|| भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2071 ||
इस बार भारतीय नववर्ष चैत्र प्रतिपदा 1 अप्रैल 2014 को आ रहा हे एक बात याद रखे विश्व में पूर्व में ही ग्रेगोरियन अंग्रेज 1 अप्रैल से ही नववर्ष मानते थे परन्तु उनकी मानसिक समझ के कारण उन्होंने 1 जनवरी को नववर्ष माना परन्तु फिर भी कुछ अंग्रेज 1 अप्रैल को ही नव वर्ष मानते रहे तो उस दिवस को मुर्ख दिवस (april fool) कहा गया.
यह दिवस भारतीय स्वाभिमान और आत्मसम्मान का दिन हे जिसे अंग्रेजो ने उपेक्षित करने के लिए मुर्ख दिवस कहा परन्तु अफ़सोस भारतीय युवा पीढ़ी इस बात से अनजान हे और अपने ही संस्कृति का उपहास उडाती जा रही हे अब समय हे बदलाव का ज्यादा से ज्यादा भारतीय नववर्ष की चेतना को जागृत करे.
भारतीय कैलेंडर के 12 महीने :
1) चैत्र
2) वैशाख
3) ज्येष्ठ
4) आषाढ़
5) सावन
6) भाद्रपद
7) अश्विन
8) कार्तिक
9) मार्गशीष
10) पौष
11) माघ
12) फाल्गुन
भारतीय कैलेंडर की गणना :
1) 1 महीने में 30 तिथि अथवा दिन
2) 1 दिवस दिन में 27 नक्षत्र
3) नक्षत्रो में भी 27 योग
4) 1 तिथि में भी 30 कर ( कर मतलब तिथि का आधा)
यह पूरी गणना सूर्य और चन्द्र के ऊपर निर्धारित होती हे जबकि अंग्रेजी कैलेंडर में ऐसा कुछ नहीं होता.
भारतीय नववर्ष पर क्या करे :
1) प्रातकाल ब्रह्म मोहरत में जागकर घर में धार्मिक कार्य की शुरुआत करे
2) नववर्ष पूर्व संध्या पर घर में रौशनी करे
3) घर की छत पर भगवा ॐ का ध्वज लगाये
4) नववर्ष पर मोहल्ले वासियों को तिलक लगाए
5) अपने मित्र संबंधियों को नववर्ष के शुभकामना भेजे
6) नववर्ष की संध्या पर आतिशबाजी करे
7) सामाजिक संस्था द्वारा आयोजन कराये जाए
8) गरीब बस्ती में किताबे, धर्म प्रचार सामग्री बाटे
भारतीय नववर्ष की पुनः जीवन में लाने के लिए युवाओ को आगे आना होगा, ज्यादा से ज्यादा उस दिन नववर्ष कार्यकर्म करे और फेसबुक, twitter, whats app के जरिये सभी को शुभकामना सन्देश भेजे. पहले पहले सभी हेरान होंगे परन्तु देश के स्वाभिमान के लिए लोग इसे याद जरुर रखेंगे.
इस बार भारतीय नववर्ष चैत्र प्रतिपदा 1 अप्रैल 2014 को आ रहा हे एक बात याद रखे विश्व में पूर्व में ही ग्रेगोरियन अंग्रेज 1 अप्रैल से ही नववर्ष मानते थे परन्तु उनकी मानसिक समझ के कारण उन्होंने 1 जनवरी को नववर्ष माना परन्तु फिर भी कुछ अंग्रेज 1 अप्रैल को ही नव वर्ष मानते रहे तो उस दिवस को मुर्ख दिवस (april fool) कहा गया.
यह दिवस भारतीय स्वाभिमान और आत्मसम्मान का दिन हे जिसे अंग्रेजो ने उपेक्षित करने के लिए मुर्ख दिवस कहा परन्तु अफ़सोस भारतीय युवा पीढ़ी इस बात से अनजान हे और अपने ही संस्कृति का उपहास उडाती जा रही हे अब समय हे बदलाव का ज्यादा से ज्यादा भारतीय नववर्ष की चेतना को जागृत करे.
भारतीय कैलेंडर के 12 महीने :
1) चैत्र
2) वैशाख
3) ज्येष्ठ
4) आषाढ़
5) सावन
6) भाद्रपद
7) अश्विन
8) कार्तिक
9) मार्गशीष
10) पौष
11) माघ
12) फाल्गुन
भारतीय कैलेंडर की गणना :
1) 1 महीने में 30 तिथि अथवा दिन
2) 1 दिवस दिन में 27 नक्षत्र
3) नक्षत्रो में भी 27 योग
4) 1 तिथि में भी 30 कर ( कर मतलब तिथि का आधा)
यह पूरी गणना सूर्य और चन्द्र के ऊपर निर्धारित होती हे जबकि अंग्रेजी कैलेंडर में ऐसा कुछ नहीं होता.
भारतीय नववर्ष पर क्या करे :
1) प्रातकाल ब्रह्म मोहरत में जागकर घर में धार्मिक कार्य की शुरुआत करे
2) नववर्ष पूर्व संध्या पर घर में रौशनी करे
3) घर की छत पर भगवा ॐ का ध्वज लगाये
4) नववर्ष पर मोहल्ले वासियों को तिलक लगाए
5) अपने मित्र संबंधियों को नववर्ष के शुभकामना भेजे
6) नववर्ष की संध्या पर आतिशबाजी करे
7) सामाजिक संस्था द्वारा आयोजन कराये जाए
8) गरीब बस्ती में किताबे, धर्म प्रचार सामग्री बाटे
भारतीय नववर्ष की पुनः जीवन में लाने के लिए युवाओ को आगे आना होगा, ज्यादा से ज्यादा उस दिन नववर्ष कार्यकर्म करे और फेसबुक, twitter, whats app के जरिये सभी को शुभकामना सन्देश भेजे. पहले पहले सभी हेरान होंगे परन्तु देश के स्वाभिमान के लिए लोग इसे याद जरुर रखेंगे.