यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 जुलाई 2018

आज का पंचांग 14 July 2018

.           ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................शुक्ल
तिथी........................द्वितीया
रात्रि 12.56 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय...........05.50.17 पर
सूर्यास्त............07.15.19 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि.....................कर्क
नक्षत्र..........................पुष्य
दोप 04.05 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
योग..............................वज्र
रात्रि 12.17 पर्यंत पश्चात सिद्धि
करण..........................बालव
दोप 02.44 पर्यंत पश्चत कौलव
ऋतु..............................वर्षा
दिन.........................शनिवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
14 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक......................5
🔯 शुभ रंग....................नीला

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 09.13 से 10.52 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.33 से 09.12 तक शुभ
दोप. 12.31 से 02.11 तक चंचल
दोप. 02.11 से 03.50 तक लाभ
दोप. 03.50 से 05.30 तक अमृत
सायं 07.10 से 08.30 तक लाभ
रात्रि 09.51 से 11.11 तक शुभ।

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ मारुतिसुनु नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
न अन्नोदकसमं दानं न तिथिद्र्वादशीसमा ।
न गायत्रया: परो मन्त्रो न मातु: परदैवतम् ॥
अर्थात :-
अन्नदान जैसे दान नही है । द्वादशी जैसे पवित्र तिथी नही है । गायत्री मन्त्र सर्वश्रेष्ठ मन्त्र है तथा माता सब देवताओंसेभी श्रेष्ठ है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*

*1. पानी -*
फेफड़ों को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी अत्यंत महत्वपूर्ण पेय है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना न सिर्फ आपके किडनी के लिए अच्छा है, बल्कि यह फेफड़ों और पूरे शरीर के लिए भी अच्छा है। यह सलाह दी जाती है कि फेफड़ों और अन्य शरीर के अंगों के उचित कामकाज के लिए एक दिन में कम से कम 10 -12 गिलास पानी पीना चाहिए।

*2. लहसुन -*
लहसुन का उपयोग न सिर्फ खाने में किया जाता है, बल्कि विभिन्न चिकित्सीय लाभों के लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरिल गुण है और श्वासनलिका के मार्गों को साफ़ करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह सर्दी और खांसी को दूर करने में भी मदद करता है। इस प्रकार यह नाक के वायु मार्ग को पूरी तरह से साफ करने और श्वसन की प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह फेफड़े की कमजोरी का इलाज बेहतर तरीके से करता है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । राजकीय बाधा दूर होगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। प्रमाद न करें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
अचानक खर्च बढ़ेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा । बौद्धिक कार्य पूर्ण होंगे।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
शत्रु सक्रिय रहेंगे। दौड़धूप अधिक होगी । घर-बाहर अशांति रह सकती है। शोक समाचार मिल सकता है।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। चिंता बनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम न उठाएं।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
आत्मसम्मान बना रहेगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। चोट व रोग से बचें। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
कर्ज लेना पड़ सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता बढ़ेगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय में वृद्धि होगी। रुका हुआ धन मिल सकता है। चोट व रोग से बचें।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
नए अनुबंध हो सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। आर्थिक नीति में सुधार होगा। बेचैनी रहेगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है । कुबुद्धि हावी रहेगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

आज का पंचांग 13 july 2018

.        ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5120
विक्रम संवत्................2075
शक संवत्...................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................कृष्ण
तिथी....................अमावस्या
प्रातः 08.17 पर्यंत पश्चात द्वितीया
रवि.......................उत्तरायण
सूर्योदय...........05.50.31 पर
सूर्यास्त...........07.15.49 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि...................मिथुन
नक्षत्र........................पुनर्वसु
संध्या 06.56 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग........................व्याघात
प्रातः 08.30 पर्यंत पश्चात वज्र
करण...........................नाग
प्रातः 08.17 पर्यंत पश्चात किस्तुघंन
ऋतु.............................वर्षा
दिन..........................शुक्रवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
13 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक......................4
🔯 शुभ रंग...............आसमानी

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 10.52 से 12.32 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.32 से 09.12 तक लाभ
प्रात: 09.12 से 10.51 तक अमृत
दोप. 12.31 से 02.11 तक शुभ
सायं 05.30 से 07.10 तक चंचल
रात्रि 09.51 से 11.11 तक लाभ ।

📿 *आज का मंत्र* :-
।। ॐ वज्रान्गाय नमः ।।

📢 *संस्कृत सुभाषितानि* --
न तथा तप्यते विद्ध: पुमान् बाणै: सुमर्मगै: ।
यथा तुदन्ति मर्मस्था ह्मसतां पुरूषेषव: ॥
अर्थात :-
मनुष्य के शरीर में लगे बाण उतनी वेदना नही देते जितनी वेदना कठोर शब्द देते है ।

🍃 *आरोग्यं सलाह* :-
*हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय -*

*5. अनार -*
अनार सेहत के लिए वरदान फल हैं। अनार का रस पीना हमारे स्वास्थ्य और त्वचा को कई तरीकों से लाभान्वित करता है। अनार में स्वास्थ्य लाभों की एक बहुत सारी श्रृंखला हैं, जैसे एंटीऑक्सीडेंट जो धमनी की सख्तता को रोकने में मदद करता है और मांसपेशियों में दर्द को रोकता है। इसके अलावा अनार आयरन, कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन में समृद्ध है। इसका पौष्टिक मूल्य हीमोग्लोबिन बढ़ाने और स्वस्थ रक्त प्रवाह को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

*6. नेटल टी -*
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय में आप नेटल टी को भी शामिल कर सकते हैं। नेटटल एक जड़ी बूटी है जो बी विटामिन, आयरन, विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है और आपके हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आपको बस इतना करना है, 2 चम्मच सूखे नेटल के पत्तों को गर्म पानी के कप में डालें और इसे 10 मिनट तक स्टीप होने दें। फिर इसमें थोड़ा शहद मिलाएं। रोजाना दो बार पीएं।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान‍ मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। बेरोजगारी दूर होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। यात्रा लाभकारी रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम न लें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धनार्जन होगा। विवाद से बचें।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
अध्यात्म में रुचि रहेगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। दूसरों पर विश्वास न करें।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। प्रमाद न करें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
दु:खद सूचना मिल सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

आज का पंचांग 12 july 2018

.           ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................कृष्ण
तिथी.......................चतुर्दशी
दोप 12.00 पर्यंत पश्चात अमावस्या
रवि.......................उत्तरायण
सूर्योदय..........05.49.21 पर
सूर्यास्त...........07.15.35 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि...................मिथुन
नक्षत्र.........................आर्द्रा
रात्रि 09.50 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
योग.............................ध्रुव
दोप 12.38 पर्यंत पश्चात व्याघात
करण.........................शकुन
दोप 12.00 पर्यंत पश्चात चतुष्पद
ऋतु.............................वर्षा
दिन..........................गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
12 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 02.11 से 03.51 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक.................2
🔯 शुभ रंग................पीला

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.52 से 07.32 तक शुभ
प्रात: 10.51 से 12.31 तक चंचल
दोप. 12.31 से 02.11 तक लाभ
दोप. 02.11 से 03.50 तक अमृत
सायं 05.30 से 07.10 तक शुभ
सायं 07.10 से 08.30 तक अमृत
रात्रि 08.30 से 09.51 तक चंचल |

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ गोविन्दाय नमः ||

📢 *सुभाषितम्* :-
यादॄशै: सन्निविशते यादॄशांश्चोपसेवते ।
यादॄगिच्छेच्च भवितुं तादॄग्भवति पूरूष: ॥
अर्थात :-
मनुष्य , जिस प्रकारके लोगोंके साथ रहता है , जिस प्रकारके लोगोंकी सेवा करता है , जिनके जैसा बनने की इच्छा करता है , वैसा वह होता है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय -*

*3. फोलिक एसिड -*
फोलिक एसिड विटामिन बी 9 का पानी घुलनशील रूप हैं जो स्वाभाविक रूप से खाने वाले कई खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आप फोलिक एसिड का सेवन कीजिए। फोलिक एसिड के कुछ अच्छे खाद्य स्रोत में हरी पत्तेदार सब्जियां, स्प्राउट, ड्राई बींस, गेहूं रोगाणु, मूंगफली, केला और ब्रोकोली शामिल है। शरीर के लाल रक्त कोशिकाओ के काउंट को बढ़ाने के लिए चुकंदर लेने की सिफारिश की जाती है, क्योंकि यह फोलिक एसिड के साथ आयरन, पोटेशियम और फाइबर में भी अधिक है।

*4. सेब -*
रोजाना एक सेब खाने से आप डॉक्टर से दूर रह सकते हैं। सेब पौष्टिक तत्वों से भरा है जो न केवल बीमारियों से लड़ने में मदद करता है बल्कि आपके शरीर को भी सेहतमंद रखता है। हीमोग्लोबिन कम होने पर आप सेब का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि सेब आयरन और अन्य स्वास्थ्य-अनुकूल घटकों में समृद्ध है जो एक स्वस्थ हीमोग्लोबिन काउंट के लिए आवश्यक है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। कार्यसिद्धि होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रसन्नता रहेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
रोजगार में वृद्धि होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रमाद न करें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
धनहानि हो सकती है। सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। झंझटों में न पड़ें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
चिंता, भय व कष्ट का वातावरण बन सकता है। रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सुख के साधन जुटेंगे। ऐश्वर्य पर खर्च होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
भागदौड़ अधिक होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बाधा संभव है।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
लेन-देन में सावधानी रखें। मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। विवाद से क्लेश होगा। जोखिम न लें।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
घर-परिवार की चिंता रहेगी। प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
शत्रु परास्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
संतान की चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। विवाद न करें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। *शुभम भवतु* ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩

मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग़ है क्या??

बीजेपी से जलने वालो आखे खोल कर पड लेना(कृपया पूरा लेख अवश्य पढ़ें)
■ • मोदी ने महँगाई बढ़ा रखी है,
■ • व्यापार में दिक़्क़त है,
■• GST रिटर्न भरने में दिक़्क़त है,
■• पेट्रोल महँगा कर रखा है,
■• आरक्षण खत्म नहीं किया
■• राम मंदिर नहीं बनवाया
■• 15 लाख नहीं दिया
■• अच्छे दिन नहीं आए
■● नोटबन्दी की वजह से जनता मरी
■• फलाना , ढेकाना इत्यादि

इसलिए अब हम मोदी की दूकान बंद कराएँगे, इस चुनाव में वोट नहीं देंगे, आदि आदि।

बंधुओं
रही मोदी की दूकान बंद कराने की बात, तो आपको बता दें कि मोदी की उम्र अब 67 वर्ष है और उनके पीछे ना परिवार है और बीवी-बच्चे।
उन्होंने ज़िंदगी में जो पाना था वो पा लिया है।
अब अगर आप वोट नहीं भी देंगे और वो हार भी जाएँगे, तब भी वो “पूर्व प्रधानमंत्री” कहलाएँगे,

आजीवन दिल्ली में घर, गाड़ी, पेंशन,  एसपीजी सुरक्षा, कार्यालय मिलता रहेगा।

बीस पच्चीस साल जीकर चले जाएँगे।

लेकिन सवाल ये उठता है कि आप क्या करेंगे?
जब कांग्रेस+लालू+मुलायम+मायावती+ममता+केजरीवाल मिलकर

★• इस देश का इस्लामीकरण और ईसाईकरण करेगी,!!

★• रोहिंग्याओं को बसाएगी,!!

★• अंधी लूट करेगी,

★• कोयला घोटाले होंगे,

★• भगवा आतंकवाद जैसे नए नए शब्द बनेंगे और

★• आतंकवादी सरकारी मेहमान बनेंगे!!

★• हिंदुओं का खतना करवाएगी

★• मुसलमानो को आरक्षण देगी !

★  लव जिहाद को बढ़ावा देगी ।

★• महंगाई आसमान छुएगी

★• पप्पू देश लूट कर इटली घूमने जायेगा

★• सैनिक रोज मारे जाएंगे

★• पाकिस्तान , चीन सर पर बैठ जाएगा

मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग़ है क्या??

मोदी तो संतोष के साथ मरेंगे कि मैंने एक कोशिश तो की अपना देश बचाने की,

लेकिन आप लोग तो हर दिन मरेंगे, और अंतिम साँस कैसे लेंगे?

●अपने बच्चों के लिए कैसा भारत छोड़ कर मरेंगे???

●ज़रा विचार कीजिए और तब निर्णय लीजिए।
और मोदी जी की इमानदारी पर शक करनेवाले....

4...साल में मोदी सरकार ने क्या किया इस देश के लिए , जानना चाहोगे ?

■  1 लाख करोड़ रू पेट्रोल में कमाया ....
उसमें 46 हज़ार करोड़ ईरान को देकर भारत का कर्जा उतरवा लिया....

■ बाकी बचे 54 हजार करोड़ में राफेल फाइटर जेट खरीद कर सेना को मजबूती दी

■ बताओ एक रूपया भी दामाद के लिए नहीं रखा.... बेटी बेटा तो है नहीं तो दामाद कहा होंगे ,

■ अमेरिका जाकर अपने पूरे खानदान का इलाज भी नहीं करवाया .....

■ स्विसबैंक में खाता बनवाया नहीं , नाच गाने सुनने कहीं जाते नहीं ,

■ दिग्विजय , अहमद , गुलाम नबी , जैसा चापलूस रखे नहीं........

■ पप्पू जैसी अय्याशी कभी की नही ...

■  १ रुपया का आज तक घोटाला किया नही ...और बन गए हैं प्रधानमंत्री ...

लेकिन ये सब आपको बताने से क्या फायदा , आपकी समझ मे नही आने वाला
आप तो मुफ्तखोरी की लत से ग्रस्त बीमारी से जूझ रहे हो । आपकी नजर में तो

■ सरकार आपके बैंक खातों में 15 लाख रु खैरात रूपी जमा करा दे तो मोदी सरकार बहुत अच्छी है ।
■  सरकार सभी कर्जदारों का ऋण माफ करा दे तो सरकार बहुत अच्छी है
■ सरकार सभी को सरकारी नौकरी दिला दी तो बहुत अच्छी है
■ सरकार मुफ्त भोजन , मुफ्त यात्राएं , मुफ्त शिक्षा , मुफ्त आवास दिलाती रहे तो बहुत अच्छी है
■ सरकार घर के सभी सदस्यों को पेंसन देती रहे कोई काम करने को न कहे , कोई अपने सरकारी काम काज पर न जाये घर बैठे सैलरी आती रहे , जी भर के घूसखोरी करती रहे , भरस्टाचार पर कोई अंकुश न हो ,!!
  ऐसी सरकार बहुत अच्छी है

हमे तो आज भी अपनी सरकार पर भरोसा है और गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर जिनके अथक प्रयास से भारत को विश्व में श्रेष्ठ rating
  ऐसे ईमानदार प्रधानमंत्री को

     🙏कोटि कोटि प्रणाम🙏vote...for..Modi

बुधवार, 11 जुलाई 2018

आज का पंचांग 11 July 2018

.       ।। ॐ  ।।
     🌞 सुप्रभातम् 🌞
  ««« आज का पंचांग »»»
कलियुगाब्द....................5120
विक्रम संवत्..................2075
शक संवत्.....................1940
मास............................आषाढ़ 
पक्ष...............................कृष्ण
तिथी..........................त्रयोदशी
दोप 03.30 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
रवि.........................उत्तरायण
सूर्योदय..............05.49.09 पर
सूर्यास्त..............07.15.28 पर
सूर्य राशि......................मिथुन
चन्द्र राशि......................वृषभ
नक्षत्र........................मार्गशीर्ष
रात्रि 12.39 पर्यंत पश्चात आर्द्रा
योग................................वृद्धि
दोप 04.36 पर्यंत पश्चात ध्रुव
करण............................वणिज
दोप 03.30 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु................................वर्षा
दिन............................बुधवार

💮 आंग्ल मतानुसार :-
11 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 राहुकाल :-
दोपहर 12.32 से 02.11 तक । 

🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक...............3
🔯 शुभ रंग...............हरा

💮 चौघडिया :-
प्रात: 05.52 से 07.32 तक लाभ
प्रात: 07.32 से 09.11 तक अमृत
प्रात: 10.51 से 12.31 तक शुभ
अप. 03.50 से 05.30 तक चंचल
सायं 05.30 से 07.10 तक लाभ
रात्रि 08.30 से 09.51 तक शुभ 

💮 आज का मंत्र :-
।।ॐ गौरीपुत्राय नम: ।।

सुभाषितम् :-
सुखं शेते सत्यवक्ता सुखं शेते मितव्ययी ।
हितभुक् मितभुक् चैव तथैव विजितेन्द्रिय: ॥ 
अर्थात :-
सत्य बोलनेवाला , मर्यादित खर्चा करनेवाला , हितकारक पदार्थ जरूरी प्रमाण मे खानेवाला , तथा जिसने इन्द्रियोंपर विजय पाया है , वह चैन की नींद सोता है ।

🍃 आरोग्यं :-
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय -

1. आयरन से भरपूर आहार का सेवन -
आयरन फेफड़ों से शरीर के अन्यक अंगों में ऑक्सी जन पहुंचाने का काम करता है। इम्यून सिस्टम को बढ़ाने और स्व‍स्थं रहने के लिए शरीर को आयरन की जरूरत पड़ती हैं। हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय में आपको आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। नेशनलएनीमिया एक्शन काउंसिल के मुताबिक आयरन की कमी, कम हीमोग्लोबिन के स्तर का सबसे आम कारण है। आयरन से समृद्ध खाद्य पदार्थों में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, चुकंदर, टोफू, शतावरी, अंडा, सेब, अनार, खुबानी, तरबूज, कद्दू के बीज, डेट्स, बादाम, किशमिश, आमला और गुड़ शामिल हैं। 

2. विटामिन सी -
हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाये, अगर आप इस पर विचार कर रहे हैं तो आपको अपनी डाइट में विटामिन सी को शामिल करना चाहिए। आपको बता दें कि शरीर में विटामिन सी कई तरह की रासायनिक क्रियाओं में सहायक होता है। यह हमारी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य व त्वचा के लिए भी महत्वपूर्ण है। एक्सपर्ट के मुताबिक आयरन और विटामिन सी दोनों का संयोजन होना महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तरार्द्ध एक वाहक समृद्ध अणु है जिसका उपयोग आयरन के बेहतर अवशोषण के लिए किया जा सकता है। हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप संतरे, नींबू, स्ट्रॉबेरी, पपीता, शिमला मिर्च, ब्रोकोली, अंगूर और टमाटर जैसे विटामिन सी से समृद्ध खाद्य पदार्थ खाएं। 

⚜ आज का राशिफल :-

राशि फलादेश मेष :- 
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें। अच्‍छी खबर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। 

राशि फलादेश वृष :- 
नौकरी, निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। 

राशि फलादेश मिथुन :- 
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। दूसरों पर विश्वास न करें।

राशि फलादेश कर्क :- 
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। जोखिम न लें। धनार्जन होगा। 

राशि फलादेश सिंह :- 
योजना फलीभूत होगी। कार्य का विस्तार होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भवन की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। 

राशि फलादेश कन्या :- 
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। प्रसन्नता रहेगी। साक्षात्कार में सफलता मिलेगी। 

राशि फलादेश तुला :- 
चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। 

राशि फलादेश वृश्चिक :- 
व्यवसाय ठीक चलेगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

राशि फलादेश धनु :- रोजगार में वृद्धि होगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। 

राशि फलादेश मकर :- 
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

राशि फलादेश कुंभ :- 
मेहनत अधिक, लाभ कम रहेगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। चोट व रोग से बचना होगा। 

राशि फलादेश मीन :- 
व्यवसाय ठीक चलेगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। कुसंगति से बचें। आय में वृद्धि होगी। 

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🚩🚩

सोमवार, 9 जुलाई 2018

आज का पंचांग 9 july 2018

.       ।। *ॐ* ।।
  🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.............5120
विक्रम संवत्...........2075
शक संवत्..............1940
मास......................आषाढ़
पक्ष........................कृष्ण
तिथी..................एकादशी
रात्रि 09.21 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि.................दक्षिणायन
सूर्योदय.......05.52.03 पर
सूर्यास्त.......07.11.59 पर
सूर्य राशि...............मिथुन
चन्द्र राशि.................मेष
नक्षत्र.....................भरणी
प्रातः 06.48 पर्यंत पश्चात रोहिणी
योग..........................शूल
रात्रि 11.35 पर्यंत पश्चात गंड
करण..........................बव
प्रातः 10.30 पर्यन्त पश्चात बालव
ऋतु...........................वर्षा
दिन......................सोमवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
09 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
प्रात: 07.32 से 09.11 तक ।

🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ *शुभ अंक..............9*
🔯 *शुभ रंग.............लाल*

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 05.51 से 07.31 तक अमृत
प्रात: 09.11 से 10.51 तक शुभ
दोप. 02.10 से 03.50 तक चंचल
अप. 03.50 से 05.30 तक लाभ
सायं 05.30 से 07.10 तक अमृत
सायं 07.10 से 08.30 तक चंचल ।

💮 *आज का मंत्र :-*
|| ॐ नीलकंठाय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
दीर्घा वै जाग्रतो रात्रि: दीर्घं श्रान्तस्य योजनम् ।
दीर्घो बालानां संसार: सद्धर्मम् अविजानताम् ॥
अर्थात :
रातभर जागनेवाले को रात बहुत लंबी मालूम होती है ।
जो चलकर थका है, उसे एक योजन अंतर भी दूर लगता है । सद्धर्म का जिन्हे ज्ञान नही है उन्हे जिन्दगी दीर्घ लगती है ।

🍃 *आरोग्यं :-*
*वर्ष ऋतू में त्वचा की देखभाल के घरेलु उपाय :*

*5. कृत्रिम आभूषणों से दूर -*
मानसून कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रयोग करने का समय नहीं है, खासकर यदि आपकी त्वचा संवेदनशील हो। इसमें हवा में ह्यूमिडिटी या आर्द्रता ब्रेकआउट के जोखिम को बढ़ाएगी।

*6. स्टीमिंग हॉट वॉटर -*
स्टीमिंग हॉट वॉटर (steaming hot water) के साथ स्नान मत करें। यह आपकी त्वचा केशिकाओं को कमजोर कर देगा और त्वचा को नुकसान पहुंचाएगा।

⚜ *आज का राशिफल :-*

*राशि फलादेश मेष :-*
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जोखिम बिलकुल न लें।

*राशि फलादेश मिथुन :-*
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। झंझटों में न पड़ें, बाकी सामान्य रहेगा।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
आंखों में रोग व चोट से पीड़ा संभव है। बकाया वसूली होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🏻 *राशि फलादेश कन्या :-*
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। धनार्जन होगा। कुसंगति से बचें।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे। धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी। कष्ट संभव है।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। प्रसन्नता रहेगी। झंझटों में न पड़ें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
घर-परिवार की चिंता रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। थकान महसूस होगी।

*राशि फलादेश मीन :-*
प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो* ।
                   
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya