जय श्री कृष्णा दोस्तों मुझे आशा है आप स्वस्थ होंगे और परिवार में भी सब स्वस्थ होंगे। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें ! क्योकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर है और मैं चाहता हु की मेरा हर एक मित्र , कस्टमर और उसका परिवार स्वस्थ रहे ।
आदित्य बिरला कैपिटल लाइफ इंश्योरेंस आपके लिए लेकर आए हैं अब तक लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में तहलका मचा देने वाला एक ऐसा प्लान जो आपने अभी तक किसी इंश्योरेंस कंपनी में नहीं देखा होगा
https://sanwariyaa.blogspot.com
साथियों आपको देखा होगा आज जो स्थितियां कोरोना के कारण आज की समय में बन रही है उसके अनुसार रुपए के इन्फ्लेशन को देखते हुए मार्केट में इन्वेस्टमेंट के जितने भी प्लान हैं सभी में कुछ ना कुछ फायदा तो होता है लेकिन कुछ लिमिटेशन भी होती है
फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट, यूलिप पॉलिसी और इंश्योरेंस इन सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट में अलग-अलग प्रकार फायदे भी हैं और समस्याएं भी हैं
आपने देखा होगा कि यदि आप अपने कमाए हुए धन को किसी saving अकाउंट में रखते हैं तो ब्याज दर बहुत कम होती है और हर साल ब्याज घट रहे हैं फिक्स्ड डिपॉजिट में 5.6% से कम इसी तरह अगर आप देखें यूलिप पॉलिसी आदि कई प्रकार के इन्वेस्टमेंट जो आपने अभी तक देखे हैं सभी प्रकार के प्रोडक्ट में सभी के साथ लॉक इन पीरियड टाइम बॉउंडेशन टैक्स लायबिलिटी और रेट उपर नीचे होने की समस्या सदैव बनी रहती है
यदि हम गारंटी वाले इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में सोचें तो आपने देखा होगा उसमें मैच्योरिटी तक इंतजार करना होता है लेकिन उससे पहले अगर किसी अकस्मात कारण से हमें कुछ पैसे की जरूरत होती है तो हम उसे मार्केट के हिसाब से नहीं निकाल सकते हैं
साथियों इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और इनका निराकरण करने के लिए आदित्य बिरला कैपिटल हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए लेकर आए हैं अब तक लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में तहलका मचा देने वाला ऐसा प्लान जो आपने अभी तक किसी इंश्योरेंस कंपनी में नहीं देखा होगा
लाइफ इंश्योरेंस + savings डिपॉजिट्स + Fixed Deposit + Market Linked Investment
=
ABSLI ASSURED FLEXY SAVINGS PLAN
इस पर आपको मिलता है
Guaranteed Returns
Alternative Income
Retirement Planning
Instant Access your Money
Long Term Corplus
Tax Saving
यह प्लान आपकी अब तक की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम और पूरी तरह से कैसे बनते हैं इसमें
Entry Age - 4 to 60 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं
Minimum Premium Amount ₹50000 है
Policy Paying Terms - 5, 8, 10,12 years
Deferment Period : 2 Year पॉलिसी के प्रीमियम paying terms के बाद 2 साल का diferment period होता है इस दौरान आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं इसके बाद आप किसी भी समय पॉलिसी में जब चाहे जितनी बार चाहे पैसा निकाल सकते हैं एवं जो पैसा बचा हुआ है क्या उसके अनुसार पॉलिसी का पैसा आपको जैसे चाहेंगे वैसे मिलता रहेगा और मेच्योरिटी अमाउंट ले सकते हैं
जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख पा रहे हैं किस प्रोडक्ट में सात प्रकार के benefits आपको मिलते हैं
Guaranteed Benefits
Accrual of Income
Income Booster
Any Time Withdrawal
Loyalty Addition
Enhanced Return of Premium
Rider Benefits
A Product with 7 Star Benefits
digitally withdrawal
from your computer to bank transfer directly
Death Benefits
Paid Premium 10 times
Premium amount 150%
Or sum assured whichever is higher
अंत में आप से एक बात कहना चाहता हूँ की हमारी जिंदगी कब तक चलेगी इसका कोई भरोसा नहीं हैं न नहीं हम जान सकते हैं। इसलिए हम खुद की और अपने परिवार के भविष्य को सिक्योर करने के लिए रोज छोटा सा अमाउंट जमा कर सकते हैं। यदि आप रोज Rs.50 रुपया जमा करते हैं तो आपको एक करोड़ रूपये का प्रोटेक्शन मिल जाएगा। मैंने तो आज से ही शुरू कर दिया और आप कब से शुरू करने वाले हो ? कमेंट करें अधिक जानकारी हेतु आज ही आदित्य बिड़ला लाईफ़ इन्स्योरेन्स सलाहकार से सम्पर्क करे!
contact for best plan as per your requirement
आपका शुभचिंतक
कैलाश चंद्र लड्ढा
9352174466
सांवरिया
www.sanwariya.org
https://sanwariyaa.blogspot.com