यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 21 अप्रैल 2024

399 वाले एवं मतदान नहीं करनेवालों लोगो को #समर्पित कहानी

399 वाले एवं मतदान नहीं करनेवालों लोगो को 
#समर्पित कहानी

 एक बार एक गांव में भीषण अकाल पड़ा सभी लोग चाहते थे की गांव का आकाल खत्म हो जाए उसी समय गांव में एक साधु महात्मा आए लोगों ने उनसे आकाल खत्म करने का उपाय पूछा उन्होंने उपाय बताया की आने वाली एकादशी की रात मे गांव के सभी लोग गांव के बाहर एक कुएं में अपने-अपने घर से एक गिलास पानी लाकर उक्त कुआं में डाल दें एवं सभी लोग सुबह आकर मुझसे मिले इससे
 अकाल खत्म हो जाएगा।

 सुबह गांव के सभी लोग महात्मा जी के साथ उक्त कुएं पर पहुंचे तो देखा की कुआं तो सूखा पड़ा है क्योंकि गांव के सभी लोगों ने सोचा कि मेरे एक गिलास पानी डाल देने से थोड़े कोई फर्क पड़ जाएगा गांव के अन्य लोग तो डाल ही रहे हैं ना।

  देश के सभी लोकसभा क्षेत्र के लोग यदि गांव वालों की तरह सोचने लग गए तब ना तो 399 होगा और न हीं 400 होगा 

इसलिए मतदान अवश्य करें 400 पार के नारे को साकार करें।
 ध्यान रहे आपका एक वोट ही आपकी मनचाही सरकार बना सकता है।

https://youtu.be/IVsY0CGWN2I?si=uU8k3B1BqgUeIkQW

आपके एक वोट कितना कीमती है! इनसे सुने,सिर्फ एक वोट के कमाल से अच्छी पार्टी हार जाती है। इसलिए वोट जहा रहे वहा से डाले और उसके महत्व को समझें।
🙏🙏🙏🙏

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता कुंकुम पत्रिका, निमंत्रित समस्त जिले के मतदाता 
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को 
भूल "न" जाना, वोट डालना आने को

शुभेच्छु 
कैलाश चंद्र लढा 
जागरूक मतदाता
जागरूक नागरिक
जागरूक कट्टर हिन्दू 
जागरूक देशभक्त

#समर्पित 
#आएगा_तो_मोदी_ही 
#sanatandharma 
#sanwariya 
#ramaayenge 
#Election2024 
#CMORajasthan 
#rammandir 
#MP 
#MLA 
#ModiyudeGuarantee 
#voters 
#voterawareness


function disabled

Old Post from Sanwariya