. ।। 🕉 ।।
🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................शुक्ल
तिथी........................द्वितीया
रात्रि 12.56 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय...........05.50.17 पर
सूर्यास्त............07.15.19 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि.....................कर्क
नक्षत्र..........................पुष्य
दोप 04.05 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
योग..............................वज्र
रात्रि 12.17 पर्यंत पश्चात सिद्धि
करण..........................बालव
दोप 02.44 पर्यंत पश्चत कौलव
ऋतु..............................वर्षा
दिन.........................शनिवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
14 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक......................5
🔯 शुभ रंग....................नीला
👁🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 09.13 से 10.52 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.33 से 09.12 तक शुभ
दोप. 12.31 से 02.11 तक चंचल
दोप. 02.11 से 03.50 तक लाभ
दोप. 03.50 से 05.30 तक अमृत
सायं 07.10 से 08.30 तक लाभ
रात्रि 09.51 से 11.11 तक शुभ।
📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ मारुतिसुनु नमः ||
*संस्कृत सुभाषितानि* :-
न अन्नोदकसमं दानं न तिथिद्र्वादशीसमा ।
न गायत्रया: परो मन्त्रो न मातु: परदैवतम् ॥
अर्थात :-
अन्नदान जैसे दान नही है । द्वादशी जैसे पवित्र तिथी नही है । गायत्री मन्त्र सर्वश्रेष्ठ मन्त्र है तथा माता सब देवताओंसेभी श्रेष्ठ है ।
🍃 *आरोग्यं* :-
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*
*1. पानी -*
फेफड़ों को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी अत्यंत महत्वपूर्ण पेय है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना न सिर्फ आपके किडनी के लिए अच्छा है, बल्कि यह फेफड़ों और पूरे शरीर के लिए भी अच्छा है। यह सलाह दी जाती है कि फेफड़ों और अन्य शरीर के अंगों के उचित कामकाज के लिए एक दिन में कम से कम 10 -12 गिलास पानी पीना चाहिए।
*2. लहसुन -*
लहसुन का उपयोग न सिर्फ खाने में किया जाता है, बल्कि विभिन्न चिकित्सीय लाभों के लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरिल गुण है और श्वासनलिका के मार्गों को साफ़ करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह सर्दी और खांसी को दूर करने में भी मदद करता है। इस प्रकार यह नाक के वायु मार्ग को पूरी तरह से साफ करने और श्वसन की प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह फेफड़े की कमजोरी का इलाज बेहतर तरीके से करता है।
⚜ *आज का राशिफल* :-
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । राजकीय बाधा दूर होगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। प्रमाद न करें।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
अचानक खर्च बढ़ेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा । बौद्धिक कार्य पूर्ण होंगे।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
शत्रु सक्रिय रहेंगे। दौड़धूप अधिक होगी । घर-बाहर अशांति रह सकती है। शोक समाचार मिल सकता है।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। चिंता बनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम न उठाएं।
👱🏻♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
आत्मसम्मान बना रहेगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। चोट व रोग से बचें। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
कर्ज लेना पड़ सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता बढ़ेगी।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय में वृद्धि होगी। रुका हुआ धन मिल सकता है। चोट व रोग से बचें।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
नए अनुबंध हो सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। आर्थिक नीति में सुधार होगा। बेचैनी रहेगी।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है । कुबुद्धि हावी रहेगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