जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
बुधवार, 29 नवंबर 2023
जहाँ विज्ञान डगमगाता है। वहीं से आस्था की शुरूआत होती है। विज्ञान और धर्म विपरीत नहीं बल्कि पूरक है।
मंगलवार, 28 नवंबर 2023
कौन सा ज्ञान आपके जीवन को बचा सकता है।
1. यदि आप बलात्कार के कगार पर हैं, तो उसके अंडकोष को जितना हो सके जोर से मारें और देखें कि वह कैसे नीचे गिरेगा और यदि वे समूह में हैं, तो इस बहादुर स्टंट को न करें बल्कि उन्हें बताएं कि आपको एचआईवी है।
2. बाईस्टैंडर प्रभाव। यदि आप इस परिणाम से अनजान हैं, तो इसके बारे में जानने से आपकी जान बच सकती है। बाईस्टैंडर प्रभाव दर्शकों के बीच दोष के फैलाव को दर्शाता है। जब कोई डकैती या लड़ाई के किनारे खड़ा होता है, तो वे हस्तक्षेप नहीं करेंगे क्योंकि वे दूसरों की सहायता करने की आशा करते हैं।
जब आप लड़ाई में हों, लूटे जा रहे हों, या इससे भी बदतर हो, तो दूसरों से आपकी मदद की उम्मीद न करें। वे इससे बचना चाहेंगे। इसके बजाय, उन्हें आंखों में देखें, उनकी मदद मांगें, विशेष रूप से उन्हें निर्देशित करें। यह किसी और की मदद करने में सक्षम होने की भावना को हटा देता है जैसा आपने उनसे विशेष रूप से पूछा था।
3. चाकू के घाव से चीजों को हटाने से खून की कमी अधिक होती है, जिससे पीड़ित के मरने की संभावना बढ़ जाती है। उस वस्तु को अकेला छोड़ देना चाहिए। इससे छुटकारा पाने की कोशिश मत करो।
4. प्लेन से उतरने से पहले अपनी लाइफ जैकेट को फुलाएं नहीं। आपातकालीन जल लैंडिंग के मामले में, अपने फुलाए हुए जीवन जैकेट के साथ तैयार रहना एक अच्छा विचार नहीं है। कई एविएशन सेफ्टी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा करने से आपके लिए हालात और खराब ही होंगे।
यह इस तथ्य के कारण है कि जैसे ही विमान डूबना शुरू होता है, केबिन के अंदर का पानी आपको छत तक धकेल देगा। आप वहां से सहायता के बिना आगे बढ़ने में सक्षम नहीं होंगे। इसलिए अपनी लाइफ जैकेट पहनें और विमान से बाहर निकलने के बाद ही इसे फुलाएं।
5. जानें कि अपने खुद के टायर कैसे बदलें और सुनिश्चित करें कि आप एक पूर्ण आकार के अतिरिक्त और आपके लिए आवश्यक सभी टूल्स से लैस हैं।
6. किसी को बताएं कि आप कहां होंगे - जब आप अकेले रहते हैं या यहां तक कि जब आप रात के लिए बाहर जाते हैं, तो एक दोस्त को बताएं कि आप कहां होंगे।
यह मुश्किल से आपकी ओर से कोई प्रयास करता है, और अगर कुछ गलत हो जाता है या आप सुबह वापस नहीं आते हैं, तो किसी को पता चल जाएगा कि कहां से शुरू करना है अगर उन्हें आपकी तलाश करनी है।
7. अपनी जेब में हाथ डालकर सीढ़ियों से नीचे न उतरें। आपको अपने सिर की रक्षा करने या अपने गिरने को रोकने के लिए अपने हाथों की आवश्यकता है।
8. ज्यादातर गलतियां इसलिए होती हैं क्योंकि हम तेज होना चाहते हैं। हम दूसरी जगहों पर जाना चाहते हैं, जल्दी में हैं और भाग खड़े हुए हैं। ऐसे ही बहुत हादसे होते हैं। कोई जल्दी में है और पर्याप्त ध्यान नहीं देता है।
9. यदि आप रेगिस्तान, या किसी निर्जन क्षेत्र में खो गए हैं, तो आपके पाए जाने की संभावना को बढ़ाने के लिए आप जो महत्वपूर्ण चीज ले सकते हैं वह एक छोटा परावर्तक दर्पण है।
जब भी कोई विमान ऊपर की ओर उड़ता है तो आप उसकी ओर प्रकाश को प्रतिबिंबित कर सकते हैं और आपके मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। यह गंभीरता से आपके साथ अधिक पानी ले जाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
10. जब आपको लगे कि आप जल्दी में हैं तो इसे याद रखें: 5 मिनट की देरी से आपकी जान बच सकती है। क्या उन 5 मिनट को बचाना वाकई इसके लायक है? कभी-कभी ऐसा हो सकता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो एक गहरी सांस लें और धीमी गति से चलें।
11. उस डूबती गाड़ी से बाहर निकलना। यह महत्वपूर्ण है कि आप जितनी जल्दी हो सके एक दरवाजा खोल दें, इससे पहले कि पानी का दबाव असंभव बना दे।
यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो एक खिड़की तोड़ दें। यदि इनमें से कोई भी विफल हो जाता है तो शांत रहें और कार में पानी के बहने की प्रतीक्षा करें। एक बार पर्याप्त आने पर दबाव बराबर हो जाएगा और दरवाजा खुल जाना चाहिए।
12. अगर आप पानी में गिर जाते हैं, तो घबराएं नहीं। आपको तैरने में सक्षम होने की आवश्यकता नहीं है; आपको बस तैरना है। अपनी सांस रोककर रखें और अपने आप को सतह पर आने दें।
लाल बहादुर शास्त्री ने भारत को क्या योगदान दिया?
11 जनवरी को "जय जवान जय किसान" का नारा देने वाले हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है। पद के रहते हुए भी साधारण जीवन जीने वाले जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए भी खेती करना नहीं छोड़ा।🙏
शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी व्यक्तिगत उपयोग के लिए बैंक से लोन पर कार ली। उनके निधन के बाद बैंक ने शास्त्री जी की पत्नि से कार का लोन चुकाने का कहा जिसे उन्होंने फैमिली पैंशन के पैसे से चुकाया ।
कहा जाता है कि निधन के समय शास्त्री जी के नाम पर कोई मकान भी नहीं था।
साधारण जीवन जीने वाले विशाल व्यक्तित्व के स्वामी शास्त्री जी की मृत्यु कैसे हुई , इस बात का पता आजतक नहीं चल पाया है लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि शास्त्रीजी राजनीति दांवपेंच की भेंट चढ़ गए।
शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर एक लेख पढ़ा था उसी को साझा कर रही हूं।
देश क्या चाहता था...क्या हो गया...
एक मोड़ जहां से आकाश को चढ़ता देश डगमगा गया...वह मोड़ "शास्त्री" जी का जाना ही तो था, वह नेतृत्व के आदर्शों का हमसे मुंह मोड़ लेना ही तो था!
आज ग्यारह जनवरी को वह कमी जो हमें नित सालती है, ताशकंद में पड़ी वह खाई जो शायद अब तक हम पाट नहीं पाए है...उस पीड़ा ,उस कमी को ये शब्द कहने का प्रयास कर रहे है...जो हमने उनके बाद के युग मे समय समय पर महसूस की है...
हालांकि एक हौसला लेकर ये शब्द निकले है, कि शास्त्री मरेंगे नहीं... वे सदा ज़िंदा रहेंगे हममें, देशप्रथम और नैतिकता के प्रखर आदर्श के रूप में...
********
ओ गुदड़ी के लाल...ए कर्म बहादुर...
क्यों गए कंत...क्यों गए कंत
धरती पलक बिछाए बैठी ...
बाट जोहती रही तुम्हारी
कई करोड़ आंखों से ताके ...
जिस तलक दिगन्त...
क्यों गए कंत...
तुम गए तो देखों क्या गया हमारा...
कहें ये कैसे क्या रहा हमारा...
काले दिन हिस्से में आए...
बंध गए हाथ...कैद, शब्द... छंद
क्यों गए कंत....
धागे उधड़े...लोग भी उजड़े..
कई दरख़्त निज जड़ों से उखड़े...
दहशत ख़ूनी....मंडल...अंधजड़
हम हुए नैन संग अंध..
क्यों गए कंत...
देश बिछाए...बैठे आसन पर
जवान किसान को रख ताक़न पर
अगड़े पिछड़े ,हरे केसरी...
बने बस वोट... करें तिरंगा तंग
क्यों गए कंत...
अब खादी का बस रंग ही उजला
उस दिमाग में बसे रुपैया...
जन गण मन की आग लगाकर
जीते सत्ता की जंग...
क्यों गए कंत...
अब अपने ही अपनों को खाए...
देसी रंग ज्यो फिरंगी आए..
इस ठाठ बाट ओ राज पाट में
हुए फ़िर हम परतंत्र...
क्यों गए कंत...
उस ग्यारह को उम्मीदों का
वो गीत कहीं हमने था खोया...
तुम होते जो लाल बहादुर
क्यो होती खादी सत्तातुर
मज़बूती से ताना बाना
रख चलते देश तुम संग..
क्यों चले गए तुम कंत...🙏
~
स्रोत - व्हाट्सएप पोस्ट से प्राप्त
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏😊
चौसठ योगिनी का उल्लेख पुराणों में मिलता है जिनकी अलग अलग कहानियां है । इनको आदिशक्ति मां काली का अवतार बताया है
चौसठ योगिनी का उल्लेख पुराणों में मिलता है जिनकी अलग अलग कहानियां है । इनको आदिशक्ति मां काली का अवतार बताया है
कहा जाता है घोर नामक दैत्य के साथ युद्ध करते हुए माता ने ये अवतार लिए थे। यह भी माना जाता है कि ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं।
ब्रह्म वैवर्त पुराण में भी इन योगिनियों का वर्णन है लेकिन इस पुराण के अनुसार ये ६४ योगिनी कृष्ण की नासिका के छेद से ये प्रगट हुई है। इनकी संख्या 64 होने के पीछे भी कुछ तथ्य हैं । स्त्री के बिना पुरूष अधूरा है, वही पुरुष के बिना स्त्री अधूरी है । एक संपूर्ण पुरुष 32 कलाओ से युक्त होता है वही एक संपूर्ण स्त्री भी 32 कलाओ से युक्त होती है , दोनों के मिलन से बनते है 32 + 32 = 64, तो ये माना जा सकता है 64 योगिनी शिव और शक्ति जो सम्पूर्ण कलाओ से युक्त हैं उनके मिलन से प्रगट हुई हैं ।
चौसठ योगिनियों की पूजा करने से सभी देवियों की पूजा हो जाती है। इन चौंसठ देवियों में से दस महाविद्याएं और सिद्ध विद्याओं की भी गणना की जाती है। ये सभी आद्या शक्ति काली के ही भिन्न-भिन्न अवतार रूप हैं। कुछ लोग कहते हैं कि समस्त योगिनियों का संबंध मुख्यतः काली कुल से हैं और ये सभी तंत्र तथा योग विद्या से घनिष्ठ सम्बन्ध रखती हैं।
हर दिशा में 8 योगिनी फ़ैली हुई है, हर योगिनी के लिए एक सहायक योगिनी है, हिसाब से हर दिशा में 16 योगिनी हुई तो 4 दिशाओ में 16 × 4 = 64 योगिनी हुई । ६४ योगिनी ६४ तन्त्र की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती है। एक देवी की भी कृपा हो जाये तो उससे संबंधित तन्त्र की सिद्धी मानी जाती है।
