यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

बच्चों का कोडिंग टैलेंट देख दुनिया हैरान है

कभी यह कहा जाता था कि कोडिंग यानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज लिखना बच्चों का खेल नहीं, पर आज छोटी उम्र के अन्विता विजय, तन्मय बख्शी आदि जैसे बच्चों का कोडिंग टैलेंट देख दुनिया हैरान है। आप भी चाहें, तो घर बैठे ऑनलाइन कोडिंग सीखकर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।


कोडिंग एक प्रकार की भाषा है. जिससे हम कंप्यूटर से बातचीत कर सकते हैं, इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं. याने कंप्यूटर जो भाषा समझता है. उसे हम कोडिंग कहते हैं. कोडिंग के मदद से हम मोबाइल एप्स, सॉफ्टवेयर तथा वेबसाइट बना सकते हैं.

मेलबर्न की रहने वाली भारतीय मूल की अन्विता विजय केवल 9 साल की हैं लेकिन ऐप्स डेवलपर्स के बीच एक जाना- पहचाना नाम हैं। अन्विता अब तक दो ऐप्स 'स्मार्टकिंस एनिमल" और 'स्मार्टकिंस रेनबो कलर्स" डेवलप कर चुकी हैं। इसी तरह कनाडा में रहने वाले 12 वर्षीय तन्मय बख्शी की भी इन दिनों खूब चर्चा है। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही कम्प्यूटर प्रोग्राम्स बनाने शुरू कर दिए थे। आज वे जाने-पहचाने डेवलपर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। तन्मय के नए एल्गोरिदम को दुनिया के पहले एनएलक्यूए (नैचुरल लैंग्वेज क्वेश्चंस आंसरिंग) सिस्टम के रूप में देखा जा रहा है। अगर कोडिंग सीखने का आपका भी मन कर रहा है, तो यहां दिए जा रहे कुछ खास प्लेटफॉर्म्स आपकी मदद कर सकते हैं

कोडकेडमी

कोडिंग सीखनी है, तो यह काफी लोकप्रिय वेबसाइट है। इसकी मदद से करीब 2.5 करोड़ लोग कोडिंग सीख चुके हैं। इस साइट के साथ अच्छी बात यह है कि इसका इंटरफेस काफी सिंपल है और कोर्स को अच्छे से डिजाइन किया गया है। यहां कोडिंग सीखने के लिए केवल साइनअप करना होगा। आप अपने गूगल या फिर फेसबुक अकाउंट से भी साइनअप कर सकते हैं। यहां पर आप एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, पीएचपी जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सीख सकते हैं। कोड के बारे में विस्तार से बताने के साथ-साथ यहां इंस्ट्रक्शन भी दिए गए हैं। अगर कोड लिखने के दौरान कुछ गलत हो जाता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको हिंट्स मिलते रहेंगे। यहां पर आप कोडिंग सीख चुके लोगों की सक्सेस स्टोरी भी पढ़ सकते हैं।

कोडएवेंजर्स

आपके लिए कोडएवेंजर्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पर भी प्रोग्रामिंग कोर्स को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से आप वेबसाइट, ऐप्स और गेम बनाना सीख सकते हैं। कोर्स को बिगिनर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। शुरुआत में केवल उन्हीं चीजों के बारे में बताया जाता है, जिनकी जरूरत कोड सीखने के लिए होती है। इस दौरान इंस्ट्रक्शंस भी मिलेंगे, जिससे आपके लिए कोडिंग करना आसान हो जाता है। यहां आप कोड के साथ खेलकर देख सकते हैं कि उसका तुरंत प्रभाव किस तरह का होता है। इस साइट पर अभी एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, पाइथन, जेक्वैरी, रूबी जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स उपलब्ध हैं।

कोडस्कूल

अगर आपको कोडिंग की इन-डेप्थ नॉलेज चाहिए, तो इस साइट पर साइनअप कर सकते हैं। यहां एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, रूबी, पाइथन, आईओस, जीआईटी, डाटाबेस, इलेक्टिव्स आदि के बारे में सीख सकते हैं। कोर्स मटेरियल के साथ स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शंस और वीडियो लेसंस भी मिल जाएंगे। यहां उपलब्‍ध अध‍िकांश कोर्स फ्री हैं

ट्रीहाउस

यहां पर लैंग्वेज ओरिएंटेड कोर्स के बजाय प्रोजेक्ट ओरिएंटेड कोर्स ज्यादा हैं। आप वेबसाइट बनाने या फिर एप्लिकेशन डेवलप करने के लिए कोडिंग सीख सकते हैं। वेबसाइट के लिए बेसिक चीजें, जैसे टेक्स्ट एडिटर्स, एचटीएमएल टैग्स आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां कोडिंग से संबद्ध 1,000 से अध‍िक एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार वीडियोज हैं। हालांकि यहां पर उपस्थित अध‍िकतर कोर्स पेड हैं

ऐप्स से भी सीखें

स्विफ्टी-लर्न हाऊ टू कोड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़ी बेसिक चीजों को सीखने के लिए आईट्यून से 'स्विफ्टी-लर्न हाऊ टू कोड" ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें प्रोग्रामिंग से जुड़े इंट्रोडक्शन के अलावा, हैंड्स-ऑन ट्यूटोरियल्स भी दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कोडिंग से संबद्ध अलग-अलग चैप्टर्स हैं।

स्क्रैच बाय एमआईटी मीडिया लैब

विजुअल बेसिक प्रोग्रामिंग सीखने के लिए यह एक उपयोगी वेब एप्लिकेशन है। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है, जिससे कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकता है। इस एप्लिकेशन के जरिये छोटे बच्चे भी आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं। इसमें प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट के लिए वैरिएबल्स, कंडीशनल्स और लूप्स जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके लिए लेटेस्ट ब्राउजर के साथ एडोब फ्लैश प्लेयर 10.2 या उससे ऊपर के वर्जन की जरूरत होगी।

हॉप्सकोच

यह ऐप्स आईओएस डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्‍ध है। इसकी मदद से बेसिक प्रोग्रामिंग सीखना काफी आसान हो जाता है। इसमें प्री-बिल्ट ब्लॉक्स हैं, जिनके जरिये छोटे-छोटे प्रोग्राम्स बना सकते हैं। इसकी मदद से यूजर एंग्री बर्ड्स जैसे गेम भी क्रिएट कर सकते हैं

whitehat.jr

आजकल तो बच्चे भी कोडिंग सिख रहे है और ऐप्प बना रहे है | बच्चो को कोडिंग सिखाना चाहते है चाहे वो क्लास 1 में हो या क्लास 10 में या +2 में आप सिखा सकते है whitehat.jr जूनियर वेबसाइट पर | यहाँ पर कोडिंग के लिए free ट्रायल मिल जायेगा | यहाँ कोडिंग सिखाया जाता है  ये एक इंडियन वेबसाइट है | यहाँ पर कोडिंग कोर्स कर सकते है |

कोडिंग सिख कर app बना कर playstore पर डाल सकते है | और आप कमाई भी कर पाएंगे

Book a FREE Coding class for your kid : 
https://whjr.co/pEfHc

+91 88514 85601

Ankur kumar


मेने राजस्थान पत्रिका में चीन के बच्चो के बारे में एक खबर पड़ी थी।। वो लोग कितने आगे की सोच रहे है।और हम अभी भी नजर दोष, बच्चो को लांघने से छोटे होने जैसे बेबुनियादी मामलो में उलझे हुए है।। इनसे कुछ भी नही होता है ।लंबाई तो डीएनए ओर जीन ,तथा वातावरण और खानपान के ऊपर निर्भर करती है ।। बाकी ओर कोई चीज इसे प्रभावित नही कर सकती है।

इसमे लोग वहाँ के बच्चो को टयूशन में कोडिंग सिखाने भेजते है। अब वो लोग कितने आगे की सोच रहे है ।।और हम भारतीय है कि अभी तक भी अंधविश्वास में उलझे हुए है।।

आप निशिन्त रहिये ऐसा कुछ नही होने वाला।।

बस अच्छा खानपान और बीमारियों से बचाव रखिये ।।आपका बच्चा आप लोगो से भी लंबा ही होगा ।।


Book a FREE Coding class for your kid : 
https://whjr.co/pEfHc


 #kunjmaheshwari #Sanwariya #Online #Jodhpur #kunj #codingisfun #Hackathon #WHJRClashOfClans #WHJRChampionship #kidswhocode #coding #KidsLogicAndCodingChampionship #WhiteHatJr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya