जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
रविवार, 11 अगस्त 2024
आजकल सोशल मीडिया पर और कुछ मित्रों के मन में एक बात जोरों से चल रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की ऐसी दुर्दशा हो रही है तो इसमें मोदी जी क्या कर रहे हैं...!*
सोमवार, 5 अगस्त 2024
पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे बच्चों से अश्लील reels बनवाना जरूरी है क्या ?
सोशल मीडिया ने समाज मे कितना जहर घोल रखा है की इस बात का अंदाजा इसी से चल रहा है की मात्र 10 वर्ष के बच्चे - बच्चिया अब गंदे वीडियो के गानों पर रील बना रहे हैं....!!
और आश्चर्य तो तब अजीब हो जाता है की सामने से उसके ही माँ बाप उसका तारीफ करने लगे हैं....!!
मात्र 10 साल से कम उम्र की बच्चे बच्चिया एकदम से कम कपड़े पहने हुवे भोजपुरी गाने पर रील बना रहे हैँ और उनके ही माता पिता उसके वीडियो को शूट कर रहे थे....!!
भोजपुरी गाने तो पहले से ही बदनाम हैं और इसके बोल इतने गंदे होते हैं की क्या बताऊं.... शायद ही अभी के कोई ऐसे गाने हैं जिसे आप अपने माँ बहन या परिवार के साथ देख या सुन पायें....!!
रील बनाने के चक्कर मे लोग ये भूल जा रहे हैँ की ये मेरा भाई है और ये बहन है। ये मेरा बेटा है ये मेरी मां है।... दोनों मिल कर भोजपुरी गाने के तर्ज पर पति पत्नी का रोल कर रहे हैँ और ड्रेस मेकप के ऊपर गंदे-गंदे इसारे करके दिखा रहे हैँ....!!
विचार करें और अपने बच्चे को संस्कार दें...!!
रील बनाना कोई गलत मैं नही मानता... अवश्य बनाये मगर उसमे भी मर्यादा होती हैं उनके ऊपर बनायें...!!
इस विषय पर आप सब क्या कहना चाहेंगे... कुछ लिखिए ताकि कुछ और लोगों को इस परिस्थिति से निकलने मे सहायता मिल पाये...!!
भारतीय इतिहास की कुछ दुर्लभ तस्वीरें :
भारतीय इतिहास की कुछ दुर्लभ तस्वीरें :
- मिस वर्ल्ड 1994 की विजेता ऐश्वर्या राय।
2. पोस्टर गर्ल के रूप में ज़ीनत अमान द्वारा एयर इंडिया का विज्ञापन।
3. पीएम नरेंद्र मोदी।
4. महारानी गायत्री देवी, वोग पत्रिका द्वारा सभी समय की सबसे सुंदर भारतीय महिला।
5. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता।
6. टाटा एयरलाइंस (अब एयर इंडिया) की पहली उड़ान।
7. लाल बहादुर शास्त्री फ्लाइट में रहने के दौरान और यहां तक कि एक पोट्रेट पेंटिंग के लिए भी काम करते हुए ऑफिस का काम करते थे।
8. 1976 में आपातकाल के दौरान दिल्ली में नसबंदी क्लिनिक।
9. पाकिस्तान भारत विभाजन 1947।
10. अनिश्चित भविष्य केबारे में सोचता, एक युवा शरणार्थी पुराने किले (शरणार्थी शिविर में तब्दील) के बुर्ज पर बैठा हुआ ।
11. 1991 में, मोदी जी, आडवाणी को गांधीनगर से नामांकन दाखिल करने में मदद करते हुए और अमित शाह पीछे से खड़े हो कर ये सब देखते हुए ।
12. लंच ब्रेक के दौरान भारत की पहली कैबिनेट ...
13. गांधी जी की एक दुर्लभ तस्वीर अपने वजन की जांच करते हुए ।
14. डॉ। राजेंद्र प्रसाद, 26 जनवरी 1950 को पहली बार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति।
15. माता वैष्णो देवी, जम्मू की पवित्र गुफा में इंदिरा गांधी।
16. डॉ। विक्रम साराभाई के साथ युवा डॉ। कलाम।
17. 1974 में तत्कालीन छात्र नेता नीतीश कुमार के साथ जेपी।
18. 15 में से 11 महिलाएं जिन्होंने संविधान सभा के सदस्यों के रूप में भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में मदद की।
19. वर्ष 1978 में मोरारजी देसाई ने उच्च मूल्यवर्ग के नोटों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। के नोट रु। 1000, 5,000 और 10,000।
20. भारत का पहला रॉकेट एक साइकिल पर ले जाया जा रहा है।
21. गांधी जी के अंतिम संस्कार को देखने के लिए एक व्यक्ति बिजली/टेलीफोन के खंभे पर चढ़ गया।
22. लाल बहादुर शास्त्री ने यह कार ऋण पर खरीदी थी, आप इसे दिल्ली में उनके स्मारक पर देख सकते हैं।
23. राजेश खन्ना ने सोनिया गांधी को नई दिल्ली से अपना वोट डालने में मदद की, जहां वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे।
24. अंडमान सेलुलर जेल में वी डी सावरकर का कक्ष और कमरा।
25. रुपये का मुद्रा नोट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बैंक ऑफ इंडिपेंडेंस द्वारा जारी किए गए 1,00,000।
26. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति भवन में ।
27. 1953 में, दिल्ली में प्रधानमंत्री की XI और राष्ट्रपति की XI टीमों के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ था। पं नेहरू को अपने मौके का इंतजार था।
28. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर काम करते हुए बाल ठाकरे, पीछे आप धीरू भाई अम्बानी भी देख सकते हैं।
29. आईआईटी कानपुर में नारायण मूर्ति, 1969।
30. रवींद्रनाथ टैगोर का स्वागत हेलेन केलर द्वारा किया जाता है।
धन्यवाद।
चन्द औरतों की इन हरकतों के कारण हो रहे समस्त नारी जाति के अपमान को रोकने के लिए भी कोई नारी संरक्षण संस्था मुहिम छेड़ेगी..
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चल रही इन reels को देखकर अहसास हो रहा है कि आखिर क्यों हमारे बजुर्गों ने औरत को पर्दे में रखा था....
अरे ये माँस के लोथड़े हैं जो पुरुषों को कम और स्त्री को थोड़े ज्यादा दे दिए गए हैं।
नीचता कि इतनी हद कि तुम चंद likes और views पाने के लिए कभी वक्षस्थलों और नितंबों को हिला रही हो तो कभी जांघों को खोलकर अपने जननांग की तरफ भद्दा इशारा कर रही हो....
तुम्हारी इन reels को देखकर कुछ युवा उन reels को तुम्हारे व्यक्तित्व के साथ जोड़ कर देखने लगते हैं जिसके चलते कई बार तुम्हारे साथ दुराचार हो जाता है ।
और फिर किसी टेलीविजन चैनल पर उस मुद्दे पर चर्चा में कुछ तथाकथित नारी संरक्षण संस्थाएं समस्त पुरुष जाति की मानसिकता और चरित्र को लेकर उल जलूल शब्दावली का इस्तेमाल करती हैं तो यकीन मानिए हम अपनी ही लाड़ी और बेटी के सामने खुद को उस गुनाह के लिए शर्मिंदा महसूस करते हैं जो हमने किया ही नहीं......
चलो ठीक है...आपने कैसे कपड़े पहनने हैं हमें इससे कोई वास्ता नहीं लेकिन अमार्धनग्न वस्त्र आप अपने वक्षस्थलों और नितंबों को हिला-हिला कर reels डालोगे तो हमें आपत्ति है क्योंकि यदा-कदा हमारा फोन हमारे बच्चों के पास भी होता है और आपकी इन कामुक reels से उनके दिमाग पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है .....
मुझे उम्मीद नहीं है कि चन्द औरतों की इन हरकतों के कारण हो रहे समस्त नारी जाति के अपमान को रोकने के लिए भी कोई नारी संरक्षण संस्था मुहिम छेड़ेगी..
जाकूँ तो नन्द कौ पूत लगौ है
खोयी हुई,या गायब की हुई इतिहास की एक झलक
बुधवार, 31 जुलाई 2024
एकदन्त कैसे कहलाये गणेश जी?
आजकल की नालायक व संस्कारहीन संतान का उपचार !
आजकल की नालायक व संस्कारहीन संतान का उपचार !
अब 50+ की पीढ़ी को बहुत समझदार होने की जरूरत है। इस तरह के केस हर दूसरे घर की कहानी हो गई है।
मेरे एक दोस्त के माता-पिता बहुत ही शान्त स्वभाव के थे, मेरा मित्र उनकी इकलौती संतान था उसकी शादी हो चुकी थी व उसके दो बच्चे थे। अचानक उसकी मां का देहांत हो जाता है।
एक दिन मेरा मित्र अपने पिता जी को कहता है कि पापा आप गैरेज में शिफ्ट हो जाओ क्योंकि आपकी वजह से आपकी बहू को परेशानी होती है। माताजी के गुजरने के बाद घर के सारे काम उसे करने पड़ते हैं। और आपके सामने उसे साड़ी पहन कर कार्य करने में परेशानी होती है।
अंकल बिना कोई बात किये गैरेज में शिफ्ट हो जाते हैं। करीब पन्द्रह दिन बाद बेटे को बुलाकर उसके पूरे परिवार के लिए दस दिन का विदेश ट्रिप का पास देते हैं और कहते हैं कि जा बेटा सभी को घुमा ला सभी का मन हल्का हो जाएगा।
पुत्र के जाने के बाद अंकल ने अपना छः करोड़ का मकान तुरंत तीन करोड़ में बेच दिया। अपने लिए एक अपार्टमेंट में अच्छा फ्लैट लिया। तथा बेटे का सारा सामान एक दूसरा फ्लैट किराये पर ले कर उसमें शिफ्ट कर दिया।
जब बेटा घूम कर वापस आया तो घर पर एक दरबान बैठा था उसने बेटे को बताया कि यह मकान तो बिक चुका है। जब बेटे ने पिता को फोन लगाया तो वह बन्द आ रहा था। उसे परेशानी में देख गार्ड बोला, क्या पुराने मालिक को फोन कर रहे हो।
उसके हां कहने पर वह बोला भाई उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है आपके आने पर आपसे बात कराने की बोल कर गये थे और गार्ड ने अपने फोन से नंबर लगा कर मेरे मित्र की अंकल से बात कराई फोन पर अंकल ने उसे वहीं रुकने के लिए कहा। थोड़ी देर में वहां एक कार आकर रुकी उसमें से अंकल नीचे उतरे उन्होंने मेरे मित्र को उसके किराये वाले फ्लैट की चाबी देते हुए कहा कि यह रही तेरे फ्लैट की चाबी एक साल का किराया मैंने दे दिया है अब तेरी मर्जी हो वैसे अपनी पत्नी को रख।
और यह कह कर अंकल जी वहां से चले गए। और मेरा मित्र देखता रह गया।
यह एक नितांत सत्य जयपुर की ही घटना है अतः अब बुजुर्गों को ऐसे नालायक बच्चों से साफ कह देना चाहिए कि हम तुम्हारे साथ नहीं रह रहे हैं तुम्हें हमारे साथ रहना है तो रहो अन्यथा अपना ठिकाना ढूंढ लो।
शिवलिंग में विराजते हैं तीनों देव:-
शिवलिंग कोई साधारण (मूर्त्ति) नहीं है पूरा विज्ञान है..
शिवलिंग में विराजते हैं तीनों देव:-
सबसे निचला हिस्सा जो नीचे टिका होता है वह ब्रह्म है, दूसरा बीच का हिस्सा वह भगवान विष्णु का प्रतिरूप और तीसरा शीर्ष सबसे ऊपर जिसकी पूजा की जाती है वह देवा दी देव महादेव का प्रतीक है, शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है तथा अन्य मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का निचला नाली नुमा भाग माता पार्वती को समर्पित तथा प्रतीक के रूप में पूजनीय है... अर्थात शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है। अन्य मान्यता के अनुसार, शिवलिंग का निचला हिस्सा स्त्री और ऊपरी हिस्सा पुरुष का प्रतीक होता है। अर्थता इसमें शिव और शक्ति, एक साथ में वास करते हैं।
शिवलिंग का अर्थ:-
शास्त्रों के अनुसार 'लिंगम' शब्द 'लिया' और 'गम्य' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ 'शुरुआत' व 'अंत' होता है। तमाम हिंदू धर्म के ग्रंथों में इस बात का वर्णन किया गया है कि शिव जी से ही ब्रह्मांड का प्राकट्य हुआ है और एक दिन सब उन्हीं में ही मिल जाएगा।
शिवलिंग में विराजते त्रिदेव:-
हम में लगभग लोग यही जानते हैं कि शिवलिंग में शिव जी का वास है। परंतु क्या आप जानते हैं इसमें तीनों देवताओं का वास है। कहा जाता है शिवलिंग को तीन भागों में बांटा जा सकता है। सबसे निचला हिस्सा जो नीचे टिका होता है, दूसरा बीच का हिस्सा और तीसरा शीर्ष सबसे ऊपर जिसकी पूजा की जाती है।
निचला हिस्सा ब्रह्मा जी (सृष्टि के रचयिता), मध्य भाग विष्णु (सृष्टि के पालनहार) और ऊपरी भाग भगवान शिव (सृष्टि के विनाशक) हैं। अर्थात शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है। तो वहीं अन्य मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का निचला हिस्सा स्त्री और ऊपरी हिस्सा पुरुष का प्रतीक होता है। अर्थता इसमें शिव-शक्ति, एक साथ वास करते हैं।
शिवलिंग की अंडाकार संरचना:-
कहा जाता है शिवलिंग के अंडाकार के पीछे आध्यात्मिक और वैज्ञानिक, दोनों कारण है। अगर आध्यात्मिक दृष्टि से देखा जाए तो शिव ब्रह्मांड के निर्माण की जड़ हैं। अर्थात शिव ही वो बीज हैं, जिससे पूरा संसार उपजा है। इसलिए कहा जाता है यही कारण है कि शिवलिंग का आकार अंडे जैसा है। वहीं अगर वैज्ञानिक दृष्टि से बात करें तो 'बिग बैंग थ्योरी' कहती है कि ब्रह्मांड का निमार्ण अंडे जैसे छोटे कण से हुआ है।
ॐ नम:शिवाय: ,हर-हर महादेव, जय महाकाल, जय गोविंदा ✨🙏🔱🕉️
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (357)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)