नवरात्र के समय इन योगिनियों की पूजा बहुत ही फलदायी होती है। तंत्र तथा योग से जुड़े होने के कारण आप इनकी पूजा किसी जानकार से पूरी जानकारी लेकर ही करे।
समस्त योगिनियां अलौकिक शक्तिओं से सम्पन्न हैं तथा इंद्रजाल, जादू, वशीकरण, मारण, स्तंभन इत्यादि कर्म इन्हीं की कृपा द्वारा ही सफल हो पाते हैं। प्रमुख रूप से आठ योगिनियां हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं
1. सुर-सुंदरी योगिनी 2. मनोहरा योगिनी
3. कनकवती योगिनी 4. कामेश्वरी योगिनी
5. रति सुंदरी योगिनी 6. पद्मिनी योगिनी
7. नटिनी योगिनी 8. मधुमती योगिनी
सभी चौंसठ योगिनियों के नाम 👇
इन चौंसठ योगिनियों के नाम इस प्रकार हैं – 1.बहुरूप, 3.तारा, 3.नर्मदा, 4.यमुना, 5.शांति, 6.वारुणी 7.क्षेमंकरी, 8.ऐन्द्री, 9.वाराही, 10.रणवीरा, 11.वानर-मुखी, 12.वैष्णवी, 13.कालरात्रि, 14.वैद्यरूपा, 15.चर्चिका, 16.बेतली, 17.छिन्नमस्तिका, 18.वृषवाहन, 19.ज्वाला कामिनी, 20.घटवार, 21.कराकाली, 22.सरस्वती, 23.बिरूपा, 24.कौवेरी, 25.भलुका, 26.नारसिंही, 27.बिरजा, 28.विकतांना, 29.महालक्ष्मी, 30.कौमारी, 31.महामाया, 32.रति, 33.करकरी, 34.सर्पश्या, 35.यक्षिणी, 36.विनायकी, 37.विंध्यवासिनी, 38. वीर कुमारी, 39. माहेश्वरी, 40.अम्बिका, 41.कामिनी, 42.घटाबरी, 43.स्तुती, 44.काली, 45.उमा, 46.नारायणी, 47.समुद्र, 48.ब्रह्मिनी, 49.ज्वाला मुखी, 50.आग्नेयी, 51.अदिति, 51.चन्द्रकान्ति, 53.वायुवेगा, 54.चामुण्डा, 55.मूरति, 56.गंगा, 57.धूमावती, 58.गांधार, 59.सर्व मंगला, 60.अजिता, 61.सूर्यपुत्री 62.वायु वीणा, 63.अघोर और 64. भद्रकाली।
चित्र - गूगल से
धन्यवाद🙏💕|
पुलिस ने ऐसा मामला सुलझाया जिसमे न मरने वाले का कोई पता था और ना ही कोई सबूत था
जी हाँ एक केस है मेरी नजर मे जिसे मैं यहाँ वर्णित करना पसंद करूंगा । यह घटना है केरल के कोच्चि शहर की ।
7 जनवरी 2018 को कुछ लोग सरोवर के किनारे मछ्ली पकड़ने गए थे । वहाँ पर उनको एक प्लास्टिक का ड्रम दिखा जिसमे से अजीब सी बदबू आ रही थी । किसी अनहोनी के डर से लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । जब पुलिस ने ड्रम को देखा तो ड्रम सीमेंट और कंक्रीट से पूरी तरह पैक था । दुर्गंध का पता लगाने के लिए पुलिस ने ड्रम को तोड़ा ।
ड्रम तोड़ने पर उसमे से कुछ टूटी फूटी मानव अस्थियाँ , रस्सी की टुकड़ा , तीन नोट ( एक 100 और दो 500 के ) कपड़ो के चिथड़े और कुछ बालो के गुच्छे निकले ।
यह केश समाचार पत्रों मे छा गया था । इसके पेचीदेपन को देखते हुए इसे केरल के सेरलोक होम्स कहे जाने वाले इंस्पेक्टर सीबी टॉम को सौंपा गया ।
हड्डियों को जब ध्यान से देखा गया तो उसमे एक स्क्रू फंसा हुआ मिला ।
पुलिस को एक राहत की सांस मिली । स्क्रू के अलावा पुलिस को कुछ भी ऐसा नहीं मिला था जिससे की मृतक का पता किया जा सके । यहाँ तक की यह भी बताना मुश्किल था की मृतक नर था या मादा । हालांकि बालो की लंबाई से यह अंदाजा लगाया जा रहा था की मृतक कोई महिला थी परंतु समस्या यह थी की आजकल लंबे बालो का शौक लड़को को भी है तो हो सकता है की मरने वाला कोई नर रहा हो ।
चूंकि ड्रम मे मिली हुई नोट 500 के पूराने नोट थे जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था की यह हत्या 8 नवंबर 2016 (जिस दिन नोटेबन्दी की घोषणा हुई थी ) उसके पहले हुई होगी । 2 वर्ष पुरानी लाश के बारे मे पता करना पुलिस के लिए बहुत मुश्किल था और तो और लाश का लिंग भी नहीं पता था की मरने वाला नर है या मादा ।
हड्डी मे मिले स्क्रू को जब बहुत ध्यान से एक उच्चस्तर के कैमरा से देखा गया तब उस स्क्रू पर PITKAR लिखा हुआ दिखा । नेट पर सर्च करने पर पता चला की यह पूणे की कंपनी है ,जो पूरे देश मे इस तरह के स्क्रू का निर्यात करती है । पुलिस ने जब इस कंपनी से पता किया तो पता चला की साल 2016 मे इस तरह के कुल 161 स्क्रू पूरे देश मे भेजे गए थे जिसमे से केवल 6 केरल मे भेजे गए थे । पुलिस ने काफी जांच करने के बाद केरल के उन 6 मरीजो के नाम और पता , पता लगा लिया जिनहे 2016 मे यह स्क्रू लगाया गया था ।
5 मरीज तो पुलिस को मिल गए लेकिन एक शकुंतला नाम की महिला का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था । अस्पताल मे जब सकुन्तला से मिलने आने वालों की लिस्ट निकाली गई तो उसमे से एक नाम था अस्वती दामोदरन । जब पुलिस अस्वती के घर पहुंची तो पता चला की शकुंतला अस्वती की माता थी । अस्वती ने बताया की उसे अपनी माँ को देखे हुए 2 बर्ष हो गए ।
अस्वती ने बताया की उसकी माँ की स्कूटी एक ट्रक से टकरा गई थी जिससे उसकी मा की बाएँ पैर मे फ्रेक्चर हो गया था और उसके बाएँ पैर मे एक स्क्रू लगाया गया था । इस बात से पुलिस को यह पता चल गया की मरने वाली महिला ही थी और उसका नाम शकुंतला था । अब पुलिस के समक्ष सबसे बड़ा प्रश्न यह था की शकुंतला की हत्या किसने और क्यूँ की ।
इसके लिए पुलिस ने अस्वती की कुंडली खंगलनी शुरू कर दी । फिर पुलिस को पता चला की अस्वती और उसका प्रेमी सुजीत , शकुंतला के साथ ही रहा करते थे । अस्वती ने अपने प्रेमी सुजीत के बारे मे पुलिस को पहले कुछ भी नहीं बताया था । पुलिस को समझ मे नहीं आ रहा था की प्रेमी वाली बात अस्वती ने क्यूँ छुपा रखी थी । पुलिस ने फिर से अस्वती को थाने बुलाकर पूछ ताछ शुरू की ।
पुलिस -" तुमने अपने प्रेमी सुजीत के बारे मे क्यूँ नहीं बताया ?"
अस्वती -" साहब क्या बताती वो तो 20 दिन पहले 9 जनवरी 2018 को ही आत्महत्या कर लिया है । "
पुलिस को आश्चर्य हुआ क्यूंकी 7 जनवरी को ड्रम मे लाश मिलने की खबर पूरे समाचार पत्रो मे छपी थी और 9 जनवरी को ही सुजीत ने आत्महत्या कर लिया । कहीं सुजीत तो ही हत्यारा नहीं था । अब इस बात का खुलासा केवल अस्वती ही कर सकती थी अतः पुलिस ने उससे सख्ती से पूछ ताछ शुरू कर दी ।
अस्वती ने कुछ ऐसी कहानी सुनाई ।
अस्वती - " साहब जब माँ अस्पताल से घर आई उसके कुछ दिन ही बाद माँ को चेचक हो गया था अतः मैं अपने बच्चे के साथ बगल के एक लॉज मे जाकर रहने लगी थी । एक सप्ताह बाद जब वापस आई तो माँ नहीं थी लेकिन वहाँ सुजीत था । उसने कहा की तुम्हारी माँ एक ईसाई मिसनरी के साथ दिल्ली चली गईं हैं और यह कहकर गईं है की अब उसिके साथ रहेंगी । साहब मेरी माँ और मेरे बीच संबंध अच्छे नहीं थे मेरी माँ मेरे और सुजीत के रिश्ते जो लेकर किचकिच करती रहती थी अतः मुझे खुशी हुई की अब कोई किचकिच करने वाला नहीं है । "
पुलिस ने अस्वती से यह जानकारी लेकर सुजीत की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी । सुजीत का एक खास दोस्त था सुरेश जो ऑटो चलाता था । लोगो ने बताया की जिस दिन शकुंतला गायब हुई थी उस दिन सुजीत के साथ उसका दोस्त सुरेश भी शकुंतला के घर के आस पास दिखाई दिया था । रात के 2 बजे सुरेश और सुजीत ऑटो से कोई भारी समान ले जाते हुए भी देखे गए थे ।
पुलिस ने सुरेश को पकड़ कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिएँ ।
सुरेश -" साहब , सुजीत शादी शुदा होते हुए भी अस्वती से संबंध बनाए हुए था । उसके शादी की खबर अस्वती को तो नहीं थी लेकिन शकुंतला को हो गई थी । शकुंतला यह सच्चाई बताकर अपने बेटी का दिल नहीं तोड़ना चाहती थी अतः वह सुरेश पर ही दबाव बना रही थी की वह उसके बेटी के जिंदगी से कहीं दूर चला जाये । शकुंतल ने यह धम्की भी दी की अगर उसने ऐसा नहीं किया तो यह राज वह अपनी बेटी को भी बता देगी । सुजीत काफी परेशान हो गया था और तब उसने शकुंतला को ही राश्ते से हटाने का तय कर लिया । चेचक के समय जब अस्वती घर से दूर रहने लगी तब सुजीत को मौका मिल गया । उसने गला दबाकर शकुंतला की हत्या कर दी और लाश को प्लास्टिक ड्रम मे भर कर उसके ऊपर से कंक्रीट डाल कर पाक कर दिया । उसके बाद मैंने और सुजीत ने रात को ऑटो से ड्रम ले जाकर पानी के अंदर डूबा दिया । "
आखिरकार पुलिस ने ऐसा मामला सुलझाया जिसमे न मरने वाले का कोई पता था और ना ही कोई सबूत था । मेरी नजर मे पुलिस द्वारा सुलझाया गया यह एक अद्भुत मामला था ।
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
यह अंतिम चुनाव है जब कांग्रेस के अलावा आप किसी को वोट दे सकते हो, यानी BJP को और उसके जीतने की उम्मीद कर सकते हो
एक दिन संघर्षशील कर्मठ ईमानदारी से प्रयास करने वालों का, अज्ञातवास अवश्य समाप्त होगा।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर को हॉलीवुड से कॉपी किया गया है?
- मर्डर 3
- ग़जनी
- एतराज
- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
- Ra.One
- PK
- गुलाल
- राउडी राठौर
- एजेंट विनोद
Image Source:- Google
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे दाएं और बाएं में फर्क करना बहुत मुश्किल लगता है, ये मैं आपको केवल दो मिनट में सीखा सकता हूँ,
भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे दाएं और बाएं में फर्क करना बहुत मुश्किल लगता है, ये मैं आपको केवल दो मिनट में सीखा सकता हूँ, मैं आपको मेरे स्कुल के दिनों की बात बताना चाहूंगा, लीजिये चलते हैं !
जब मैं १२-१३ साल का था तब मैं भी 'दायाँ और बायाँ' (Right & Left) को लेकर उलझन में था।
एक दिन मैंने अपनी हिंदी पढ़ाने वाली मेडम को बताया की 'मुझे अंग्रेजी में पता हैं कि कोनसा हाथ "Right Hand" हैं और कौनसा "Left Hand" किन्तु हिंदी में दाएं और बाएं मैं मुझे उलझन होती हैं।
वह थोड़ी देर तक मुझे देखती रही और फिर कुछ देर के लिए हँसी, मुझे लगा शायद मैंने कुछ ग़लत पूछ लिया था.. ख़ैर !
अगले दिन उन्होंने पूरी कक्षा को एक नया पाठ पढ़ाया, वही इस प्रश्न का उत्तर हैं।
आइये फिर से मेरे स्कूल में चलते हैं !
हाजरी लेने के बाद मेडम ने मुझे आगे बुलाया (क्योकिं मैं कक्षा का मोनिटर था ☺️) और अपने हाथ की पहली उंगली को अंगूठे से मिलाने और सभी बच्चों को दिखाने के लिए भी कहा !
मैंने जैसा मेडम ने बोला ठीक वैसा ही किया, आप फोटो में देख सकते हैं ।
क्या खास है इस फोटो में ?
कुछ भी तो नहीं ☺️
उन्होंने पूरी कक्षा के हरेक बच्चें से ऐसा करने के लिए कहा, हम सभी बच्चें कुछ नही समझ पा रहे थे कि क्या हो रहा है? क्यों हो रहा हैं?
कुछ बच्चें सोच रहे थे कि मेडम आज कोई नया खेल सिखाने जा रही हैं कुछ सोच रहे थे मेडम कुछ योगासन सिखाने की कोशिश में हैं..!
ख़ैर जब मुझे और मेरी कक्षा में किसी को कुछ समझ नही आया तब मेडम ने हमारी असमंझस को भाँप लिया और तब उन्होंने बोला :- बच्चों आज हम सीखेंगे दाएं और बाएं का फर्क !
हम सभी यह जानने के लिए बहुत उत्साहित थे खास कर के मैं क्योकिं मैंने ही तो कल मेडम को बताया था मुझे ये समझ नही आ रहा था !
अब सवाल के उत्तर पर आ रहा हूँ, यदि आप अपने बाएं (Left) हाथ की पहली उंगली को अंगूठे से मिलते हैं तो आपको अंग्रेजी अक्षर 'b' की जैसी आकृति दिखाई देखी और B = Baayaa'N / बायाँ (Left)।
ठीक इसी तरह अगर आप दाहिने (Right) हाथ से भी ऐसा करते हैं तो आपको अक्षर 'd' की आकृति दिखाई देगी और D =Daaya'N /दायाँ (Right) |
मैं बहुत खुश था, मेडम मुझे देख कर मुस्कुराई, मैं भी बदले में मुस्कुराया। मैंने मेडम को धन्यवाद दिया और उन्होंने मुझे आशीर्वाद। वैसे मैं सरकारी विद्यालय का छात्र था।
वाह, कितना आसान थे ये अंगुली को अंगूठे से मिलाओ 'b' दिखे तो बायाँ 'd' दिखे तो दायाँ ! मैं दाएँ औए बाएँ का अंतर समझ चुका था, उम्मीद करता हूँ आप भी सीख गए होंगे !
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (341)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)