यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 24 जनवरी 2013

पश्चिम की नक़ल है ब्रास बंड बजाके बारात लेके जाना


वैदिक और दुसरे पद्धति में होने वाले विवाह में जो पश्चिम की नक़ल है वो है ब्रास बंड बजाके बारात लेके जाना | ये पूरी की पूरी अंग्रेजो की नक़ल है | यूरोप में ये परंपरा है खास कर इंग्लॅण्ड में आयरलैंड में स्कॉट्लैंड में के ये ब्रास और बंड तब बजाया जाता है जब दुसमन पर हमला करनेके लिए जाया जाता है और सेना के आगे आगे चल के जाते है ताकि आर्मी में जोश भरे उत्साह भरे और दुसमन पर जाके टूट पड़े हमला करे | इहाँ मुर्ख भारतबासी शादियों में बारात में वो ब्रास बंड लेके जाते है पता नही किसपे हमला करने जा रहे है |

अंग्रेजो की आर्मी जब भारत में आयी उनके ब्रास बंड भी साथ में आयी और उनको भारतके राजाओ पर हमला करना होता था तब उनका ब्रास बंड बजता रहता था बाद में जब अंग्रेज गए वो ब्रास बंड को येही छोड गए और हमने उसको बजाना सुरु कर दिया शादी और बारातो में |
भारत में हर शुभ काम में शेहनाई बजती है तो सहनाई बजाइए बांसुरी बजाइए पर बेसुरा ब्रास बंड बजाना बंध करिए सादियों में |

Like ✔ Comment✔ Tag ✔ Share ✔
राजीव दीक्षित Rajiv Dixit
निचे दिए गए लिंक पे जाके विडियो देखे :
http://www.youtube.com/watch?v=MWL8_wGCbMQ

Fast Food आयुर्वेद शास्त्र में

राजीव दीक्षित Rajiv Dixit
निचे दिए गए लिंक पे जाके विडियो देखे :
http://www.youtube.com/watch?v=n-66w4uAy8A

भारत में चलने वाले जो यूरोपियन फ़ूड (Fast Food) है वो जादातर Fermented होते है, और जो Fermented है वो शारीर को गरम बहुत करेगा । Fast Food का मुख्य आधार पावरोटी है, जो Fermented है, ये आपके Body Temperature को बढाने वाला है । Fast Food में Pizza, बर्गर, Hot Dog, Chowmin ये सब है; इसको Fast Food न कहके यूरोपियन फ़ूड कहना चाहिए क्योंकि Fast Food तो भारत में भी है । Fast Food का हमारे यहाँ जो Definition है वो है जल्दी पचनेवाला भोजन । सबसे अच्छा है खिचड़ी, बहुत Fast Food है । भारतीय आयुर्वेद शास्त्र में इसे आसानी से पचने वाला भोजन कहते है जसमे नम्बर एक पर खिचड़ी है और पुरे भारत में खाई जाती है; और दुसरे नंबर पर इडली है जो आधे भारत में खाई जाती है, तीसरा है सांबर, चौथा है रसम, पांचवा है उत्तापम और ये पूरी सूचि है 100 से जादा वस्तुओं की है ।

function disabled

Old Post from Sanwariya