यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

दिल की बीमारी होने से पहले शरीर किस तरह के संकेत देने लगता है?


 

[1]

दिल जब थक जाता है तो वह अपने संकेत पहले से देने लगता है देखें दिल ये संकेत हम तक कैसे पहुंचाता है।

  • जब थकान बहुत महसूस हो रही हो यह पहला लक्षण है यह थकान रोजमर्रा की थकान से ज्यादा होती है। थोड़ा सा काम करते ही थकान होने लगती है। अपने रोजमर्रा के काम मुश्किल लगते हैं।
  • सांस फूलने लगती है और पसीना ज्यादा आने लगता है। अगर किसी को एकदम ठंडा पसीना आने लगा है और साथ में थोड़ा सांस फूल रही है, और थकावट हो रही है तो यह हार्टअटैक के लक्षण है
  • चेस्ट पेन या हार्ट बर्न जैसी समस्या जो चलने में भी बनी रहती है।
  • हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण है बाएं हाथ की तरफ चलता हुआ दर्द। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि दिल की समस्या को सिर्फ बाएं हाथ के दर्द से ही देखा जाए, ऐसा कई बार हुआ है खासतौर पर महिलाओं के साथ कि ये किसी भी तरफ हो सकता है।[2]
  • अगर लगातार गले के पीछे, जबड़े में या पीठ में दर्द बना हुआ है या किसी एक जगह बार-बार दर्द हो रहा है और ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी मांसपेशी इसके लिए जिम्मेदार है या यूं कहें कि दर्द शिफ्ट हो रहा है तो भी ये चिंता की बात है।
  • जब दिल की किसी धमनी या आर्टरी में ब्लॉकेज होने लगता है तो हर कोई इस भावना को अलग तरीके से समझाता है किसी के अनुसार सीने में जलन हो रही है, एसिडिटी जैसी फीलिंग है, किसी को चुभन महसूस होती है तो किसी को लगता है कि सीने पर कोई भारी सामान रखा हुआ है। पर अगर दिल की बीमारी से जुड़ी बात है तो छाती में कुछ न कुछ जरूर महसूस होगा क्योंकि दिल ठीक से काम नहीं कर रहा।[3]
  • चक्कर आना और आंखों के आगे अंधेरा छाना और ऐसा बार-बार होता है तो चिंता की बात है।
  • दिल के ठीक से काम न करने का असर किडनी पर भी पड़ता है और वो भी अपना काम सही से नहीं कर पाती, इसलिए पैरों में सूजन हो जाती है। ये भी एक ऐसा लक्षण है जिससे समझ आता है कि दिल को जैसे खून पंप करना चाहिए वैसे नहीं कर रहा है। जब दिल एकदम सही से खून पंप नहीं कर पाता तो इससे मांसपेशियों में सूजन आ जाती है.
  • अगर किसी को ये लगता है कि उसके दिल की धड़कन आम तौर पर कई बार तेज़ हो रही है और ये कुछ सेकंड्स से ज्यादा समय के लिए है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।[4]

फुटनोट

[2] दिल की बीमारी होने से पहले शरीर देने लगता है ये 8 संकेत[3] दिल की बीमारी होने से पहले शरीर देने लगता है ये 8 संकेत[4] दिल की बीमारी होने से पहले शरीर देने लगता है ये 8 संकेत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya