यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

बिहार के इस लड़के ऋतुराज चौधरी ने गुगल को ही हेक कर दिया

Google में बिहार के इस छात्र ने निकाली गलती
और बन गया लखपति, जानें क्या है मामला 

बिहार के छात्र ने यह साबित कर दिया है कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बेगूसराय के सब्जी बाजार मुंगेरीगंज के रहने वाले राकेश चौधरी के बेटे ऋतुराज चौधरी ने सर्च इंजन गूगल में बग खोज निकाला है. इससे पूर्व अन्य तीन कंपनियों के वेबसाइट पर भी इन्होंने बग ढूंढने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि बिहार के इस छात्र ने गूगल की गलती को ढूंढ निकाला है और अब गूगल द्वारा उसे 31 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा. 

इसे लेकर ऋतुराज चौधरी का कहना है कि Google सबसे बड़ा सर्च इंजन है, लेकिन उसकी साइट पर एक रास्ते से ब्लैक हैट हैकर्स हमला कर सकते हैं, जिसका उन्होंने पता लगाकर गूगल को रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद गूगल की ओर से उसमें सुधार किया जा रहा है. 

 बिहार के इस लड़के ऋतुराज चौधरी ने परसों रात को 1:05:09 पर गुगल को हिला दिया। इसने 51 सेंकड तक गुगल को ही हेक कर दिया। हेक होते ही पुरी दुनियां में बेठे गुगल के अधिकारीयों के हाथ पांव फुल गये। अमेरीका के आफिस में अफरा तफरी मच गई। वो कुछ समझ पाते इतने 51 सेकंड में ऋतुराज ने पुनः गुगल को फ्री कर सेवाऐ बहाल कर दी और गुगल को मेल किया की आपकी इस गलती की वजह से मैं इसे हेक कर सका।
#googlehack
यह मेल कर ऋतुराज तो सो गया क्योंकी हमारे यहां रात थी। मगर मेल पड़ अमेरीका चैन से नही बेठ सका मेल में दी गई सारी डिटेल को फालो कर वहां के अधिकारीयों ने भी गुगल को 1 सेकंड के लिऐ हेक कर देखा और उनको गलती का एहसास हुआ। आनन फानन में अमेरीका में 12 घंटे मीटिंगे चली और लास्ट डिसीजन हुआ की उस लड़के को बुलाओ दिन के ठिक 2 बजे ऋतुराज के पास मेल आया की हम आपकी काबिलियत को सेल्युट करते है आप हमारे साथ काम किजिऐ हमारे अधिकारी आपको लेने आ रहे है। तुरंत दुसरे मेल में गुगल ने ऋतुराज को जोइनिंग लेटर दे दिया उसमें 3.66 करोड़ का पेकेज दिया।

ऋतुराज के पास पासपोर्ट नही था गुगल ने भारत सरकार से बात की और सिर्फ 2 घंटे में उसका पासपोर्ट बन कर घर आ गया। ऋतुराज आज प्राइवेट जेट से अमेरिका जाऐगा। ऋतुराज बेगुसराय में बीटेक सेकंडयर का स्टुडेंट है। और बेगुसराय के पास ही छोटे गांव मुंगेरगंज का निवासी है।

आपको बता दें कि बग यानी वेबसाइट कंपनियां आमलोग को भी अपने वेबसाइट पर खामियां ढूंढने की अनुमति देती हैं, ताकि वेबसाइट को पता चल सके कि उनके वेबसाइट में क्या खामियां हैं, जिससे उनके वेबसाइट को कोई साइबर हैकर्स नुकसान पहुंचा सकता है. ऋतुराज चौधरी ने सर्च इंजन गूगल में कमियां खोज निकाला है, जहां से कोई भी गलत हैकर्स गूगल वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya