यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

हड्डियों को जोड़ने में फायदेमंद हड़जोड़ - अस्थिसंहार

 हड्डियों को जोड़ने में फायदेमंद हड़जोड़ - अस्थिसंहार
अस्थिसंहार नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है यह हड्डियों से संबंधित नाम हैं क्योंकि अस्थि का मतलब हड्डी होता है। अस्थिसंहार को हिन्दी में हड्डीजोड़ (Hadjod) कहते हैं। अस्थिसंहार को आयुर्वेद में औषधि के रुप में सबसे ज्यादा प्रयोग हड्डियों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भी अस्थिसंहार पेट संबंधी समस्या, पाइल्स, ल्यूकोरिया, मोच, अल्सर आदि रोगों के उपचार में भी काम आता है। आगे अस्थिसंहार किन-किन बीमारियों में फायदेमंद है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।




अस्थिसंहार क्या है? (What is Asthisanhar in Hindi?)

आयुर्वेद में और स्थानीय लोगों में भी अस्थिजोड़ चूर्ण का प्रयोग टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिये करते हैं। इसकी लगभग 8 मी तक लम्बी आरोही पर्णपाती लता होती है। जो देखने में चतुष्कोणीय तथा अस्थि शृंखला जैसी प्रतीत होती है, पुराने तने पत्रविहीन होते हैं। इसका प्रयोग अस्थि संबंधी बीमारियों के चिकित्सा में किया जाता है।

अस्थिसंहार प्रकृति से मधुर, कड़वा, तीखा, गर्म, लघु, गुरु, रूखी, कफवातशामक, पाचक और शक्तिवर्द्धक होता है। अस्थिसंहार कृमि, अर्श या पाइल्स, नेत्ररोग, अपस्मार या मिरगी, घाव या अल्सर, आध्मान या पाचन तथा दर्दनाशक होता है। अस्थिसंहार के पौधे से प्राप्त ग्लूकोसाइड हृदयपेशी पर नकारात्मक (नेगेटिव) क्रोनोट्रापिक (Chronotropic) प्रभाव डालता है। यह परखनलीय परीक्षण में अस्थिजनन क्रियाशीलता (Osteogenic activities) दिखाता है।


अन्य भाषाओं में अस्थिसंहार के नाम (Names of Asthisanhar in Different Languages)

अस्थिसंहार का वानास्पतिक नाम Cissus quadrangularis Linn. (सीस्सुस क्वॉड्रंगुलारिस्) Syn-Vitis quadrangularis (Linn.) Wall. ex. Wight है। अस्थिजोड़ Vitaceae (वाइटेसी) कुल का है। अस्थिजोड़ को अंग्रेजी में Bone setter (बोन सेटर) कहते हैं। भारत के विभिन्न प्रांतों में अस्थिसंहार को भिन्न-भिन्न नामों से पुकारा जाता है।
Asthisanhar in-Sanskrit-ग्रन्थिमान्, अस्थिसंहार, वज्राङ्गी, अस्थिश्रृंखला, चतुर्धारा
Hindi-हड़जोड़, हड़संघारी, हड़जोड़ी, हड़जोरवा
Oriya-हडोजोडा (Hadojoda)
Urdu-हरजोरा (Harjora)
Assamese–हरजोरा (Harjora)
Kannada–मंगरोली (Mangaroli), मंगरवल्ली (Mangaravalli)
Gujrati- चौधरी (Choudhari), हारसाँकल (Harsankal)
Tamil-अरुगानी (Arugani), इन्दीरावल्ली (Indiravalli), वज्रवल्ली (Vajravalli)
Telugu-वज्रवल्ली (Vajravalli), नाल्लेरु (Nalleru), नुललेरोतिगे (Nullerotige)
Bengali-हाड़भांगा (Harbhanga), हरजोर (Harjora)
Marathi-कांडबेल (Kandavela), त्रीधारी (Tridhari), चौधरी (Chaudhari)
Malayalam–बननालमपरान्ता (Bannalamparanta), चांग्लम परांदा (Changalam paranda)
English-एडिबल स्टेमड वाइन (Edible stemmed vine), वेल्ड ग्रेप (Veld grape), विंग्ड ट्री वाइन (Winged tree vine)
Persian-हर (Har)



अस्थिसंहार के फायदे
(Hadjod Benefits and Uses in Hindi)

अब तक हड़जोड़ के बारे में बात कर रहे थे चलिये जानते हैं कि अस्थिसंहार हड्डियों के अलावा किन-किन बीमारियों में और कैसे काम करता है


ब्रोंकियल अस्थमा में हड़जोड़ का प्रयोग
(Hadjod Uses in Bronchial Asthma in Hindi)

ब्रोंकियल अस्थमा में हड़जोड़ का औषधीय गुण लाभकारी साबित हो सकता है। 5-10 मिली हड़जोड़ रस को गुनगुना कर पिलाने से तमक श्वास में लाभ होता है।


पेट संबंधी समस्याओं में फायदेमंद हड़जोड़
(Hadjod Benefits in Stomach related Problems in Hindi)

अक्सर मसालेदार खाना खाने या असमय खाना खाने से पेट में समस्याएं होने लगती है। हड़जोड़ का औषधीय गुण घरेलू इलाज में बहुत काम आता है। 5-10 मिली हड़जोड़ पत्ते के रस में मधु मिलाकर पिलाने से पाचन क्रिया ठीक होती है तथा उदर संबंधित समस्याओं से आराम मिलता है।

अर्श या पाइल्स से दिलाये राहत हड़जोड़
(Hadjod Beneficial in Piles in Hindi)

अगर ज्यादा मसालेदार, तीखा खाने के आदि है तो पाइल्स के बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। उसमें हड़जोड़ का घरेलू उपाय बहुत ही फायदेमंद (Hadjod ke fayde) साबित होता है।


उपदंश (जेनिटल पार्ट्स में घाव) में हड़जोड़ के फायदे (Uses of Hadjod in Chancre in Hindi)

उपदंश मतलब जननांग यानि जेनिटल पार्ट्स में घाव जैसा हो जाता है, लेकिन इस घाव में दर्द नहीं होता है। एक भाग तालमखाना, 1/2 भाग अस्थिसंहार, 1/4 भाग दालचीनी तथा 2 भाग शर्करा के चूर्ण को 14 दिनों तक दूध के के साथ सुबह शाम सेवन करने से उपदंश में लाभ होता है। (इस अवधि में तेल, अम्ल या एसिडिक फूड तथा नमक रहित आहार लेना चाहिए।) इसके अलावा हड़जोड़ तने के रस का लेप करने तथा तने के रस का सेवन करने से उपदंश आदि रतिज रोगों में लाभ होता है।


