जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
रविवार, 11 अक्टूबर 2020
खेती-किसानी की कहावतें ...जो बताती हैं कि किसान को कब क्या करना चाहिए
चाइनीज़ फेंगशुई की जहरीली और अंधविश्वास को बढ़ावा देती चीजें का जाल फैला हुआ है।
मोदी जो कर रहा है इस तेजी से किसी देश का प्रधानमंत्री नही कर सकता। Pushp...
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने इस वीडियो के माध्यम से यह भारत की युवाओं को संदेश देते हुए अपने विचारों को भारत की समस्त युवाओं के साथ शेयर किया है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के विचारों के बारे में आप क्या सोचते हैं अपने विचार नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं और इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं। इस वीडियो को लाइक शेयर करना ना भूले
#Pushpendra_Kulshrestha #Prakrit_bharat
जनरल जीडी बख्शी: हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा प्रोपोगेंडा का हुआ खुलासा - Gen...
भारतमाता के लिए मर मिटना मंजूर है मुझे
अखंड हिन्द बनाने का जूनून है मुझे
जनरल जीडी बख्शी द्वारा हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा प्रोपोगेंडा का हुआ खुलासा - General GD Bakshi Latest Speech - पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ | Pushpendra Kulshrestha Latest Speech
General GD Bakshi जी ने इस वीडियो में कई असामाजिक तत्वों के बारे में बात की है जो हमारे सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों को इफेक्ट करती है। इसके अलावा General GD Bakshi जी ने कई अन्य मुद्दों पर भी बात की है जिसे आज के सभी युवा को जानने तथा समझने की अत्यंत आवश्यकता है। आप इस वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं अपने विचार नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आप इस वीडियो को अपने परिवार तथा सभी दोस्तों के साथ शेयर करें एवंम आप अपने सभी सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को सांझा कर सकते हैं।
NOTE: All copyrights go to their respective owners.
इस वीडियो का पूरा श्रेय श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी पूर्व रॉ अधिकारी ले कर्नल आर एस एन सिंह जी मेजर जनरल जी डी बक्शी जी श्री सुशील पंडित जी श्री तुफैल चतुर्वेदी जी श्री ललित अंबरदार जी श्री गौरव आर्य जी श्री ओम नरेश यादव जी और उनके साथ उनकी पूरी टीम को जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किए हुए अनवरत कार्यरत हैं।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी और उनकी टीम का एकमात्र ऑफिसियल चैनल "PUBLIC 24x7" है जिसपर आप उनके सभी फुल लेंथ स्पीच सुन सकते हैं।
SOURCE and CREDIT of these videos:-
CREDIT GOES to following channel and foundation
"PUBLIC 24x7"
https://www.youtube.com/channel/UC1hH...
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020
राजस्थान की नई RTOलिस्ट
ज़रा होशपूर्वक जिएं !ऐसा बदहवास न जिएं !ऐसा भागमभाग न जिएं !स्वभाव में जिएं.. दूसरे को दिखाने के लिए न जिएं !
दुनिया का सबसे ताकतवर पोषण पूरक आहार है- सहजन
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020
घबराकर शेर शाह सूरी ने कहा था "मुट्टी भर बाजरे (मारवाड़) की खातिर हिन्दुस्तान की सल्लनत खो बैठता
सन् 1840 में काबुल में युद्ध में 8000 पठान मिलकर भी
1200 राजपूतो का मुकाबला 1 घंटे भी नही कर पाये।
वही इतिहासकारो का कहना था की चित्तोड
की तीसरी लड़ाई जो 8000 राजपूतो और 60000
मुगलो के मध्य हुयी थी वहा अगर राजपूत 15000
राजपूत होते तो अकबर भी जिंदा बचकर नहीं जाता।
इस युद्ध में 48000 सैनिक मारे गए थे जिसमे 8000
राजपूत और 40000 मुग़ल थे वही 10000 के करीब
घायल थे।
और दूसरी तरफ गिररी सुमेल की लड़ाई में 15000
राजपूत 80000 तुर्को से लडे थे, इस पर घबराकर शेर
शाह सूरी ने कहा था "मुट्टी भर बाजरे (मारवाड़)
की खातिर हिन्दुस्तान की सल्लनत खो बैठता"
उस युद्ध से पहले जोधपुर महाराजा मालदेव जी नहीं गए
होते तो शेर शाह ये बोलने के लिए जीवित भी नही
रहता।
इस देश के इतिहासकारो ने और स्कूल कॉलेजो की
किताबो मे आजतक सिर्फ वो ही लडाई पढाई
जाती है जिसमे हम कमजोर रहे,
वरना बप्पा रावल और राणा सांगा जैसे योद्धाओ का नाम तक सुनकर मुगल की औरतो के गर्भ गिर जाया करते थे, रावत रत्न सिंह चुंडावत की रानी हाडा का त्यागपढाया नही गया जिसने अपना सिर काटकर दे दिया था।
पाली के आउवा के ठाकुर खुशहाल सिंह
को नही पढाया जाता, जिन्होंने एक अंग्रेज के अफसर का सिर काटकर किले पर लटका दिया था।
जिसकी याद मे आज भी वहां पर मेला लगता है। दिलीप सिंह जूदेव का नही पढ़ाया जाता जिन्होंने एक लाख आदिवासियों को फिर से हिन्दू बनाया था।
महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर
महाराणा प्रतापसिंह
महाराजा रामशाह सिंह तोमर
वीर राजे शिवाजी
राजा विक्रमाद्तिया
वीर पृथ्वीराजसिंह चौहान
हमीर देव चौहान
भंजिदल जडेजा
राव चंद्रसेन
वीरमदेव मेड़ता
बाप्पा रावल
नागभट प्रतिहार(पढियार)
मिहिरभोज प्रतिहार(पढियार)
राणा सांगा
राणा कुम्भा
रानी दुर्गावती
रानी पद्मनी
रानी कर्मावती
भक्तिमति मीरा मेड़तनी
वीर जयमल मेड़तिया
कुँवर शालिवाहन सिंह तोमर
वीर छत्रशाल बुंदेला
दुर्गादास राठौड
कुँवर बलभद्र सिंह तोमर
मालदेव राठौड
महाराणा राजसिंह
विरमदेव सोनिगरा
राजा भोज
राजा हर्षवर्धन बैस
बन्दा सिंह बहादुर
इन जैसे महान योद्धाओं को नही पढ़ाया/बताया जाता है, जिनके नाम के स्मरण मात्र से ही शत्रुओं के शरीर में आज भी कंपकंपी शुरू हो जाती है।🚩💐🙏🏻
बच्चों का कोडिंग टैलेंट देख दुनिया हैरान है
कोडिंग एक प्रकार की भाषा है. जिससे हम कंप्यूटर से बातचीत कर सकते हैं, इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं. याने कंप्यूटर जो भाषा समझता है. उसे हम कोडिंग कहते हैं. कोडिंग के मदद से हम मोबाइल एप्स, सॉफ्टवेयर तथा वेबसाइट बना सकते हैं.
मेलबर्न की रहने वाली भारतीय मूल की अन्विता विजय केवल 9 साल की हैं लेकिन ऐप्स डेवलपर्स के बीच एक जाना- पहचाना नाम हैं। अन्विता अब तक दो ऐप्स 'स्मार्टकिंस एनिमल" और 'स्मार्टकिंस रेनबो कलर्स" डेवलप कर चुकी हैं। इसी तरह कनाडा में रहने वाले 12 वर्षीय तन्मय बख्शी की भी इन दिनों खूब चर्चा है। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही कम्प्यूटर प्रोग्राम्स बनाने शुरू कर दिए थे। आज वे जाने-पहचाने डेवलपर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। तन्मय के नए एल्गोरिदम को दुनिया के पहले एनएलक्यूए (नैचुरल लैंग्वेज क्वेश्चंस आंसरिंग) सिस्टम के रूप में देखा जा रहा है। अगर कोडिंग सीखने का आपका भी मन कर रहा है, तो यहां दिए जा रहे कुछ खास प्लेटफॉर्म्स आपकी मदद कर सकते हैं
कोडकेडमी
कोडिंग सीखनी है, तो यह काफी लोकप्रिय वेबसाइट है। इसकी मदद से करीब 2.5 करोड़ लोग कोडिंग सीख चुके हैं। इस साइट के साथ अच्छी बात यह है कि इसका इंटरफेस काफी सिंपल है और कोर्स को अच्छे से डिजाइन किया गया है। यहां कोडिंग सीखने के लिए केवल साइनअप करना होगा। आप अपने गूगल या फिर फेसबुक अकाउंट से भी साइनअप कर सकते हैं। यहां पर आप एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, पीएचपी जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सीख सकते हैं। कोड के बारे में विस्तार से बताने के साथ-साथ यहां इंस्ट्रक्शन भी दिए गए हैं। अगर कोड लिखने के दौरान कुछ गलत हो जाता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको हिंट्स मिलते रहेंगे। यहां पर आप कोडिंग सीख चुके लोगों की सक्सेस स्टोरी भी पढ़ सकते हैं।
कोडएवेंजर्स
आपके लिए कोडएवेंजर्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पर भी प्रोग्रामिंग कोर्स को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से आप वेबसाइट, ऐप्स और गेम बनाना सीख सकते हैं। कोर्स को बिगिनर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। शुरुआत में केवल उन्हीं चीजों के बारे में बताया जाता है, जिनकी जरूरत कोड सीखने के लिए होती है। इस दौरान इंस्ट्रक्शंस भी मिलेंगे, जिससे आपके लिए कोडिंग करना आसान हो जाता है। यहां आप कोड के साथ खेलकर देख सकते हैं कि उसका तुरंत प्रभाव किस तरह का होता है। इस साइट पर अभी एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, पाइथन, जेक्वैरी, रूबी जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स उपलब्ध हैं।
कोडस्कूल
अगर आपको कोडिंग की इन-डेप्थ नॉलेज चाहिए, तो इस साइट पर साइनअप कर सकते हैं। यहां एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, रूबी, पाइथन, आईओस, जीआईटी, डाटाबेस, इलेक्टिव्स आदि के बारे में सीख सकते हैं। कोर्स मटेरियल के साथ स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शंस और वीडियो लेसंस भी मिल जाएंगे। यहां उपलब्ध अधिकांश कोर्स फ्री हैं
ट्रीहाउस
यहां पर लैंग्वेज ओरिएंटेड कोर्स के बजाय प्रोजेक्ट ओरिएंटेड कोर्स ज्यादा हैं। आप वेबसाइट बनाने या फिर एप्लिकेशन डेवलप करने के लिए कोडिंग सीख सकते हैं। वेबसाइट के लिए बेसिक चीजें, जैसे टेक्स्ट एडिटर्स, एचटीएमएल टैग्स आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां कोडिंग से संबद्ध 1,000 से अधिक एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार वीडियोज हैं। हालांकि यहां पर उपस्थित अधिकतर कोर्स पेड हैं
ऐप्स से भी सीखें
स्विफ्टी-लर्न हाऊ टू कोड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़ी बेसिक चीजों को सीखने के लिए आईट्यून से 'स्विफ्टी-लर्न हाऊ टू कोड" ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें प्रोग्रामिंग से जुड़े इंट्रोडक्शन के अलावा, हैंड्स-ऑन ट्यूटोरियल्स भी दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कोडिंग से संबद्ध अलग-अलग चैप्टर्स हैं।
स्क्रैच बाय एमआईटी मीडिया लैब
विजुअल बेसिक प्रोग्रामिंग सीखने के लिए यह एक उपयोगी वेब एप्लिकेशन है। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है, जिससे कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकता है। इस एप्लिकेशन के जरिये छोटे बच्चे भी आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं। इसमें प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट के लिए वैरिएबल्स, कंडीशनल्स और लूप्स जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके लिए लेटेस्ट ब्राउजर के साथ एडोब फ्लैश प्लेयर 10.2 या उससे ऊपर के वर्जन की जरूरत होगी।
हॉप्सकोच
यह ऐप्स आईओएस डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है। इसकी मदद से बेसिक प्रोग्रामिंग सीखना काफी आसान
हो जाता है। इसमें प्री-बिल्ट ब्लॉक्स हैं, जिनके जरिये छोटे-छोटे
प्रोग्राम्स बना सकते हैं। इसकी मदद से यूजर एंग्री बर्ड्स जैसे गेम भी
क्रिएट कर सकते हैं
whitehat.jr
आजकल
तो बच्चे भी कोडिंग सिख रहे है और ऐप्प बना रहे है | बच्चो को कोडिंग
सिखाना चाहते है चाहे वो क्लास 1 में हो या क्लास 10 में या +2 में आप सिखा
सकते है whitehat.jr
जूनियर वेबसाइट पर | यहाँ पर कोडिंग के लिए free ट्रायल मिल जायेगा | यहाँ
कोडिंग सिखाया जाता है ये एक इंडियन वेबसाइट है | यहाँ पर कोडिंग कोर्स
कर सकते है |
कोडिंग सिख कर app बना कर playstore पर डाल सकते है | और आप कमाई भी कर पाएंगे
Book a FREE Coding class for your kid :
https://whjr.co/pEfHc
+91 88514 85601
Ankur kumar
मेने राजस्थान पत्रिका में चीन के बच्चो के बारे में एक खबर पड़ी थी।। वो लोग कितने आगे की सोच रहे है।और हम अभी भी नजर दोष, बच्चो को लांघने से छोटे होने जैसे बेबुनियादी मामलो में उलझे हुए है।। इनसे कुछ भी नही होता है ।लंबाई तो डीएनए ओर जीन ,तथा वातावरण और खानपान के ऊपर निर्भर करती है ।। बाकी ओर कोई चीज इसे प्रभावित नही कर सकती है।
इसमे लोग वहाँ के बच्चो को टयूशन में कोडिंग सिखाने भेजते है। अब वो लोग कितने आगे की सोच रहे है ।।और हम भारतीय है कि अभी तक भी अंधविश्वास में उलझे हुए है।।
आप निशिन्त रहिये ऐसा कुछ नही होने वाला।।
बस अच्छा खानपान और बीमारियों से बचाव रखिये ।।आपका बच्चा आप लोगो से भी लंबा ही होगा ।।
Book a FREE Coding class for your kid :
https://whjr.co/pEfHc
बच्चों को कंप्यूटर कोडिंग सीखनी चाहिए क्योंकि
आखिर आप और हम जैसे आम लोग भी कोडिंग क्यों नहीं सीख सकते?
दरअसल हर व्यक्ति कोड करना जानता ही नहीं हैं, एवं आज भी ये
ज्ञान केवल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों तक ही सीमित है। हमें इस सवाल पर
विचार करना चाहिए की आखिर आप और हम जैसे आम लोग भी कोडिंग क्यों नहीं सीख सकते?
मुझे लगता है की अभी तो हर व्यक्ति को कोडिंग आना ही चाहिए एवं छोटे बच्चों को ये शिक्षा प्रारंभिक तौर पर विद्यालयों में ही दी जानी चाहिए।
आप शायद सोच रहे होंगे की ऐसा क्यों?
दरअसल, कोडिंग सही मायने में लाभदायक तब होती है जब उसकी मदद से आप आदमी अपने कामों को आसानी से कर सके| ऐसा कर पाने के लिए कंप्यूटर को सटीक तरीके से ये बताना होता है की हम उससे क्या चाहते हैं| जो भी व्यक्ति ये काम अच्छे से कर सके, हम लोग उसे एक अच्छा कोडर मानते हैं। परन्तु जो व्यक्ति कोडिंग में अच्छा हो, ज़रूरी नहीं की वो बाकी विषयों में भी जानकार हो।
उदहारण के तौर पर, यदि किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट को उसके ऑफिस में एक नया सॉफ्टवेयर लगवाना हो, तो उसे एक कोडिंग एक्सपर्ट को अपनी ज़रूरतें समझानी होंगी। लेकिन उस कोडिंग वाले व्यक्ति को ये ज़रूरतें समझने के लिए एकाउंटिंग का ज्ञान होना चाहिए। तब जाकर ये वार्तालाप अच्छे से हो सकेगा। अब समझिये की इस पूरी व्यवस्था में, न सिर्फ उसे कोडिंग आना चाहिए, बल्कि नए नए विषय भी समझ में आना चाहिए, तभी वह व्यक्ति सही तरीके से कंप्यूटर को ज़रूरतें समझा सकेगा। क्या आपको नहीं लगता की ये एक चुनौती भरा कार्य है?
उसकी बजाय, यदि हर व्यक्ति थोड़ी थोड़ी कोडिंग कर सके, तो वह अपनी ज़रूरतों को और भी सटीक तरीके से कंप्यूटर को बता सकेगा, एवं ऐसा करने से उसका कार्य सरल हो जायेगा |
इसको कुछ यूँ समझिये -
आज के ज़माने में मोबाइल फ़ोन कई तरह की सुविधाएं देतें हैं। परन्तु हर व्यक्ति मोबाइल चलाना नहीं जानता। अगर हर व्यक्ति अच्छे से मोबाइल चलना सीख जाये तो वो अपनी ज़िन्दगी के कई कार्य सरल कर सकता है। उसे बार बार किसी मोबाइल चलाने वाले व्यक्ति के पास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। साधारण कोडिंग करना भी मोबाइल चलाने जैसा ही है।
कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है उसे कोडिंग कहते है।ऐसे में हम जो भी काम करते है कंप्यूटर पर वो कोडिंग के माध्यम से ही होता है जहां तक बच्चो की बात है तो आई सी एस ई बोर्ड में कक्षा 5 से ही कोडिंग की पढ़ाई शुरू हो जाती है इंजीनियरिंग में तीसरे सेमेस्टर में
बच्चों को कंप्यूटर कोडिंग सीखनी चाहिए क्योंकि...
- प्रोग्रामिंग बच्चों को समस्या-समाधान करने में मदद करता है.
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग बच्चों को एक चुनौती देता है और उन्हें लचीलापन विकसित करने में मदद करता है.
- कोडिंग बच्चों को सोचना सिखाती है.
- एक बच्चा अपनी रचनात्मकता का विस्तार करता है जब वे सीखते हैं कि कैसे कोड करना है.
- कोडिंग से बच्चों को गणित के साथ मज़े लेने में मदद मिलती है.
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भविष्य है.
- सॉफ्टवेयर उद्योग में कौशल की कमी है.
- मस्ती करते हुए कोडिंग सीख रहे हैं.
आजकल
तो बच्चे भी कोडिंग सिख रहे है और ऐप्प बना रहे है | बच्चो को कोडिंग
सिखाना चाहते है चाहे वो क्लास 1 में हो या क्लास 10 में या +2 में आप सिखा
सकते है whitehat.jr
जूनियर वेबसाइट पर | यहाँ पर कोडिंग के लिए free ट्रायल मिल जायेगा | यहाँ
कोडिंग सिखाया जाता है ये एक इंडियन वेबसाइट है | यहाँ पर कोडिंग कोर्स
कर सकते है |
छोटे बच्चे भी आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं। इसमें प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट के लिए वैरिएबल्स, कंडीशनल्स और लूप्स जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी मदद से बेसिक प्रोग्रामिंग सीखना काफी आसान हो जाता है। इसमें प्री-बिल्ट ब्लॉक्स हैं, जिनके जरिये छोटे-छोटे प्रोग्राम्स बना सकते हैं। इसकी मदद से यूजर एंग्री बर्ड्स जैसे गेम भी क्रिएट कर सकते हैं
कोडिंग सिख कर app बना कर play store पर डाल सकते है | और आप कमाई भी कर पाएंगे
Book a FREE Coding class for your kid kid:
https://whjr.co/pEfHc
मेने राजस्थान पत्रिका में चीन के बच्चो के बारे में एक खबर पड़ी थी।। वो लोग कितने आगे की सोच रहे है।और हम अभी भी नजर दोष, बच्चो को लांघने से छोटे होने जैसे बेबुनियादी मामलो में उलझे हुए है।। इनसे कुछ भी नही होता है ।लंबाई तो डीएनए ओर जीन ,तथा वातावरण और खानपान के ऊपर निर्भर करती है ।। बाकी ओर कोई चीज इसे प्रभावित नही कर सकती है।
इसमे लोग वहाँ के बच्चो को टयूशन में कोडिंग सिखाने भेजते है। अब वो लोग कितने आगे की सोच रहे है ।।और हम भारतीय है कि अभी तक भी अंधविश्वास में उलझे हुए है।।
आप निशिन्त रहिये ऐसा कुछ नही होने वाला।।
बस अच्छा खानपान और बीमारियों से बचाव रखिये ।।आपका बच्चा आप लोगो से भी लंबा ही होगा ।।
https://whjr.co/pEfHc
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (356)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)