यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 6 नवंबर 2012

आयुर्वेद .....वात, पित्त कफ::दोष और उपचार

आयुर्वेद .....वात, पित्त कफ::

आयुर्वेद मुख्यतः पारंपरिक और महर्षि होते हैं । जो महर्षि आयुर्वेद
है वो पारंपरिक आयुर्वेद पर हीं आधारित है जिसे योगी महेश ने
शास्त्रीय ग्रंथों का अनुवाद करके लिखा है। दोनों प्रकार के
आयुर्वेदिक उपचार में शरीर के दोष को दूर किया जाता है और लगभग
एक हीं तरह का उपचार किया जाता है । आयुर्वेद के अलावा महर्षि
महेश ने अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने मंा परम चेतना की भूमिका पर जोर
दिया है, जिसके लिए उन्होनें ट्रान्सेंडैंटल ध्यान (टीएम) को
प्रोत्साहित किया है । इसके अलावा महर्षि महेश के विचार सकारात्मक
भावनाओं पर जोर देती है जो शरीर की लय को प्राकृतिक जीवन के साथ
समायोजित करती है ।

दोष और उपचार

आयुर्वेद मानता है कि जिस तरह प्रत्येक व्यक्ति के उँगलियों के
निशान अलग अलग होते हैं उसी तरह हर किसी की मानसिक और
भावनात्मक ऊर्जा अलग अलग पैटर्न की होती है । आयुर्वेद के अनुसार हर
व्यक्ति में तीन बुनियादी ऊर्जा मौजूद होती हैं जिन्हें दोष कहा
जाता है , जो निम्न प्रकार के होते हैं :

• वात: यह शारीरिक ऊर्जा से संबंधित कार्यों की गति को नियंत्रण में
रखता है, साथ ही रक्त परिसंचरण, श्वशन क्रिया , पलकों का झपकाना , और
दिल की धड़कन में उचित संतुलन ऊर्जा भेजकर उससे सही काम करवाता है ।
वात आपके सोचने समझने की शक्ति को बढ़ावा देता है, रचनात्मकता को
प्रोत्साहित करता है लेकिन अगर यह असंतुलित हो गया तो घबराहट
एवं डर पैदा करता है।

• पित्त: यह शरीर की चयापचय क्रिया पर नियंत्रण रखता है, साथ ही
पाचन, अवशोषण, पोषण, और शरीर के तापमान को भी संतुलित रखता है। अगर
पित्त की मात्रा संतुलन में हो तो यह मन में संतोष पैदा करता
है तथा बौधिक क्षमता को बढाता है लेकिन यह अगर असंतुलित हो
गया तो अल्सर एवं क्रोध पैदा करता है।

• कफ: यह ऊर्जा शरीर के विकास पर नियंत्रण रखता है । यह शरीर के सभी
भागों को पानी पहुंचाता है, त्वचा को नम रखता है और शरीर की रोग
प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है । उचित संतुलन में कफ की ऊर्जा
मनुष्य के भीतर प्यार और क्षमा की भावना भर देती है लेकिन इसके
असंतुलन पर मनुष्य ईर्ष्यालू हो जाता है और वह खुद को असुरक्षित
महसूस करने लगता है ।
आयुर्वेद के अनुसार हर व्यक्ति में ये तीन दोष पाए जाते हैं , लेकिन
किसी किसी व्यक्ति में केवल 1 या 2 दोष ही पूरी तरह से सक्रिय
रहतें हैं । इन दोषों का संतुलन कई कारणों से असंतुलित हो
जाता है मसलन तनाव में रहने से या अस्वास्थ्यकर आहार खाने से
या प्रतिकूल मौसम की वजह से या पारिवारिक रिश्तों में दरार के
कारण । तत्पश्चात दोषों की गड़बड़ी शरीर की बीमारी के रूप में उभर कर
सामने आती!!

must click here......
http://www.youtube.com/watch?v=C8NbDw4QGVM&feature=plcp

वन्देमातरम !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya