यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 सितंबर 2021

गाँव कोई पिछड़े अज्ञानियों के दडबे नही अपितु लाखों करोड़ों वर्षों के शोध का परिणाम थे।


 समाज का शिल्पी:-किसान
छोटा सा सुखी संसार:-गाँव

समझ नही आता कि कहाँ से शुरू करूँ पर निश्चित ही सिद्ध कर दूंगा कि गाँव कोई पिछड़े अज्ञानियों के दडबे नही अपितु लाखों करोड़ों वर्षों के शोध का परिणाम थे।
जिन्हें अपने अपार ज्ञान प्रयोग व दूरदर्शिता के मेल से हमारे ऋषि मुनियों पूर्वजों ने आकार दिया था।

छोटी सी परिधि में न्यूनतम आवश्यकता की सभी वस्तुऐं। उनके उत्पादक। और उत्पादकों को संभालने, सुधारने व पुनर्निर्माण का ठोस सरल ज्ञान।

शायद ऐसी एक भी वस्तु आप न खोज पाओ जो फिर से काम न आ जाती हो। जो गाँव में न बन सकती हो। जिसके कारीगर वहाँ न हो। 36 बिरादरी अर्थात इतने कामों को करने वाले समाज के लोगों का समूह। एक आदर्श गाँव।

खेती बाड़ी, लुहार, चमार, जुलाहा, कुम्हार, नाई,धोबी, बढई, जोगी, पुरोहित, धींवर, भंगी, बनिया, दर्जी, भडभुज्जे, तेली, किसान, मजदूर, पहलवान, दाई, रंगरेज़, वैद्य आदि।

कोई भेद नही कोई ऊँच नीच नही। कोई काम छोटा बड़ा नही। सभी मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर जीवन जीते। एक दूसरे के सुख दुख का हिस्सा होते। न सरकार चाहिए न पुलिस न कानून। न मंदिर मस्जिद का झगड़ा।

बच्चा पैदा होता तो दाई होती। बूढ़ी काकी दादी सब जानती कि क्या खाना क्या परहेज। आठ दस बच्चों को सकुशल जन्म देती माँ। न दवा न काटपीट।

सभी वस्तुए घर की बनी, गाँव की बनी। शुद्ध स्वदेशी।
कपडा खाना घर फर्नीचर बर्तन कृषि यंत्र आदि।

सभी के पशु गाँव के जोहड़ में नहाते, लोग भी नहाते। इतना शुद्ध पानी कि पी भी सकते। बल्कि पीते थे। चमार की भैंस जहाँ नहाती उस पानी को जाट ब्राहमण भी पीता। जातिवाद ढूंढ़कर तो बताओ।

सब सीधे सच्चे पर मूल बात, शिक्षा, सिद्धांत अधिकांश जानते। बड़े बड़े फैसले वही हो जाते। पंचायत में ही। गाँव की बहन बेटी सबकी साझा होती। गाँव तो गाँव ग्वाहंड की भी।

अपार शक्तिशाली पशुओं को वश में करके खेती के काम लेते। सबकी सुध लेते। कुत्ते, कौवे, चिड़िया, गाय सब अपने से दिखते। परिवार का हिस्सा होते। बच्चे भैंसे की नाथ फूटते हुए भी देखता, खुरी ठुकते भी, बधिया होते भी, पैदा होते भी, मरकर गडते भी।

नंगे पाँव खेत में चलता तो केचुंए गिजाई पाँव तले भी आती। हल चलाते समय खरगोश के बच्चों को बचाता भी और  चूहों को फावड़े से फेंकता भी किसान। सर्दी गर्मी बरसात लू शीत लहर तूफान आँधी सब झेलता।

और झेल कर ऐसा हो जाता कि फौजी बेटे की लाश पर गर्व से कहता कि काश और बेटे भी होते तो उन्हें फौजी बनाता। सम्मान को शहीद यदि प्रिय पुत्री भी करती तो हँस कर बलि भी दे देता।

राष्ट्र धर्म की रक्षा का सवाल उठते ही कृषि के औजारों को हथियार तुरंत बना लेता। क्या नही करता था वो अनपढ़ गवाँर किसान मजदूर। पेड लगाता, पानी बचाता, प्रकृति से प्रेम करता। कहता नही करता। वैदिक सिद्धान्तों को जीता। उसके लहू में थी वो बातें जो आज पढे लिखे विकासशील कहे जाने वाले भी नही जानते।

शुद्ध खाता शुद्ध खिलाता, पाप से डरता, भगवान से डरता।
दूसरे के दुख से दुखी और सबके सुख की कामना करता था किसान। कर्ज से डरता था। सच का साथी। सम्मान को चरित्र को सर्वोच्च वरीयता देता। स्वस्थ था किसान।

जब कभी देश पर संकट आया तो अपने हृदय के टुकड़ों को युद्ध की समिधा बना डालता। लड मरता। साहसी सभ्य संस्कारी सादगी का सच्चा उदाहरण किसान।

इतनी खूबियों वाले इस जीव को आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत ने व आजाद भारत की सरकारों ने सदा निशाना बनाया और आज भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है। खेती जो वैदिक कर्म कहा जाता था आज घाटे का सौदा बनाकर खत्म किया जा रहा है। अपनी ही फसल के आधे तिहाई दाम भी समय पर नही मिल पाने के कारण वो शिल्पकार आज भिखारी हुआ जाता है। धन के अभाव में धर्म गौण होकर मृतप्राय हो चला है। फिजूल की सियासत ने मानसिक गुलाम बनाकर कमर तोड दी है। संगठन रहे नही। शक्ति बची नही। संस्कार दारू के ठेके पर झूलते हैं। संबंध कमजोर होकर टूट गये हैं। दर्जनों कर्मखंडो का केन्द्र बिन्दु किसान अधमरा होकर मौत की राह देख रहा है।

गाय जो धुरी थी धरती की। अनाथ होकर तडपती फिरती है। बैल जिसके कंधों पर समाज अर्थशास्त्र टिका था। विलुप्त होने की कगार पर है। सामाजिक ताने-बाने को सस्ती सियासत निगल चुकी है। न बेटियाँ सुरक्षित है न बहुए। टीवी मोबाइल की सहायता से विषबीज मानस पटल पर जहरीले जंगल बनकर भविष्य को निगलने को सज्ज हैं ।

वैदिक परिभाषाओं की हत्या करके धूर्तों ने पाखंडी वातावरण बनाकर असल ज्ञान को विलुप्त सा कर दिया है।

किसान व गाँव चौतरफा साज़िश व षडयंत्रों का शिकार होकर समाप्ति की सीमा पर खड़े हैं।

आओ कुछ विचार करें कुछ प्रयास करे कुछ योजना बनाये कुछ और दिन जीवित रहें ....या तो ये व्यवस्था बदलनी होगी... अब जो करो खुद ही करो...!!!

जलग्रस्त क्षेत्रों में सुगन्धित खस की खेती।


 जलग्रस्त क्षेत्रों में सुगन्धित खस की खेती।



खस का इस्तेमाल सिर्फ ठंडक के लिए ही नही होता, आयुर्वेद जैसी परम्परागत चिकित्सा प्रणालियों में औषधि के रूप में भी होता है। यह जलन को शान्त करने और त्वचा सम्बन्धी विकारों को दूर करने में प्रयोग किया जाता है।

खस या वेटीवर एक भारतीय मूल की बहुवर्षीय घास है, जिसका वानस्पतिक नाम वेटीवेरिया जिजेनऑयडीज है, जो पोएसी परिवार के अन्तर्गत आती है। पौधे के जमीन के अन्दर रहने वाले भाग में हल्के पीले रंग या भूरे से लाल रंग वाली उत्कृष्ट जड़ें होती हैं, जिनसे आसवन पर व्यवसायिक स्तर का खस का तेल प्राप्त होता है। खस की रेशेदार जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हुई 2.3 मीटर तक भूमि की गहराई में फैलती हैं और इन जड़ों की सुगन्ध बहुत ही दृढ़ होती है। खस के सुगन्धित तेल की कीमत राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 20 से 25 हजार रुपये लीटर तक मिल जाती है। जमीन बाढ़ ग्रस्त हो, बंजर हो या पथरीली, इसकी खेती हर जगह की जा सकती है। आये दिन प्राकृतिक आपदा के कारण खेती बर्बाद हो जाती है, ऐसे में किसानों के लिये इसकी खेती लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

उत्पादन और उपयोग

भारत में खस की विधिपूर्वक एक फसल के रूप में खेती राजस्थान, असम, बिहार, उत्तरप्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में की जाती है। खस की व्यावसायिक खेती भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, चीन और मलेशिया में की जा रही है। इसके अलावा अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ग्वाटेभाला, मलेशिया, फिलीपींस, जापान, अंगोला, कांगो, डोमिनिकन गणराज्य, अर्जेंटीना, जमैका, मॉरीशस और होंडुरास में भी खस की खेती की जाती है। उत्तर भारत में उत्पादित होने वाले खस के सुगन्धित तेल की प्रीमियम गुणवत्ता की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत अच्छी प्राप्त होती है। खस की जड़ों से निकाला गया सुगन्धित तेल मुख्यतः शर्बत, पान मसाला, खाने के तम्बाकू, इत्र, साबुन तथा अन्य सौन्दर्य प्रसाधनों में प्रयोग किया जाता है। इसकी सूखी हुई जड़ें लिनन व कपड़ों में सुगन्ध में हेतु प्रयुक्त की जाती हैं। खस का इस्तेमाल सिर्फ ठंडक के लिए ही नहीं होता, आयुर्वेद जैसी परम्परागत चिकित्सा प्रणालियों में औषधि के रूप में भी होता है। यह जलन को शान्त करने और त्वचा सम्बन्धी विकारों को दूर करने में प्रयोग किया जाता है।

अनुकूल वातावरण

खस की अच्छी पैदावार की लिए शीतोष्ण एवं समशीतोष्ण जलवायु उपयुक्त रहती है। इसकी खेती उपजाऊ दोमट से लेकर अनुपजाऊ लेटराइट मिट्टियों में भी की जा सकती है। रेतीली दोमट मिट्टी जिसका पीएच मान 8.0 से 9.0 के मध्य हो, पर खस की खेती की जा सकती है। इसकी खेती ऐसे स्थानों में की जा सकती है, जहाँ वर्षा के दिनों में कुछ समय के लिए पानी इकट्ठा हो जाता है तथा अन्य कोई फसल लेना सम्भव नहीं होता है, खस की खेती एक विकल्प के रूप में की जा शकती है।

कैसे पता करें कि कोई हमारे फोन में सेंध लगा रहा है, रिकॉर्डिंग कर रहा है या संदेश किसी और के पास भी जा रहे हैं, जो सेंध लगा रहा है?

 

YouTube ऐप्प खोलने पर दिखने वाला विकल्प YouTube शॉर्ट्स क्या है?


यूट्यूब शॉर्ट एक तरह का टिकटोक है जैसे कभी सेल्फी का फैशन चल रहा था ऐसे आज शॉर्ट वीडियो का फैशन चल रहा है और सॉर्ट वीडियो का फैशन चलाने का सबसे बड़ा श्रेय टिक टॉक को जाता है

आज हर दसवां आदमी अपना मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन करके किसी भी गाने की दो चार लाइन गाकर यूट्यूब या अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर डाल देता है सामान्यत इन वीडियो की लंबाई 1 मिनट से कम की होती है

यूट्यूब ने भी इसी चीज का फायदा उठाया जब यूट्यूब ने देखा कि भारत में टिकटोक बैन हो गया है तो उसे लगा कि अब भारत में शार्ट वीडियो एप्स में उसका व्यापार अच्छा चल सकता है उसने अपने ऐप में एक फीचर ओर डाल दिया जिसका नाम है यूट्यूब शॉर्ट वीडियो

ये सॉर्ट वीडियो ऐप युवक और युवतियों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो गए है

अब सवाल यह आता ऐप भी इंस्टॉल कर लिया वीडियो भी बना ली कमाई कैसे होगी

तो इसका भी एक तरीका हमने ढूंढ निकाला है

क्या किसी सॉर्ट वीडियो ऐप पर ऐड आते है मतलब वीडियो के बीच में कोई ऐड आ जाए जहां तक मेरी जानकारी है नही आते तो यहां आप ऐड से पैसे नही कमा सकते

पैसे कमाने के कुछ तरीके

सबसे पहले ढेर सारे फॉलोअर या सब्सक्राइबर इकट्ठा कीजिए उसके बाद आपके पास स्पॉन्सरशिप आनी शुरू हो जाएगी जो आपको कुछ पैसा देगे दूसरा आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सॉर्ट वीडियो के जरिए फॉलोअर बढ़ाए सॉर्ट वीडियो ऐप का कोई भरोसा नहीं कब सरकार इन्हे बंद करदे आप अपने फॉलोअर से एफिलिएट लिंक से कुछ सामान खरीद वा सकते हो वहां से भी आपको कुछ कमीशन मिलेगा

लेकिन लेकिन एक सबसे अच्छा तरीका जो सिर्फ यूट्यूब के लिए है और बहुत अच्छे से काम करता है यूट्यूब पर सॉर्ट वीडियो दो तरह से देखी जाती है पहली सॉर्ट वीडियो के रूप में, दूसरी सामान्य वीडियो के रूप में सॉर्ट वीडियो पर तो ऐड नही आयेंगे लेकिन जब कोई उन्हीं वीडियो को सामान्य रूप से देखेगा तो ऐड आयेंगे और वहा से कुछ अर्निंग भी होगी

इसके लिए आपको सबसे पहले 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना है फिर आपका चैनल मोनोटाइज हो जाएगा अगर आप अच्छे सॉर्ट वीडियो बनाते हो तो ऊपर का टास्क ज्यादा मुश्किल भी नहीं है क्योंकि सॉर्ट वीडियो जल्दी वायरल होती है और वहां सब्सक्राइबर भी जल्दी मिलते है लेकिन एक समस्या है अगर कोई आपकी वीडियो को सॉर्ट वीडियो के रूप में देखेगा तो वॉचटीम काउंट नही होगा वॉचटाइम तभी काउंट होगा जब आपकी वीडियो सामान्य वीडियो की तरह देखी जाए ये कैसे होगा बताता हूं

शुरुआत में ये थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन जैसे जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तो आपके वीडियो डालते ही उनके पास नोटिफिकेशन जायेगा अगर उस नोटिफिकेशन से वे वीडियो पर जायेंगे तो वह वीडियो सामान्य वीडियो की तरह प्ले होगा जिससे आपका वॉच टाइम काउंट होगा

और जब आपका चैनल मोनोटाइज हो जाएगा तब आपके सॉर्ट वीडियो पर सामान्य देखे जाने पर ऐड आयेंगे और आप पैसे कमाएंगे मोनोटाईज होने के बाद आप अपने चैनल पर blog भी डाल सकते हो कुछ नही करना है आप क्या खा रहे हो, क्या पहन रहे हो, कहा जा रहे हो, वीडियो कैसे बनाते हो, आपका घर कैसा है, ऐसी वीडियो बनानी है तब आपकी अर्निंग और ज्यादा बढ़ जायेगी फिर आप मजे करना और हां अगर इस लेख के बाद आप ये सब करो तो कभी कभी मुझे याद कर लेना

उम्मीद करता हूं जानकारी पसंद आई होगी

मैं आज फिर हाज़िर हूं आपके सामने एक नया गैजेट(समान) लेकर - sink cleaner

दोस्तो आज मैं आपके लिए सिंक क्लीनर लेकर आया हूं

आप इसकी मदद से अपने सिंक या वाशबेशन में फंसा कोई भी कचरा आसानी से निकाल सकते है और आप किसी भी पाइप की सफाई भी इसकी मदद से कर सकते हो

इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और यह साइज में भी बहुत छोटा है लेकिन इसकी लंबाई भी अच्छी खासी है आप चेक कर सकते है[1] और खास बात यह है की इसकी मोटाई बहुत कम है यानीके आप इसे घर के किसी बारीक पाइप के अंदर डालकर उसकी भी सफाई कर सकते हो।

इससे आप पाइप में फंसे बालों को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हो यह अच्छे मैटेरियल स्टील से बना है इसके खराब होने के चांस बहुत कम होते है क्योंकि यह घर में कभी कभी इस्तेमाल होता है मेरे घर में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है उसी के बाद में ये रिव्यू लिख रहा हूं

अगर आप इसका अभी का प्राइस देखना चाहते है या इसे खरीदना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक पर जाए

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करे
click on link
https://d-p4shop.dotpe.in



whatsapp link

https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1


नोट
मैं अपनी तरफ से आपको कम मूल्य में एक अच्छा समान दिलाने की पूरी कोशिश करता हूं और काफी रिसर्च के बाद जो प्रोडक्ट सबसे अच्छा लगता वही आपके लिए लेकर आता हूं अगर आप भी नए नए प्रोडक्ट का रिव्यू पढ़ना चाहते है तो इस मंच को फॉलो जरूर करे

For daily updates join these groups

Telegram channel 👇
https://t.me/p4dukan

किन -किन धातुओं को मिलाकर चुंबक बनाते हैं?

लौह और निकल युक्त क्रोड के कारण हमारी धरती भी चुम्बकीय गुणों युक्त है।


प्राकृतिक रूप से चुम्बकीय गुणों युक्त लोहे का एक खनिज मेग्नेटाइट, जिसे लोडस्टोन भी कहते हैं, प्रथम ज्ञात चुम्बकीय पदार्थ था। साधारण मेग्नेटाइट चुम्बकीय गुणों युक्त नहीं रह पाता। किन्तु, मेग्हेमाइट (cubic

) युक्त मेग्नेटाइट (

) जिसमें टाइटेनियम, अल्युमीनियम और मैंग्नीज के आयनों की अशुद्धि है, स्थायी चुम्बकत्व वाले लोडस्टोन में मिलते हैं। ईसा पूर्व छठी शताब्दी के ग्रीक दार्शनिक थालेस ऑफ मिलेतुस (Thales of Miletus) को चुम्बकीय गुणों का वर्णन करने वाला पहला व्यक्ति मानते हैं। भारत में भी चुम्बक का विवरण लगभग इतना ही पुराना है। चौथी सदी ईसा पूर्व में चीन के साहित्य में भी इसका विवरण मिलता है। तथा चीन में ही ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में दिक्सूचक के रूप में लोडस्टोन का प्रयोग किया गया।

उत्तरी अमेरिका की ओल्मेक सभ्यता में चुम्बक के प्रयोग के प्राचीनतम प्रमाण मिलते हैं। यह लोडस्टोन

(लोहे और टाइटेनियम के अयस्क) से बना था।

लगभग सभी चुम्बकीय द्रव्यों का एक तापमान (जिसे क्यूरी तापमान कहते हैं — पियरे क्यूरी के सम्मान में) से अधिक तापमान पर स्थाई चुम्बकीय गुण समाप्त हो जाता है।


वर्तमान समय में स्थाई चुम्बकीय गुणों वाले अनेक द्रव्य हैं। इनमें प्रमुख हैं :

१. अल्निको (Alnico)

अल्युमिनियम, निकल तथा कोबाल्ट की मिश्र-धातु। इसमें ८–१२% Al (अल्युमिनियम), १५–२६% Ni (निकल), ५–२४% Co (कोबाल्ट), ०-६% Cu (ताम्र), ०-१% Ti (टाइटेनियम), तथा शेष Fe (लौह) होता है। इस मिश्रधातु से बने चुम्बकों से शक्तिशाली स्थाई चुम्बक १९७० के उपरान्त ही बन पाए।पहली माइक्रोवेव ओवन में अल्निको चुम्बक ही काम में लिए गए।

२. फैराइट

यह एक प्रकार का सैरामिक पदार्थ है। इसमें आयरन ऑक्साइड (

, जंग) में कम मात्रा में स्ट्रोंसियम (strontium), बेरियम (barium), मैंग्नीज (manganese), निकल (nickel), तथा यशद (zinc) में से एक या अधिक धातुओं के साथ मिला कर पकाया जाता है। यह विद्युत के कुचालक हैं, अतः इनका उपयोग ट्रांसफार्मर, विद्युत मोटर आदि में किया जाता है।

स्ट्रोंसियम तथा बेरियम के फैराइट विद्युत उपकरणों में सामान्यतः प्रयोग किए जाते हैं।

३, समेरियम-कोबाल्ट चुम्बक (samarium–cobalt (SmCo))

इन्हें १९६० में विकसित किया गया। समेरियम तथा कोबाल्ट १:५ अथवा २:१७ में मिश्रित किए जाते हैं। इन्हे हैडफोन, उच्च श्रेणी की विद्युत मोटरों, टर्बो उपकरणों आदि में प्रयोग किया जाता है।

४. नियोडियम चुम्बक

१९८४ में नियोडियम चुम्बक बनाए गए जोकि सर्वाधिक शक्तिशाली चुम्बकीय गुणों युक्त हैं। यह नियोडियम (Nd), लौह (Fe) तथा बोरोन (B) का २:१४:१ मोलर अनुपात की मिश्रधातु है। यह कम्प्यूटर हार्डडिस्क, शक्तिशाली छोटे जनरेटर आदि में प्रयोग आते हैं। इनमें सरलता से जंग लगती है, अतः इनपर अन्य पदार्थों का लेप लगाया जाता है।


यहाँ स्थाई चुम्बकीय गुणों वाले कुछ द्रव्यों का उल्लेख दिया गया है, जिन्हें अधिक से कम क्यूरी तापमान के आधार पर क्रम में सजाया गया है:

पदार्थ क्यूरी-ताप (॰ काल्विन)

Co (कोबाल्ट धातु) — १३८८॰

Fe (लौह) — १०४३॰

(फैरस-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ८५८॰

(निकल-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ८५८॰

(क्युप्रस-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ७२८॰

(मेग्नीशियम-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ७१३॰

MnBi (मैंग्नीज-बिस्मथ मिश्रधातु) — ६३०॰

Ni (निकल) — ६२७॰

MnSb (मैंग्नीज-स्टैबियम मिश्रधातु) — ५८७॰

(मैंग्नीज-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ५७३॰

(यिट्रियम आक्साइड-फैरस पेन्टाक्साइड) — ५६०॰

(क्रोमियम ऑक्साइड) — ३८६॰

MnAs (मैंग्नीज-आर्सेनिक मिश्रधातु) — ३१८॰

Gd (गैडेलियम धातु) — २९२॰

सिद्धान्ततः इन सभी पदार्थो के सामान्य ताप पर आकर्षित करने वाले स्थाई चुम्बक बनाए जा सकते हैं।


इनके अतिरिक्त कुछ पदार्थ विद्युत चुम्बकीय होते हैं। तथा कुछ अस्थाई रूप से चुम्बकीय, इनके चुम्बकीय गुण शीघ्रतापूर्वक समाप्त हो जाते हैं।


वास्को दा गामा ने भारतीय नाविकों के चुम्बकीय दिक्सूचक यंत्रों के प्रयोग का विवरण दिया है।

भारतीय परम्परा में चुम्बक को कान्तलोह भी कहा गया है।

नागार्जुन कृत रसरत्नाकर, रसरत्नसमुच्चय, सोमदेव कृत रसेन्द्रचुडामणि, भावप्रकाश आदि ग्रंथों में कान्तलोह अथवा चुम्बक का विवरण दिया है। यह ग्रंथ नवीं से सोलहवीं शताब्दी के मध्य लिखे गए हैं।

चुम्बक का विवरण रसेन्द्रचूडामणि: (सोमदेव रचित) में इस प्रकार किया गया है :

कान्तलोहं चतुर्धोक्तं रोमकं भ्रामकं तथा ।
चुम्बकं द्रावकं चेति तेषु श्रेष्ठं परं परम् ॥ १४.८८ ॥

विन्ध्याद्रौ चुम्बकाश्मानश्चुम्बन्त्यायसकीलकम् ।
क्षिप्रं समाहरत्येव यूनां चित्तमिवाङ्गना ॥ १४.९१ ॥

आयुर्वेदप्रकाशः में

अथ द्वितीयोऽध्याय: ॥ अथोपरसा कथ्यन्ते । गन्धो हेिङ्गुलमभ्रतालकशिलाः स्रोतोञ्जनं टङ्कणं राजावर्तकचुम्बकौ च स्फटिका शङ्खः खटी गैरिकम् । कासीसं रसकं कपर्दसिकताबोलाश्व कडुष्ठक सौराष्ट्री च मता अमी उपरसाः स्रुतस्य केिचिद्गुणैः । तुल्याः स्युर्यदि ते वेिशोध्य विधिना संसाधिताः सेवितास्तत्तद्रोगह्वरानुपानसहितैर्योगैश्चिरायुःप्रदाः ॥ १ ॥

अथ चुम्बक: । स तु पाषाणजाति: । उक्तं च कान्तलोहाश्मभेदाः स्युधुम्बकभ्रामकादय: । चुम्बक: कान्तपाषाणोऽवँस्कान्तो लोह्वकर्षकः ॥ ११ ॥

भावप्रकाशः के पूर्वखण्ड में भावप्रकाशनिघण्टुः के धातूपधातुरसोपरसरत्नोपरत्नविषोपविषवर्गः (धातु, उपधातु रसों तथा रसरत्नों, विष तथा उपविष वर्ग) में

चुम्बकः कान्तपाषाणोऽयस्कान्तो लौहकर्षकः

चुम्बको लेखनः शीतो मेदोविषगरापहः १४५



स्रोत — हिन्दी तथा अंग्रेजी विकिपीडिया

आखिर यह डार्क वेब क्या बला है ?


डार्क वेब से सामान्य लोग अनजान बने रहें यही उनके लिए अच्छा है क्यों? क्योंकि यह जगह उनके लिए है ही नहीं, यह तो लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज़, जासूस, हैकर इत्यादि लोगों के लिए है। यहाँ जो काम होते हैं उनसे सामान्य जन का कोई सरोकार नहीं होता।

डार्क वेब क्या है यह जानने के पहले कुछ बातें पता होनी चाहिए। इंटरनेट पर जितना भी डाटा संग्रहित है उसे सामान्यतः तीन भागों में विभाजित किया गया है जिनके नाम इस प्रकार हैं -

सरफेस वेब, डीप वेब और डार्क वेब

चलिए तीनों के बारे में संक्षेप में जानते हैं

सरफेस वेब - दैनिक जीवन में हम इंटरनेट पर सर्च इंजन के माध्यम से जो भी काम करते हैं जैसे-कि ऑनलाइन खरीदी करना, कोरा पर प्रश्न करना उनके उत्तर पढ़ना, यह सारे क्रियाकलाप सरफेस वेब पर हो रहे होते हैं। माना जाता है कि वेब का ४% भाग ही सरफेस वेब कहलाता है।

डीप वेब - सभी प्रकार के डेटाबेस जो डाटा स्टोर करते हैं वह सब डीप वेब का भाग होता है इसे केवल अधिकृत लोग ही एक्सेस कर सकते हैं।

डार्क वेब - डीप वेब के अंतर्गत ही एक छिपी हुई दुनिया है इसे हम इंटरनेट का अंडरवर्ल्ड कह सकते हैं। इसको डार्क वेब इसीलिए कहते हैं क्योंकि यहाँ काले काम होते हैं, काले काम जैसे-कि मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री, अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेने-देने इस प्रकार के काम यहाँ होते हैं। हैकर लोग जो डेटा चुराते हैं उसको वे डार्क वेब पर ही बेचते हैं और कुछ लोग हैं जो यह डेटा खरीदते भी हैं।

हम दैनिक जीवन में हम गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज, फायरफॉक्स इत्यादि वेब ब्राउज़र्स का उपयोग करते हैं इनके द्वारा डार्क वेब पर मौजूद वेबसाइट्स को एक्सेस नहीं किया जा सकता इसके लिए हमें विशेष सॉफ्टवेयर्स की आवश्यकता होती है जैसे-कि tor ब्राउज़र।

डार्क वेब पर सामान्य लोगों का जाना कितना खतरनाक है

डार्क वेब का एक्सेस करने के लिए आपको किसी की अनुमति नहीं टेक्नोलॉजी चाहिए होती है। टेक्नोलॉजी जो आपको इंटरनेट की इस अँधेरी दुनिया में ले जाए और सुरक्षित भी रखे। सामान्य सर्च इंजन जैसे-कि गूगल; याहू; बिंग; डक डक गो इत्यादि और वेब ब्राउज़र यथा- क्रोम; एज; मोजिला इत्यादि डार्क वेब का एक्सेस नहीं दे सकते क्योंकि यहाँ उपस्थित वेबसाइट्स का डोमेन .com न होकर .onion होता है, जिन्हें एक्सेस करने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाए गए हैं जिनमें से एक तो है टोर, द अनियन राऊटर ( इस पर एक अलग से उत्तर लिख रहा हूँ, बहुत ही जल्द आपको पढ़ने को मिलेगा )

डार्क वेब में स्वयं को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है क्योंकि डार्क वेब वह जगह है जहाँ हर प्रकार के अवैध काम होते हैं, हो सकता है जब आप डार्क वेब की सैर पर हों तो वहां आप स्वयं को डिस्काउंट रेट पर बिकते हुए देखें। कहने का तात्पर्य है कि बुरे हैकर्स लोगों से उनका निजी डाटा चुराकर डार्क वेब पर बेचने के लिए डाल देते हैं और लोग इसे खरीदते भी हैं।

डार्क वेब पर जाना खतरे से खाली नहीं होता यहाँ हानिकारक सॉफ्टवेयर की भरमार होती है जो वेबपेजेस के पीछे छिपे होते हैं, गलती से आपने किसी ऐसे पेज पर क्लिक कर दिया तो वह मैलवेयर आपके सिस्टम में प्रवेश कर सकता है।

यहाँ यदि आपने सावधानी नहीं रखी तो आपकी पहचान चोरी हो सकती है, इसीलिए यहाँ जाने के लिए छद्म नाम चाहिए होता है।


वैसे भी आम आदमी को डार्क वेब में जाने की क्या आवश्यकता! यह तो हैकर; लॉ इंफोर्स्मेंट एजेंसी; जासूस और अपराधियों इत्यादि के लिए है। सरफेस वेब में ही बहुत सारा कंटेंट भरा पड़ा है उसका आनंद लीजिए।

चित्र स्रोत [1]

फुटनोट

मोदी निजीकरण करके देश बेच रहे हैं।


आप सुबह उठकर चप्पल पहनते हैं। वह निजी कम्पनी ने बनाया है।

फिर वाशरुम जाते हैं, वह भी किसी निजी क्षेत्र ने ही बनाया है।

अब आप साबुन/ हैंडवाश से हाथ धोते हैं, वह भी निजी क्षेत्र ने बनाया है।

अब आप ब्रश उठाते हो और उस पर मंजन लगाते हो, वह भी निजी क्षेत्र ने बनाया है। 

अब आप बाहर निकलते हैं और तौलिये से मुह पोछते हैं और सोफे/ कुर्सी पर बैठते है, यह भी निजी क्षेत्र ने बनाया है। 

इसके बाद अब आप मोबाईल चलाते हैं और तीव्र गति से फेसबूक देख रहे होते हैं, यह सब भी निजी क्षेत्र ने बनाया है।

अब आपकी मिसेज़ आपके लिये नाश्ता बना रही हैं, आपकी मिसेज़ 😁 और वह नाश्ता भी निजी क्षेत्र के है।

जिस बर्तन में परोसा गया और जिस बार से उसे धुला गया और धुलने के लिये जिसको रखा भी गया, वह सब भी निजी क्षेत्र के है।

अब आप नहाने जाते हैं और शैम्पू, बाडी वाश, रेजर का इस्तेमाल करते हैं, सब भी निजी क्षेत्र का है।

नहाने के बाद आप जो तेल, क्रीम, पाउडर, कंघा आदि इस्तेमाल करते हैं, वह सब भी निजी क्षेत्र का है।

उसके बाद आप जो कपड़े, बेल्ट, टाई, पर्स पहनते हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

अब आप अपने गाड़ी, कार आदि को स्टार्ट करते हैं या फिर आटो, टेम्पो, रिक्सा पकड़ते हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है। 

अब आप उन 1% लोगों में नहीं हैं, जो सरकारी नौकर हैं, तो आप जिस गली, मुहल्ले, दुकान, माल, आफिस में जा रहे हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

आप दोपहर में जो टिफ़िन लेकर गये थे खाने के लिये, वह भी निजी क्षेत्र का है। 

दोपहर के बाद आप थोड़ा चाय सिगरेट काफी के लिये आफिस के बाहर आते हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

अब शाम हो आयी है, घर लौट रहे है, उसी निजी क्षेत्र के वाहन से...

शाम को बैठकर टीवी देख रहे हैं, कोई चैनल लगाया, पंखा चलाया रिलैक्स हुए, यह सब निजी क्षेत्र का है। 

अभी अभी दूध वाले ने आवाज लगाई, कपड़े धोने वाला कपड़ा लेकर आया, यह सब निजी क्षेत्र के हैं। 

अब आप अपने बच्चो के साथ बैठे हैं, बच्चो को सरप्राईज़ करने के लिये आपने अचानक कुछ चाकलेट और खिलौने निकाले, यह सब निजी क्षेत्र के हैं। 

अब आप अपने निजी पत्नी के साथ 😃 बच्चो के लेकर जिस टेबल कुर्सी पर बैठकर खा रहे हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

अब 09 बज चुके हैं। आप ने गलती से NDTV लगा दिया वहा रवीश कुमार प्रकट हुए, वह भी निजी क्षेत्र के हैं।

उन्होने बताया की मोदी निजीकरण करके देश बेच रहे हैं।

अब आप अपने निजी पत्नी के साथ निजी क्षेत्र द्वारा बनाये बिस्तर और पलंग पर बैठकर इस निजीकरण से बेहद चिंतित हैं। आपकी रातों की नींद गायब है। 
ईश्वर आप का कल्याण करें।

function disabled

Old Post from Sanwariya