डिलीवरी के बाद के दर्द से दिलाये राहत हड़जोड़ (Hadjod or Cissus Quadrangularis Benefits in Post Delivery Pain in Hindi)

हड़जोड़ (Harjodi) के तना एवं पत्तों को पीसकर लेप करने से डिलीवरी के दर्द से आराम मिलता है।


प्रदर या ल्यूकोरिया में हड़जोड़ के फायदे (Hadjod Benefits in Leukorrhea in Hindi)

महिलाओं को अक्सर योनि से सफेद पानी निकलने की समस्या होती है। सफेद पानी का स्राव अत्यधिक होने पर कमजोरी भी हो जाती है। इससे राहत पाने में हड़जोड़ का सेवन फायदेमंद (Hadjod ke fayde) होता है। 5-10 मिली हड़जोड़ काण्ड रस का सेवन करने से अनियमित आर्तवस्राव तथा श्वेतप्रदर या सफेद पानी में लाभ होता है।


गठिया के दर्द से दिलाये राहत हड़जोड़ (Benefits of Hadjod to Get Relief from Gout in Hindi)

अक्सर उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों में दर्द होने की परेशानी शुरू हो जाती है लेकिन हड़जोड़ (Harjodi) का सेवन करने से इससे आराम मिलता है। एक भाग छिलका रहित तना तथा आधा भाग उड़द की दाल को पीस कर, तिल तेल में छान कर, वटिका बनाकर सेवन करने से वातरोगों में लाभकारी होता है। 15 दिनों तक अस्थिसंहार का व्यंजन आदि के रूप में सेवन करने से अस्थिभंग या हड्डियों के टूटने में शीघ्र लाभ होता है तथा तीव्र वात के बीमारियों में लाभ मिलता है।
हड्डियों को जोड़ने में फायदेमंद हड़जोड़ (Hadjod Plant Uses in Bone Fracture in Hindi)

हड्डियों को जोड़ने में हड़जोड़ बहुत ही लाभकारी होता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने का तरीका सही होना चाहिए।

-भग्न अस्थि या संधि पर हड़जोड काण्ड कल्क का लेप करने से शीघ्र भग्न संधान होता है।

-10-15 मिली हड़जोड़ स्वरस को घी में मिलाकर पीने से तथा भग्न स्थान पर इसके कल्क में अलसी तैल मिलाकर बांधने से भग्न अस्थि का संधान होता है।

-2-5 ग्राम हड़जोड़ मूल चूर्ण को दुग्ध के साथ पिलाने से भी टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है।


रीढ़ की हड्डी के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद हड़जोड़ (Benefits of Hadjod Plant to Get Relief from Backpain in Hindi)

अगर रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान हैं तो हड़जोड़ का औषधीय गुण बहुत फायदेमंद (Hadjod ke fayde) तरीके से काम करता है। हड़जोड़ के पत्तों को गर्म करके सिंकाई करने से दर्द कम होता है।
मोच का दर्द करे कम हड़जोड़ (Hadjod Plant Uses in Cramps in Hindi)

अगर मोच आने पर दर्द कम नहीं हो रहा तो हड़जोड़ का घरेलू उपाय बहुत ही लाभकारी होता है। हड़जोड़ स्वरस में तिल तैल मिलाकर, पकाकर, छानकर लगाने से मोच तथा वेदना में लाभ होता है।


व्रण या घाव में फायदेमंद हड़जोड़ (Hadjod Benefits in Ulcer in Hindi)

कभी-कभी अल्सर का घाव सूखने में बहुत देर लगता है या फिर सूखने पर पास ही दूसरा घाव निकल आता है, ऐसे में हड़जोड़ का प्रयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। जले हुए घाव अथवा कीट के काटने पर हुए घाव में हड़जोड जड़ के रस का लेप लाभप्रद होता है।


पाचन शक्ति बढ़ाता है हड़जोड़ (Hadjod Helps in improving Digestion in Hindi)

हड़जोड़ में कार्मिनेटिव गुण होता है जिस वजह से यह पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। यह एक डाईजेस्टिव प्रकृति की औषधि है और इसके सेवन से भूख भी बढ़ती है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।


कैंसर से लड़ने में मदद करता है अस्थिसंहार (Benefits of Hadjod in Cancer Treatment in Hindi)

पूरी दुनिया में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि हड़जोड़ का सेवन कैंसर की रोकथाम में फायदेमंद होता है। इसके औषधीय गुण कैंसर को फैलने से रोकने में मदद करते हैं।


ब्लीडिंग करे कम हड़जोड़ (Benefits of Hadjod in Bleeding in Hindi)

अगर कटने या छिलने पर ब्लीडिंग कम नहीं हो रहा है तो हड़जोड़ का प्रयोग लाभकारी होता है। हड़जोड़ स्वरस को लगाने से क्षतजन्य रक्तस्राव का स्तम्भन होता है। इसके अलावा 2-4 मिली तने और जड़ के रस को पीने से शीताद, दंत से रक्तस्राव, नासिका से रक्तस्राव तथा रक्तार्श या बवासीर में खून आना आदि में काम आता है।


शरीर के दर्द से आराम दिलाये हड़जोड़ (Hadjod works as Natural Pain Relief in Hindi)

हड़जोड़ का सेवन बदन दर्द को भी ठीक करने में कारगर है। इसमें दर्दनिवारक गुण होते हैं जिस वजह से इसका उपयोग करने पर कुछ ही देर में दर्द से आराम मिल जाता है। इसके लिए सोंठ, काली मिर्च तथा अस्थिसंहार प्ररोह पेस्ट (1-2 ग्राम) का सेवन करें।




अस्थिसंहार के उपयोगी भाग (Useful Parts of Hadjod)

आयुर्वेद में हड़जोड़ के तना, पत्र तथा जड़ का औषधि के रुप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।


अस्थिसंहार का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? (How to Use Hadjod in Hindi?)

बीमारी के लिए हड़जोड़ के सेवन और इस्तेमाल का तरीका पहले ही बताया गया है। अगर आप किसी ख़ास बीमारी के इलाज के लिए हड़जोड़ का उपयोग कर रहे हैं तो आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।चिकित्सक के परामर्शानुसार-
2-4 मिली तने जड़ का रस
1-2 ग्राम पेस्ट
5-10 मिली पत्ते का रस


अस्थिसंहार कहां पाया या उगाया जाता है? (Where Hadjod is Found and Grown in Hindi?)

समस्त भारत के उष्ण प्रदेशों तथा पश्चिमी हिमालय में उत्तराखण्ड से लेकर पश्चिमी घाट के वनों तक यह पाया जाता है।





सोमवार, 17 अप्रैल 2023

श्रीलक्ष्मी सूक्तम्

॥ श्री गणेशाय नमः ।
ॐ पद्मानने पद्मिनि पद्मपत्रे पद्मप्रिये पद्मदलायताक्षि ।
विश्वप्रिये विश्वमनोऽनुकूले त्वत्पादपद्मं मयि सन्निधत्स्व ॥

पद्मानने पद्मऊरु पद्माश्री पद्मसम्भवे ।
तन्मे भजसिं पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ॥

अश्वदायै गोदायै धनदायै महाधने ।
धनं मे जुषतां देवि सर्वकामांश्च देहि मे ॥

पुत्रपौत्रं धनं धान्यं हस्त्यश्वादिगवेरथम् ।
प्रजानां भवसि माता आयुष्मन्तं करोतु मे ॥

धनमग्निर्धनं वायुर्धनं सूर्योधनं वसुः ।
धनमिन्द्रो बृहस्पतिर्वरुणो धनमस्तु मे ॥

वैनतेय सोमं पिब सोमं पिबतु वृत्रहा ।
सोमं धनस्य सोमिनो मह्यं ददातु सोमिनः ॥

न क्रोधो न च मात्सर्यं न लोभो नाशुभा मतिः ।
भवन्ति कृतपुण्यानां भक्तानां श्रीसूक्तं जापिनाम् ॥

सरसिजनिलये सरोजहस्ते धवलतरांशुक गन्धमाल्यशोभे ।
भगवति हरिवल्लभे मनोज्ञे त्रिभुवनभूतिकरि प्रसीद मह्यम् ॥

श्रीर्वर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधाच्छोभमानं महीयते ।
धान्य धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ॥

ॐ महादेव्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमहि ।
तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ॥

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे महश्रियै च धीमहि ।
तन्नः श्रीः प्रचोदयात् ॥

विष्णुपत्नीं क्षमां देवीं माधवीं माधवप्रियाम् ।
लक्ष्मीं प्रियसखीं देवीं नमाम्यच्युतवल्लभाम् ॥

चन्द्रप्रभां लक्ष्मीमैशानीं सूर्याभांलक्ष्मीमैश्वरीम् ।
चन्द्र सूर्याग्निसङ्काशां श्रियं देवीमुपास्महे ॥

॥ इति श्रीलक्ष्मी सूक्तम् सम्पूर्णम् ॥

रविवार, 16 अप्रैल 2023

लोग लोन में महंगे घर खरीदकर जीवन भर के लिए कर्ज़ के जाल में क्यों फंसते हैं?

 

22 साल का एक 'रोहन' है जो एक मिडिल क्लास फैमिली से है (जाहिर है)। उसका सपना है कि उसका एक घर हो जिसे वह घर कह सके।

रोहन 22 साल की उम्र में एक अच्छी एमएनसी में अपना करियर शुरू करता है। उसे यकीन है कि अब वह अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा।

एक साल के बाद, वह अपनी नौकरी से खुश है और सोच रहा है कि डाउन पेमेंट देकर वह एक घर खरीद ले।

वह इस बात से मुग्ध है कि महज 23 साल की उम्र में उसने एक घर खरीद लिया है जिसे वह 'घर' कह सके।

वह 20 साल की ईएमआई होम लोन लेता है।(सिर्फ भावनाओं में आकर)

स्रोत: गूगल इमेजेज

उसके माता-पिता खुश हैं। वह एक बढ़िया और लजीज़ इंस्टाग्राम पोस्ट डालना शुरू कर देता है। उसके दोस्त थोड़े ईर्ष्यालु हैं। वह अपनी उन चीजों के बारे में शेखी बघारने लगता है जिन्हें वह हांसिल कर चुका है और खुद को 'कामयाब' बताने लगता है।

3 साल बाद अभी भी उसी कंपनी में अच्छी कमाई कर रहा है। अब वह सोच रहा है कि ईएमआई पर कार खरीद ली जाए क्योंकि कार को अपनाने का सपना बड़े अरमानों से संजोए रखा था। ( बस भावनाओं में आकर)

वह 5 साल की ईएमआई कार लोन पर एक कार खरीद लेता है।

वह खुश है। वह सफल है। वह विदेशों की सैर कर रहा है। उसकी एक प्रेमिका है (हो भी क्यों नहीं)।

उससे जलने वाले यार- दोस्त भी ऐसा ही करते जाते हैं। वे भी लोन पर एक घर और एक कार खरीदते हैं। (भावनाओं में ही)

लेकिन

3 साल बाद, उसे लगने लगता है कि उस पर ऑफिस की कोई सियासत चल रही है। उसे लगता है कि इस एमएनसी कंपनी में काम करने के तौर तरीके बिगड़ गए है। उसे प्रमोशन भी नहीं मिल रहा है।

वह अभी भी उसी कंपनी के साथ सिर्फ इसलिए जुड़ा हुआ है क्योंकि उससे कर्ज की रस्सी बंधी हुई है। वह बहुत कुछ सहता रहता है और आखिर में कंपनी बदलने का फैसला के ही लेता है।

अब वह 3 महीने से नौकरी की तलाश में है। वह अपनी बचत से अपनी ईएमआई पे कर रहा। किसी प्रतिष्ठित एमएनसी में नौकरी नहीं मिलने के कारण वह उदास सा रहने लगा है।

वह किसी छोटे मोटे कंपनी में नौकरी नहीं करना चाहता क्योंकि उसके स्टैंडर्ड ऊंचे ही रहते हैं। वह केवल टॉप लेवल की एमएनसी चाहता है।

9 महीने बीत जाते हैं। उनकी बचत लगभग खत्म हो चुकी है। आखिरकार उसे अपना घर और कार किसी और को बेचनी पड़ती है। वह आखिरकार अपने कर्ज के जाल से बाहर आ गया है। वह पुराने महफ़िल में वापस आ गया है।

किसी चीज को खरीदना बस एक भावनात्मक निर्णय है, तार्किक निर्णय नहीं।

ये जो कुछ कहा वही इस सवाल का जवाब है। हम चीजें इसलिए खरीदते हैं क्योंकि उससे हमारा जज्बाती जुड़ाव होता है, और कुछ नहीं।

जब चीजें खरीदने की बात आती है तो ज्यादातर लोग 'रोहन' की तरह हो जाते हैं।

हम एक अच्छा हेडफोन (4 हजार की कीमत का) सिर्फ इसलिए खरीदते हैं क्योंकि यह हमें एक अच्छा स्टेटस सिंबल देता है।

हम आई फोन खरीद लेते हैं।

हम ऐसी चीजें खरीदते रहते हैं, अपने जरूरत के लिहाज से नहीं , सिर्फ इसलिए क्योंकि हमने जिंदगी भर उसकी तमन्ना अपने खाबों में रखी है।

(वैसे किसी रोहन से मेरा कोई गिला-शिकवा है नहीं)

अपडेट

जो लोग इस उत्तर पर शक कर रहे हैं, उनके लिए उनसे मेरी कोई दो राय नहीं। मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर दिखा रहा हूं जो ठीक ऐसे काम करता है जो लगभग हर कोई करता है।

कैश फ्लो होते ही वह चीजें खरीदना शुरू कर देता है। वह ब्रांडेड ईयरफोन या आईफोन की तरह "छोटी चीजों" (जो असल में छोटी नहीं हैं) से शुरू करते हैं।

(मैंने अपने एक दोस्त से कभी पूछा था कि ऐसा क्यों कर रहे हैं? उसका जवाब था कि वह जिंदगी के मजे ले रहा है और खुद पर ही पूरे वेतन को खर्च करना चाहता है।)

चीजों का पैमाना छोटा हो तब तो ठीक है।

पर यह बढ़ते चला जाता है और वह ऐसी चीजें खरीदते जाते हैं जो उसके कैश फ्लो की पहुंच से बाहर भी हो जाती है।

मेरा कहना यह है कि अगर आप सच में घर या कार खरीदकर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आप कैश फ्लो के बारे में कुछ क्यों नहीं करते?

अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किसी तरह के होम लोन पर निर्भर क्यों रहें?

आप ये बात सुनकर चिढ़ जाएंगे, मगर सच्चाई यही है कि सीधे नगद से कुछ करने के लिए आपके पास गट्स नहीं हैं। आप और भी जोर नहीं लगाना चाहते हैं। आप कोई आसान रास्ता निकालना चाहते हैं। ऊपर बताया गया व्यक्ति कोई मूर्ख नहीं था, वह भावुक था।

एक कहावत है "जो व्यक्ति अपनी नब्ज को बेहतर तरीके से संभाल ले, फिर हिसाब से फैंसले ले वह किसी भी होड़ मे मुकाम हांसिल कर ही लेता है।"

आप भी हीरे की खान खोद सकते हैं?

पढ़ने के लिए शुक्रिया !!

एक जूस की दुकान से लेकर टी- सीरीज म्यूज़िक कम्पनी का विशाल साम्राज्य खड़ा करने वाले ' गुलशन कुमार ' को क्यों सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया गया?

एक जूस की दुकान से लेकर टी- सीरीज म्यूज़िक कम्पनी का विशाल साम्राज्य खड़ा करने वाले ' गुलशन कुमार ' को क्यों सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया गया?


2 प्रसिद्ध किताबों के माध्यम से पता चलता है कि the legend khe jane wane म्यूजिशियन गुलशन कुमार की हत्या क्यों और कैसे कि गई थी। एक किताब माई नेम इज अबू सलेम और दूसरी किताब Let me say it now’ है । विस्तार में इन किताबों मे लिखी घटनाओं का निछे जिक्र कर रहा हूं।👇👇


दरियागंज में जूस बेचा और ऑडियो कैसेट भी दिल्ली के दरियागंज इलाके में 5 मई 1956 गुलशन कुमार बचपन के दिनों से ही बेहद महत्वाकांक्षी रहे। किशोरावस्था के दौरान वह अपने पिता के फ्रूट जूस काम में हाथ बंटाने के लिए खुद भी जूस बेचा करते थे। पंजाबी फैमिली के गुलशन कुमार जब बड़े हुए तो उन्होंने आडियो कैसेट बेचने का काम शुरू किया। ऑडियो कैसेट का धंधा जम गया। लोगों की मांग को देखते हुए उन्होंने खुद कैसेट बनाने का काम शुरू कर दिया।

म्यूजिक कंपनी और बॉलीवुड से जुड़ाव गुलशन कुमार ने कारोबार बढ़ने पर दिल्ली से निकलकर 1970 में नोएडा में आडियो कैसेट बनाने के लिए म्यूजिक कंपनी खोली और उसका नाम सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री रखा। बाद में बॉलीवुड से जुड़ने के लिए वह मुंबई पहुंच गए। यहां आकर उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदलकर टी सीरीज कर दिया। वह बॉलीवुड सिंगर्स के साथ मिलकर काम करने लगे। उनके रीमि​क्स गानों की कैसेट्स की लोगों के बीच धूम मच गई।


भजनों से शोहरत मिलने पर अंडरवर्ल्ड की नजर में आए गुलशन कुमार ने खुद के गाए भजनों की कैसेट्स बाजार में उतारे। 80—90 के दशक में उनकी कैसेट और भजन घर घर पहुंच गए। गुलशन कुमार का सिक्का म्यूजिक इंडस्ट्री में जम गया और वह एक बड़ा नाम बन गए। इस बीच गुलशन कुमार पर अंडरवर्ल्ड की नजर पड़ गई। मुंबई के चर्चित जर्नलिस्ट रहे एस हुसैन जैदी ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर लिखी अपनी पुस्तक माई नेम इज अबू सलेम में जिक्र किया है अबू सलेम ने गुलशन कुमार से रंगदारी मांगी थी।


(S Hussain Zaidi Book My Name Is Abu Salem. )

डॉन अबू सलेम ने जान के बदले 10 करोड़ मांगे एस हुसैन जैदी की किताब माई नेम इज अबू सलेम में जिक्र है कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने गुलशन कुमार को जान के बदले 10 करोड़ देने को कहा था। गुलशन कुमार ने कहा कि रुपये उसे देने के बजाय उन रुपयों से वह जम्मू में वैष्णों माता के मंदिर में भंडारा कराएंगे। जम्मू में आज भी गुलशन कुमार के नाम से भंडारा चलता है।


अबू सलेम ने सुनी थीं गुलशन कुमार की चीखें रंगदारी नहीं देने पर अबू सलेम के शूटर राजा ने 12 अगस्त 1997 को मुंबई के अंधेरी इलाके में गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के वक्त गुलशन कुमार जीतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने के बाद लौट रहे थे। तभी शूटर राजा ने गुलशन कुमार के शरीर में 16 गोलियां दाग दी थीं। उसने अबू सलेम को गुलशन कुमार की चीखें सुनाने के लिए फोन भी किया और 10 मिनट तक आन रखा था। इस घटना का जिक्र भी माई नेम इज अबू सलेम किताब में किया गया है।

(जूस बेचकर म्यूजिक इंडस्ट्री के टाइकून बने गुलशन कुमार की क्यों हुई थी हत्या, जानें 16 गोलियां मारकर शूटर ने किसे किया था फोन

)

अब दुसरी किताब के mutabik-

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की इस चर्चित किताब में म्यूजिक कंपनी टी-सीरिज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या को लेकर भी बड़ा खुलासा किया गया है। मारिया ने बताया है कि जिस साल ( वर्ष 1997) गुलशन कुमार की हत्या की गई थी वो उस वक्त डायरेक्टर जनरल कार्यालय में पदस्थापित थे।

किताब ‘Let me say it now’ के मुताबिक साल 1997 में 22 अप्रैल की रात उन्हें उनके एक मुखबिर ने फोन कर कहा था कि गुलशन कुमार का विकेट गिरने वाला है। जब मारिया ने अपने मुखबिर से पूछा कि इसके पीछे कौन है तब मुखबिर ने अबू सलेम का नाम लिया था। मुखबिर ने बताया था कि गैंगस्टर ने अपनी योजना बना ली है और वो उन्हें शिव मंदिर जाने के दौरान मारने वाला है।

अगली ही सुबह मारिया ने मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट को फोन किया था और उनसे पूछा था कि क्या वो गुलशन कुमार को जानते हैं? इसपर महेश भट्ट ने गुलशन कुमार को जानने की बात कही थी और यह भी कहा था कि वो हर रोज मंदिर जाते हैं। उन्होंने महेश भट्ट से कहा था कि वो गुलशन कुमार को बता दें कि उनकी जान को खतरा है लिहाजा वो घर से बाहर कदम ना रखें।

राकेश मारिया ने उस वक्त क्राइम ब्रांच की टीम को कैसेट किंग के नाम से मशहूर गुलशन कुमार को सुरक्षा देने के लिए कहा था। लेकिन 12 अगस्त 1997 को शिव मंदिर से बाहर निकलते वक्त गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में इस हत्याकांड की जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि गुलशन कुमार की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश पुलिस संभाल रही थी जिसकी वजह से मुंबई पुलिस ने अपनी सुरक्षा वापस ले ली थी। (गुलशन कुमार का व‍िकेट ग‍िरने वाला है- फोन आने के बाद भी पुल‍िस नहीं बचा सकी थी जान

)

धन्यवाद।🙏

जय हिन्द जय भारत

जवाब अच्छा लगे तो अपवोट जरूर करें।🙏🙏

जोधा अकबर" की कहानी झूठी निकली, सैकड़ो सालों से प्रचारित झूठ का खण्डन हुआ।


जोधा अकबर" की कहानी झूठी निकली, सैकड़ो सालों से प्रचारित झूठ का खण्डन हुआ। अकबर की शादी "हरकू बाई" से हुई थी, जो मान सिंह की दासी थी।

पुरातत्व विभाग भी यही मानता है कि जोधा एक झूठ है, जिस झूठ को वामपन्थी इतिहासकारों ने और फिल्मी भाँड़ों ने रचा है।

यह ऐतिहासिक षड़यन्त्र है।

आइये, एक और ऐतिहासिक षड़यन्त्र से आप सभी को अवगत कराते हैं। अब कृपया ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

जब भी कोई राजपूत किसी मुगल की गद्दारी की बात करता है तो कुछ मुगल प्रेमियों द्वारा उसे जोधाबाई का नाम लेकर चुप कराने की कोशिश की जाती है। बताया जाता है कि कैसे जोधा ने अकबर से विवाह किया। परन्तु अकबर के काल के किसी भी इतिहासकार ने जोधा और अकबर की प्रेमकथा का कोई वर्णन नहीं किया !

सभी इतिहासकारों ने अकबर की केवल 5 बेगमें बताई हैं।

1. सलीमा सुल्तान।

2. मरियम उद ज़मानी।

3. रज़िया बेगम।

4. कासिम बानू बेगम।

5. बीबी दौलत शाद।

अकबर ने स्वयम् अपनी आत्मकथा अकबरनामा में भी, किसी रानी से विवाह का कोई उल्लेख नहीं किया। परन्तु राजपूतों को नीचा दिखाने के लिए कुछ इतिहासकारों ने अकबर की मृत्यु के लगभग 300 साल बाद 18 वीं सदी में “मरियम उद ज़मानी”, को जोधा बाई बता कर एक झूठी अफवाह फैलाई और इसी अफवाह के आधार पर अकबर और जोधा की प्रेमकथा के झूठे किस्से शुरू किये गये, जबकि अकबरनामा और जहाँगीरनामा के अनुसार ऐसा कुछ नहीं था !

18 वीं सदी में मरियम को हरखा बाई का नाम देकर, उसको मान सिंह की बेटी होने का झूठा प्रचार शुरू किया गया। फिर 18 वीं सदी के अन्त में एक ब्रिटिश लेखक जेम्स टॉड ने अपनी किताब “एनैलिसिस एंड एंटीक्स ऑफ राजस्थान” में मरियम से हरखा बाई बनी, इसी रानी को जोधा बाई बताना शुरू कर दिया और इस तरह यह झूठ आगे जाकर इतना प्रबल हो गया कि आज यही झूठ भारत के स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बन गया है और जन जन की जुबान पर यह झूठ, सत्य की तरह बैठ गया है तथा इसी झूठ का सहारा लेकर राजपूतों को नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है ! जब भी मैं जोधाबाई और अकबर के विवाह के प्रसङ्ग को सुनता या देखता हूँ , तो मन में कुछ अनुत्तरित प्रश्न कौंधने लगते हैं !

आन, बान और शान के लिए मर मिटने वाले, शूरवीरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध भारतीय क्षत्रिय अपनी अस्मिता से क्या कभी इस तरह का समझौता कर सकते हैं ?

हजारों की संख्या में एक साथ अग्निकुण्ड में जौहर करने वाली क्षत्राणियों में से कोई स्वेच्छा से किसी मुगल से विवाह कर सकती है ? जोधा और अकबर की प्रेमकथा पर केन्द्रित अनेक फिल्में और टीवी धारावाहिक, मेरे मन की टीस को और अधिक बढ़ा देते हैं !

अब जब यह पीड़ा असहनीय हो गई तो एक दिन इस प्रसङ्ग में इतिहास जानने की जिज्ञासा हुई, तो पास के पुस्तकालय से अकबर के दरबारी "अबुल फजल" के द्वारा लिखित "अकबरनामा" निकाल कर पढ़ने के लिए ले आया, उत्सुकतावश उसे एक ही बैठक में पूरा पढ़ गया। पूरी किताब पढ़ने के बाद घोर आश्चर्य तब हुआ जब पूरी पुस्तक में जोधाबाई का कहीं कोई उल्लेख ही नहीं मिला !

मेरी आश्चर्यमिश्रित जिज्ञासा को भाँपते हुए मेरे मित्र ने एक अन्य ऐतिहासिक ग्रन्थ "तुजुक-ए-जहाँगीरी" को, जो जहाँगीर की आत्मकथा है, मुझे दिया ! इसमें भी आश्चर्यजनक रूप से जहाँगीर ने अपनी माँ जोधाबाई का एक बार भी उल्लेख नहीं किया है !

हाँ, कुछ स्थानों पर हीर कुवँर और हरका बाई का उल्लेख अवश्य था। अब जोधाबाई के बारे में सभी ऐतिहासिक दावे झूठे लग रहे थे। कुछ और पुस्तकों और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के पश्चात् सच्चाई सामने आई कि “जोधा बाई” का पूरे इतिहास में कहीं कोई उल्लेख या नाम नहीं है !

इस खोजबीन में एक नई बात सामने आई, जो बहुत चौकानें वाली है ! इतिहास में दर्ज कुछ तथ्यों के आधार पर पता चला कि आमेर के राजा भारमल को दहेज में "रुकमा" नाम की एक पर्सियन दासी भेंट की गई थी, जिसकी एक छोटी पुत्री भी थी।

रुकमा की बेटी होने के कारण उस लड़की को "रुकमा-बिट्टी" के नाम से बुलाया जाता था। आमेर की महारानी ने "रुकमा बिट्टी" को "हीर कुवँर" नाम दिया। हीर कुँवर का लालन पालन राजपूताना में हुआ, इसलिए वह राजपूतों के रीति-रिवाजों से भली भाँति परिचित थी।

राजा भारमल उसे कभी हीर कुवँरनी तो कभी हरका कह कर बुलाते थे। राजा भारमल ने अकबर को बेवकूफ बनाकर अपनी पर्सियन दासी रुकमा की पुत्री हीर कुवँर का विवाह अकबर से करा दिया, जिसे बाद में अकबर ने मरियम-उज-जमानी नाम दिया !

चूँकि राजा भारमल ने उसका कन्यादान किया था, इसलिये ऐतिहासिक ग्रन्थों में हीर कुवँरनी को राजा भारमल की पुत्री बताया गया, जबकि वास्तव में वह कच्छवाह की राजकुमारी नहीं, बल्कि दासी-पुत्री थी !

राजा भारमल ने यह विवाह एक समझौते की तरह या राजपूती भाषा में कहें तो हल्दी-चन्दन के तौर पर किया था। इस विवाह के विषय में अरब में बहुत सी किताबों में लिखा गया है !

(“ونحن في شك حول أكبر أو جعل الزواج راجبوت الأميرة في هندوستان آرياس كذبة لمجلس”) हम यकीन नहीं करते इस निकाह पर हमें सन्देह

इसी तरह इरान के मल्लिक नेशनल संग्रहालय एन्ड लाइब्रेरी में रखी किताबों में, एक भारतीय मुगल शासक का विवाह एक पर्सियन दासी की पुत्री से करवाये जाने की बात लिखी है !

"अकबर-ए-महुरियत" में यह साफ-साफ लिखा है कि (ہم راجپوت شہزادی یا اکبر کے بارے میں شک میں ہیں) हमें इस हिन्दू निकाह पर सन्देह है, क्योंकि निकाह के वक्त राजभवन में किसी की आँखों में आँसू नहीं थे और न ही हिन्दू गोदभराई की रस्म हुई थी !

सिक्ख धर्मगुरु अर्जुन और गुरु गोविन्द सिंह ने इस विवाह के विषय में कहा था कि क्षत्रियों ने अब तलवारों और बुद्धि दोनों का इस्तेमाल करना सीख लिया है, मतलब राजपूताना अब तलवारों के साथ-साथ बुद्धि से भी काम लेने लगा है !

17 वीं सदी में जब "परसी" भारतभ्रमण के लिये आये तब उन्होंने अपनी रचना ”परसी तित्ता” में लिखा, “यह भारतीय राजा एक पर्सियन वेश्या को सही हरम में भेज रहा है, अत: हमारे देव (अहुरा मझदा) इस राजा को स्वर्ग दें” !

भारतीय राजाओं के दरबारों में राव और भाटों का विशेष स्थान होता था। वे राजा के इतिहास को लिखते थे और विरदावली गाते थे, उन्होंने साफ साफ लिखा है,

”गढ़ आमेर आयी तुरकान फौज ले ग्याली पसवान कुमारी, राण राज्या

राजपूता ले ली इतिहासा पहली बार ले बिन लड़िया जीत ! (1563 AD)

मतलब आमेर किले में मुगल फौज आती है और एक दासी की पुत्री को ब्याह कर ले जाती है! हे रण के लिये पैदा हुए राजपूतो, तुमने इतिहास में ले ली, बिना लड़े पहली जीत 1563 AD !

ये कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनसे एक बात समझ आती है कि किसी ने जानबूझकर गौरवशाली क्षत्रिय समाज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की और यह कुप्रयास अभी भी जारी है !

किन्तु अब यह षड़यन्त्र अधिक दिन नहीं चलने वाला।😏😏😏

मृत्यु के समय सिराहने 3 चीज रखने से सारे पापों को माफ़ कर देते हैं यमराज

मृत्यु के समय सिराहने  3 चीज रखने से सारे पापों को माफ़ कर देते हैं यमराज

 वैसे मृत्यु के समय सिरहाने निम्न चीजों को रखा जाना चाहिए

गंगा जल - ये अर्थात गंगा जल ज्यादातर सभी हिंदुओं के घर में हमेशा ही रहता है। इसका जितना महत्व पूजा में होती है। उतनी ही अनिवार्यता मृत्यु के समय भी होती है। यदि मृत्यु के समय सिरहाने इसे रखा जाय तो कहते हैं कि जिस प्रकार गंगा जल में कीड़े नहीं लगते उसी प्रकार उसी प्रकार हमारे जीवन में किए गए पाप रुपी कीड़े भी इसके स्पर्श मात्र से नष्ट हो जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप यमराज हमें पापों से मुक्ति देते हैं।

 
 
तुलसी - 🙏🌺🌺🌺🌺 तुलसी के बारे में सभी जानते हैं। ये बैक्टीरिया नाशक है। इसे सिरहाने रखने से सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती है। कहा जाता है कि तुलसी और गंगाजल स्वर्ग में नहीं मिलती अतः धरती पर ही मिलने के कारण सबसे अधिक पवित्र, दुर्लभ और पापनाशिनी होने के कारण यमराज प्रसन्न होकर पापों से मुक्ति दे देते हैं।
 
 
भागवत गीता - भागवत गीता 🌺🌺🌺🙏 योगेश्वर, सबसे बड़े राजनीतिज्ञ, श्रीकृष्ण के मुख से निकले ज्ञान का सागर है। इसलिए कहा जाता है कि इसके श्रवण मात्र से जीवन मृत्यु के दुखदायी चक्र से मुक्ति मिल जाती है। अतः इन्हें सिरहाने रखनें से पापियों को पाप से तारती है। परिणामस्वरूप यमराज पापों से मुक्ति का वरदान प्रदान करते हैं।🌺🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺🌺


ये तो हुई धार्मिक कारण किंतु इन सबके अतिरिक्त एक परम सत्य कुछ और भी है। जो गृहस्थ आश्रम वालों के लिए थोड़ा कठिन है। पापों से मुक्ति का मूल मार्ग है। ज्ञान , सद्कर्म सबसे प्रेम करना वो भी निष्कम , वैराग्य भाव के साथ। मोह का लेश मात्र स्थान नहीं होना चाहिए। तभी वास्तव में सच्ची मुक्ति की प्राप्ति होती है। 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺

सभी गुणीजन टिप्पणी अवश्य करें।

इमेज गुगल से लिए गये हैं।

एक कविता माहेश्वरी के लिए समर्पित



 एक कविता माहेश्वरी के लिए समर्पित 


  माहेश्वरी होकर माहेश्वरी का,
          आप सभी सम्मान करो!


सभी  माहेश्वरी एक हमारे,
         मत उसका नुकसान करो!
चाहे माहेश्वरी कोई भी हो,

         मत उसका अपमान करो!
जो ग़रीब हो, अपना माहेश्वरी
          रोजगार देकर धनवान करो!
हो गरीब माहेश्वरी की बेटी,
          मिलकर कन्या दान करो!
अगर लड़े चुनाव माहेश्वरी ,
        शत प्रतिशत मतदान करो!
हो बीमार कोई भी माहेश्वरी ,
         उसका दिल से सहयोग करो!
बिन घर के कोई मिले माहेश्वरी ,
         उसका खड़ा मकान करो!

अगर माहेश्वरी दिखे भूखा,
        भोजन का इंतजाम करो!
अगर माहेश्वरी की हो अटकी फाईल,
         शीघ्र काम श्रीमान करो!

  माहेश्वरी की लटकी हो राशि,
        शीघ्र आप भुगतान करो!
 माहेश्वरी को अगर कोई सताये,
       उसकी आप पहचान करो!
अगर जरूरत हो माहेश्वरी  को,
        घर जाकर श्रमदान करो!
अगर मुसीबत में हो माहेश्वरी ,
       फौरन मदद का काम करो!
अगर माहेश्वरी दिखे वस्त्र बिन,
      उसे अंग वस्त्र का दान करो!
अगर माहेश्वरी दिखे उदास,
         खुश करने का काम करो!
अगर माहेश्वरी घर पर आये.
 जय श्री कृष्णा जी बोल कर सम्मान करे!
अपने से हो बड़ा महेश्वरी ,
         उसको आप प्रणाम करो!
हो गरीब माहेश्वरी का बेटा,
         उसकी मदद तमाम करो!

बेटा हो गरीब माहेश्वरी का पढ़ता,
          कापी पुस्तक दान करो!
🙏जय माहेश्वरी समाज 🙏


यदि आप माहेश्वरी समाज का विकास करना चाहते है तो यह कविता प्रत्येक माहेश्वरी तक पहुंचनी चाहिये।👏👏👏

दुनिया की सबसे मजबूत और महँगी करेंसी का नाम “राम” है। भगवान राम की तस्वीर वाले नोट


भगवान राम की तस्वीर वाले नोट, 1 मुद्रा की इतनी थी कीमत
आज 1 राम = 10 यूरो के बराबर है।

आप सभी ने गांधीजी की तस्वीर वाले नोट तो बहुत देखे होंगे. लेकिन अगर कोई आपसे पूछे कि भगवान राम की तस्वीर वाले नोट के बारे में क्या जानते हैं? तो ज्यादातर लोगों का जवाब 'कुछ नहीं' ही होगा. तो चलिए आज हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं जहां राम की तस्वीर वाले नोट छपे थे.

