यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 अप्रैल 2014

पूरे भारत में यह नियम लागू किया जाना चाहिए

मित्रों,
पूरे भारत में यह नियम लागू किया जाना चाहिए
कि जो भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में है। चाहे
वो कलेक्टर हो या SP या कोई अन्य कर्मचारी।
सभी के बच्चे सरकारी स्कूल में ही पढेंगे और जिनके
बच्चे सरकारी स्कूल में न पढते हो उन्हें
सरकारी नौकरियों से निकाल दिया जाए।
सभी लोग समझ सकते है कि जब जिले के कलेक्टर और
SP तथा अन्य अधिकारीयों के बच्चे सरकारी स्कूल
में पढ़ना आरम्भ कर देंगे, तो उन स्कूल में
शिक्षा का स्तर क्या होगा और शिक्षक किस तरह
की पढाई वहाँ करवाएँगे।
सभी शिक्षक स्कूल समय पर आएँगे और
अपना कार्यपूरी ईमानदारी से करेंगे। जो शिक्षक
किसी जुगाड़ के चलते शिक्षक बने है और पड़ने में
असमर्थ है वो स्वयं अपना इस्तीफा सरकार
को सौंप देंगे।


शिक्षा के स्तर में अचानक उछाल आ जाएगा और
अपने देश के बच्चे भी मिसाल कायम करेंगे।
जो भी मित्र इस पोस्ट को पढ़ रहे है अगर उन्हें
यह सुझाव अच्छा लगे। तो कृपया ये सुझाव अपने-
अपने मुख्यमंत्री तक पहुचाँने की कृपा करें।

किसके भाई का चारा हैं हम हिंदू ....?

अब समय की मांग के अनुसार हिंदुत्व और राष्ट्रवादिता का आपसी संबंध बहुत गहरा, भावनात्मक तथा कट्टरता का परिचायक बन ही जाना चाहिए यह शांति कायम रहने की और अखंड राष्ट्र के रूप में ससम्मान, जिंदा रहने तक की एकमात्र प्राथमिकता है !

याचक की तरह हिंदूओं को भाईचारे की डफली और चुटकियां बजाना बंद करके सगर्व हां 'मैं हिंदू हूँ ' कहने मात्र के साथ साथ हर हिंदू के साथ सिर्फ हिंदू भारतीय होने के कारण संगठित होना शुरू कर देना पडेगा तब ही संगठित विराट हिंदू शक्ति और समाज के साथ जेहादी और 'सेक्यूलर वोट' आगे बढ कर भाईचारे की ताली बजाने आ सकेंगे ....अन्यथा सेक्यूलरिज्म के नाम पर सिर्फ हिंदुओं को ही सेक्यूलर होने और भाईचारे की इकतरफा चुटकियां बजाने को मजबूर करते राजनेता और बुद्धि से लदेफदे विशेषज्ञ यह बतायें कि ताली के नाम पर चुटकियां बजवाने से 'सेक्यूलर वोट' रूपी आतंकी, दंगाई जेहादी मानसिकता के समक्ष 66 साल से हो रहे भाईचारा नौटंकी और सेक्यूलर सहिष्णुता का क्या फायदा ही हुआ है स्पष्ट कर दें किसके भाई का चारा हैं हम हिंदू ....?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

अभी तक किसी तथाकथित कट्टर मुसलमान नेता या सामान्य मुसलमान ने क्यों नहीं कहा कि "मैं सहिष्णु और सेक्यूलर हूँ".......कैसा सेक्यूलर वोट ही...??

शुभ संध्या वंदन मित्रों.

function disabled

Old Post from Sanwariya