे पड़ने वाले रिंकल्स भी सही हो जाते हैं।
9 झुर्रियां कम करे –
आंखों की झुर्रियों को कम करने के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है। इसके
लिए झुर्रियों पर शहद लगाएं और 15 मिनट तक आराम करें। बाद में गर्म पानी से
आंखों को धो लें।
#DARJUV9 मतलब ... शुद्धता का भरोसा
हैरान कर देंगे आपको
शहद खाने के फायदे
👉 यह शहद हमने नहीं बनाया है हमने केवल पैकिंग करी है जंगल की मधुमक्खियों द्वारा तैयार किया गया नेचुरल प्रोडक्ट आप तक पहुंचाने के हम केवल माध्यम हैं यह ओपन मार्केट में नहीं मिलेगा प्राप्त करने के लिए संपर्क करें
Mob no- #p4_9352174466 (whatsapp )
🤖🍯🍯 लो आदत बदलो जीवन बदलो
#darjuv9 #organic #wildhoney
🐝 शहद को लहसुन के साथ खाने से कभी हार्टअटैक नहीं आता
🐝यह कोलेस्ट्रॉल को खत्म करता हैं
🐝 शहद को प्याज के साथ खाने से नपुंसकता व नाईट फॉल जैसी समस्या दूर होती हैं
🐝शहद को चुकंदर के साथ लेने से खून बढ़ता है
🐝नींबू पानी के साथ लेने से वजन घट आता है
🐝शहद खाने से याददाश्त बढ़ती हैं
🐝यह कैल्शियम को ऑब्जर्व करता है जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं
🐝इसमें फोलिक एसिड की मात्रा अधिक होती है जो गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए फायदेमंद है
🐝 शहद को हल्दी के साथ खाने से शरीर निरोगी रहता है
🐝 शहद को अदरक के साथ खाने से खांसी दूर होती हैं
🐝 शहद से सांस और दमा को ठीक किया जा सकता है
🐝यह बी पी हाई लो से आराम दिलाता है
🐝 शहद पाचन क्रिया को बढ़ाता है
🐝 शहद हमारे खून को पतला करता है
#p4_9352174466
पूर्णतया हानिकारक रसायन रहित ,
समस्या का समाधान करें, बिना आदी बनाए ।
Now Available.......
Result Speak Itself 👍👍
Lead By Products ..... D9
p4
न भूतो न भविष्यति
For daily updates join these groups
Telegram channel 👇
https://t.me/p4dukan
whatsapp link
https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1
Facebook page link 👇
https://www.facebook.com/p4digitalambulance/
Instagram Link 👇
https://www.instagram.com/invites/contact/?i=jy44w7mufts...
ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करे
click on link
https://d-p4shop.dotpe.in
गुरुवार, 25 नवंबर 2021
पौराणिक कथा : क्या सचमुच 84 लाख योनियों में भटकना होता है?
मंगलवार, 23 नवंबर 2021
No More Hair Fall पूर्णतया हानिकारक रसायन रहित
खूनी या बादी बवासीर के लिए चमत्कारी पक्का ईलाजआराम पहले दिन से शुरू 100%
चमत्कारी पक्का ईलाज
घर में बना सकते हैं च्यवनप्राश
घर में बना सकते हैं च्यवनप्राश
आज की तारीख़ मे वास्तविक शास्त्रोक्त च्यवनप्राश बनाना असंभव है। जो भी कंपनियांं बेच रही हैं, वह वास्तविक च्यवनप्राश है ही नही।
कारण आयुर्वेद मे वर्णित विधी के अनुसार उसमे डाली जाने वाली कम से कम तीन महत्वपूर्ण जडी बूटियों का अब कोई अतापता नही है। कंपनी वाले उनके स्थान पर सफे़द मूसली डाल कर काम चलाते हैं।
दूसरे, आयुर्वेद के अनुसार च्यवनप्राश का मुख्य पदार्थ होना चाहिए ताजा, हरा देशी आंवला। आज की तारीख मे हर कंपनी गांव देहात से दलालों द्वारा एकत्रित किए सूखे आंवले लेती है। उसे पीस कर पाउडर बना कर उससे ही च्यवनप्राश बनाते हैं।
मै विगत 5/6 वर्षों से सुबह शाम च्यवनप्राश का सेवन कर रहा हूं, व लगभग सभी ब्रांडेड व अनब्रांडेड कंपनियों का च्यवनप्राश आजमा चुका हूं।
मुझे केवल पतंजलि (बाबा रामदेव) का ही ठीक लगा, हालांकि वह भी पिसे सूखे आंवले से बनता है।
मै यहां घर पर बनाने योग्य च्यवनप्राश की रेसिपी दे रहा हूं।
आवश्यक सामग्री -
अच्छे पके, हल्के पीले आंवले - 2 / 2.5 किलो
जडी बूटियां आंवलों के साथ पकाने वाली सामग्री
बिदरीकन्द,
सफेद चन्दन, वसाका, अकरकरा, शतावरी, ब्राह्मी , बिल्व, छोटी हर्र
(हरीतकी), कमल केशर, जटामानसी , गोखरू, बेल , कचूर, नागरमोथा, लोंग,
पुश्करमूल, काकडसिंघी, दशमूल, जीवन्ती, पुनर्नवा, अंजीर , असगंध
(अश्वगंधा), गिलोय, तुलसी के पत्ते, मीठा नीम, संठ, मुनक्का व मुलेठी सभी
50–50 ग्राम, मोटा कूट लें।
गाय का घी 250 ग्राम, तिल का तेल - 250 ग्राम
मिश्री या चीनी - ढाई से तीन किलो, शहद - 250 ग्राम।
बारीक पीस कर च्यवनप्राश मे मिलाने वाली सामग्री -
पिप्पली - 100 ग्राम, बंशलोचन - 150 ग्राम, दालचीनी - 50 ग्राम, तेजपत्र - 20 ग्राम, नागकेशर - 20 ग्राम, छोटी इलायची - 20 ग्राम, केसर - 2 ग्राम।
विधि -
आवले को धो लीजिये. धुले आंवले को कपड़े की पोटली में बांध लीजिये।
किसी बड़े स्टील के भगोने में 10-12
लीटर पानी लीजिए, प्रथम सामग्री की जड़ी बूटियां डालिये और बंधे हुये
आंवले की पोटली डाल दीजिये। भगोने को तेज आग पर रखिये, उबाल आने के बाद आग
धीमी कर दीजिये, आंवले और जड़ी बूटियों को धीमी आग पर एक से डेड़ घंटे तक
उबलने दीजिये, जब आंवले बिलकुल नरम हो जायें तब आग बन्द कर दीजिये। आंवले
और जड़ी बूटियों को उसी तरह भगोने में उसी पानी में रातभर या 10 -12 घंटे
ढककर पड़े रहने दीजिये।
आप बर्तन की उपलब्धता के अनुसार इसे एक, दो या तीन भागों में बांटकर भी उबाल सकते हैं।
अब आंवले की पोटली निकाल कर जड़ी बूटियों से अलग कीजिये, आप देखेंगे कि आंवले काले हो गये हैं, आंवलों ने जड़ी बूटियों का रस अपने अन्दर तक सोख लिया है. सारे आंवले से गुठली निकाल कर अलग कर लीजिये।
जड़ी बूटियां का ठोस भाग छलनी से छान कर अलग कर दीजिये। जड़ी बूटियों का पानी अपने पास छान कर संभाल कर रख लीजिये यह च्यवनप्राश बनाने के काम आयेगा।
जड़ी बूटियों के साथ उबाले हुये आंवलों को, जड़ी बूटियों से निकला थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर मिक्सर से एकदम बारीक पीस लीजिये और बड़ी छ्लनी में डालकर, चमचे से दबा दबा कर छान लीजिये. सारे आंवले इसी तरह पीस कर छान लीजिये। आंवले के सारे रेशे छलनी के ऊपर रह जायेंगे उन्हे फैंक दें।
जड़ी बूटी से छाना हुआ पानी बचा हुआ है तो इसे भी इसी पल्प में मिला सकते हैं। जड़ी बूटियों के रस और आवंले के पल्प के मिश्रण को हम च्यवनप्राश बनाने के काम लेंगे।
लोहे की कढ़ाई जिसमें पल्प आसानी से भूना जा सके। आग पर गरम करने के लिये रखिये। कढ़ाई में तिल का तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में घी डाल कर घी पिघलने तक गरम कीजिये। जब तिल का तेल अच्छी तरह गरम हो जाय तब आंवले का छाना हुआ पल्प डालिये और पलटे से चलाते हुये पकाइये। मिश्रण में उबाल आने के बाद चीनी डालिये और लगातार चमचे से चलाते हुये मिश्रण को एकदमा गाड़ा होने तक पका लीजिये। आप बडी लोहे की कडाही की उपलब्धतानुसार इसे 1 या दो बार में पका सकते हैं। इसे लोहे की कडाही मे ही पकाना है।
जब मिश्रण एकदम गाढा हो जाय तो गैस से उतार इस मिश्रण को 5-6 घंटे तक लोहे की कढ़ाई में ही ढककर रहने दीजिये। पांच या 6 घंटे बाद इस मिश्रण को आप स्टील के बर्तन में निकाल कर रख सकते हैं।
दूसरी लिस्ट की सामग्री में से छोटी इलायची को छील लीजिये। इसके बाद छिली हुई छोटी इलायची के दानो में पिप्पली, बंशलोचन, दालचीनी, तेजपात, नागकेशर को मिक्सी में एकदम बारीक पीस लीजिये। पीसते समय या पीसने के बाद मिक्सी के ढक्कन को थोड़ा देर से खोलें ताकि पिप्पली और बंसलोचन की धस आपको न लगे
अब यह पिसी सामग्री, पिसी चीनी या मिश्री, शहद और केसर को आंवले के मिश्रण में अच्छी तरह से फेंट कर मिला दीजिये. आपका च्यवनप्राश तैयार है।
इसे एयरटाइट कंटेनरों मे निकालकर स्टोर कर लें।
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (345)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)