07 मार्च 2019 को कर्क राशि से मिथुन राशि मे धनु में प्रवेश करेगा
बहुत से लोगों के जीवन में व्यापार में स्वास्थ्य में परिवार में परेशानियां चल रही थी वह राहु मिथुन राशि में और केतु महाराज धनु राशि में आ जाने से अनेक अनेक लोगों को लाभ भी मिलने वाला है कुछ दृश्यों का मत है कि राहु मिथुन में उच्च का फल भी देता है तो कई के जीवन में बदलाव भी अवश्य ही आएंगे राहु अचानक लाभ भी देता है और अचानक हानि भी देता है यह जो भी कार्य करता है वह सब अचानक ही करता है राहु किसी की कुंडली में अच्छा हो तो वह राज्य कराने की ताकत भी रखता है
राहु का स्वभाव आडंबर प्रिय होता है, इसलिए व्यक्ति भी इसी के प्रभाव में रहता है। यह गुब्बारे जैसा होता है, जो जगह अधिक घेरता है, लेकिन इसके अंदर कुछ नहीं होता है। राहु की वजह से व्यक्ति ओवर कॉन्फिडेंट भी बनता है, जिससे समस्याएं बढ़ती हैं। राहु गंदगी, जहर, इंफेक्शन, बैक्टीरिया का भी कारक होता है।
केतु का स्वभाव केतु का असर व्यावहारिक रूप से कम और मानसिक रूप से अधिक दिखाई देता है। केतु के असर से बचाव के तरीके पर विचार करने की आदत बहुत बढ़ जाती है। दिमाग में एक अजीब सी उलझन हो सकती है। केतु जीवनसाथी, मित्र या फिर पार्टनर पर बेवजह शक कराता सकता है। केतु की वजह से व्यक्ति में विश्वास की कमी होने लगती है।
राशि परिवर्तन का प्रभाव
मेष राशि- सामाजिक दायरा बढ़ाना होगा। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्टिव रहना होगा। सोशल नेटवर्किंग साइट्स को कैसे अपने करियर से कनेक्ट करें, इस पर काम करना होगा। राहु आपके जन संपर्क को बढाने के लिए काफी मददगार साबित होगा। दूसरी ओर केतु ऑफिस में वर्क लोड बढ़ा सकता हैं। एक बात आपको ध्यान रखनी होगी कि अगर बॉस आपसे अधिक काम लेते हैं तो इसको नकारात्मक रूप में कतई न लें। अलर्ट- अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो उसे छोड़ देना चाहिए। राहु आपके चेस्ट से कनेक्ट हो गया है और वह आपके फेफड़ों में इंफेक्शन हो सकता है। रेमेडी- सुबह शुद्ध वातावरण में नियमित रूप से प्राणायाम करें।
वृष राशि- अपना नेटवर्क तेजी से बढ़ाना होगा। नए-नए लोगों से मिलने की आदत डालनी होगी। यदि संकोची स्वभाव के हैं तो यह स्वभाव छोड़ कर खुद को बदलना पड़ेगा। राहु आपके मित्रों की संख्या को बढ़ाएगा। केतु लक हाउस से कनेक्ट होकर आपके भाग्य को धीरे-धीरे बढ़ाने का काम करेंगे। अगर कहीं नई जगह जॉब या व्यापार का ऑफर हो तो उसे पूर्ण होने के बाद ही सार्वजनिक करें। आपको अच्छा संगीत और सकारात्मक बातें सुननी चाहिए। किसी भी प्रकार की राजनीति से दूर रहना ही फायदेमंद रहेगा। अलर्ट- कोई भी आपसे किसी की बुराई करता है तो उसकी बात आंख बंद कर के कतई न मानें। अपने स्तर से जांच परख कर ही कोई कदम उठाएं। राहु का साइड एफेक्ट यह हो सकता है कि आपको कोई अपने फायदे के लिए किसी के प्रति भड़का दे। रेमेडी- किसी गरीब बच्चे को वस्त्रों का दान करें।
मिथुन राशि- आपको अपनी वाणी के संबंध में गंभीर रहना होगा। अब आपको अपनी बोलने की कला को तेजी से विकसित करना होगा। अंग्रेजी भाषा का प्रयोग अधिक करना चाहिए। यदि आप मार्केटिंग, सेल्स, कॉल सेंटर या अन्य बोलने वाले करियर में हैं तो आपको वाणी से लाभ होगा। केतु आपके डीप नॉलेज के हाउस से कनेक्ट हो गया है, इसलिए आपको अपने ज्ञान का पूरा उपयोग करना होगा। यदि काफी दिनों से प्रोफेशनल कोर्स करने की सोच रहे हैं तो यह समय उपयुक्त है। अलर्ट- अधिक उत्साह में किसी को भी अपशब्द न कहें, इससे आपकी छबी खराब हो सकती है। मीठी वाणी बोलते हुए अपने काम को आगे बढ़ाते चलें। खाने-पीने में ध्यान रखें। कब्ज जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। रेमेडी- अधिक पानी पीना चाहिए। घर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
कर्क राशि- राहु आपकी पर्सनालटी पर आ गए हैं, जिससे पर्सनैलिटी का एक्सपोजर होगा। आप को खूब मेहनत करते हुए अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए। यह समय करियर में भी अपनी उपस्थिति जोरदार तरीके से दिखाने की है। अपने साथियों को साथ लेकर चलना होगा यानी टीम वर्क का भी ध्यान रखना होगा। हर साथी का उपयोग करना ही आपकी प्रबंधन कला को और बेहतर बनाएगा। कई बार ऐसा हो सकता है कि आपके सामने कई रास्ते हों, जिनका चयन करने में कंफ्यूजन हो सकता है। इस समय आपको अपने सलाहकारों की मदद लेते हुए सही निर्णय लेना होगा। अलर्ट- क्रोध पर नियंत्रण करें। राहु के कारण आप अचानक किसी पर भड़क सकते हैं। यदि मित्र या साथी आपके मन मुताबिक काम न करे तो उसे छोड़े नहीं। एलर्जी, यूरीन इंफेक्शन, फूड पॉइजनिंग होने का खतरा। रेमेडी- चंदन का प्रयोग अधिक करें। चंदन पाउडर का फेसपैक एवं पर्फ्यूम का प्रयोग करें।
सिंह राशि- अगर आप किसी यात्रा को लेकर काफी दिनों से प्लान कर रहे हैं तो अब समय आ गया है। सुख-सुविधाओं का उपभोग करने का अवसर मिलेगा, जिसकी वजह से खर्च भी होगा। विदेश यात्रा या कहीं बाहर काम-काज के सिलसिले में जाना पड़ सकता है। आपको लग्जरी लाइफ के साथ-साथ अपने काम पर भी बहुत ध्यान देना होगा। धीरे-धीरे अपने काम को भी और मजबूती की तरफ ले जाने का मौका मिलेगा। अगर आपको केवल एक ही भाषा का ज्ञान हो तो कम से कम दो भाषा का ज्ञान जल्दी से जल्द हासिल कर लेना चाहिए। अलर्ट- गुप्त शत्रुओं के प्रति सचेत रहना चाहिए। आपको अपने नेट बैंकिंग, मेल आदि पासवर्ड को रीसेट करके और मजबूत बनाना चाहिए। अधिक भरोसे में नुकसान हो सकता है। रेमेडी- प्रत्येक रविवार किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए।
कन्या राशि- प्रोफेशनल एटीट्यूट रखें। अपने काम पर अधिक फोकस करते हुए उसका पूरा मूल्य भी प्राप्त करें। आपको मेहनत करते हुए अपने प्रमोशन पर भी ध्यान रखना होगा। नए ऑफर में पोस्ट से ज्यादा पैकेज पर फोकस करना चाहिए। आपकी टीम में बढ़ोतरी होगी। ऑफिस के गोपनीय प्रोजेक्ट की भी जिम्मेदारी आ सकती है। आपको उच्च शिक्षा का अवसर मिले तो उसे नहीं छोड़ना चाहिए। आपका ज्ञान ही आपके फ्यूचर को ब्राइट करेगा। अलर्ट- पदोन्नति होने के कारण आपको अहंकार में नहीं आना है। महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट एवं गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें। रेमेडी- अपनी आय का कुछ अंश किसी भी प्रकार से दान करना चाहिए।
तुला राशि- मेहनत से बचने का विकल्प नहीं तलाशना है। मेहनत करनी है और स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करना है। इस समय में आपको संघर्ष करते हुए अपना लोहा मनवाना होगा। इस समय आपको काम का बोझ महसूस हो सकता है, लेकिन ध्यान रखिए कि अब आप जो सीखेंगे, वही जीवन भर काम आएगा। परिवार में लोगों के साथ-ताल मेल बना कर चलें। छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर बहुत अधिक चिन्तन न करें। अलर्ट- मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अज्ञात भय के जाल में बिल्कुल भी न फंसे। रेमेडी- सूर्य नारायण को सुबह उठकर प्रणाम करें।
वृश्चिक राशि- वरिष्ठ लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। बड़ों का सम्मान करते हुए सीनियर लोगों के अनुभव का पूरा फायदा उठाना होगा। करियर में मेहनत जारी रखें किस्मत के दरवाजे कभी भी खुल सकते हैं। अपने नेटवर्क को बढ़ाना होगा। कम्यूनिकेशन के लिए हाईटेक डिवाइस लेना होगा। यह समय अपने नियम को बना कर रखने का है। रूटीन डिस्टर्ब नहीं होने देना चाहिए। अलर्ट- घर के बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कान में दर्द या अन्य कोई समस्या हो तो लापरवाही न करते हुए डॉक्टर से सलाह लें। रेमेडी- गरीब बच्चों को पुस्तकों का दान करना चाहिए।
धनु राशि- इतिहास से सीखना होगा, जो काम पहले हो चुके हैं, उनके सकारात्मक और नकारात्मक परिणामों को समझते हुए आगे की प्लानिंग करने की आदत डालनी होगी। पुराने मनमुटाव छोड़ कर नए सिरे से रिश्तों का लाभ लेने की कोशिश करनी चाहिए। दूसरों के फीडबैक से करेक्शन करते हुए उसका लाभ लेना होगा। सामने वाले की पूरी बात सुनने के बाद ही अपनी बात कहें। किसी की बात को पूरा सुने बिना न काटें। अलर्ट- गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने हैं, पुरानी बातों को लेकर राई का पहाड़ न बनाएं। पेट में इंफेक्शन हो सकता है। बाहर का भोजन अधिक न खाएं। रेमेडी- घर का कूड़ा स्वयं साफ करें।
मकर राशि- अपने पुराने मित्रों से तालमेल बना कर चलें। संगत का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि राहु के कारण हो सकता है कि मित्र की बुरी आदतें खुद को लग जाएं। जो मित्र किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता हो वह मित्र आपके लिए रत्न के समान होगा। आपको करीब डेढ़ वर्ष प्लानिंग करना होगा। प्लानिंग में किसी भी प्रकार का डर शामिल न होने दें, क्योंकि डर आते ही आपकी प्लानिंग कमजोर रह जाएगी। अलर्ट- चिंता न करें। शंका से बच कर रहें। बेवजह की धारणाएं न बनने दें। रेमेडी- कुत्तों को बासी रोटी या बिस्कुट खिलाएं।
कुंभ राशि- अब आपको नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जो भी चुनौतियां मिलती हैं, उनको प्रसन्नता के साथ अपनाएं और उनका डट कर मुकाबला करते हुए विजय प्राप्त करें। इस दौर को खराब समय न समझें, क्योंकि यही चुनौतियां और संघर्ष आपको आगे उन्नति तक पहुंचाएंगे। अगर आपका ट्रांसफर या अन्य शहर में नौकरी का ऑफर हो तो उसे लिया जा सकता है। अलर्ट- निराशा को अपने ऊपर हावी न होने दें। ऐसे समय में आत्मबल को कमजोर न होने दें। रेमेडी- किसी गरीब बीमार को फल दान दें। संभव हो तो दवा से भी सहयोग करें।
मीन- दिमाग में आने वाले विचारों को फिल्टर करना होगा। क्योंकि अब आपके दिमाग में विचारों का प्रवाह बहुत ज्यादा हो जाएगा। जिसमें सही और गलत दोनों प्रकार के ही विचार होंगे। काम के विचारों को ग्रहण करना है और फालतू विचारों को तुरंत छोड़ दें। गुप्त कमाई या ब्याज से आय हो सकती है। बड़े भाई का सम्मान करें, उनको प्रसन्न रखें। यदि बड़ा भाई न हो तो बड़े भाई जैसे लोगों का सम्मान करें। अलर्ट- नशेबाजी से बहुत दूर रहें। यदि कोई मित्र आपको शराब, सिगरेट आदि के लिए प्रेरित करता है तो आप ऐसे लोगों से दूरी बनाएं। रेमेडी- धार्मिक स्थलों में जाएं और वहां कुछ समय व्यतीत करें।
श्री राधे राधे
राशि के अलावा लग्न कुंडली का भी पूर्ण विचार करना चाहिए राहु का प्रभाव कुंडली देखकर ही विचार किया जा सकता है हर जातक की जन्मपत्रिका में अलग अलग प्रभाव राहु और केतु देते हैं