यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 16 जनवरी 2013

क्या आपको होटेल की इतिहास पता है ?


क्या आपको होटेल की इतिहास पता है ?


यूरोप में आप कहीं भी किसी के साथ जाओ कोई limitations नही है, और घर आपके पास नही है तो आपको होटेल में ही जाना पड़ेगा । वास्तबिकता ये है के यूरोप के 85% पापुलेशन के पास अपना घर नही है रहने के लिए और वे जिन्दगी भर अपना घर नही खरीद पाते बना नही पाते, मात्र 5% लोगों के पास अपना घर होता है और बाकि के 10% किराय के घर में रह सकते है और जीवन के अंतिम दिनों में खरीद सकते है और बाकि के 85% लिए तो सपना है वो किराय के घर में पैदा होते है और किराय के घर में मर जाते है । और यूरोप की maximum पापुलेशन जो किराय के घर में रहते है वो सभी घर ' Flats ' कहलाते है ।


मालिक जो है वो बंगलो में रहगा और अपने किरायदार को Flat में रखेगा और मालिक की मान्यता ये है के किरायदार तो निचा है तो उसक उतना Space नेहि मिलना चाहिए जो मुझे मिला है बंगलो में, तो Flat हमेसा छोटे बनाये जाते है बंगलो बड़े बनाये जाते है ।


अब Flats में रहने वाले लोगोकों कुछ ऐसे सम्बन्ध रखने है जिसे हम Illicit या अबैधानिक सम्बन्ध कहते है, तो उनको निभाने के लिए तो होटल ही चाहिए इसलिए वो होटल बनाते है पर हम भारतीय को धर्मशाला की जरुरत है इसीलिए हम धर्मशाला बनाते है ।

राजीव दीक्षित Rajiv Dixit

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पे जाके विडियो देखे :

स्वाइन फ्लू का भंडा फोड़

******* स्वाइन फ्लू का भंडा फोड़ *******
**** SHARE SHARE SHARE ****

Code : राजीव दीक्षित Rajiv Dixit
जो बात राजीव भाई ने अपने अनेक ब्याख्यान में चिल्ला चिल्ला कर कहा था पर बहुत कम लोगों ने बिस्वास किया था आज वोही बात सत्य के रूप में सबके सामने जाहिर हो रहा है सबूत के साथ ..

केन्सर से रोज भारत मे 1500 लोग मरते है और साल मे 40 लाख से 45 लाख , मलेरिया से हर दिन 1200 और साल मे 36 लाख लोग मरते है ,1000 लोग रोज डायरिया ,हेजा आदि बीमारी से मरते है लाखो बच्चे इस देश मे कुपोषण से मर जाते है लेकिन भारत मे इन बीमारियो की बात नहीं होती है क्योकि इन बीमारियो का कोई वेकसिन नहीं है विदेशी कंपनियो के पास लेकिन उनके पास स्वाइन फ्लू का वेकसिन है इसलिए वो मीडिया और भ्रष्ट अधिकारियों के जरिये इस बीमारी का हल्ला मचा रहे है |
इस बीमारी का एक व्यक्ति को लगने वाले वेकसिन की कीमत 3000 रुपये है मान लीजिये की भारत मे 10 करोड़ लोगो ने इस बीमारी का वेकसिन लगवा लिया तो दवा बनाने वाली कंपनी का कारोबार 30,000 करोड़ का हो जाएगा अब आप सोचिए की कितना बड़ा धंधा है ये स्वाइन फ्लू का स्वाइन फ्लू नाम की बीमारी विदेशी बीमारी है जिसका वाइरस H1 NI जो सूअर मे पाया जाता है ये वाइरस 3 साल पहले मेक्सिको नाम की जगह से निकला है ,वो भी स्मिथ फूड नाम की सूअर का मांस बेचने वाली कंपनी के यहा से, और मजे की बात यह है की इस कंपनी के लोग ही अपने यहा के सूअर का मांस नहीं खाते है |
पूरी दुनिया मे 5000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से नहीं मारे है अभी तक भारत मे इनकी संख्या 500 से ज्यादा नहीं है अब आप खुद जागृत हो जाइए और अपने शरीर व देश की रक्षा करिए इन विदेशी कंपनियो से..

http://www.youtube.com/watch?v=ktYHmH0MB1Q
PROOFS:
***Doctor Admits Vaccine Is More Deadly Than Swine Flu Itself & Will Not Give It To His Kids
http://www.youtube.com/watch?v=WJoCDqVXgRI

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=319136668186071&set=a.304770972955974.54765.304762822956789&type=1&theater

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=319115901521481&set=a.304770972955974.54765.304762822956789&type=1&theater

function disabled

Old Post from Sanwariya