दुनिया की सबसे मजबूत और महँगी करेंसी का नाम “राम” है।

महर्षि महेश योगी ने Holland में आज से लगभग बीस साल पहले “राम” नाम से करेंसी चलाई थी जिसे डच सरकार ने मान्यता भी दी हुई है। ये मुद्रा आज भी चल रही है।



राम मुद्रा को अक्टूबर 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका में महर्षि महेश योगी से जुड़े एक नॉन प्रोफिट आर्गेनाइजेशन द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस (GCWP) द्वारा लॉन्च किया गया था. इस राम मुद्रा से उनके आश्रम के भीतर कोई भी व्यक्ति सामान खरीद सकता था. हालांकि इस मुद्रा का इस्तेमाल सिर्फ आश्रम के भीतर या फिर आश्रम से जुड़े सदस्यों के बीच ही किया जा सकता था. आश्रम के बाहर अन्य शहर में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था.





बीबीसी की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2003 में नीदरलैंड में लगभग 100 दुकान, 30 गांव और साथ ही कई कस्बों के कुछ हिस्सों में ‘राम मुद्रा’ चलती थी. उस वक्त ‘डच सेंट्रल बैंक’ ने जानकारी देते हुए कहा था कि, हम ‘राम मुद्रा’ पर नजर बना कर रखते हैं. हमें उम्मीद है कि महर्षि महेश योगी की संस्था क्लोज ग्रुप में ही इस करेंसी का इस्तेमाल करेगी और कानून से बाहर जाकर कुछ नहीं करेगी.




कहा जाता है कि 24 फरवरी 2002 से राम मुद्रा के लेनदेन की शुरुआत हुई. वैदिक सिटी के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अमेरिकी सिटी काउंसिल ने इस मुद्रा को स्वीकार तो किया लेकिन कभी इसे लीगल टेंडर नहीं दिया. यानी अमेरिका और नीदरलैंड के सेंट्रल बैंकों ने कभी राम मुद्रा को लीगल टेंडर (आधिकारिक मुद्रा) नहीं माना



महर्षि महेश योगी छत्तीसगढ़ राज्य में पैदा हुए थे. उनका असल नाम महेश प्रसाद वर्मा था. उन्होंने फिजिक्स में उच्च शिक्षा लेने के बाद शंकराचार्य ब्रह्मानन्द सरस्वती से दीक्षा ली थी. इसके बाद उन्होंने विदेश में अपना प्रचार-प्रसार किया था. खासकर उनका भावातीत ध्यान (Transcendental Meditation) विदेश में काफी लोकप्रिय है. वर्ष 2008 में उनकी मृत्यु हो गई थी.

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

क्यों भारतीय महिलाओं को साष्टांग दंडवत प्रणाम निषेध माना गया है?

क्यों भारतीय महिलाओं को साष्टांग दंडवत प्रणाम निषेध माना गया है?
एक बार चित्र को गौर से देखिए फिर पोस्ट पढ़े...

अब आते आखिर साष्टांग प्रणाम क्या है?

आपने कभी ये देखा है कि कई लोग मूर्ति के सामने लेट कर माथा टेकते है।

जी हां इसी को साष्टांग दंडवत प्रणाम कहा जाता है।

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस प्रणामें व्यक्ति का हर एक अंग जमीन को स्पर्श करता है। जो कि माना जाता है कि व्यक्ति अपना अहंकार छोड़ चुका है। इस आसन के जरिए आप ईश्वर को यह बताते हैं कि आप उसे मदद के लिए पुकार रहे हैं। यह आसन आपको ईश्वर की शरण में ले जाता है। लेकिन आपने यह कभी ध्यान दिया है कि महिलाएं इस प्रणाम को क्यों नहीं करती है। इस बारें में शास्त्र में बताया गया है। जानिए क्या?

शास्त्रों के अनुसार स्त्री का गर्भ और उसके वक्ष कभी जमीन से स्पर्श नहीं होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका गर्भ एक जीवन को सहेजकर रखता है और वक्ष उस जीवन को पोषण देते हैं। इसलिए यह प्रणाम स्त्रियां नहीं कर सकती है। जो करती भी है उन्हें यह प्रणाम नहीं करना चाहिए। उन्हें चित्रानुसार बैठकर झुककर प्रणाम करना चाहिए, सिधे लेटकर दण्डवत नहीं।

ऑटोमेटिक गियर वाली गाड़ी चलाते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

 

अब धीरे-धीरे ऑटोमेटिक गाड़ियों का चलन बढ़ता ही जा रहा है. आज नहीं तो कल ऑटोमेटिक कार से आपका भी पाला पड़ सकता है, जरुरी नहीं की अपनी ही हो. कभी किसी इमरजेंसी वाली स्थिति में भी किसी की ऑटोमेटिक कार ड्राइव करनी पड़ी, तो आपको ड्राइविंग आने के बाद भी ड्राइव करने के लिए सोचना पड़ेगा.

पी,आर,एन,डी और एस (PRNDS)

जब कभी आपका ऑटोमेटिक कार से पाला पड़ेगा, तब आपको इसमें गियर लिवर के पास अंग्रेजी में P,R,N,D,S अक्षर लिखे हुए मिलेंगे. न कि मेनुअल कार की तरह 1,2,3,4,5,6. इसलिए पहली बार इन अक्षरों को देखकर आपको थोड़ा सा असहज महसूस हो सकता है. लेकिन एक बार इनका मतलब समझने के बाद आपको आसान लगने लगेगा.

जब भी आप ऑटोमेटिक कार चलाएं, तो बस पी,आर,एन,डी,एस मोड्स को याद रखें. यानि जब आपको कार पार्क करनी है, तब आपको गियर लिवर पी के सामने ले जाना होगा. इससे पार्किंग मोड ऑन हो जायेगा. इसी तरह सभी मोड्स काम करेंगे. जैसे आपको कार को बैक करना हो, तब आपको गियर लिवर आर के सामने रखना होगा. अगर आप रेड लाइट या ऐसी ही कहीं गाड़ी रोककर खड़े हैं, तब आपको गियर लिवर को एन के सामने रखना होगा. जिससे कार न्यूट्रल मोड में आ जाएगी और जब आप ड्राइव करने के लिए हैं, आप लिवर को डी के सामने कर दें. तब आपकी गाड़ी गियर मोड में आ जाएगी और गाड़ी चलते समय अपने आप जरुरत के मुताबिक गियर बदलती रहेगी. वहीं एस यानि स्पोर्ट्स मोड कार को अतिरिक्त पावर देने का काम करता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya