यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 जनवरी 2017

नया साल कैसे बना 1 जनवरी ?

दोस्तों हर साल आपको, एक हि साल में, कई बार, कुछ सन्देश मिलते होंगे, की ये नया साल मनाओ वो नया साल मनाओ… लेकिन ज्यादा कुछ पता नहीं चलता होगा की कौन कब क्यूँ कोई अलग हि नया साल मना रहा होता है..
 
आखिर है क्या नया साल ?
नया साल किस दिन आता है ?
आखिर नया साल कब से मनाया जा रहा है ?
क्या नया साल शुरू से 1 January से हि मनाया जाता रहा है ?
नया साल कैसे बना 1 जनवरी ?
नया साल रात को १२ बजे क्यूँ शुरू माना जाता है ?
 
जब हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने चलते हैं तो हमको कुछ और सवालों के जवाब भी मिलते हैं जो आज के ज़माने में बहुत हि कम लोग जानते हैं, जैसे :-
 
एक साल में 365 दिन हि क्यूँ ?
एक साल में 12 महीने हि क्यूँ ?
एक महीने में 30 – 31 दिन हि क्यूँ ?
एक हफ्ते में सात दिन हि क्यूँ ?
एक दिन में 24 घंटे हि क्यूँ ?
सात दिनों के नाम कैसे पड़े ?
12 महीनों के नाम कैसे पड़े ?
फरवरी 28 दिन का हि क्यूँ ?
जुलाई और अगस्त लगातार 31 दिन के हि क्यूँ ?
अप्रैल फूल 1 अप्रैल को कब से मनाया जाता है ?अप्रैल फूल कैसे शुरू हुआ और क्यूँ ?
क्यूँ ज्यादातर विश्व का वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है ?
 
ऐसे कई रोचक सवाल हैं जिनका जवाब आपके अंग्रेजी स्कूल के teachers के पास भी नहीं मिलेगा. आप चाहे तो उनसे जानने की कोशिश कर सकते हैं … कोई विरला हि होगा जो इन सवालों के जवाब दे पायेगा ..आइये शुरू करते हैं अपनी ज्ञान यात्रा.
आपने शायद ये तो सुना हि होगा की हिन्दू सनातन धर्म को सारा विश्व सबसे पुराना मानता है. अगर आपने अभी तक ऐसा नही सुना तो जान लीजिये की विश्व के बड़े जाने माने नाम भारत के बारे में क्या बोलकर गए हैं
 
इसी हिन्दू सनातन धर्म से निकला सबसे पहला (कुछ देर के लिए मान लीजिये, साबित थोड़ी देर में हो जायेगा) केलिन्डर. जो की पूर्णतः गृह नक्षत्रों के आधार और उनकी स्तिथि व दिशा के आधार पर बनाया गया था. उदाहरण के लिए दिवाली हर साल अमावस की रात को होती है लेकिन दिवाली की कोई निश्चित तारीख अंग्रेजी केलिन्डर में फिक्स नहीं होती यानि दुसरे शब्दों में अगर दिवाली ३ नवम्बर २०१४ को अमावस थी तो ३ नवम्बर २०१५ को अमावस नही होगी. ऐसा इसलिए की हिन्दू केलिन्डर पुर्णतः गृह और नक्षत्रों के आधार पर बनाया गया, जबकि अंग्रेजी केलिन्डर की शुरुआत भारतीय हिन्दू केलिन्डर की नकल से बनाया गया (कुछ देर में ये बात साबित हो जाएगी).
Earth
1 साल में 365 दिन क्यूँ होते हैं ? 365 दिन में पृथ्वी सूर्य की सम्पूर्ण परिक्रमा करती है. (365.25 दिन जो चार साल में .२५*४ होने से 366 बन जाता है)
 
1 साल में १२ मास (महीने) क्यूँ ? हिन्दू केलिन्डर नक्षत्रों पर आधारित है, चंद्रमा हर महीने पूर्ण रूप से खत्म (अमावस) व् पूर्ण स्वरुप (पूर्णिमा) में दिखाई देता है. इस नए चंद्रमा के बनने की शुरुआत से लेकर अगली नयी शुरुआत तक के समय को चन्द्रमा का एक चक्र कहते हैं. हिन्दू केलिन्डर में हर मास की तारीख इस तरह से होती हैं,  
शुकल पक्ष की एकम, द्वितीय, तृतीया चतुर्थी,पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा (15 वा दिन),
फिर से एकम लेकिन अब चन्द्र घटना शुरू होगा अर्थात काला होने लगेगा तो कृष्ण पक्ष की एकम ,द्वितीय, तृतीया चतुर्थी,पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या (30 वा दिन). इसी प्रकार 1 मास को ३० दिन में बांटा गया.
लेकिन उस समय के विज्ञानं के अनुसार (करोड़ो लाखों वर्षों पूर्व) यह चक्र ३० व् ३१ दिन का माना जाता था. तो उसी के अनुसार पहले महीने में ३१ दिन, दुसरे में ३०, तीसरे में ३१ इस तरह से केलिन्डर बनाया गया.
 
नतीजा क्या हुआ ३१+३०+३१+३०+३१+३०+३१+३०+३१+३०+३१ ऐसे पुरे ग्यारह महीने तो बन गए लेकिन क्यूंकि साल में 365 दिन हि होने थे तो बाकी बचे दिन सिर्फ २९ जो की आखरी महीने में रखे गए जैसा की स्वाभाविक भी है की बैलेंसिंग figure आखरी में डाला जाता है. (365-३३६ दिन = २९ दिन)
अब ये सोचने वाली बात है की आखरी महिना तो दिसम्बर होता है (आज के अंग्रेजी केलिन्डर के अनुसार ) लेकिन दिसम्बर तो पुरे ३१ दिन का होता है. तो इसको समझिये,
 
हुआ यूँ की पुराना हिन्दू केलिन्डर जो शुरू होता था आज के 1 मार्च से. (मुझे मालूम है आप कहेंगे 1 अप्रैल लेकिन ऐसा बाद मे हुआ, पहले 1 मार्च से था उसके बाद 1 अप्रैल से हुआ). 1 मार्च अंग्रेजी केलिन्डर का तीसरा महिना होता है, जबकि कुछ समय पहले तक हिन्दुओ का पहला महिना होता था.
यानि पहला महिना अगर march है तो आखरी महिना February हुआ. जो आज के केलिन्डर से सिर्फ थोडा सा अलग है जिसका एक और कारण है.
पहले देखिये march ३१ का पहला महिना
अप्रैल ३०
मई ३१
जून ३०
जुलाई ३१
 
अगस्त ३० का होता था लेकिन आज ३१ है क्यूंकि एक राजा ऑगस्टस के नाम पर ये महिना रखा था (हिन्दुओ ने नही, बाद के अंग्रेजो ने क्यूंकि हम आज के केलिन्डर के अनुसार नाम पढ़ रहे हैं). निचे दिया गया है की august 6 month था जो ३१ का सिर्फ इसलिए किया गया क्यूंकि राजा को लगता था उसके नाम के महीने में 1 दिन कम क्यूँ हो. ऐसा करने के लिए अगले सभी महीनों को छेड़ा गया, सितम्बर जो ३१ का होना चाहिए था वो सिर्फ ३० का कर दिया गया, अक्टूबर को ३० की जगह ३१, नवम्बर को ३०, दिसम्बर को ३१, January को ३१ का हि रखा गया और 1 दिन February से कम कर दिया गया २९ की जगह २८ यानि फिर से बैलेंसिंग figure. January को भी ३१ बाद में सिर्फ इसलिए किया गया की ये पहला महिना घोषित किया गया था (बाद में जो की आज का मौजूद केलिन्डर है)
 
Augustus for ‘August’
After Julius’s grandnephew Augustus defeated Marc Antony and Cleopatra, and became emperor of Rome, the Roman Senate decided that he too should have a month named after him. The month Sextillus (sex = six) was chosen for Augustus, and the senate justified its actions in the following resolution:
Whereas the Emperor Augustus Caesar, in the month of Sextillis . . . thrice entered the city in triumph . . . and in the same month Egypt was brought under the authority of the Roman people, and in the same month an end was put to the civil wars; and whereas for these reasons the said month is, and has been, most fortunate to this empire, it is hereby decreed by the senate that the said month shall be called Augustus.
Not only did the Senate name a month after Augustus, but it decided that since Julius’s month, July, had 31 days, Augustus’s month should equal it: under the Julian calendar, the months alternated evenly between 30 and 31 days (with the exception of February), which made August 30 days long. So, instead of August having a mere 30 days, it was lengthened to 31, preventing anyone from claiming that Emperor Augustus was saddled with an inferior month.
To accommodate this change two other calendrical adjustments were necessary:
The extra day needed to inflate the importance of August was taken from February, which originally had 29 days (30 in a leap year), and was now reduced to 28 days (29 in a leap year).
Since the months evenly alternated between 30 and 31 days, adding the extra day to August meant that July, August, and September would all have 31 days. So to avoid three long months in a row, the lengths of the last four months were switched around, giving us 30 days in September, April, June, and November.
Among Roman rulers, only Julius and Augustus permanently had months named after them—though this wasn’t for lack of trying on the part of later emperors. For a time, May was changed to Claudius and the infamous Nero instituted Neronius for April. But these changes were ephemeral, and only Julius and Augustus have had two-millenia-worth of staying power.
For further reading:
Calendar: Humanity’s Epic Struggle to Determine a True and Accurate Year, David Ewing Duncan (New York: Avon, 1998).
 
Read more: August—History of the Month’s Origin | Infoplease.com http://www.infoplease.com/spot/history-of-august.html#ixzz3August Month Facts
 
अब आते हैं महीनो के नाम पर. जैसा की आपको पहले बताया की अंग्रेजो ने भारतीय केलिन्डर की नकल की थी, उसका सबूत आज भी मौजूद है.
 
सप्त अम्बर  जो की 7 नंबर है वो आज के अंग्रेजी केलिन्डर का 9 वा महिना है.
अष्ट अम्बर 8 था, वो 10 वा महिना है.
नव अम्बर 9 था, आज 11 वा महिना है.
दश अम्बर 10 था, आज १२ वा महिना है.
 
सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर क्रम से 7वाँ, 8वाँ, नौवाँ और दसवाँ महीना होना चाहिए जबकि ऐसा नहीं है। ये क्रम से 9वाँ, 10वाँ, 11वां और बारहवाँ महीना है। हिन्दी में सात को सप्त, आठ को अष्ट कहा जाता है,इसे अङ्ग्रेज़ी में sept (सेप्ट) तथा oct (ओक्ट) कहा जाता है। इसी से september तथा October बना। नवम्बर में तो सीधे-सीधे हिन्दी के “नव” को ले लिया गया है तथा दस अङ्ग्रेज़ी में “Dec” बन जाता है जिससे December बन गया। ऐसा इसलिए कि 1752 के पहले दिसंबर दसवाँ महीना ही हुआ करता था। 
 
इसका एक प्रमाण और है। जरा विचार करिए कि 25 दिसंबर यानि क्रिसमस को X-mas क्यों कहा जाता है???? इसका उत्तर ये है की “X” रोमन लिपि में दस का प्रतीक है और mas यानि मास अर्थात महीना। चूंकि दिसंबर दसवां महीना हुआ करता था इसलिए 25 दिसंबर दसवां महीना यानि X-mas से प्रचलित हो गया।
 
अब आते हैं एक हफ्ते में सात दिन हि क्यूँ ?
उस प्राचीन काल में 7 (1 सूर्य 1 चन्द्र और 5 ग्रहों को मिलाकर) ये 7 हि पृथ्वी से आँखों से सीधे देखे जा सकते हैं. (बाकी गृह को देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता पड़ेगी)
पृथ्वी से उत्तरोत्तर दुरी के आधार पर ग्रहों का क्रम निर्धारित किया गया जैसे शनि, गुरु, मंगल, सूर्य, शुक्र, बुध और चन्द्रमा. इनमे चंद्रमा पृथ्वी के सबसे पास है तो शनि सबसे दूर, इसमें एक एक गृह दिन के २४ घंटो में 1 -1 घंटे का अधिपति रहता है, अतः क्रम से सातों गृह 1-1 घंटे अधिपति बनते हैं, यह चक्र चलता रहता है, और 24 घंटे पुरे होने के बाद जो 25 वे घंटे का अधिपति होता है उसी के नाम से दिन का नाम होता है. सूर्य से सृष्टि शुरू हुई इसलिए पहला दिन रवि वार यानी सूर्य का दिन.
 
सूर्य पहले घंटे का अधिपति, उसके बाद शुक्र, बुध, चन्द्र, शनि, गुरु, मंगल.
8, 15, 22 का अधिपति भी सूर्य हि हुआ, २३ का शुक्र, 24 का बुध और २५ का चन्द्रमा, क्यूंकि एक दिवस में 24 हि घंटे होते हैं (क्यूंकि पृथ्वी अपनी धुरी का एक चक्कर 24 घंटे में पूर्ण करती है), तो 25 वा अधिपति अगले दिन का नाम होता है, जो की चंद्रमा हुआ, सोम माने चन्द्र. इसी क्रम को जब आप आगे बढ़ाएंगे तो मंगल, बुध, ब्रहस्पति (गुरु), शुक्र, शनि आएगा.
 
अब एक और नमूना देखिये अंग्रेजो की नक़ल बिना अक्ल का.
उन्होंने Sunday हमसे चुराया, सूर्य या रवि वार,
Monday जो की moon से है, यानि चंद्रमा, यानि सोम
Tuesday जिसका कोई अर्थ नही है ? मंगल गृह को अंग्रेज mars कहते हैं लेकिन tues क्या है ये तो वो बेचारे भी नहीं जानते. आखिर किस आधार पर उन्होंने ये नाम रखा..
इसी तरह Wednesday जो की हिन्दुओ में बुध गृह है लेकिन wednes के नाम से अंग्रेजी में कोई गृह ?? आपने सुना क्या ?
Thursday भी उसी तरह से
Friday भी
Saturday हमसे हि लिया हुआ है, शनि याने Saturn गृह.
 
अब बात रही अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष की
क्यूंकि जब से बहीखाते या यूँ कहें की व्यापर जगत शुरू हुआ तब से हि पहला मास 1 अप्रैल से माना जाता रहा है. जो उससे पहले कभी 1 march (आज के केलिन्डर अनुसार) हुआ करता था. वो प्रथा सम्पूर्ण विश्व में आज भी देखने को मिलती है जिसको आप और हम सब financial year के नाम से जानते हैं असल में वोही हिन्दू केलिन्डर है.
 
अप्रैल फूल क्या है और क्यूँ मनाया जाता है और कब से ?
New Year’s Day Moves
Ancient cultures, including those of the Romans and Hindus, celebrated New Year’s Day on or around April 1. It closely follows the vernal equinox (March 20th or March 21st.) In medieval times, much of Europe celebrated March 25, the Feast of Annunciation, as the beginning of the New Year.
 
In 1582, Pope Gregory XIII ordered a new calendar (the Gregorian calendar) to replace the old Julian calendar. The new calendar called for New Year’s Day to be celebrated Jan. 1. That year, France adopted the reformed calendar and shifted New Year’s Day to Jan. 1. According to a popular explanation, many people either refused to accept the new date, or did not learn about it, and continued to celebrate New Year’s Day on April 1. Other people began to make fun of these traditionalists, sending them on “fool’s errands” or trying to trick them into believing something false. Eventually, the practice spread throughout Europe. The Gregorian calendar was adopted by England in 1752.
 
1582 में एक चर्च के पादरी ने कहा की 1 January से नया साल शुरू होगा, न कोई कारण न कोई तथ्य बस उसका मन किया और उसने ऐसा कर दिया, नतीजा महीनों के नाम उलटे सीधे हो गए. और वो यहाँ तक भी नही रुका, उसने हिन्दू केलिन्डर मानने वालों को मुर्ख कहना शुरू किया और उस दिवस का नाम मुर्ख दिवस भी खोषित किया. इसी कारण से हिन्दू नव वर्ष की जब शुरुआत होती है तब पूरा विश्व (चर्च व् ईसाईयों के गुलामों द्वारा प्रचारित व् प्रताड़ित ) मुर्ख दिवस मनाता है. शर्म तो तब आती है जब खुद हिन्दू लोग एक दुसरे को अज्ञानता या सच में मूर्खतावश अप्रैल fool मनाते हैं.

By Navneet Singhal

आदर्श ग्राम स्वयं स्थापित करें

जिन्हें यह विचार समझ आता है कि हम सब  संयोजित रूप से एक गाँव बसाएं और स्वावलम्बन के सपने को स्वयं जियें  आदर्श ग्राम स्वयं स्थापित करें, उन सभी के लिए यह पोस्ट…
अनुमान लगाइये की यदि आपके पास धन हो (जितना आपको चाहिए ) तो क्या आप एक आदर्श ग्राम बना सकते हैं
क्या आप उसमे जी सकते हैं
क्या आप उसमे स्वावलम्बन ला सकते हैं ?
यदि हां
तो यानि धन का ही एक मात्र अभाव है ।
धन की इस समस्या को सुलझाने के लिए क्यूँ न हम सब संयोजित रूप से अपने कार्य को एक साथ करें ।

मैं अपनी बात रख देता हूँ
75 परिवार (जी परिवार) एक साथ आएं ।
सबके पास कम से कम 10 लाख की पूंजी हो ।
जिससे हम सभी एक गाँव स्वयं बसायेंगे ।
हम सभी मिलकर एक गाँव ही होंगे ।
हमारे सबके घर इसी पूंजी में से बनेंगे
हमारे सबकी जमीन इसी पूंजी में से ली जायेगी । (उपजाऊ कृषि भूमि २ लाख रूपये प्रति ACRE से कम जमीन का भाव) 
हमारे सभी उत्पाद हम सभी मिलकर बनाएंगे (स्वदेशी व् प्रकृतिक तरकीब से)
हमारे सभी resources साझा होंगे
हमारे जरूरत की हर सम्भव वस्तु पर हम पहले हम विस्तृत रूप से यहां चर्चा करेंगे, फिर योजना फिर उसको कार्यान्वित । 
जैसे  बिजली सौर ऊर्जा से हम स्वयं बनाए
पानी जमीन से और वर्षा के जल को संचय करें
सब्जी स्वयं उगायेंगें
फल भी हमारे वृक्ष होंगे (फल थोड़े समय बाद ही मिलने शुरू होंगे)
अनाज स्वयं कृषि से
दलहन तिलहन सब स्वयं कृषि से
भोजन हवा पानी पूर्ण हुआ
कपड़े के लिए कपास (इसको barter व्यवस्था से किसी अन्य जगह से या कृषि व्यवस्था से अगर हमारी भूमि कपास योग्य हुई तो, जैसे भी सम्भव होगा )
दवाएं व् वैध आयुर्वेद आधारित जीवन
शिक्षा मानवीय मूल्य व् गुरुकुल आधारित
रसोई गैस गोबर से
कृषि का सब कार्य गौ आधारित
क्रीड़ा स्थल
अखाडा शारीरिक
गाँव की अपनी रक्षक सेना
जीवन में ये सब डिग्री ये सब कागजी और नौकरशाही के तरीके हैं जिनकी आवश्यकता नही ।
आवश्यकता है व्यक्ति के साक्षर होने की । शिक्षित तो सभी हैं । गाँव के अनपढ़ हमसे ज्यादा शिक्षित हैं । साक्षर न हो चाहे ।
बिजली हवा भोजन पानी शिक्षा स्वास्थ्य रक्षा
समाचार के लिए dd फ्री डिश भी है
इन्टरनेट के लिए बीएसएनएल सरकार पर निर्भर होंगे
बाकी सभी में हम आत्मनिर्भर होंगे ।
एक गाँव आदर्श गांव हमे बनाना है ।
उसी गाँव में हम रहें , हम एक जैसी सोच वाले इस सपने को जियें । यह सम्भव कर सकते हैं ।
अब इसके प्रैक्टिकल में जो भी समस्या दिखती है उसी के लिए हमे पहले से सारी बातें और उनका हल लेकर चलना है क्योंकि करना तो यह है ही हमें ।
है कोई जो नही जीना चाहता ऐसे गाँव में ??
उस गाँव में हमारे पास ऐसा कोई कार्य नही होगा जैसा हम आज करते हैं, वहां अलग ही कार्य होंगे ।
कोई कृषि
कोई उत्पादन
कोई सड़क
कोई नाली
कोई सब्जी
कोई तालाब
कोई सौर ऊर्जा
कोई टीवी
कोई इन्टरनेट
कोई अध्यापक
कोई वेदांती
कोई चिकित्सक
कोई रक्षक
सबके जिम्मे कार्य होंगे, बारी बारी से सबकी जिम्मेदारियां बनेगी. सबकी रूचि का भी ध्यान रखा जायेगा.
एक आदर्श व्यवस्था । अगर हम स्वयं यह सब नही बना सकते तो दूसरों के ऊपर थोपने का स्वस्प्न भी त्याग दे ।
10 करोड़ से होगा 1 गाँव ? तो 100 परिवर 10 लाख.
कितना चाहिए हमें ?
सोचिये
फिर उसको एक मॉडल बनाते हैं
बार बार revise करेंगे
मेरे अनुसार पहले ऐसे सपने देखने वालों की लिस्ट बने
फिर उनके साथ लम्बी चर्चा
फिर योजना
फिर फाइनल
इस सन्दर्भ में है समूह का गठन, किसी संदर्भित व्यक्ति को जोड़ना चाहे तो बता दें। जिसको आप समझते हैं कि अमुक उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक है ।
सरल सी बात है
अगर हम ऐसे गाँव में स्वयं नही जियेंगे
तो दूसरों से कैसे उम्मीद करें की वो अपने गाँव में जिए
हम लोगों में से कितने लोग ऐसे हैं
1 जो गाँव में बसने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।
2 परिवार साथ में है
3 जेब में कम से कम 10-20 लाख की पूंजी हो जिससे हम अपनी अपनी जमीन घर इत्यादि बनाएंगे व् खरीदेंगे ।
4 राजीव दीक्षित जी को या किसी अन्य गुरु को सुना हो समझा हो ।
5 प्लानिंग व् मीटिंग के लिए तुरंत तैयार हों।
6 एक बार जाने के बाद वापसी नही होगी (5 बरस से पहले तो बिलकुल भी नही)
7 कमाई का साधन कुछ होगा पहले 1 वर्ष जब तक यह सब स्थापित किया जायेगा ताकि चिंता न हो ।
8 गाँव में स्वयं परिश्रम व् मेहनत को तैयार हैं कोई किसान बनकर कोई शिक्षक बनकर कोई लघु उद्योग चलाकर इत्यादि।
शहर का जीवन मतलब
मूर्खता का जीवन
आपके घर में बीमारी का कारण है आपकी जहरीली सब्जी जो आप रोज खाते हो । अपनी सब्जी उगाओ । नही तो जहरीली खाओ और जो कमाओ उसे डॉक्टर को देकर आओ ।
दिल्ली मुम्बई
छोड़ने के अनेक कारण
1 पानी पीने को मिलता नही , मिले तो महंगा व् दूषित
2 बिजली बहुत महंगी
3 हवा जहरीली हो चुकी
4 भोजन सब बाहर (दिल्ली मुम्बई) से आता है । दिल्ली में रहने को जगह मिलती नही , खेत क्या ख़ाक होंगे
5 जमीन बहुत महंगी
6 लगभग हर घर बीमारी का घर (घर के कम से कम 1 व्यक्ति नियमित दवा पर ही जीवित हैं )
7 हर वस्तु इतनी महंगी की कोई कितना भी कमा ले, बचत मामूली ही होती है
8 बीएसएनएल दिल्ली मुम्बई में नही है 
9 केजरीवाल जैसे लोग यहां के मुख्यमंत्री हैं (दिल्ली के)
10 यहां से सब कुछ बेचकर जाओ तो लगभग 20 गुना ज्यादा बड़ी जमीन , शुद्ध हवा, शुद्ध पानी, महंगाई में कम से कम 5 गुना गिरावट और सेहत में कम से कम 15 वर्ष बढ़ने ही बढ़ने हैं ।
आपने हॉस्पिटल में दम तोड़ना है तो आपकी मर्जी
आपने जीते जी अपंग होना है तो आपकी मर्जी
आपको सारी जीवन की कमाई पूंजी हस्पताल में देनी है तो आपकी मर्जी
गधों की तरह , सेहत को छोड़, नोटों के पीछे भागना है, आपकी मर्जी।

समझदार हो जिसलिये जागरूक करने की कोशिश की ।

जो भी जन गम्भीर हैं इस कार्य के लिये व साथ चलकर देखना चाहते हैं

वह मुझे बताएं । 
काफी प्रश्नों के उत्तर वहां जाकर ही मिलेंगे ।
पहले अपने को इस स्तिथि पर आंकिये की सस्ती जमीन मध्य प्रदेश में लेने को तैयार हैं क्या ?
1.25 लाख प्रति acre से 1.75 लाख प्रति acre
हमे 100 लोग चाहिए जो कम से कम
1 राजीव भाई को सुना हो समझा हो
2 गाँव में रहने को तैयार हो
3 मिलजुलकर काम करने को तैयार हो
4 जमीन सब अपनी खरीदेंगे
5 सब कृषि कार्य , लघु उद्योग, कुटीर उद्योग से गांव को स्वावलम्बी बनाएंगे
जिनको भी 2 लाख रूपये acre में कृषि योग्य उपजाऊ भूमि
खरीदने की इच्छा हो तो हमसे संपर्क करें ।

हम मिलकर एक कृषि आश्रम बनाएंगे जिसमे
फलों के बाग़
सब्जियों की कृषि
अनाज की कृषि
सोलर बिजली
गोबर गैस
मिटटी के बर्तन में भोजन
स्वच्छ जल हवा भोजन
व् सभी मुलभुत जीवन की आवश्यकताएं सब होंगी
साथ में इन्वेस्ट करने को व राजीव दीक्षित जी द्वारा बताये मार्ग पर जीवन जीने को यह मार्ग है ।
दिल्ली छोड़ो, मुंबई छोड़ो, चलो गाँव की ओर !
महानगरों-नगरों को छोड़ो, चलो प्रकृति की ओर !!
फाइव स्टार छोड़ो, एसी-वीसी छोड़ो, अब चलो गाँव की ओर !
भीड़-भाड़ से हटकर अब बढ़ो सुकून की ओर !!
पर, ध्यान रहे वहां के प्राकृतिक संसाधनों, पर्यावरण, वातावरण और संस्कृति से छेड़छाड़ नहीं,
नहीं तो तुम शहर और प्रकृति के आँगन (गाँव) का अंतर कैसे समझ पाओगे और
वहां की सौम्य जिन्दगी का आनंद कैसे अनुभव कर पाओगे !
बड़ा भोला बड़ा सादा बड़ा सच्चा है।
तेरे शहर से तो मेरा गाँव अच्छा है॥
वहां मैं मेरे बाप के नाम से जाना जाता हूँ।
और यहाँ मकान नंबर से पहचाना जाता हूँ॥
वहां फटे कपड़ो में भी तन को ढापा जाता है।
यहाँ खुले बदन पे टैटू छापा जाता है॥
यहाँ कोठी है बंगले है और कार है।
वहां परिवार है और संस्कार है॥
यहाँ चीखो की आवाजे दीवारों से टकराती है।
वहां दुसरो की सिसकिया भी सुनी जाती है॥
यहाँ शोर शराबे में मैं कही खो जाता हूँ।
वहां टूटी खटिया पर भी आराम से सो जाता हूँ॥
यहाँ रात को बहार निकलने में दहशत है…
मत समझो कम हमें की हम गाँव से आये है।
तेरे शहर के बाज़ार मेरे गाँव ने ही सजाये है॥
वह इज्जत में सर सूरज की तरह ढलते है।
चल आज हम उसी गाँव में चलते हैं । …उसी गाँव में चलते हैं |
राग-द्वेष से दूर, चलो, एक गाँव बसायें |
जहाँ न हो कोई भीरु, चलो, एक गाँव बसायें ||
सघन वृक्ष की छाँव जहाँ हो, पोखर, नदी, तालाब जहाँ हो |
निर्झर-जल भर-पूर, चलो, एक गाँव बसायें ||
पंछी-कलरव तान जहाँ हो, सुघड़, सुखद विहान जहाँ हो |

कुछ भी प्रश्न हो हमें पूछें ।
by - नवनीत सिंघल
9560723234

भीम एप्प BHIM app का उपयोग कैसे करें #digital India

✔ *भीम एप्प का उपयोग कैसे करें।*
1. सबसे पहले Google Play Store से BHIM App Download करें। 2. उसके बाद अपने Bank Account को इस App में Register करें। 3. Register करने के साथ अपने लिए एक UPI Pin Set Up करें।
4. User का Mobile Number ही उसके Payment का Address होगा।
5. एक बार आपका Registration पूरा होने के बाद आप अपने Transaction BHIM App में शुरू कर सकते हैं।

✔ *BHIM App द्वारा पूरी जानकारी भीम एप्प पैसे कैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं ??*
1. BHIM App पर अपने आप अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोगताओं को भी भेज सकते हैं। 2.भीम एप्प पर सभी Transaction Registered मोबाइल नंबर यानि की Payment Address पर भेजा जा सकता है। 3.आप बिना UPI सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे Transfer कर सकते हैं।
उसके लिए आप MMID और IFSC सुविधा की मदद ले सकते हैं।
4.आप किसी अन्य Registered Mobile Number या User से Money Receive करने के लिए Request भी भेज सकते हैं।


✔ *BHIM App में Bank Account के लिए UPI Pin कैसे Set करें?*
1. सबसे पहले BHIM App के Main Menu में जाएँ। 2. उसके बाद Bank Accounts को Select करें।
3. उसके बाद Set UPI Pin, Option को चुनें। 4. उसके बाद आपको अपने ATM/Debit Card का 6 Digit वाला Number डालना होगा अपने Card के Expiry Date के साथ।
उसके बाद आपके पास एक OTP प्राप्त होगा।
5. उसको App में Dial करने के बाद आप अपना UPI Pin बना सकते हैं।







✔ *कौन से बैंक भीम एप्प में सपोर्ट करते हैं?*
इलाहाबाद बैंक.. आंध्रा बैंक.. एक्सिस बैंक.. बैंक ऑफ बड़ौदा.. बैंक ऑफ इंडिया.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र.. केनरा बैंक.. कैथोलिक सीरियन बैंक.. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.. डीसीबी बैंक.. देना बैंक.. फेडरल बैंक.. एचडीएफसी बैंक.. आईसीआईसीआई बैंक.. आईडीबीआई बैंक.. आईडीएफसी बैंक.. इंडियन बैंक.. इंडियन ओवरसीज बैंक.. इंडसइंड बैंक.. कर्नाटक बैंक.. करूर वैश्य बैंक.. कोटक महिंद्रा बैंक.. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स.. पंजाब नेशनल बैंक.. आरबीएल बैंक.. साउथ इंडियन बैंक.. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.. भारतीय स्टेट बैंक.. सिंडिकेट बैंक.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.. विजया बैंक।


*BHIM App से अन्य जानकारियाँ*.
BHIM App के इस्तेमाल करने वाले User अपना Balance भी Check कर सकते हैं और अपने Transaction से जुडी जानकारियाँ भी। Users अपने Phone Number पर अदिकतर तौर पर Custom Payment Address भी बना सकते हैं। जल्द से जल्द Transaction को पूरा करने के लिए आप QR Code Scan करने से भी कर सकते हैं। सबसे ज़बरदस्त बात है BHIM App English (अंग्रेजी) और Hindi (हिंदी) दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
*सरकार का कहना है आप जल्द ही BHIM App को अन्य भाषाओँ में भी उपयोग कर सकेंगे।*

#Digital India 
🙏🏻 *देशहित और जनहित में शेयर करें* 🙏🏻 https://sanwariyaa.blogspot.com

रविवार, 25 दिसंबर 2016

नोट बंदी के बाद इन स्‍कीम्स में लगाएं पैसा, मिलेगा सबसे ज्‍यादा रिटर्न


BSLI Income Assured Plan

BSLI Income Assured Plan is a traditional non-participating savings with protection plan. With assured income benefits payable from the end of the premium-paying term till maturity and life insurance benefit, this Plan offers you the perfect blend of monthly income with financial security for your family.


You carefully map out every stage of your life. As you get closer to realising the dreams/aspirations that you and your family have at each stage, you wish for an extra stream of income to help realise these dreams more easily. All this could be easily possible with a little planning. With BSLI Income Assured Plan, we help you plan better and realise your and your family's dreams while achieving your financial goals.

BSLI Income Assured Plan is a traditional non-participating savings with protection plan. With assured income benefits payable from the end of the premium-paying term till maturity and life insurance benefit, this Plan offers you the perfect blend of monthly income with financial security for your family.
 
How does the plan work?
 
You can customise your policy to suit your needs by choosing the pay term and the policy term. You can choose from the following:

  1. 5 years pay term for 15 year policy term
  2. 7 years pay term for 17 or 22 year policy term
  3. 10 years pay term for 20 or 25 years policy term
 
How to apply?
 
Step 1 : Choose the Sum Assured
Step 2 : Choose your pay term and policy term
 
 
 
Quick View
 
Entry Age (Age on last birthday) : 8 - 60 years (subject to maximum attained age of
75 years at the end of the policy term)
Premium Paying Term (PPT) : 5 years for 15 year policy term
7 years for 17, 22 year policy term
10 years for 20, 25 years policy term
Minimum PPT : Attained age at the end of premium-paying term
must be 18 years or more
Maximum PPT : Attained age at the end of the premium-paying term
must be 65 years or less
Minimum Sum Assured : Rs. 1,00,000
Premium Frequency : Annual, Semi-annual, Quarterly and Monthly.
(all modes except Annual allowed through ECS only)

BSLI Vision LifeIncome Plan 

In today's world, we try to plan for all of life's important stages and milestones keeping in mind our growing responsibilities. And, to supplement these efforts, we sometimes wish for an extra source of regular income. Introducing the BSLI Vision LifeIncome Plan, a traditional participating whole life plan that helps you to not only plan your financial goals but also realise your dreams by providing you with a steady income and whole life cover. With survival benefits payable every year from the end of the premium paying term till maturity and a life insurance benefit, this plan offers a perfect blend of income and financial protection for you and your family.

 
Key Features
 
  • 5% of the Sum Assured guaranteed plus bonus every year after premium paying term.
  • Comprehensive financial protection for your family with whole life covers to age 100.
  • Premium rebates on high Sum Assured, Annual & Semi Annual modes of payment and ECS method of payment.
  • Access to suitable Rider options for added protection, at a nominal extra cost.
  • Tax benefits under Section 80C, 80D and Section 10(10D) of the Income Tax Act, 1961.
 
How The Plan Works
 
Step 1 Choose your Sum Assured
   
Step 2 Choose your pay mode
   
Step 3 Choose Your Riders
   
 
Quick view
 
Entry Age (age on last birthday)
1 – 60 years
Policy Term
Whole Life to Age 100
Premium Paying Term
15 to 40 years
Minimum
Attained Age at end of Premium Paying Term is 18 or more
Maximum
Attained Age at end of Premium Paying Term is 75 or less
Minimum Sum Assured
Rs. 200,000
Minimum Premium
Rs. 18,000
Premium Frequency
Annual, Semi-annual, Quarterly, Monthly


Children’s Future solutions

BSLI Vision Star Plan

We understand that you always want to give your child the best of everything. From the moment you hold your baby so carefully in your arms, you want to protect him/her from the vulnerability and uncertainties of life. You question yourself time and again, 'Have I done enough? Am I prepared to fulfill every single dream of my child?'

As your child grows up and looks for success in this fast paced world, he will always look to you for support and inspiration. He may want to discover his true passion and explore unconventional career options. He might want to try new things until he is sure about this career path. You will need to keep pace with his changing goals, you will need a plan that gives your child the confidence to pursue and discover his/her real passion. Presenting, BSLI Vision Star Plan, so that you can ensure that your child doesn't miss out on opportunities due to insufficient funds.

 
An illustration for you:
 
If at the age of 32, when your child is just born, you start investing a fraction of your income – Rs. 5,000 monthly, for a period of 12 years with a sum assured of Rs. 8,89,683. It will strengthen your child's wings when he is ready to take flight towards a better tomorrow. He will receive payouts for his significant milestones:

  • At the age of 17 years & 19 years, when your child's dreams are finally taking shape. You can get an amount of approx Rs. 1.78 Lakhs
  • At the age of 21 years, you get an amount of approx Rs. 2.67 Lakhs to support him as he goes after his dreams.
  • And finally on your child turning 23, you get an amount of approx Rs. 12 Lakhs @ 8% interest rate and Rs. 4.3 lakhs @ 4% to give him the right platform as he takes off in his career.

All this while, you have the flexibility to get the benefits of your payouts as per your child's need, and deferring the payouts if required. During this time, if something happens to you, the policy continues in your absence and your child receives the amount he is eligible for, at the time of payouts as decided by you.

Thus, you can relax with the surety that your child will never have to compromise on his dreams.

Note: Illustration is assuming 8% and 4% return and in Option A as mentioned above. These assumed rates of return shown in the illustration above are not guaranteed and they are not the upper or lower limits of what you might get back, as the value of your policy is dependent on a number of factors including future investment performance
 
 
Steps to buy
 
Give your loved ones the power to dream in just 3 simple steps.
 
Step 1 Choose your Sum Assured
   
Step 2 Choose your Assured Payout Option – Assured payout section as below.
   
Step 3 Choose your Premium Paying Term
   
  अधिक जानकारी हेतु आज ही सम्पर्क करे!
योजना सीमित अवधि तक
बच्चो की date of birth भेजे
अति आवश्यक कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो
4 - चैक

अधिक जानकारी के लिए

अपनी या फैमिली मेंबर की जन्मतिथि नाइस दिए लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप करे

Whatsapp -  https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1
(बिना मेरे फोन no को save किए ही डायरेक्ट👆🏻 लिंक से भी whatsapp कर सकते है )

ya direct call करे

9352174466
कैलाश चन्द्र लढा
#insurance #lifeinsurance #insuranceagent #insurancebroker #healthinsurance #business #investment #carinsurance #covid #homeinsurance #finance #autoinsurance #insuranceagency #health #businessinsurance #financialplanning #family #seguros #life #money #financialfreedom #insurancepolicy #insuranceclaim #protection #auto #car #realestate #insuranceagents #financialadvisor #retirement
Quick View
 
Entry Age (age on last birthday)
18 – 55 years
Max Maturity Age
75 years
Minimum Policy Term
For Option A - 16 years (maximum of 23 years)
For Option B - 14 years (maximum of 21 years)
Premium Paying Term
5 -12 years
Minimum Sum Assured
Rs. 100,000
Premium Frequency
Annual, Semi-annual, Quarterly & Monthly        
     

#25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस कि कोटी कोटी शुभ कामनाएँ।

"तुलसी" बड़ी महान है, जिस घर मे "तुलसी" रहती वह घर "बैकुंठ" समान हैं....
आप सभी भाई-बहनों एवं मित्रो को "तुलसी पूजन दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं....!! 

 
तुलसी के पौधे को घर में लगाना किसी अमृत के घडे को घर में स्थापित करने बराबर है।
इसलिए सभी से मेरी प्रार्थना रहेगी की आप सभी भी अपने अपने घरो में तुलसी का एक पौधा अवश्य लगाये।
तुलसी जी के पूजन करने का महत्व, प्रार्थना एवम उसका फल→
तुलसी कृष्ण रंग (वर्ण ) एवं कृष्ण शरीर वाली है, यह ऋग्वेद स्वरूपा, यजुर्वेद मन वाली, ब्रह्माथर्ववेद प्राण वाली, वेदांग एवं पुराणों में सुविख्यात (कल्प आदि वेदांग तथा पुराणों के द्वारा जिनकी महिमा का ज्ञान होता है )।
अमृत के द्वारा उदभूत, अमृत रस मंजरी तुल्य, अंत रहित, अनेक प्रकार के रस तथा भोग प्रदान करने वाली, दर्शन से पाप विनष्ट करने वाली, परम वैष्णव रूप, भगवान विष्णु को प्रिय, आवागमन समाप्त करने वाली, स्पर्श करने से पावन बनाने वाली, समर्पित करने से रोगों को समाप्त करने वाली, सेवन करने से मृत्यु नाशक, पूजन में भगवान विष्णु को समर्पित करने से संकट निवारण करने वाली, भक्षण करने से प्राण शक्ति प्रदान करने वाली, प्रदक्षिणा (परिक्रमा) करने से दरिद्रता का नाश करने वाली तथा मूल (जड़ )कि मिटटी लगाने से महान पापो का भंजन (विनाश )कर देने वाली है।
तुलसी की गंध लेने से शरीरस्थ अन्त के मल का विनाश करने वाली है...
जो इस प्रकार से तुलसी की महिमा जानता है, वही सच्चा वैष्णव है।
तुलसी को अनावश्यक नहीं तोड़ना चाहिये, जहां भी दिखाई पड़े तुरंत परिक्रमा करनी चाहिये।
रात्रि में तुलसी का स्पर्श न करें, एकादशी तिथि एवं रविवार के दिन तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिये, यदि कोई तोड़ता है तो वह विष्णुद्रोही हो जाता है।
विष्णु भगवान को प्रिय अमृतरूपा श्रीतुलसी को हम गुरु - शाश्त्रनुसार जानते है।
विष्णु भगवान को प्रिय श्रीतुलसी का ध्यान करते है, तुलसी के प्रति श्रध्दा व्यक्त करते है।

अमृतस्वरूपा तुलसी हमें अमृत प्राप्ति के लिए प्रेरित करे.....
तुलसी जी की प्रार्थना :-
"हे क्षीरसागर की कन्या, तुम अमृत हो और अमृतरूपा होकर अमृतत्व प्रदान करने वाली हो, इसलिए संसार-सागर से मेरा उद्धार करो।
हे लक्ष्मी जी कि सखी, तुम आनंदमय हो एवं सदैव विष्णु को प्रिय हो।
इसलिए हे दुष्प्राप्य, तुम अपने हांथो में वर एवं अभय मुद्रा धारण करके मेरी ओर कृपा की द्रष्टि से देखो।

हे तुलसी अव्रक्ष (चैतन्य रूप) होते हुए भी तुम वृक्ष रूप में दिखाई देती हो इसलिए मेरी जड़ता (वृक्षत्व) का विनाश करो।
हे अतुल रूप वाली, तुम्हारी कोई तुलना नहीं है, तुम जराविहीन हो, करोंड़ों तुलनाओं से तुम्हारी तुलना नहीं की जा सकती।
हे अतुले, तुम्हारे समान केवल भगवान विष्णु ही हैं, दूसरा कोई नहीं।
तुम भगवान् विष्णु को प्रिय हो तथा संसार का पालन करने वाली हो।

तुम देवताओं द्वारा सेवित हो तथा मुक्ति प्रदान करने वाली हो, तुम्हारी जड़ में भगवान् विष्णु तथा छाया में लक्ष्मी का निवास होता है।
जिसके मूल में सभी देवता, सिद्ध, चारण, नाग एवं तीर्थ चारों तरफ से स्थित हैं तथा जिसके मध्य में ब्रह्म देवता निवास करते हैं।
जिनके अग्रभाग में वेद शास्त्रों का निवास हैं, उन तुलसी को मैं नमस्कार करती हूँ।

हे तुलसी, तुम लक्ष्मी कि सहेली, कल्याणप्रद, पापों का हरण करने वाली तथा पुण्यदात्री हो।
ब्रह्म के आनंद रूपी आँसुओ से उत्पन्न होने वाली तुलसी तुम वृन्दावन में निवास करने वाली हो।
नारायण भगवान् को के मन को प्रिय लगने वाली आपको नमस्कार है...
हे सर्वागपूर्णे, तुम समस्त पापों को प्रायश्चित रूप हो, देवताओं, ऋषियों और पितरों को सदैव प्रिय हो।
जो ब्राह्मण श्राद्ध में तुलसी प्रयोग नहीं करते, वह श्राद्ध पितरों तक नहीं पहुँचाता है, व्यर्थ हो जाता है।

यदि कोई तुलसी पत्र के बिना भगवान कि पूजा करता है, तो वह पूजा आसुरी हो जाती है, वह (पूजा) विष्णु भगवान को प्रिय नहीं होती।
बिना तुलसी के यज्ञ, दान, जप, तीर्थ, श्राद्ध, तर्पण, मार्जन तथा देवार्चन आदि नहीं करना चाहिए...


#25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस कि कोटी कोटी शुभ कामनाएँ।आए पर्यावरण के सबसे महत्वपूर्ण देव पौधे को अपने घर और कार्यालय में लगाए, हर एक मौक़े पर एक दुसरो को तुलसी भेंट दे।

सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं

पैदल वापस घर आ रहा था ।
रास्ते में एक बिजली खंभे में एक कागज लगा हुआ था ।
'कृपया पढ़ें' ऐसा लिखा था ।
फुरसत में था ही, पास जाकर देखा - "इस रास्ते पर मैंने कल एक ₹50 का नोट गंवा दिया है । मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता । जिसे भी मिले कृपया इस पते पर दे सकते हैं ।" ...
यह पढ़कर पता नहीं क्यों उस पते पर जाने की इच्छा हुई । पता याद रखा । यह उस गली के आखिरी में एक झुग्गी झोपड़ी का है । वहाँ जाकर आवाज लगाया तो एक वृद्धा लाठी के सहारे धीरे-धीरे बाहर आई । मुझे मालूम हुआ कि वह अकेली रहती है । उसे ठीक से दिखाई नहीं देता ।
"माँ जी", मैंने कहा - "आपका खोया हुआ ₹50 मुझे मिला है उसे देने आया हूँ ।"
यह सुन वह वृद्धा रोने लगी ।
"बेटा, अभी तक करीब 50-60 व्यक्ति मुझे 50-50 ₹ दे चुके हैं । मै पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, । ठीक से दिखाई नहीं देता । पता नहीं कौन मेरी इस हालात को देख मेरी मदद करने के उद्देश्य से लिखा है ।"
बहुत ही कहने पर माँ जी ने पैसे तो रख ली । पर एक विनती की - ' बेटा, वह मैंने नहीं लिखा है । किसी ने मुझ पर तरस खाकर लिखा होगा । जाते-जाते उसे फाड़कर फेंक देना बेटा ।'
मैनें तो उसे हाँ कहकर टाल तो दिया पर मेरी अंतरात्मा ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि । उन 50-60 लोगों से भी माँ ने यही कहा होगा । किसी ने भी नहीं फाड़ा । मेरा हृदय उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता से भर गया । जो इस वृद्धा की सेवा का उपाय ढूँढा । सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं , पर इस तरह की सेवा मेरे हृदय को छू गई ।
उस अकेली वृद्धा की जिंदगी के लिए इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है ।
मैंने उस कागज को फाड़ा नहीं । आप ही बताइये आप अगर ऐसी परिस्थिति का सामना करते तो क्या करते ।
मेरा निवेदन है कि आप इस मेसेज को जरूर शेयर करें ।

function disabled

Old Post from Sanwariya