यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 17 नवंबर 2012

.फेयर एंड लवली की महिमा जरुर रीड करे

!!!.......फेयर एंड लवली की महिमा जरुर रीड करे ........!!!!

--पहला विज्ञापन: फेयर एंड लवली लगाने से आप इतने गोरे हो जाते हैं कि किसी फिल्म के निर्माण के दौरान किसी हीरो को फिल्म से निकलवाकर खुद हीरो बन सकते हैं।
--दूसरा विज्ञापन: फेयर एंड लवली लगाने से आप इतने गोरे हो जाते हैं कि सब आपकी फोटू खींचने को उतावले हो जाते हैं।
--तीसरा विज्ञापन: फेयर एंड लवली लगाने से आप इतने गोरे और सुंदर हो जाते हैं

कि आप आसानी से माडल और ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं। जो लोग काले या गेहुंए होते हैं वो कुरूप होते हैं।
--चौथा विज्ञापन: सफलता और प्रसिद्धि के लिए गोरा होना जरूरी है और जो लोग गोरे नही होते वो निचले दर्जे के लोग होते हैं।
--पांचवां विज्ञापन: इसमें बताया जा रहा है कि नौकरी और तरक्की के लिए क्वालिफिकेशन(योग्यता) से बढ़कर भी कुछ जरूरी होता है... और वो पता है क्या है? चमड़ी का गोरा रंग। जिससे सामने वाले को प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए नौकरी पाने के लिए फेयर एंड लवली लगाइए।
--छठा विज्ञापन: गोरे रंग से आप फिल्म स्टार बन सकते हैं और हां गोरा रंग आपको एवार्ड भी दिला देता है

फेयर एंड लवली का मालिक कौन है पता है ? हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड।
और ये हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मालिक ब्रिटेन की कंपनी यूनिलीवर लिमिटेड है।
अब आते हैं इसके ब्रांडो पर :
•एक्स(वही जिसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि एक्स की खुशबू से औरतें आपके साथ सोने को एक पैर से तैयार हो जाएंगी)
•लिप्टन
•लक्स
•सर्फ़ (दाग अच्छे हैं)
•सनसिल्क
•रेक्सोना (हरपल साथ निभाए)
•डोव
•ब्रुक बॉन्ड
•ब्रू
•किसान जैम/केचअप आदि
•लाइफ बॉय
•विम
•पियर्स साबुन
•पान्ड्स
•फेयर एंड लवली
•वैसलीन
•क्वालिटी वाल्स आइसक्रीम
आदि आदि इत्यादि

इन ब्रांडों उत्पादों का भारत में जमकर इस्तेमाल होता है। मैं तो उस वक्त दंग रह गया जब देखा कि हमारे द्वारा रोजमर्रा के उपयोग किये जाने वाले ज्यादातर उत्पाद यूनिलीवर के हैं। यानि कि हमारी जेबों से इतनी भारी मात्रा में धन केवल एक कंपनी विदेश ले जा रही है। तो बाकी का मिलाकर क्या होगा?

एक दिन मैंने किराने की दुकान वाले से देशी विदेशी सामानों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि यदि देशी विदेशी देखोगे तो कुछ खा नही पाओगे। यानि कि ज्यादातर उत्पाद विदेशी कंपनियों के हैं। आप यूनिलीवर के उत्पादों से ही अंदाजा लगा सकते हैं। बाजार पटा पड़ा है विदेशी कंपनियों के उत्पादों से।

अब भई ब्रिटेन की कंपनी है तो वो तो बोलेगी ही कि जो लोग गोरे नही होते उनकी कोई हैसियत नही होती।

गला और छाती की बीमारी का इलाज :

गला और छाती की बीमारी का इलाज :
============================

निचे दिए गए लिंक में जाके विडियो देखे नही तो पूरा पोस्ट पढ़े :
http://www.youtube.com/watch?v=UvDYL7xqFGk


गले में कितनी भी ख़राब से ख़राब बीमारी हो, कोई भी इन्फेक्शन हो, इसकी सबसे अच्छी दवा है हल्दी । जैसे गले में दर्द है, खरास है , गले में खासी है, गले में कफ जमा है, गले में टोनसीलाईटिस हो गया ; ये सब बिमारिओं में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेना और मुह खोल कर गले में डाल देना , और फिर थोड़ी देर चुप होके बैठ जाना तो ये हल्दी गले में नीचे उतर जाएगी लार के साथ ; और एक खुराक में ही सब बीमारी ठीक होगी दुबारा डालने की जरुरत नही । ये छोटे बच्चों को तो जरुर करना ; बच्चों के टोन्सिल जब बहुत तकलीफ देते है न तो हम ऑपरेशन करवाके उनको कटवाते है ; वो करने की जरुरत नही है हल्दी से सब ठीक होता है । गले और छाती से जुडी हुई कुछ बीमारिया है जैसे खासी ; इसका एक इलाज तो कच्ची हल्दी का रस है जो गले में डालने से तुतंत ठीक हो जाती है चाहे कितनी भी जोर की खासी हो ।

दूसरी दवा है अदरक , ये जो अदरक है इसका छोटा सा टुकड़ा मुह में रखलो और टॉफी की तरह चुसो खासी तुरंत बंद हो जाएगी । अगर किसीको खांसते खांसते चेहरा लाल पड़ गया हो तो अदरक का रस ले लो और उसमे थोड़ा पान का रस मिला लो दोनों एक एक चम्मच और उसमे मिलाना थोड़ा सा गुड या सेहद । अब इसको थोडा गरम करके पी लेना तो जिसको खांसते खांसते चेहरा लाल पड़ा है उसकी खासी एक
मिनट में बंध हो जाएगी ।

और एक अच्छी दवा है , अनार का रस गरम करके पियो तो खासी तुरन्त ठीक होती है । काली मिर्च है गोल मिर्च इसको मुह में रख के चबालो , पीछे से गरम पानी पी लो तो खासी बंध हो जाएगी, काली मिर्च को चुसो तो भी खांसी बंध हो जाती है । छाती की कुछ बिमारिया जैसे दमा, अस्थमा, ब्रोंकिओल अस्थमा, इन तीनो बीमारी का सबसे अच्छा दवा है !!

गाय मूत्र ; आधा कप गोमूत्र पियो सबेरे का ताजा ताजा तो दमा ठीक होता है, अस्थमा ठीक होता है, ब्रोंकिओल अस्थमा ठीक होता है । और गोमूत्र पीने से टीबी भी ठीक हो जाता है , लगातार पांच छः महीने पीना पड़ता है ।

दमा अस्थमा के लिये और एक अच्छी दवा है दालचीनी, इसका पाउडर रोज सुबह आधे चम्मच खाली पेट गुड या शहद मिलाके गरम पानी के साथ लेने से दमा अस्थमा ठीक कर देती है

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

स्त्री हो या पुरुष, सुबह बिस्तर से उठते ही करना चाहिए ये 7 काम

स्त्री हो या पुरुष, सुबह बिस्तर से उठते ही करना चाहिए ये 7 काम


पुरानी परंपराओं के अनुसार सुबह-सुबह यहां बताए गए काम जो भी व्यक्ति करता है उसका पूरा दिन अच्छा रहता है। साथ ही पैसों से जुड़ी परेशानियां भी खत्म होती हैं और लंबी उम्र प्राप्त होती है।

1. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना स्वास्थ्य और धर्म के लिए काफी लाभदायक रहता है। जैसे ही नींद खुलती है तो सबसे पहले व्यक्ति को अपने दोनों हाथों को देखना
चाहिए।

2. हाथों को देखते समय यह मंत्र बोलना चाहिए- कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमूले सरस्वती, करमध्ये तू गोविंद प्रभाते कर दर्शनं। इस मंत्र व्यक्ति को महालक्ष्मी, सरस्वती और भगवान श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। व्यक्ति कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करता है।

3. बिस्तर से उठने के बाद मूत्र त्याग करना चाहिए, इसके बाद 2-3 गिलास पानी पीना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति को कब्ज, अपच एवं पेट संबंधी कई बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है।

4. प्रतिदिन नियमित रूप से योगा करना चाहिए। योग करने वाले लोगों को लंबे समय तक बुढ़ापे की बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ दिनभर के कार्यों में ऊर्जा बनी रहती है। आलस्य दूर रहता है।

5. सुबह-सुबह टहलना सेहत के लिए बहुत अच्छा रहता है। उस समय वातावरण शुद्ध रहता है और हमें सांस क लिए ताजी हवा प्राप्त होती है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है।

6. सुबह के सभी कार्यों से निवृत्त होकर स्नान आदि करने के बाद पवित्र हो जाने के बाद देवी-देवताओं की पूजा-आराधना करनी चाहिए।

7. माता-पिता एवं वृद्धजनों का आशीर्वाद लेना चाहिए। इसके साथ ही घर से निकलने से पूर्व दही अवश्य खाएं। धर्म की दृष्टि से यह बहुत शुभ माना जाता है।

function disabled

Old Post from Sanwariya