टेलीग्राम क्या है?
टेलीग्राम का use कैसे करे?
आज के समय में internet पर बहुत से Online app available है. जिनके द्वारा आप online chat, video calling, audio calling कर सकते है. Telegram में ऐसे कौन से features है जो Whatsapp, Facebook messenger, hike या अन्य social media platform से इसे बेहतर बनाते है.
What is Telegram?
Telegram kya hai?
Telegram एक free Online Cloud-based instant messaging और Voice calling IP application (Internet Protocol) है.
Cloud word से मतलब यह है की telegram आपके data को phone में save न करके cloud पर save करता है.
वही अगर आसान शब्दो में कहे तो एक messaging app है?
Telegram free, fast, powerful, secure, simple एंड reliable messaging app है. Telegram से आप audio, video, text, image, documents, zip आदि भी भेज सकते है.
Telegram user friendly एंड portable है. जिसे आप windows, linux, andriod और ios पर भी use कर सकते है.
History of Telegram
Telegram app को 2013 में दो russian भाई Nikolai Durov और Pavel Durov ने designed किया था. Nikolai Durov ने MTProto protocol को बनाया, जो एक messenger का basis होता है वही Pavel Durov का काम financial support का था . इसके साथ ही इन दोनों भाइयो ने Russian social Network VK को भी launch किया था. जिसे बाद में Mail.ru Group ने occupy कर लिया था.
Telegram founders का कहना है की telegram पूरी तरह से free है. Telegram का मकसद profit बनाना नहीं है. उन्होंने इसे एक non profit organization की तरह बनाया है.
Telegram app इतना portable है की इसे आप windows, linux, andriod और ios पर भी use कर सकते है. Telegram को andriod के लिए 20 october 2013 में launch किया गया तो वही iOS के लिए 14 august 2013 में launch किया गया था.
Telegram app कहाँ का है वैसे कहे तो telegram एक russian app है. लेकिन कुछ local IT rules के कारण इन्हें russia छोड़ना पड़ा. उसके बाद 2014 से 2015 के बीच इनका office Berlin, Germany रहा. लेकिन अब Telegram का office dubai में based है.
Telegram Features
Telegram के features के बारे में तो हम आपको ऊपर बता ही चुके है. लेकिन टेलीग्राम में और भी बहुत से ऐसे feature है जो इसे बाकि app से बेहतर बनाते है.
- Pure Instant messaging: Telegram instant cloud-based, simple, secure और fast messaging app है. Telegram के 400 million से भी ज्यादा active users है.
- Synced: Telegram को आप किसी भी device से access कर सकते है. आप अपने मोबाइल से मैसेज type करके उसे अपने desktop telegram app के द्वारा भी भेज सकते है.
- Unlimited: आप बिना किसी limit के unlimited files aur media अपने telegram account से भेज सकते है. Telegram आपकी chat history को आपके फ़ोन में न रखकर cloud पर सेव करता है. जिसे आप कभी भी एक्सेस कर सकते है.
- Powerful: Telegram पर आप groups और channels बना सकते है. Telegram group की लिमिट 2,00,000 users तक होती है. वही telegram channel की limit unlimited है. आप telegram group और telegram channel में media, files, documents (.doc, .mp4, .mp3, .zip) और large video files भी share कर सकते है.
- Bots: Telegram Bots third party program होते है. जो telegram के अंदर run करते है. Bots का use ज्यादातर commands, messages या button create करने के लिए किया जाता है.
- Reliable: Telegram एक most reliable messaging app है. Telegram आपके messages को minimum bytes में send करता है. ताकि आप weakest mobile connection में भी active रहे.
- Fun: Telegram में आप chat करते समय cool stickers, GIF, open sticker send कर सकते है.
- Live location: Telegram में आप किसी group या telegram channel में अपनी live location किसी टाइम पीरियड के लिये भी शेयर कर सकते है.
- Voice Calls: Telegram आपको voice call की सुविधा देता है.
- Pin Function: Telegram में आप किसी important message को pin कर सकते है. जिस से वह group, channel या user को top में शो होता है.
- 100% Free and No ads: Telegram पूरी तरह से free है. इसलिए telegram को use करते समय आपको बाकि apps की तरह ads display नहीं होती है.
Telegram security Features
Telegram के basic features बारे में तो हमने आपको ऊपर बता ही दिया है. लेकिन telegram में कुछ advance features भी है. जो telegram app को बाकि apps से ज्यादा secure बनाती है.
Secret Chat
Telegram आपको secret Chat करने का भी option देता है. जिसमे आप chat को कभी भी destroy कर सकते है. Destroy करने के बाद आपकी chat completely destroy हो जाती है. आप chat को destroy करने के लिए time set भी कर सकते है.
Multiple Device
आप telegram app को multiple device में एक साथ use कर सकते है.
Encryption
Telegram में 3 layer encryption protection होती है. जो telegram app को extra secure बनाती है. जबकि बाकि apps में 2 layer protection होती है.
Password
Telegram app में एक password protection option होता है. जिस से आप telegram app पर password भी लगा सकते है. इस तरह आपको कोई additional security app download करने की जरूररत नहीं होती है।
Protocol
Telegram MtProtocol basis होता है. जो user data को encrypted करता है.
Public User Name
Telegram में आप username भी set कर सकते है. जिसे से आप telegram पर बिना अपना number दिए आसानी से chat या messages कर सकते है. बस आपको telegram पर user का username सर्च करना होता है.
Account Self Destruct
Telegram आपको account self destruction का भी option देता है. अगर आप 1 month तक telegram पर inactive रहते है तो telegram आपका account destroy कर देता है. 1 month default period होता है, लेकिन इसे आप 1 year तक भी set कर सकते है.
Telegram App कैसे download करे
Telegram app हर platefrom के लिए available है. आप mobile, Windows, Linux, Mac, iOS पर भी telegram app use कर सकते है. बस आपको अपने device के अनुसार इसे download करना होगा।
Andriod
अगर आप mobile में telegram app use करना चाहते है. तो google play store में telegram type करे। उसके बाद install वाले बटन पर क्लिक करे.
iOS
अगर आप ios device use करते है. तो simply istore से download कर सकते है.
Desktop
Telegram website से आप Windows, Linux और Mac के लिए desktop app भी डाउनलोड कर सकते है.
How to create Telegram Account?
Telegram app पर account बनाना बहुत ही आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने होते है.
Telegram account कैसे बनाये।
Step 1. Open google play store
अपने mobile पर google play store open करे.
Step 2. Type telegram
Mobile में google play store के search box में telegram type करे.
Step 3. Install the Telegram app
Telegram app appears होने के बाद install वाले button पर click करे.
Step 4. Open telegram app
Installation होने के बाद telegram app open कीजिये।
Step 5. Start Messaging
Telegram app open होने के बाद start messaging वाले button पर click करे.
Step 6. Select Country and Mobile Number
इसके बाद select country वाले option में country select करे और mobile number वाले field में अपना वो number डाले जिस से आप अपना telegram अकाउंट बनाना चाहते है.
Step 7. Enter Code
Account verification के लिए आपके दिए हुए number पर एक code आता है. उस code को verify करे.
Step 8. Enter Details
इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स देनी होती है. जैसे first Name, Last Name और Profile Picture. आप first name, last name और profile picture अपनी मर्ज़ी से कुछ भी use कर सकते है.
Step 9. Sign up for Terms and condition
अब sign up for terms and condition पर क्लिक करे. जैसे ही आप terms and condition पर click करते है. आपका account बनकर तैयार हो जाता है.
How to use telegram
Telegram कैसे use करे.
Telegram को use करना बहुत ही आसान है. Telegram का interface इतना user friendly है की इसे कोई भी बड़ी आसानी से use कर सकता है. आइये हम आपको बताते है की आप telegram app कैसे use कर सकते है.
For Messaging: Telegram को आप अपने friends, colleagues, relatives को messages करने के लिये भी use कर सकते है.
Stickers: Telegram में बहुत सारे cool stickers होते है. जिन्हे आप chat करते समय exchange कर सकते है.
Giphy: Telegram में आप chat करते समय अपने पसंद के giphy send कर सकते है.
Send Media: Telegram में आप large video files, audio, video और zip file send कर सकते है. Telegram से आप 1.5 gb तक की file आसानी से send कर सकते है.
Telegram Channel: Telegram पर बहुत से telegram channel है. जिन्हे आप join कर सकते है. इनमे से कुछ channel private तो कुछ public होते है. Telegram पर आप अपना खुद का telegram channel create भी कर सकते है. Telegram channel में आप unlimited subscriber add कर सकते है.
Telegram Group: Telegram पर आप Whatsapp की तरह खुद का telegram group भी create कर सकते है। Telegram group में आप 2,00,000 users तक add कर सकते है.
Search: Telegram में एक search option होता है. जिस से आप किसी telegram group या telegram channel में कोई particular message या file भी search कर सकते है.
Telegram Channel क्या है?
जिस तरह YouTube पर एक channel होता है. उसी तरह telegram पर भी channel create करने का option होता है. लेकिन telegram channel, YouTube channel से बहुत अलग होता है. Telegram channel create करने के option की वजह से ज्यादातर लोग telegram का use करते है.
Telegram पर आप news, education, movies, music, images और भी अन्य topic से related channel join कर सकते है. इसके अलावा आप खुद का भी telegram channel create कर सकते है. और इस telegram channel के द्वारा telegram से पैसे भी कमा सकते है.
आज के समय में telegram channel एक अच्छा option है किसी particular topic के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए. Telegram channels, telegram messenger का एक best feature है.
Types of Telegram Channel
Telegram में two types के Channel होते है.
- Public Channel
- Private Channel
Public Channel
Public Channel mainly वो channel होते है. जिन्हे telegram पर कोई भी search कर के join कर सकता है. News, Education, informational इस तरह के channels ज्यादातर telegram पर publically open होते है.
Private Channel
Private Channel जैसे की आप नाम से समझ सकते है. यह channel private होते है. जिन्हे telegram पर search नहीं किया जा सकता है. इन channel को आप invite link या admin की permission पर ही join कर सकते है.
Features of Telegram Channel
Channel Icon and Description
Telegram आपको channel की identification के लिए icon set करने का भी feature देता है. इस से telegram channel को identify करना आसान होता है.
आप telegram channel की description भी add कर सकते है. जिस से आप अपने channel के बारे में बता सकते है. अगर आपका channel News के बारे में है तो आप description add कर सकते है. जैसे Find the trending news in your regional language.
Channel Types
आप Public और Private दोनों types के channel create कर सकते है.
Unlimited Members
Telegram Channel में आप unlimited member add कर सकते है. Telegram Channel का best feature यह है की जब भी कोई new user आपके channel को join करता है. वह सारे messages read कर सकता है from starting.
Notification
Telegram channel में जब भी आप कोई new post या message post करते है तो By default वह notification सबके पास जाता है. अगर आप टेलीग्राम चैनल के members को disturb नहीं करना चाहते तो आप broadcasting का भी use कर सकते है. Broadcasting use करते समय silent broadcasting option को enable करे और notification bell पर tap करे.
Pin Post
अगर आप telegram channel में कोई important message post करते है. और यह चाहते है की सबको इसके बारे में पता चले तो इसके लिए pin post का भी use कर सकते है. जिस से वह मैसेज आपके चैनल के top पर highlight होता है.
Share Files
Telegram Channels पर आप large size files भी share कर सकते है. आप images, videos, audios, documents जैसे .doc, .mp3, .zip. Telegram Channels पर 1.5 gb तक की file आसानी से share कर सकते है.
Poll Creation and Quizes
Telegram channels पर आप users के लिए poll या quiz भी create कर सकते है. अगर आप telegram channel पर कोई post करते है. तो उसका feedback ले सकते है. जैसे like और dislike.
Telegram Group क्या है?
Whatsapp की ही तरह आप telegram में भी telegram group बना सकते है. लेकिन telegram group, whatsapp group से बहुत advance है.
Telegram group में आप अपने friends, office colleagues, relatives के साथ communicate कर सकते है. और इसके साथ ही photos, videos, documents, stickers, information आदि भी share कर सकते है.
Telegram group का best feature यह है की आप telegram group में 2,00,000 members तक add कर सकते है.
Telegram Groups Types
Telegram में two types के group होते है.
- Basic Group
- Super Group
Basic Group
Basic group mostly small groups के लिए ही create किये जाते है. Basic group में आप 200 group members तक add कर सकते है. यह groups family, friends, office team के लिए काफी ideal होते है. जहा आप easily चीज़ों को एक दूसरे के साथ share कर सकते है.
Super-group
Super groups mainly बड़े communities के लिए create किये जाते है. जहा आप ज्यादा से ज्यादा users को add कर सकते है. Super groups में आप 2,00,000 members तक add कर सकते है.
Telegram Group Features
Telegram Group में Telegram चैनल की ही तरह कुछ similar features होते है.
Mention
आप group में अगर कोई important conversation कर रहे है और चाहते है की ज्यादा से ज्यादा से group members इस conversation का हिस्सा बने. इसके लिए आपको बस message में उन group members को mention करना होता है.
Replies
अगर आप ग्रुप में किसी message का reply करना चाहते है, तो simply left swipe कीजिये और अपना message type करने के बाद “send” वाले button पर click करे.
ऐसा करने से message करने वाले person को same message पर एक reply मिल जाता है.
Pin Message
अगर आप ग्रुप में किसी specific message को सभी group member को highlight करना चाहते है तो simply message को select कर के “Pin at top” पर click करे. इस तरह आपका message group में top पर highlight होता है.
Telegram Stickers
आपने ऑनलाइन messages करते समय emojis का use तो ज़रूर किया होगा। लेकिन टेलीग्राम में आपको conversations करते समय एक एक्स्ट्रा feature मिलता है, telegram stickers. Telegram stickers emojis के according ज्यादा responsive और innovative होते है. जिस से आप emotions और feelings को अच्छे से express कर पाते है.
Telegram में कुछ stickers inbulit होते है. लेकिन अगर आपको और attractive और trendy stickers use करने है तो आप third party से भी डाउनलोड कर सकते है.
Telegram stickers webp format में design होते है. इसलिए यह बहुत lightweight होते है. इसके अलावा आप टेलीग्राम पर custom stickers भी use कर सकते है.
Telegram Bots
Telegram bots एक third-party applications होती है, जो telegram के अंदर run करती है. Telegram bots का use users ज्यादातर message, commands, button, inline request भेजने के लिए करते है.
Telegram पूरी तरह से free और open है. इस वजह से telegram का कोड भी पूरी तरह से open है.
Telegram ही वो पहला app जिस ने सबके सामने bot store को introduce किया था. इस bot store की वजह से ही users इसे ज्यादा पसंद करते है. इसका अलावा telegram ने Bot API को launch किया है. इस Bot API की वजह से कोई भी third party developer अपने खुद के bots create कर सकता है. अगर आपको भी coding की knowledge है तो आप भी खुद का Bot create कर सकते है.
वैसे telegram पर कुछ Bots available है जिनका use आप अपने channel या group में कर सकते है. यह Bots सबके लिए open है. इन Bots की help से आप group या channel में download button, like button, delete button, back button या और भी custom button create कर सकते है.
आप Bot father और Menu Bulider bots की help से अपने channel या group को customize कर सकते है।
Telegram Themes
जैसे की हमने आपको बताया की telegram बाकि apps से advance है. Telegram में आप colored, responsive और attractive themes भी use कर सकते है. इसके साथ ही आप अपनी custom themes create करके भी use कर सकते है. Telegram themes को आप andriod और desktop दोनों के लिए use कर सकते है.
Telegram theme कैसे change करे
Telegram themes for Andriod
अगर आप mobile में telegram theme change करना चाहते है तो इन steps को follow करे.
Step 1: Click search button
सबसे पहले telegram app में search button पर click करे.
Step 2: Type Andriod Themes
Search button में Andriod Themes type करे.
Step 3: Download Themes
Theme को download करे.
Step 4: Apply Themes
Theme download होने के बाद apply button पर क्लिक करे.
Telegram Themes for Desktop
Desktop के लिए theme डाउनलोड करने के लिए सर्च बटन में Desktop themes channels type करे. Themes डाउनलोड होने के बाद apply button पर क्लिक करे.
Telegram vs Whatsapp in Hindi
वैसे तो Whatsapp और Telegram दोनों ही messaging app है. इनके कुछ features भी similar भी है. लेकिन कुछ मामलों में telegram, Whatsapp से बेहतर है. तो चलिए जानते है की Whatsapp और Telegram में कौन बेहतर है.
Group & Channel Features
Telegram अपने users को group और channel create करने जैसे features provide करता है. Telegram group में आप 2,00,000 members तक add कर सकते है. वही telegram channel में आप unlimited members add कर सकते है.
Whatsapp में आप केवल group create कर सकते है. Whatsapp group में आप limited users add कर सकते है. Whatsapp group में आप केवल 250 members तक ही ऐड कर सकते है.
Cloud based messenger
Telegram cloud based messenger है. जिसे आप कही से भी access कर सकते है. आप अपने mobile, desktop, ios से भी telegram को access कर सकते है. Telegram आपके data को phone में ना store करके cloud पर save करता है. जिस आप कभी भी access कर सकते है.
वही Whatsapp का खुद कोई storage base नहीं है. Whatsapp आपके data को फ़ोन में ही store करता है. Andriod users के लिए Whatsapp google drive का use करता है. वही iOS के लिए icloud का use करता है.
Telegram Bots
Telegram में आप third party Bots का भी use कर सकते है. जिसका use आप commands, messages, button या inline request भेजने में करते है.
वही Whatsapp में इस तरह की कोई functionality नहीं है.
File sharing
Telegram में आप 1.5 gb तक की large file जैसे image, audio, video या zip भी send कर सकते है.
Whatsapp में आप केवल images, video आदि ही send कर सकते है. जिसकी कुछ limits होती है.
अगर आपको यह post पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और friends के साथ ज़रूर शेयर करे.
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.