. ।। 🕉 ।।
🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
रवि.......................उत्तरायण
मास............................ज्येष्ठ
पक्ष............................शुक्ल
तिथी.......................त्रयोदशी
प्रातः 06.22 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
सूर्योदय...........05.47.12 पर
सूर्यास्त............07.11.26 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि...................वृश्चिक
नक्षत्र......................अनुराधा
प्रातः 07.00 पर्यंत पश्चात ज्येष्ठा
योग.............................शुभ
रात्रि 12.46 पर्यंत पश्चात शुक्ल
करण..........................तैतिल
संध्या 07.17 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु............................ग्रीष्म
दिन........................मंगलवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
26 जून सन 2018 ईस्वी |
☸ शुभ अंक.............8
🔯 शुभ रंग...........काला
👁🗨 *राहुकाल* :
दोप 03.48 से 05.29 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 09.07 से 10.48 तक चंचल
प्रात: 10.48 से 12.28 तक लाभ
दोप. 12.28 से 02.09 तक अमृत
दोप. 03.49 से 05.30 तक शुभ
रात्रि 08.30 से 09.49 तक लाभ ।
📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ विनायकाय नमः ||
🎙 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
अहं च त्वं च राजेन्द्र लोकनाथौ उभावपि ।
बहुव्रीहिरहं राजन् षष्ठीतत्पुरूषो भवान ॥
अर्थात :-
एक भिखारी राजा से कहता है, “हे राजन्, मै और आप दोनों लोकनाथ है । बस फर्क इतना है कि मै बहुव्रीही समास हूँ तो आप षष्ठी तत्पुरूष हो ।।
🍃 *आरोग्यं :-*
*मुँहासे हटाने के आयुर्वेदिक उपचार*
*1. तुलसी और हल्दी -*
तुलसी शरीर को फ्री रेडिकल्स से आपको बचाता है, तुलसी की पत्तियों के साथ-साथ इसका तेल प्राचीन काल से भारतीय महिलाओं के सौंदर्य उत्पाद में उपयोग किया जाता रहा है। वहीं हल्दी एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा के लिए इसके बहुत ही लाभ है। मुँहासे हटाने के लिए आप फूड प्रोसेसर में तुलसी की 20 पत्तियां और दो चम्मच हल्दी डालें और इसे अच्छी तरह से पीस लें। सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि के भोजन से पहले आप इसका सेवन कीजिए।
*2. लौकी और नमक -*
विटामिन सी और जिंक से भरपूर लौकी समय से पहले उम्र बढ़ने से निपटने में मदद करता है और चेहरे पर दिखाई देने वाली झुर्रियों को रोकता है। लौकी त्वचा को ठंडा करता है और आपके सिस्टम को साफ करता है, जिससे पाचन और मलत्याग में सुधार होता है। यह आपको बेहतर नींद में भी मदद करता है। इसके लिए आप लौकी को छिल लीजिए और उसे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए। फिर इसे अच्छी तरह से फूड प्रोसेसर में ब्लेंड कर लीजिए। अगर जरूरत हो तो इसमें थोड़ा पानी डाल दीजिए। इसमें थोड़ा नमक डालिए और इसे पीजिए। पिंपल्स हटाने के लिए आप इसका सेवन नियमित रूप से कर सकते हैं।
⚜ *आज का राशिफल* :-
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
कुसंगति से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी पर नियंत्रण रखें।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेश व नौकरी लाभप्रद रहेंगे।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
शोक संदेश मिल सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। दौड़धूप अधिक व लाभ कम होगा।
👱🏻♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
धन प्राप्ति सुगम होगी। मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। अपेक्षित कार्यों में बाधा होगी। तनाव रहेगा। लाभ कम रहेगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
नए अनुबंध होंगे। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। अध्यात्म में रुचि रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।
☯ आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