यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 6 नवंबर 2012

इण्डिया या भारत. - जरुर पढ़े.

इण्डिया या भारत. - जरुर पढ़े.
बहुत समय पहले एक देव भूमि जिसका नाम"भारत" था वहां कुछ तुगलगी लुटेरेआये लूटा और उसका नाम हिंदुस्तान क्यों की वो बार बार हिन्दुकुश पर्वत व् पठार पार कर के आते थे तोरख दिया ... उसके बाद कुछ दोगले किस्म के अंग्रेज आये और उन्होंने उसका नाम इण्डिया रख दिया क्यों की तब इण्डिया का मतलबहोता था "जो जानवरों की तरह हो या जानवर हो या actual word means savages in Latin" बोले तो जिस
के माँ बाप या समाज का पता नहीं और हमें "यू ब्लडी इंडियन" कह के बुलाते थे.
१- ये एक पूरी गाली है क्यों की उस वक्त देश का नाम तो भारत था और सब से बड़ी बात की वो पाकिस्तान, या अफगानिस्तान या ताजिकस्तान के रस्ते हिन्दुकुस पर्वत या इन्दुस नदी को पार कर के नहीं आये थे वो आये थे दक्षिण भारत से तो क्या हिन्दुकुस और सिन्दू नदी उनको सपने में आया था..
२. चलो हमारा नाम इन्दुस नदी के चलते इंड-या रख दिया - तो वेस्ट-इंड-इज़, इंडो-नेशिया, इंडो-अमेरिकेन या अन्य में भी इन्दुस नदी बहती थी ??? और आज के पढ़े लिखे लोग इसके पीछे इन्दुस नदी और दुनिया-दारी का ज्ञान देतेमिल जायेंगे, गूगल और अंग्रेजो केइतिहास में भी यही मिलेगा. जय भारत. जो लोग खुद को इन्डियन कहते हो उनको इसका ज्ञान कराएँ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya